Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

15 जून : वैशाली जिले की खबरें

40 लाख का विदेशी शराब बरामद

वैशाली : बलिगांव थाना क्षेत्र के अगरैल चौड़ से पुलिस ने गुरुवार की रात विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की। बरामद विदेशी शराब की कीमत क़रीब 40 लाख रुपये आंकी जा रही है। थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अगरैल चौड़ के पास नाकेबंदी की गई। आधी रात के बाद एक ट्रक के आने पर जब पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया तब रात्रि का फायदा उठाकर ट्रक को चौड़ में ही छोड़ कर चालक तथा खलासी फरार हो गए। तिसिऔता थाने की पुलिस ने भी गुरुवार को ही चार बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया है।

भोज खाकर लौट रहे युवक को गाली मारी

वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद पंचायत में भोज खाकर लौट रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घायल की पहचान 30 वर्षीय भीम राय के रूप में हुई, जो सैदाबाद निवासी स्व. शिवसागर राय का पुत्र है तथा बालू का कारोबारी है। घायल युवक को गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एनएमसीएच रेफर कर दिया। भीम राय की पीठ में गोली लगी है तथा उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। यह घटना गुरुवार की रात्रि क़रीब 11 बजे हुई। घायल के चाचा ने बताया कि भीम राय ने गोली चलाने वाले दोनों युवक की पहचान कर ली है।

दहेज लोभियों ने महिला को पीटकर घर से निकाला

वैशाली : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में दहेज लोभियों द्वारा दो महिलाओं को लाठी से पीटकर बेहोश करने के बाद बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया गया। बताया जाता है कि पीड़िता दोनों महिलाएं पूजा देवी एवं दूजा देवी रिश्ते में बहन हैं तथा इनका एक ही घर में दो भाइयों से विवाह हुआ है। इस संबंध में जुड़ावनपुर थाना में दोनों के पति सहित सास एवं ससुर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दोनों बहनों ने बताया कि उनकी शादी पांच वर्ष पूर्व जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी बुटन सिंह के पुत्र गुडडू सिंह तथा टोनी सिंह से हुई थी।

चमकी बुखार का कहर जारी

हाजीपुर /भागवानपुर : प्रखड क्षेत्र में चमकी बुखार का कहर थमने के बजाय सुरसा की तरह दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हरिवंशपुर में एक और बच्ची इस बीमारी का शिकार बनी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामदेव सहनी की ढाई वर्षिय पुत्री सिमरन अपने ननिहाल लालगज के पातेपुर गाव गई हुई थी वही वह इस बीमारी का शिकार हुई। ननिहाल बालो ने उसे लालगज के एक निजी किलिनीक में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने उसे एडमिट नहीं किया। उसे भगवनपुर लाया जा रहा था कि लक्ष्मी नारायण कॉलेज के निकट दम तोड़ दी। इस बीमारी से लगातार हो रहे बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग का दावा खोखला साबित कर दिया है। शनिवार को हरिवंशपुर निवासी महावीर साहनी की एक वर्षिय पुत्री दिव्याणी भगवनपुर में इलाज करा रही है और सुरेश सहनी की ढाई वर्षिय पुत्री ज्योति का मुज़फ़्फ़रपुर के मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रखंड के केवल चार गाँव में चमकी बीमारी से अब तक ग्यारह बच्चोँ की मौत हो चुकी हैं। प्रखंड के हरिवंशपुर सहनी टोला में सबसे अधिक 7 ख़िरखौया में एक, सहथा में दो एवं ब्राहरूप में एक बच्चो की मौत हो गयी है।

दिलीप कुमार सिंह/सुजीत सुमन