दलित बस्ती के लोगों ने पुल निर्माण की मांग की
सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के साहोसराय के पास गंडक नदी पर बन रहे बांध पर पुलिया निर्माण को लेकर दलित बस्ती के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिया निर्माण की मांग की। वहीं लोगों का कहना था कि लुईस गेट या पुलिया नहीं बनने के कारण जल निकासी की समस्या होने लगती है। इसलिए लुईस गेट या पुलीया जरूरी है। वहीं मौके पर नंदलाल माझी, विनय कुमार पासवान, छठी लाल मांझी, मुन्ना मांझी, शंकर मांझी, अशर्फी मांझी, चंदा देवी, माया देवी, नानक मांझी, सहित सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने अपनी बातें रखें।
आपसी विवाद में मारी चाकू
सारण : छपरा शोभेपुर गांव निवासी अजीजन बेगम व उनकी पुत्री सबीना खातून को पड़ोस के ही सोहरा अली सलाउद्दीन, बाबूजान, जुम्मन मियां, शकिला खातुन, सलमा बीबी, ने आपसी विवाद में चाकू मर दी साथ ही पर्स में रखे 2000 रुपये, चैन व कान की बाली छीनने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की जानकारी अजीजन बेगम और बेटी सबीना ने इलाज के दौरान पुलिस को दी और प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी।
डीएम, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन व पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने जिले के सभी थानों को एक साथ जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। पुलिस हरकत में आते हैं मांझी थाना पुलिस ने 15 बोतल बियर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि मसरख में 10 लीटर स्प्रिट के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं परसा से विनय कुमार सिंह को 35 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया जबकि जलालपुर से 10 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। कुल मिलाकर 5 लोगों को एक मोटरसाइकिल के साथ और भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।
लोकसभा चुनाव को ले पदाधिकारियों ने की बैठक
सारन : छपरा लोकसभा चुनाव को लेकर माझी प्रखंड परिसर में सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, मांझी विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारी के साथ ही प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की चर्चा की गई जहां 3 दिन के अंदर ही सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। लापरवाही बरते जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गई। चुनाव में वोटरों को धमकाना या प्रलोभन देने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया। जबकि इस बैठक में मांझी वीडियो मिथिलेश बिहारी वर्मा, जलालपुर वीडियो अरविंद कुमार, सीओ दिलीप कुमार, धनंजय कुमार, मृत्युंजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, मनोज तिवारी सहित 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट विद्युत विभाग व पीएचडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
शादी का झांसा दे 10 साल किया यौन शोषण
सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित महिला हेल्पलाइन में गोपालगंज की रहने वाली एक महिला ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र के निवासी इरफान खान तथा उसके बहनोई हमीन खान जो माझी थाना में पुलिस के पद पर पदस्थापित है, पर 10 साल से यौन शोषण करने का आरोप महिला ने लगाया है। जिसके बाद महिला थाना में इंसाफ के लिए पीड़िता आवेदन दें आप बीती सुनाई। महिला बताती है कि शादी का झांसा देकर इरफान शारीरिक शोषण करता रहा। मन भर जाने पर उसने बहनोई हमीद खान, जो कि बरहमपुर के निवासी हैं, से शारीरिक संबंध बनवाया। कई बार गर्भपात भी करवाया। एक बार जुडवा बच्चा हुआ। जिसमें से एक को इरफान ने मार दिया तथा दूसरे को मैंने गांव के ही एक व्यक्ति को दे दी। महिला ने यह भी बताया कि इरफान के गांव के ही रिश्तेदारी में चाचा लगने वाले से शादी करवा दी। जो कि हमसे उम्र में ज्यादा था। इसी बीच इरफान का आना जाना मेरे घर से बढ़ गया फिर इरफान ने तलाक दिलवा कर मुझे अपने घर बुलाकर रखने लगा। इसी बीच उसके बहनोई हमीम की एंट्री होती है। जिसके बाद इरफान ने अपनी बहनोई से भी शारीरिक शोषण करवाया अब इरफान दिल्ली में रहता है जिसका पता नहीं है। जबकि बहनोई बिहार पुलिस के जवान के रूप में मानसी थाना में पदस्थापित हैं। लेकिन महिला दरदर की ठोकरें खाती हुई इरफान और बहनोई की तलाश करती रही। वहीं बहनोई ने पुलिसिया धमकी देते हुए महिला को प्रताड़ित करता है। जिसको लेकर अब महिला हेल्पलाइन थाना के चक्कर लगा रही है। वहीं महिला थानाध्यक्ष विभा रानी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
लायंस इंटरनेशनल ने किया जरुरतमंद को रक्तदान
सारण : छपरा समाज सेवा में अग्रणी अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा-सारण के सचिव लियो विकास कुमार ने अस्पताल में भर्ती गंभीर बिमारी से जुझ रहे एक जरूरतमंद मरीज को एक युनिट रक्तदान किया। रक्त पाकर मरीज के परिजनों ने लियो क्लब का आभार प्रकट किया एवं साथ हीं कहा कि आप जैसी युवाओं की संस्था जब तक है कोई भी जरूरतमंद मरीज को रक्त का अभाव नहीं होगा। उक्त मौके पर मौजुद रक्तदाता लियो विकास ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा प्राय: रक्तदान जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है एवं साथ हीं कहा कि रक्तदान कर सही मायने में एक इंसान दूसरे इंसान के काम आता है। अत: सभी लोगों को इस नेक कार्य के लिये आगे आना चाहिये। उन्होंने बताया कि वह स्वयं अब तक पाँच बार रक्तदान कर चुके हैं। इस पुनीत मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो विकास, लियो अली, लियो अनुरंजन, लियो पिन्टू गुप्ता, लियो नारायण जी आदी सद्स्य लियो विकास का हौसला अफजाई करने हेतू मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो क्लब के पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।
शिक्षक संघ ने दी श्रद्धांजलि
सारण : छपरा जिला शिक्षक भवन कार्यालय प्रकोष्ठ में सारण स्नातक एमएलसी केदारनाथ पांडे के बड़े भाई पंडित केशव प्रसाद पांडे का स्वर्गवास कोटवा नारायणपुर बलिया में हो गई। जिनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, जिला शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश, शिक्षक जट्टी विश्वनाथ मिश्र, अरुण कुमार पांडे, पुनीत रंजन, योगेंद्र सिंह, शिक्षक जेके सत्येंद्र कुमार पांडे, रईसुल एहरार खान, केशव चंद्र दुबे, सुजीत कुमार सिंह, गौरीशंकर, पंकज कुमार सिंह, जनार्दन पांडे सहित कई दर्जन शिक्षकों ने इस सभा में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि दी।
पुलिस की दादागिरी, पत्रकार को पीटा
सारण : छपरा नगर थाना एएसआई संजीव कुमार रंजन ने छपरा सदर अस्पताल में समाचार संकलन के दौरान न्यूज़ 18 चैनल के संवाददाता संतोष कुमार गुप्ता के साथ मारपीट व बदसलूकी करते हुए चश्मा तोड़ दिया साथ ही मोबाइल भी छीन लिया। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में एक युवक को छेड़खानी के आरोप में पीटे जाने के बाद भर्ती कराया गया था। जहां पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे इसी बीच पत्रकार ने जब समाचार संकलन शुरू किया तब एएसआई ने इस घटना को अंजाम दे दिया। वहीं मौके पर उपस्थित लोग व अन्य पत्रकारों को देख एसआई घटनास्थल से भाग निकला। आला अधिकारियो को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई को सस्पेंड कर दिया तथा मामले का जांच का आदेश दे दिए।
जिलाधिकारी ने की चुनाव की समीक्षा बैठक
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सह चुनाव अधिकारी के अध्यक्षता में सारण समाहरणालय कक्ष में जिले के सभी सेक्टर पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ चुनाव की समीक्षा बैठक की गई तथा बूथों पर मूलभूत सुविधाएं पानी, शौचालय व बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने को कही गई। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जिले के जिस बूथ का मतदान प्रतिशत कम रहा है उस क्षेत्र में विशेष सुविधा के तहत मतदाताओं को बूथ तक लाने तथा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की बातें कही गई। वहीं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सभी थाना थानाध्यक्षों को पूर्व में जारी किये गए वारंट व धारा 107 के तहत होने वाली कार्रवाई को पूरा करने की बात कही। जबकि इस धारा के तहत रिवीलगंज से 644 लोगों पर कार्रवाई की गई, टाउन थाना में 203, डोरीगंज में 224, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से 339 लोगों पर कार्रवाई करते हुए मतदाताओं को भय मुक्त होकर मतदान करने में सहयोग करने की बात कही। इस अवसर पर सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार, छपरा विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित चुनाव से संबंधित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बाइक चलाते समय आई नींद, हो गई दुर्घटना
सारण : छपरा मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच 722 पर एक युवक को बाइक चलाते समय नींद आ गई इस कारण उसका एक्सीडेंट हो गया। घटना तब हुई जब युवक अमनौर से छपरा की तरफ अपने दीदी के घर जा रहा था। घायल युवक अमनौर निवासी ख्याली राय के पुत्र बृजमोहन राय बताया जाता है। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।