वैश्य महासभा ने सीएसपी संचालक के हत्यारों की गिरफ़्तारी की उठाई मांग
सारण : सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने साथ सचिव छठी लाल प्रसाद, राम नारायण साह, अजय कुमार एलआईसी, जयचंद प्रसाद, संतोष कुमार, कन्हैया कुमार आदि पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल छपरा स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक मुकेश कुमार गुप्ता का पोस्टमार्टम कराने में मदद किए। जिन्हें आज दिनदहाड़े एकमा के माने ढाला के करीब हाईवे पर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी थी और उनके पास से रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए थे। मृतक वैश्य पुत्र दाउदपुर के रहने वाले थे,जो एकमा बैंक से पैसे निकाल कर दाउदपुर बाजार लौट रहे थे जहां वे एसबीआई का सीएसपी चलाते थे। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने एकमा माने गांव के हाईवे पर उन्हें गोली मारकर इस घटना को अंजाम दिया था।
एसबीआई के सीएसपी संचालक दाऊदपुर निवासी 34 वर्षीय स्वर्गीय मुकेश कुमार गुप्ता की इस दिनदहाड़े हुई हत्या से सारण ज़िले का समस्त वैश्य समाज दुःखी एवं शोकाकुल है। उसे समझ में नहीं आ रहा है की अपराधियों के मन में प्रशासन का खौफ कब पैदा होगा और कब वे सुरक्षित होकर अपना व्यवसाय कर पाने में सामर्थवान हो पाएंगे। मृतक मुकेश कुमार गुप्ता अपने पीछे शोक संतप्त पत्नी के अतिरिक्त दो पुत्र छोड़ गए हैं। सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि मृतक मुकेश कुमार गुप्ता के हत्यारे को वो यथाशीघ्र गिरफ्तार करे और उसे कठोर से कठोर दंड दिलवाने में न्यायालय से गुहार करे। ताकि अपराधियों के मन में जिला प्रशासन के प्रति भय व्याप्त हो तथा जिले में लगातार हो रहे हत्या से जो जिले के वैश्य समाज के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है, वह समाप्त हो। महासभा के पदाधिकारीगण मृतक के पिता महेश प्रसाद साह, भाई विनोद कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता एवं अन्य शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिए एवं हर प्रकार से उनकी मदद करने का आश्वासन दिए।
हर घर भाजपा अभियान अभूतपूर्व : सीएन गुप्ता
सारण : छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा सिताबदियारा में हर घर भाजपा अभियान के तहत प्रधानमंत्री के पत्रक का वितरण किया गया.इस मौके पर डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की हर घर भाजपा अभियान अभूतपूर्व रहा। आज मैंने खुद सिताबदियारा में घर-घर घूम कर माननीय प्रधानमंत्री जी का पत्र तथा बीते एक साल में केंद्र सरकार द्वारा किये गये कामों से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया. इस अवसर पर लोगों का उत्साह देख काफी प्रसन्नता हुई. लोगों ने प्रधानमन्त्री श्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए न केवल बीते 6 साल में किये गये कामों की खुलकर तारीफ़ की बल्कि साथ-साथ कई सुझाव भी दिए. वास्तव में सच्चा लोकतंत्र वही है जिसमें जनता खुलकर अपनी बात सरकार के समक्ष रख सके. हमारे इस इस अभियान का मकसद भी यही है कि हम अपनी बातों को जनता के पास रखें और उनके सुझावों और विचारों को एकत्रित कर केन्द्रीय नेतृत्व के पास भेज सकें।
कार्यक्रम को पूरे क्षेत्र में मिल रहे अभूतपूर्व समर्थन के बारे में बताते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा हमारे इस अभियान को मिल रहा यह अभूतपूर्व जनसमर्थन वास्तव में प्रधानमन्त्री मोदी जी के सबल नेतृत्व और केंद्र सरकार द्वारा बीते 6 वर्षों में हासिल की गयी ऐतिहासिक उपलब्धियों का परिणाम है.मोदी सरकार ने उनमें एक नई आशा का संचार किया है. इसके अलावा कोरोना संकट में केंद्र सरकार ने जो काम किये है उसने लोगों के विश्वास को और पुख्ता कर दिया है. लोग जान चुके हैं कि अगर इस संकट में देश की बागडोर प्रधानमन्त्री मोदी के हाथों में नहीं होती तो आज भारत की स्थिति अमेरिका और इटली सरीखी हो गयी होती।
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा “ छपरा भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है अधिक से अधिक लोगों के घर जा कर इस अभियान को सफल बनाएं.इस दौरान भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान, गामा सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.
जदयू कमिटी का हुआ विस्तार
सारण : ज़िला छपरा युवा जदयू कमिटी का विस्तार करते हुए छपरा नगर अध्यक्ष मोहन स्वर्णकार,सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष विजय दांगी, सोनपुर नगर अध्यक्ष सत्यजीत कुमार गुप्ता, दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष कुणाल सिंह और जिला कमिटी में महासचिव सत्यम कुमार, सुनील कुमार माँझी, नीरज कुमार सिंह तथा सचिव धीरेंद्र कुमार कुशवाहा और जिला उपाध्यक्ष कुसुम रानी को आज कमिटी का विस्तार करते हुए सारण ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने सबको मनोनीत किया। राठौर ने बताया कि युवा जदयू माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार के कार्यो को जन जन तक पहुचाने और पहले के 15 साल के पति पत्नी के शासन के द्वारा किए कार्यो को याद दिलाने का कार्य करेगी आम जनता को करायेगी।
भाजपा जिला प्रकोष्ठ संयोजकों की घोषणा हुई शुरू
सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने संगठन के मोर्चों के बाद अब जिला के प्रकोष्ठ संयोजको की घोषणा करनी शुरू कर दी है जो संगठन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण हैं प्रकोष्ठ संयोजको में मुख्य रुप से व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजा वरुण प्रकाश ,छपरा, को बनाया गया सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शेखर सिंह, गरखा को पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शैलेश शर्मा, अमनौर को. चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ सूरज मिश्रा, छपरा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, छपरा को सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक उमाकांत पांडे, देवरिया, जलालपुर एवं चुनाव सेल के जिला संयोजक अधिवक्ता सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, छपरा को बनाया गया जिला अध्यक्ष ने बताया इन प्रकोष्ठ का गठन संगठन के जिससे बहुत महत्वपूर्ण है इन के गठन से संगठन को मजबूती मिलती है यह सभी पार्टी के महत्वपूर्ण एवं संगठन से जुड़े हुए लोग हैं पार्टी के पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ता है नए दायित्व के लिए इन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दी भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने सभी जिला संयोजक नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इन लोगों के नेतृत्व में संगठन एवं पार्टी निश्चित ही नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगी।
बधाई एवं शुभकामना देने वालो मे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह रामाशंकर शांडिल्य, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिहं, तारा देवी, गयात्री देवी, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा के जिला बबलु मिश्रा, बलवंत सिंह, सहित जिले के सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिला अध्यक्षो ने सभी संयोजको नए दायित्व के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
कोरोना मरीज की पुष्टि पर क्षेत्र को बनाया कन्टेनमेंट ज़ोन
सारण : जिलाधिकारी सारण,छपरा के आदेश के आलोक में छपरा नगर निगम अंतर्गत साहेबगंज में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना प्राप्त होने पर साहेबगंज के उत्तर में साहेबबगंज चौक,आर्य समाज गली से दक्षिण जाने वाली गली,दक्षिण में मिश्रीलाल स्कूल गेट से पूरब में सुनार पट्टी से दक्षिण जाने वाली गली, एवं पश्चिम में गणेश बर्तन वाली गली के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है कोरोना संक्रमण की भयावहता एवं गंभीरता को देखते हुए कंटेनमेंट जोन के उपरोक्त मार्गों का निरीक्षण अंचलाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा के द्वारा की गई कंटेनमेंट जोन में अवस्थित उपरोक्त मार्गो को सील किया गया।
निरीक्षण के क्रम में दो सोना चांदी की दुकाने खुली पाई गई जिसे बंद कराया गया तथा उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार को भी पकड़ा गया जिस पर आवश्यक कार्रवाई हेतु नगर थाना को सुपुर्द किया गया इसी प्रकार गुदरी बाजार में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का भी निरीक्षण किया गया कंटेन्मेंट जोन के क्षेत्रों में किसी प्रकार की कोई आवाजाही नहीं दिखी एवं सभी को अपने अपने घरों में सुरक्षित रूप से रहने हेतु आम जनों को हिदायत एवं जागरूक करने की कार्रवाई की गई।
हत्या के आरोप पर विवाहिता के शव को कब्र से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सारण : जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन में दफना दिया गया था। मृतका तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव निवासी शाहनवाज की पत्नी शहीना खातून बतयी जाती है। जहां मृतका के भाई सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना के लखनौरा गांव निवासी इरशाद आलम ने तरैया थाने में दहेज के लिए हत्या करने की एफआईआर 08 जून को दर्ज कराई जिसके बाद शव के पोस्टमार्टन के लिए शव को कब्र से बाहर निकलवाने के लिए वरीय अधिकारियों से निवेदन किया।
मढ़ौरा एसडीएम विनोद कुमार तिवारी ने शव को कब्र से बाहर निकालने के लिए मजिस्ट्रेट सीओ वीरेन्द्र मोहन एवं तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने दल बल के साथ शव को कब्र से प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों के साथ गयी। जिसमें मढ़ौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा, मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र मोहन, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार तथा पानापुर, मढ़ौरा, अमनौर एवं मशरक थाना के पुलिस बल थे। प्रशासन की तैयारी को देखते हुए पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से कब्र खोद कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टन के लिए छपरा लाया गया।
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
सारण : शहर के गुदरी बाजार के साथ साहेबगंज मोहल्ला से एक कोरोना संक्रमित मरीज के मिलाने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। जिले में कुल 11 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। शहर में 2 मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अब शहर के पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 10 तक पहुंच चुकी है।वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 155 पहुंच चुकी है. जिले में अबतक 3 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
नये मरीजो में एक मरीज छपरा शहर के गुदरी बाजार से, दूसरा मरीज साहेबगंज मोहल्ला से वहीं अन्य मरीजों में सोनपुर के सबलपुर नवल टोला से एक मरीज, दरियापुर के बरवा गांव से 4 मरीज तथा नयागांव प्रखंड के हसनपुरवा गांव से 5 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। हसनपुरवा गांव के पांचों मरीज बीते दिनों कोरोना संक्रमण से मृतक युवक के परिवार वाले हैं.इस बात की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि सारण जिले से आज 11नये कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें एक गुदरी बाजार तथा दूसरा साहेबगंज से शामिल है।
.विदित हो कि अब तक जिले में 53 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं तीन मरीज की मौत हो चुकी है। जबकि, 92 मरीजों का उपचार चल रहा है. यहां बता दें कि सारण में कोरोना चेन भले हीं नहीं बन पाया है। लेकिन प्रवासियों के लौटने के कारण एक बार फिर सारण में मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि होने लगी है। नये रिपोर्ट के बाद अब छपरा भी हॉट जोन में शामिल हो गया है. शहर में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं शहरवासियों की नींद उड़ गई है। शहर के भगवान बाजार से लेकर गुदरी बाजार मेन रोड तक के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए मेन रोड की सभी दुकानें बंद करवा दी गई है।
जदयू ने कमिटी का विस्तार करते हुए 20 प्रखंड अध्यक्षों का किया मनोनयन
सारण : जदयू जिलाध्यक्ष राज कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कमिटी का विस्तार किया गया एवं 20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में जदयू के प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जदयू संगठन को हर बूथ तक ले जाने की जरूरत है साथ ही उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद आर सी पी सिंह एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और छात्र जदयू के प्रभारी विधान परिषद सदस्य रणबीर नंदन को धन्यवाद दिए। और छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल को बधाई दिए की राज कुमार जैसे जुझारू एवं नौजवान मजबूत जदयू के सिपाही को जिला अध्यक्ष बनाने का काम किया।
साथ ही राज कुमार जिला अध्यक्ष जदयू को भी बधाई दिया की 7 दिन के अंदर इन्होंने 20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्षों के साथ अपने कमिटी का विस्तार किया। और श्री सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों को हर घर तक पहुंचाने का काम करें और बैठक में उपस्थित जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि छात्र एवं युवा पार्टी के रीढ़ होते हैं, जे पी एवं लोहिया के सपने को जदयू ही ऐसी पार्टी है जो विकास पुरुष नीतीश कुमार के मार्ग दर्शन में जन जन तक पहुंचा रही है। बैठक में उपस्थित छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी श्री राकेश कुमार भारती ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार के मार्ग दर्शन और नेतृत्व में हमलोग जदयू के सिपाही काम कर रहे हैं। ये गर्व की बात है साथ ही छात्र जदयू को हर बूथ पर दो सदस्य बनाने की भी बात कही।
जिला अध्यक्ष की कमिटी निम्न प्रकार है।- संतोष कुमार सिंह पानापुर, मिथिलेश कुमार पटेल तरैया, मुकेश कुमार राय इसुआपुर, कुणाल सिंह मढ़ौरा, धर्मवीर कुमार सिंह सदर, दीपक कुमार सिंह नगरा, अमानत अली लहलादपुर, संतोष गिरि बनियापुर, शशांक राज मकेर, प्रिन्स कु.सिंह एकमा, किशन सिंह बंटी गड़खा, अभिषेक कुमार परसा, बबलू कुमार मशरक,उमेश सिंह मांझी, राहुल कुमार दिघवारा, सोनू कुमार दरियापुर, गोलू कुमार सोनपुर, राजीव कुमार रिविलगंज, भानु प्रताप अमनौर, सोनू कु. सिंह जलालपुर। इस बैठक में छात्र जदयू के वरीय नेता एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष रणबीर सिंह, जदयू नेता रोहित सिंह, विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष अंशु सिंह,जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक मो. फिरोज, प्रिन्स कुमार गुप्ता, सोहन कुमार, इत्यादि उपस्थित थे।
घर-घर जा पहुँचाया प्रधानमंत्री का संदेश
सारण : छपरा 118 विधानसभा क्षेत्र -छपरा नगर के शक्ति केन्द्र सारण एकेडमी बूथ संख्या 234, 235, 236, 237, 238 से प्रधानमंत्री मोदी के पत्र वितरण का कार्यक्रम डॉ विजया रानी सिंह, डॉ राजीब कुमार सिंह ने घर-घर जाकर किया और डॉ होने के नाते इस कोरोना काल में सावधानी रखने को कही। साथ ही भाजपा के जिला महामंत्री सान्तनु कुमार, अरबिंद कुमार सिंह, राजू सिंह, प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, गुड़िया कुमारी, शिला देवी, बजरंगी कुमार, गणेश श्रीवास्तव, डी चकर्वर्ती, वेद प्रकाश पांडे मौजुद थे।