Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट

15 मार्च को अरवल के प्रमुख समाचार

अधिकृत प्रिंटिंग प्रेस से मुद्रण नहीं कराने पर आचार संहिता के तहत होगी कार्रवाई

अरवल : चुनाव अवधि के दौरान किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा चुनाव प्रचार हेतु पोस्टर प्रचार बैनर आलेख आदि किसी भी अधिकृत प्रिंटिंग प्रेस के यहां से करवाना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति  में कहा गया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के प्रावधान अंतर्गत किसी भी अधिकृत प्रिंटिंग प्रेस एवं प्रकाशक को संपादित करना है। सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त परिपेक्ष में अपने-अपने प्रभार क्षेत्र के अंतर्गत सभी मुद्रको मुद्रण एजेंसियां एवं प्रकाशको पर सतत निगरानी रखें एवं इस आदेश को विस्तृत प्रचार-प्रसार कराकर सभी संबंधित को अवगत कराएं।

धूमधाम से मनाई गई कांशीराम की 85वी जयंती

अरवल : बसपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में बहुजन समाज पार्टी के नायक, संस्थापक कांशीराम साहब का धूमधाम से 85वी जयंती मनाई गई इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने काशीराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व्यक्त किया और काशीराम के बताए रास्ते पर चलने के लिए संकल्प लिया। जिला अध्यक्ष यादव ने कहा कि आज के परिवेश में कांशीराम साहब का सपना का भारत बनाने का समय आ गया है। इसके लिए हम लोग संकल्प ले इस अवसर पर महासचिव अखिलेश कुमार, कुर्था प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना रविदास, शंकर राम, शेखर कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय रविदास, के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन सख्त

अरवल : नक्सल प्रभावित जहानाबाद लोकसभा सीट के चुनाव अंतिम चरण में होने वाली है लेकिन इस चुनाव को जिला प्रशासन ने चुनौती के रूप में लिया है। चुनाव शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा कई प्रकार के उपाय भी अपने स्तर से किया जा रहा है। पुलिस विभाग में जिले के कई जगह पर अस्थाई चेकपोस्ट का निर्माण कर सघन तलाशी का कार्य प्रारंभ किया है। चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिले में प्रत्येक चुनाव के भांति इस बार भी केंद्रीय बल भी व्यापक रूप से तैनात किए जाएंगे जिला मुख्यालय में इन केंद्रीय बलों के ठहराव के लिए 8 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमें कई कॉलेज भी शामिल है। केंद्रीय बलों को चुनाव के दौरान जगह-जगह पर तैनाती की जाएगी साथ ही जैसे ही चुनाव की सरगर्मी तेज होगी केंद्रीय बल को सुनीता स्थानों पर तैनात किया जाएगा। खासकर गड़बड़ी वाले इलाकों में इनकी तैनाती की जाएगी जिले के करीब 4 लाख मतदाताओं को शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर कमान केंद्रीय बलों को सौंपे जाएंगे नक्सल प्रभावित जिले में अगर पूर्व की घटनाओं का जिक्र करें तो चुनाव के दौरान कई ऐसे हिंसक घटना भी हुए हैं जिसमें चुनाव कार्य पूरी तरह से प्रभावित रहा है। इसे देखकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूर्व से ही करना प्रारंभ कर दीया है कन्या विद्यालय अरवल बालिका हाई स्कूल, फतेहपुर संडा कॉलेज परासी सहित कुल 8 विद्यालयों का चयन किया गया है। जिसमे केंद्रीय बलों को रहने के लिए समुचित व्यवस्था भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बल के ठहरने को लेकर सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी जारी किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को भौतिक सत्यापन कर केंद्रीय बलों को ठहरने के लिए कई आवश्यक कमी को भी दर्शाते हुए एक सूची उपलब्ध कराई है।

अवैध बालू उठाओ को ले ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन

अरवल : मैनपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जबरन बालू उठाव को रोकने के लिए मांग किया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि जिला सीमा के अंदर प्रवेश कर भोजपुर जिला के लोग बालू का उठाव कर रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा मना किए जाने पर मारपीट एवं धमकी भी दी जाती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि स्वयं स्थल पर जाकर जांच किया जाए। ग्रामीणों द्वारा अवैध उठाव का वीडियो क्लिप एवं फोटोग्राफी भी उपलब्ध करवाने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि इस संदर्भ में कलेर अंचल पदाधिकारी खनन पदाधिकारी को पूर्व में भी सूचना दी गई है लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का करवाई नहीं किया जा सका है। जिसके कारण ग्रामीणों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है आवेदन देने वालों में पूर्व मुखिया रामचंद्र पासवान धर्मेंद्र राम राम भवन पासवान नवलेश कुमार शामिल रहे।

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अरवल : भोलेनाथ खेलत फाग हरे लाला भोलेनाथ खेलत फाग की गुंज के साथ अल्ट्राटेक सीमेंट के वितरक एवं पूर्व पार्षद रामकिशोर वर्मा ने अपने निजी आवास पर किया होली मिलन समारोह का आयोजन। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि नारायण शर्मा ने कहा कि हम ईश्वर से अपील करते हैं कि इस वर्ष की होली आपके लिए खुशी का माहौल लेकर आये और वह प्रतिवर्ष आता रहे होली आपसी भाईचारा और मेल मिलाप का त्योहार है। इस दिन लोग आपस के वैमनस्यता को भुला कर एक दूसरे के गले लगते हैं। आवश्यकता है हम सब मिलकर अपनी पुरानी परंपरा को बनाए रखें साथ ही परंपरागत तरीके से होली का पर्व मनाए। इस दौरान हमारे ही बीच के कुछ चंद लोग आपसी सद्भाव के माहौल को बिगाड़ना भी चाहते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए अगर जरूरत पड़े तो हम जागरूक लोग कानून का भी सहारा ले सकते हैं। इस अवसर पर मिथिलेश दुबे गौतम बंका मुकेश कुमार वेद प्रकाश वर्मा बिद्या किशोर बर्मा सहित कई लोगो ने अपना-अपना विचार रखा। होली मिलन समारोह में लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मिठाई खिलाया एवं ग्रामीण परिवेश मे गाने वाले होली के गीत पर झूमते रहे।

प्रखंड विकास पदाधिकारी से माँगा स्पष्टीकरण

अरवल : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार के द्वारा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नहीं किए जाने के पर  स्पष्टीकरण माँगा है। स्पष्टीकरण मे पूछा गया है कि 10 मार्च को संध्या 5 बजे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के संबंध में प्रेस नोट जारी कर चुनाव की तिथि की घोषणा की जा चुकी है चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जबकि पूर्व की बैठकों में लिखित एवं मौखिक रूप से निर्देशित किया जाता रहा है कि विभिन्न राजनीतिक दलों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य लगाए गए बैनर पोस्टर उखाड़ दिया जाएगा। लेकिन करपी प्रखंड के शहर तेलपा में वर्तमान में कई राजनीतिक दलों का बड़ा-बड़ा बैनर लगा हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में क्षेत्र भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराते और इस प्रकार के बैनर होर्डिंग को अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद हटा देते। लेकिन निर्देशों के बावजूद बैनर पोस्टर नहीं हटाया गया। जो निर्वाचन कार्य में लापरवाही शिथिलता उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना क्यों ना मानी जाए तथा आपके विरोध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु निर्वाचन विभाग को प्रतिवेदन किया जाए।

पाठशाला कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अरवल : मतदाता सूची में कोई त्रुटि न रह जाए किसी का नाम छूट न जाए इसको लेकर आज अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी 508 बूथों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। पाठशाला कार्यक्रम के तहत सभी बूथ के बीएलओ अपने अपने बूथ पर मतदाताओं को मतदाता सूची में अंकित नामों को पढ़कर सुनाया एवं कहा के योग्यता रखने वाले कोई भी मतदाता का अगर नाम मतदाता सूची में नहीं शामिल हुआ है तो ऐसे लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें या सुधार के लिए आवेदन करें चुनाव पाठशाला के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए 32 पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके अलावा निर्वाचि पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सभी बूथों पर भ्रमण शील रहने का निर्देश दिया गया। पाठशाला कार्यक्रम के तहत प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने आवंटित पंचायत के बूथों पर जाकर पाठशाला कार्यक्रम का अनुसरण किया। जबकि डीएम स्वयं क्षेत्र के कई बूथों पर जाकर पाठशाला कार्यक्रम का निरीक्षण की पाठशाला कार्यक्रम के तहत बूथों पर मतदाताओं को ईवीएम मशीन और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

(राहुल हिमाशु)