Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

15 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

गंगा महाआरती में शिरकत करेंगे कई मंत्री

सारण : छपरा जिला जज सहित कई मंत्री एवं विघायक करेंगे शिरकत डोरीगंज। गंगा महाआरती सह गंगा बचाओं संकल्प समारोह आगामी 17 जून को होना है। जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्यान मंत्री अश्विनी चैबे, बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय, कला संस्कृति युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार, छपरा के भाजपा  विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर के भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा शामिल होंगे तथा आरती में शंख वादन, केन्द्र संस्कृति कार्यक्रम में सत्यम् संगीत एकेडिमड के कलाकार, चंदन श्रीवास्तव के सुगम सगीत, सहित पटना तथा गोरखपुर के कलाकारों द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी। सदर प्रखण्ड के धार्मिक नगरी चिरांद में महाआरती की तैयारी अतिम चरण में चल रही हैं। बंगाली बाबा घाट को सजाने-सवारने का कार्य चल रहा हैं। नदी किनारे मंच का निर्माण अब अंतिम चरण में है। कार्यक्रम में कई संत महात्मा भाग लेगें। वही वाराणसी से बटुको के साथ इस बार महाआरती में शख ध्वनि आर्कषण का केन्द्र होगा। संस्कृति कार्यक्रम में कई जाने माने हस्तियां अपना कला का प्रदर्शन करेगें।

अपराध की योजना बना रहे अपराधी हुए गरफ्तार

सारण : छपरा डोरीगंज थाना क्षेत्र के आरा छपरा पुल के पास अपराधियों द्वारा अपराध की योजना बना रहे अपराधियो को गुप्त सूचना के आधार पर डोरीगंज थाना प्रभारी ने एक अपराधी को एक देसी कट्टा एक कारतूस के साथ गिरफ्तारी कर ली जबकि अन्य भागने में सफल रहे वही मौके से 5 मोटरसाइकिल जप्त किया गया जबकी गिरफ्तार अपराधी बड़हरा थाना क्षेत्र के पुराना बिंदगांव निवासी इंद्रजीत कुमार बताया जाता है वहीं पुलिस के पूछताछ में उसने बताया कि लोदीपुर चिरांद निवासी सतीश राय एवं मिथिलेश राय के साथ चल रहे पुराने बालू विवाद को लेकर किसी बड़े घटना का अंजाम देने को एकत्रित हुए थे।

कुलपति ने बीएड कॉलेजों को समय से काम करने का दिया निर्देश

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफ़ेसर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी बीएड महाविद्यालयों के प्राचार्यो और सचिवों के साथ बैठक की गई। जहां वर्ष 2018 से 2022 तक कि सत्र् के लिए नामांकित छात्र छात्राओं का सरकार द्वारा निर्धारित सीट के अनुरूप हो तथा समय से परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित विचारण्विमर्श कि गयी जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने दी।

ताला तोड़ उडाए कीमती सामान

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव के यादो रहिमानपुर निवासी सुबोध कुमार सिंह की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज कराया कि जिनकी निवासी सुरेंद्र सिंह के मकान में किराए पर रहकर बच्चों को पढ़ाया लिखाया करती थी। लेकिन, जब वह जून 8 को अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में हिस्सा लेने गई और वापस लौटी तो रूम का टूटा ताला अलमारी के खुले दरवाजे देख आश्चर्य में पड़ गई। चोरों ने नगद समेत सोने चांदी के गहने और महंगे कपड़े चोरी कर लिए थे। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।

प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिए कई निर्देश

सारण : छपरा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वरलाल की अध्यक्षता में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। बाढ़ से पूर्व गंडक तथा घाघरा नदी के कटान से बचाव के लिए संबंधित अधिकारियों ने बताया कि 14 स्थानों में से 11 का मरम्मत कर लिया गया है। बाकी 3 को 30 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा। वही कमिश्नर द्वारा पूछे जाने पर निगरानी के लिए गार्डों  निर्धारित नियुक्ति 230 रखी गई है। कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक किलोमीटर पर एक गार्ड सुनिश्चित करें वही। वहीं सिंचाई को लेकर कुल 911 नलकूपों में से 411 नलकूपों की स्थिति सही बताई गई। यहां 25 जून तक सभी नालों में पानी छोड़ने का निर्देश दिया गया। मौके पर पंचायत सरकार भवन ई-किसान भवन की समीक्षा में पाया गया कि प्रमंडल की 123 भावना का निर्माण में 104 कार्य पूर्ण होने के बाद स्थानांतरित कर दिया गया है। जबकि 19 भवनों का भूमि नहीं उपलब्ध होने पर कमिश्नर ने अपने सचिव अजय कुमार सिन्हा को निर्देश दिया की अविलंब इस कार्य को पूरा करें। मौके पर ही कब्रिस्तान तथा महादलित बस्ती में बिहार महादलित विकास भवन अंतर्गत सामुदायिक भवन वर्कशीट के निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया जहां सोनपुर में कार्य में कोताही को लेकर जिला अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वही मौके पर दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का शत् प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का भी दवा किया गया। जबकि विद्युत विभाग द्वारा एकता भवन के पास नए फीडर की निर्माण की कार्य का बात कहा गया। जहां कमिश्नर ने एक माह के अंदर चालू करने का निर्देश दिया अधीक्षक अभियंता भवन के द्वारा बताया गया कि प्रमंडल में कुल 52 योजनाओं पर कार्य कार्य चल रहा है। जिसमें 32पहले ही हो गये है जहां प्रस्तावित अभियंता महाविद्यालय के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है छपरा में जिला आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन केंद्र का निर्माण कार्य जो की प्रक्रिया में है वहीं इस बैठक में एनएचएआई के अभियंता को अनुपस्थित होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने की भी बात कही गई। इस बैठक में अजय कुमार सिन्हा सभी अधीक्षक अभियंता आयुक्त कार्यालय के सभी शखा पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

नवनिर्मित सड़क का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा शहर के कुलदीप नगर में ढाला नंबर-44 से अशोक सिंह के मकान तक विधायक कोष  से नव निर्मित सड़क का नगर विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा की मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों का निर्माण होगा, खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ जिसका एक उदहारण आपके सामने है। उन्होंने बताया की यहाँ बरसात तो दूर गर्मी में भी आए दिन जलजमाव रहता था साथ ही धूल के कारण आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी। लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है, वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। ज्ञात हो की इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान भाजपा के महामंत्री रणजीत कुमार सिंह, भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा के नगर महामंत्री जीतू सिंह, अशोक सिंह,  अमित सिंह समेत स्थानीय लोग उपस्थित थे।

बंगलुरु में सम्मानित हुए सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन

सारण : छपरा प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की त्रिदिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बंगलुरु में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. समाएल अहमद की अधयक्षता में आयोजित हुई। जंहा एम्स की निदेशिका डॉ किरण रेड्डी के हाथों सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षा सम्मान से नवाजा गया। समारोह में देश के 28 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत वर्ष के पांच परोसी देशो के प्रतिनिधि के रूप में सिक्षाविदो ने भाग लिया।  इस आयोजन में मुख्य अतिथि बीके हरिप्रसाद राज्य सभा सदस्य, एम्स की निदेशिका श्रीमती किरण रेड्डी तथा भास्कर राव एडीजीपी  वेन्ग्लुरु के साथ ही कई गण मान्य अतिथि सम्मिलित हुए। आयोजन का मुख्य उदेश्य भारत की नई शिक्षा निति का प्रभाव ऐसे गम्भीर विषय पर उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना-अपना विचार रखते हुए सकारात्मक पहलुओं को सराहा तथा नकारात्मक पहलुओं हेतु सुझाव दिया।  इस आयोजन में डॉ. हरेन्द्र ने अपने विचार एवं सुझावों से सभा को अपने तरफ आकर्षित करने के साथ-साथ विधाल्यिय परिवेश को सुदृढ़ करने तथा छात्र-छात्राओं को मानवीय मूल्यों को समझाने पर बल देते हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से अभिभावकों के साथ सम्प्रेषण स्थापित करने का भी सलाह दिया। अपने अभिभाषण में डॉ सिंह ने कहा हमलोग केवल राष्ट्र के निर्माता ही नहीं बल्कि राष्ट्रिय हिस्सेदार भी है।

जेईई एडवांस में दिव्यांश को मिली सफलता

सारण : लगन और मेहनत अगर आपकी पूंजी हो तो सफलता आपके कदम चूमती है। इस युक्ति को चरितार्थ किया है, चांदमारी रोड़ निवासी प्रो. डीसी रॉय और सुमन रॉय के पुत्र दिव्यांश चंद्र रॉय ने। सीपीएस के छात्र दिव्यांश ने अपने पहले ही प्रयाश में कठिन माने जाने वाले आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। जिस परीक्षा के लिए छात्र दिल्ली और कोटा के बड़े संस्थानों में लाखों रुपये खर्च करते है। पर दिव्यांश ने बिना किसी कोचिंग में दाखिला लिए ही इस परीक्षा में सफलता हांसिल की है। दिव्यांश अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, सीपीएस के गुरुजनो और विश्वास को देते है। दिव्यांश के अनुसार वह रोजाना 8-9 घण्टे की सेल्फ स्टडी करते है जिसके बदौलत ही उन्हें प्रवेश परीक्षा में 5773 रैंक आया। आईआईटी  से पढ़ाई कर दिव्यांश शहर और देश का नाम रौशन करना चाहते है। वंही सीपीएस के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह ने दिव्यांश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

तिहुत प्रमंडल के कमिश्नर को मिला छपरा का अतिरिक्त प्रभार

सारण : छपरा प्रमंडलीय कमिश्नर लोकेश कुमार के प्रणोती के बाद सारण प्रमंडल का अतिरिक्त पदभार तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल ने ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद आंतरिक संसाधन की बैठक की और प्रमंडल के तीनों जिलों में अवैध खनन, भंडारण तथा परिवहन से संबंधित विषयों पर चर्चा की। अवैध खनन को लेकर टास्क फोर्स का गठन कर जांच की जिम्मेदारी दी। साथ ही राजस्व की वसूली को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए लक्ष्य पूरा करने की बात कही जहां समीक्षा बैठक में प्रमंडल स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

नगद व 2 लाख का जेवर ले भागी दुल्हन

सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी रंजीत राम की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी। उसने स्थानीय थाने में शिकायत की है कि शादी के मात्र 4 दिन बाद ही उनकी दुल्हन ने 30,000 रुपए नगद सहित शादी का गहना लगभग जो लगभग 2 लाख का बताया जाता है को लेकर फरार हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद कोई जब कोई सुराख़ नहीं मिला तब जाकर उसने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पानी के लिए हाहाकार सड़क पर उतरे लोग

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के लोगों ने कई दिनों से झेल रहे जल संकट को लेकर छपरा मशरख मुख्य मार्ग मझौलिया के पास पानी के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में वर्ल्ड बैंक द्वारा 2 वर्ष पूर्व ही पानी की टंकी लगी है। लेकिन विद्युत नहीं होने से पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने यह कदम उठाया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस, मढौरा वीडियो, सिओ तथा विद्युत विभाग के जेई राजीव कुमार के द्वारा मौके पर अधिकारियों को तुरंत व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जिसके बाद लोगों ने जाम हटाया।

शादी की नियत से युवती का अपहरण, प्राथमिकी

सारण : छपरा दरियापुर थाना क्षेत्र के धर्मआगत गांव के शिवदयाल राय ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है कि शादी की नियत से उनके 16 वर्षीय पुत्री का अपहरण कार लिया गया है उन्होंने बताया कि जब वह घर से शौच के लिए बाहर गई थी तभी उसका अपहरण कर लिया। प्राथमिकी में मगरपाल, गाँव के ही रणधीर कुमार तथा उसका सहयोगी सनोज कुमार जो रिश्ते में  रणधीर का साला लगता है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है।

डीएम ने 25 जून तक नाहर में पानी छोड़ने का दिया निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कृषि संबंधित कार्यों की समीक्षा के बाद सभी नहरों में 25 जून तक पानी छोड़ने की निर्देश जारी किए। वही उससे पूर्व नहरो को दुरुस्त करने की भी बात कही साथ ही हिदायत देते हुए बताया कि नहर का बांध टूटने पर संबंधित इंजीनियर जिम्मेदार होंगे जहां प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन लंबित रखने वाले 8 कृषि पदाधिकारियों से जवाब तलब की वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि फसल सहायता योजना के तहत 57299 आवेदक ने आवेदन जी जहां 27334 आवेदकों को 16 करोड़ 75 लाख रुपये की अनुदान दी गई साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 34 सौ किसानों को विद्युत कनेक्शन भी उपलब्ध कराया गया वह इस बैठक में डीडीसी सुहार्ष भगत जिला कृषि पदाधिकारी जय रामपाल विद्युत कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता सहकारिता पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

उपेक्षा का शिकार हो रहा कोपा पंचायत का आंगनवाड़ी केंद्र

सारण : छपरा आम लोगों कि समस्याओं को उजागर करने हेतू समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी मांझी विधान सभा राम नारायण यादव ने बताया कि मांझी विधान सभा अंतर्गत जलालपुर के कोपा पंचायत में एनएच-85 से सटे संकट मोचन मंदिर के परिसर में एक आंगनवाड़ी  भवन वर्षो से बन कर तैयार है और बगल मे नट समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास कर रहे है और वे शिक्षा से कोसो दुर है। विदित हो कि उपरोक्त आंगनवाड़ी केंद्र की प्रशासन के उदासीनता के कारण तकरीबन 5 सालों से बन कर तैयार होने के बावजूद भी आज तक उसका उदघाटन नहीं हुआ है। इसी तरह का एक और आंगनवाड़ी भवन कोपा मध्य विधालय के सरिसर में भी वर्षों से बन कर तैयार है। यादव में प्रशासन से आग्रह किया है कि यह दोनों आँगन बारी केंद्र का अगर उदघाटन हो जाता है तो गरीब के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा मिलना शुरू हो जाता।