15 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

हनुमान मंदिर निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की सुबह श्रद्धा व उत्साह के साथ हनुमान मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन पेश पंचायत की पसई गांव में किया गया।

सुबह पौ फटते ही ग्रामीण व श्रद्धालुआेंं ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि की तैयारी में जुट गये। वैदिक मंत्रोच्चारणके साथ संकटमोचन वीर हनुमान की पूजा अर्चना की गयी। भूमि पूजन के पहले ग्रामीणों ने गांव स्थित देवी मंदिर में भक्ति भाव से पूजन किया। उसके उपरांत श्रद्धालुओं ने भूमि स्थल पर बजरंगवली की स्थापना के लिए पूजा किया।

swatva

मंदिर निर्माण के लिए पंडित सूर्यदेव पाण्डेय व अच्चुतानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधि विधान के साथ भूमि पूजन कराया। मुख्य यजमान की भूमिका संजीव कुमार हवन पूजा कर निभाया। इसमें ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जय श्री राम,वीरहनुमान की जयकारा से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचावके लिए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर उपस्थित गा्रमीणों व श्रद्धालुओं ने कोरोना वायरस के संकट से सारी दुनियां को निजात पाने के लिए संकटमोचन वीर हनुमान से प्रार्थना भी किया,ताकि राष्ट्र,समाज व परिवार स्वस्थ्य व सुरक्षित रह पाये।

मौके पर ग्रामीण सह श्रद्धालु कृष्ण कुमार सिंह,अजय सिंह,बीरेन्द्रसिंह,अच्चुतानंद सिंह, अधिवक्ता अनिल कुमार, रामानुज कुमार, दीपक कुमार,सौरभ कुमार,नवीन सिंह,जर्नादन सिंह,जयचंद्र शर्मा,सोनू कुमार समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

कोरोना के चार पाॅजिटीव पाये जाने के बाद संख्या बढकर हुई 182, दो की मौत

नवादा : जिले में सोमवार को चार पॉजिटिव की पुष्टि की गई है ,जिसमें दो नरहट ,एक पकरी बरामा ,एक नारदी गंज प्रखंड में संक्रमित पाए गए हैं । अब तक कुल 182 पॉजिटिव की संख्या हो गई है।

संतोष की बात यह है कि सोमवार को 14 ठीक होकर होम क्वारंटीन भेजे जा रहे हैं । इस प्रकार अब तक कोवीड -19 से लडकर ठीक होने वालों की संख्या 165 हो गई है जबकि अभी भी 17 एक्टिव बचे हैं।

इस क्रम में हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के 40 वर्षीय संजीत कुमार जो 14 जून को हरियाणा से वापस घर आया था कोरोना से मौत हो गयी । इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जमुआंवा गांव के एक युवक की मौत कोरोना से हो चुकी है । इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर दो हो गयी है । सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है ।

ई- रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार सिपाही घायल, पटना रेफर

नवादा : नगर के प्रसाद विगहा मुहल्ले के पास होटल बुद्धा रिजेसी के नज़दीक ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने पटना स्थानांतरित कर दिया ।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि पटवासराय गांव निवासी अजय पासवान भागलपुर टाउन थाना में सिपाही पद पर कार्यरत है। वह अपने घर नवादा आए थे। अपने परिजनों से मिलने नवीन नगर मुहल्ले जा रहे थे । इसी क्रम में अनियंत्रित ई- रिक्शा चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए । बता दें इसके पूर्व भी इस प्रकार की कई घटनाएं ई- रिक्शा के कारण हो चुकी है, बावजूद इस पर प्रशासन द्वारा लगाम नहीं लगाया जा रहा है ।

दहेज दानवों ने सोनी की हत्या कर साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को जलाया

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में दहेज दानवों ने शनिवार को विवाहिताा सोनी देवी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने को लेकर लाश को जला दिया । घटना नगर पंचायत क्षेत्र के नौआबागी मुहल्ले की है। मृतका के पिता मुन्ना राम ने थाने में ससुर लालकेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी , जेठ पप्पु कुमार , जेठानी विभा देवी , पति  विकास कुमार, देवर गौतम कुमार, सनोज कुमार, सनोज कुमार की पत्नी, ननद रूबी देवी एवं नरहट थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी नन्दोसी रितेश कुमार के विरुद्ध आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है । बताया जाता है कि नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना राम ने अपनी बेटी सोनी देवी की शादी नगर पंचायत के नौआबागी निवासी लालकेश्वर सिंह के पुत्र विकास कुमार के साथ 10 दिसम्बर 2014 को किया था ।

शादी के बाद कुछ दिनों तक तो ठीक – ठाक रहा उसके बाद दहेज लोभियों की कहर सोनी पर टूट पड़ा । ससुराल पक्ष वालों ने सोनी पर पिता से पाॅच लाख रूपया एवं गाड़ी माॅगने का दबाब बनाया जाता था । मृतका के मना करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट ससुराल वाले करता था तथा खाना भी ठीक से नहीं देता था । मृतका की माॅ मिंटु देवी ने बताया कि शादी के समय यथा शक्ति दहेज एवं गाड़ी भी दिया था , इसके बाबजुद दहेज दानवों ने बहू से मायके से दहेज लाने का दबाब देता है ।

मृतका की माॅ ने बताया कि बरबस सोनी मारपीट की एवं खाना नहीं देने की शिकायत टेलिफोन के माध्यम से बताती थी । उन्होंने कहा कि सोनी के ससुराल वाले गुजरात में रहने के कारण वहाॅ जा पाना आसान काम नहीं था । टेलिफोन के माध्यम से ही समधी एवं दामाद को समझाने का प्रयास करती थी ।

मृतका की माॅ ने कहा कि 13 जून दोपहर बेटी ने रो रो के बताई कि मा मेरा प्रणाम स्वीकार करना।ससुराल वाले मेरे जान लेने पर तुला है।उसके बाद मा ने दोबारा फोन लगाया लेकिन नहीं लगा।फिर सुबह दामाद विकास कुमार ने फोन करके कहा कि सोनी मर गई। है और शव को जला दिया गया है।उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि मेरी बेटी को दहेज दानवों ने मार कर जला दिया है।

रविवार को लड़की के पिता ने थाने में ससुराल वाले के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि घटना गुजरात राज्य के अहमदाबाद की है।वहा से वेयान आने के बाद दोषी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सांसद ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना

नवादा : सांसद चंदन सिंह नें रूपौ व फ़रहेदा गांव के पथ दुर्घटना में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलकर उनके आंसू पोछे और सांत्वना दिया। बता दें फरहेदा गांव निवासी परमानन्द सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार और रूपौ गॉंव निवासी व भाजपा पूर्वी के प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह का भतीजा छोटू कुमार की मौत शनिवार की संध्या रूपौ बाजार से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर व बाइक की आमने सामने की टक्कर में हो गई थी जबकि एक युवक की मौत पीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी थी। इसमें से प्रिंस की रविवार को बारात जानी थी लेकिन बारात के बजाय ग्रामीणों संबंधियों को श्मशान जाने को विवश होना पड़ा।

पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने में सांसद के साथ लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, कुंदन कुमार प्रभाकर उर्फ मुन्ना सिंह, जिला सचिव रंजीत कुमार टुन्नू, महासचिव मनीष कुमार, रोह प्रखंड अध्यक्ष बब्लू सिंह व पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया बहुआरा डैम का निरीक्षण

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत स्थित जंगल पहाड़ से घिरे बहुआरा डैम का निरीक्षण किया। लगभग 20 मिनट के निरीक्षण के दौरान तीन पार्ट में अवस्थित डैम की आवश्यक जानकारी ले कर्मीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बताते चलें कि वर्ष 019 में अधिक वर्षा के कारण डैम का मुख्य भिंड टूटने का संकेत मिला था। जिसके बाद तत्कालीन डीएम कौशल कुमार के निर्देश पर एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव के साथ डैम के टूट रहे भिंड पर तत्काल कार्य लगाकर टूटने से बचा लिया था। जिसके बाद उक्त डैम का सौंदर्यीकरण व विस्तारित कर बड़ा भब्य डैम का रूप देने के लिए करीब दस करोड़ की लागत से निर्माण करने पर सहमति दी थी।

बता दे कि यह डैम टूटने से प्रखण्ड के बाँधी, सिरदला, अकौना और धीरौन्ध पंचायत को दर्जन भर गांव डूब सकता था। जानकारी के बाद डीएम ने इसका जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। बहुआरा डैम से सगाही पोखर होकर भीतिया होते हुए घघट , उपरडीह व सांढ़ पंचायत की दर्जनों गांव के किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा सकता है। मौके पर अंचलाधिकारी ठुइयाँ उराँव, बीडीओ अखलेशवर कुमार, भूमि उप समाहर्ता बिमल प्रसाद सिंह समेत नहर विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

नवादा में कोरोना से हुई दूसरी मौत

  • हरियाणा से कल ही लौटा था 40 वर्षिय युवक

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव के 40 वर्षीय युवक की मौत कोरोना से हो गयी । मृतक कल ही हरियाणा से वापस घर लौटा था। अचानक तबियत अधिक खराब होने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी । सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

उन्होंने बताया कि ट्रू नैट मशीन में जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है। कन्फर्मेशन के लिए दोबारा सैंपल पटना भेजा गया है। नवादा में अब तक दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के जमुआंवा गांव के एक युवक की मौत विम्स में हो चुकी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढकर दो हो गयी है।

शहर में वन-वे सिस्टम आज से फिर लागू

15 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में वन-वे सिस्टम को सोमवार से फिर लागू किया गया है। पूर्व निर्धारित वन-वे सिस्टम के तहत ही मार्गों में वाहनों का परिचालन होगा। डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने शहर के प्रमुख मार्गों का जायजा भी लिया। उन्होंने बताया कि शहर में पूर्व में जो सिस्टम लागू था, उसे ही दोबारा अमल में लाया जाएगा। पूर्व में जिन-जिन मार्गों से वाहनों को एक तरफ से गुजरने की अनुमति थी, सोमवार से पुन: उसी प्रकार वाहनों का परिचालन होगा।

बता दें कि अनलॉक वन के बाद शहर में पुन: जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। खासकर मेन रोड, प्रजातंत्र चौक पर काफी जाम लग रहा है। वाहनों को काफी देर तक फंसे रहना पड़ रहा है। जिससे आमजनों को काफी दिक्कतें शुरू हो गई हैं। पैदल यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। इन समस्याओं को देखते हुए एक बार वन-वे सिस्टम को बहाल किया जा रहा है। ताकि लोगों को जाम से छुटकारा मिल सके। लाल चौक से मेन रोड होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचने की अनुमति है।

प्रजातंत्र चौक की तरफ से मेन रोड की तरफ वाहनों के आने पर पाबंदी रहेगी। इसी प्रकार प्रजातंत्र चौक से विजय बाजार, ऑफिसर्स कॉलोनी, कलाली रोड से होते हुए खुरी नदी पर नए पुल के रास्ते पार नवादा आने की अनुमति रहेगी। विजय बाजार की तरफ से प्रजातंत्र चौक आने पर रोक रहेगी। विजय बाजार से पुरानी कचहरी रोड से साहेब कोठी मंदिर गली के रास्ते प्रसाद बिगहा तरफ जा सकेंगे। प्रसाद बिगहा से साहेब कोठी गली में प्रवेश पर रोक है।

सदर एसडीएम ने बताया कि पुरानी व्यवस्था को ही लागू किया जा रहा है। ताकि बाजार में जाम न लगे और यातायात सुगम रहे। इससे लोगों को जाम की परेशानी से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि प्वाईंट चिन्हित कर ट्रैफिक जवानों की तैनाती के लिए डीएम से बात की जाएगी। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने आमजनों से वन-वे सिस्टम लागू करने में सहयोग की अपील की है।

जिले में मॉनसून की दस्तक, बारिश शुरू होने से खेती-बारी में आयी तेजी

15 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिले में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है। नवादा नगर सहित जिले के विभिन्न हिस्से में सुबह से ही छिटपुट बारिश शुरू हुई। इस बारिश के बाद खेती-बारी का काम शुरू होगा। इसका इंतजार किसानों को था। कृषि महकमा इस वर्ष अच्छी बारिश व खरीफ का पैदावार बेहतर होने को ले आशान्वित है।

वैसे तो मॉनसून प्रवेश के पूर्व ही जिले में खेतों की जोताई-कोराई से लेकर धान का बिचड़ा डालने का काम शुरू हो चुका था, लेकिन इस बारिश से इस कार्य में तेजी आएगी। जिले में इस वर्ष खरीफ सजीन में 76 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य कृषि विभाग द्वारा तय किया गया है। जबकि 8 हजार हेक्टेयर में मक्का, दलहन में अरहर व उरद तथा तेलहन मूंगफली व सूर्यमुखी के फसल लगाए जाएंगे। कुल 84 हजार हेक्टेयर में खरीफ मौसम में धान व अन्य फसलों की खेती होगी।

अगले पांच दिनों तक आसमान में रहेंगे बादल होगी बारिश

पूर्व के आकलन के अनुसार ही जिले में मॉनसून 15 जून तक पूरी तरह प्रवेश कर जाएगा। मॉनसून आने की आहट एक दिन पूर्व यानी 14 जून को ही हो चुकी है। आसमान में बादल छाए हैं और रूक-रूक कर बारिश भी हो रही है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 13 जून को ही मॉनसून बिहार में भागलपुर तक आ चुका है। उसकी आहट रविवार को नवादा तक आ चुकी है। सोमवार तक पूरी तरह से मॉनसून नवादा में प्रवेश कर जाएगा। अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश भी होगी।

धान का बिचड़ा गिराने में आएगी तेजी

जिले में मॉनसून के दस्तक के पूर्व ही लोग खेती-किसानी में जुट गए थे। पानी के अभावा में जहां-तहां किसान वैकल्पिक जलश्रोतों से धान का बिचड़ा डाल रहे थे। लेकिन अब बारिश शुरू हुई है तो इस कार्य में तेजी आएगी। जिले में 76 हजार हेक्टेयर में धान की रोपनी का लक्ष्य रखा गया है। इस अनुपात में नर्सरी तैयार करने के लिए 7600 हेक्टेयर में बिचड़े डाले जाएंगे। फिलवक्त लक्ष्य का 12 प्रतिशत बिचड़ा खेतों में डाला गया है।

कहते हैं अधिकारी

जिले में 76 हजार हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य इस बार रखा गया है। 8 हजार हेक्टेयर में अन्य फसल लगाए जाएंगे। फिलहाल 12 फीसद बिचड़ा खेतों में डाला गया है। इस वर्ष बेहतर मॉनसून की उम्मीद है। मॉनूसन का साथ रहा तो गत वर्ष की अपेक्षा बेहतर पैदावार होंगे, अरविद कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी, नवादा।

कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

जिले में 15 जून की सुबह तक मॉनसून का पूर्ण प्रवेश हो जाएगा। झारखंड व बिहार के भागलपुर तक मॉनसून पहुंच चुका है। पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश भी होगी, रौशन कुमार, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, खोखोदेवरा।

किसानों के लिए जारी की गई आवश्यक सलाह

कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसानो के लिए कुछ विशेष सलाह दिए गए है, जिसका पालन करके वह कोरोना संक्रमण से बचाव कर सकते है। किसान खेतों में काम करते समय मास्क का इस्तेमाल करें और एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें।

धान नर्सरी लगाने के लिए जरूरी

मध्यम अवधि में पकने वाली धान-राजेंद्र श्वेता, सहभागी,सीता, राजेंद्र, शुभाषिनी, पीएचबी 71, आदि की नर्सरी 20 जून तक लगा लें। स्वस्थ पौधे के लिए नर्सरी में सड़ी गोबर की खाद का प्रयोग करें। नर्सरी एक हेक्टेयर में रोपाई के लिए 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल रखें। तथा धान का बीज 30 किलो गिराएं।

धान की सीधी बोआई

  • मॉनसून आने के 10 से 15 दिन पहले से उपयुक्त होता है। लंबी अवधि 140-150 दिन वाली 15 जून तक, मध्यम 130-135 दिन एवं छोटी अवधि 110-115 दिन वाली धान की सीधी बोआई 25 जून तक पूरी कर लें। बीज दर 10-12 किलो ग्राम प्रति एकड़ पर्याप्त है।
  • बोआई के समय 50 किग्रा डीएपीया 75 किग्रा एनपीके (12:32:16) एवं 10 किग्रा एमओपी प्रति एकड़ डालें।
  • यूरिया का प्रयोग बोआई के 15 दिनों बाद 15 किग्रा, कल्ले निकलते समय 40 किग्रा तथा बाली निकलते समय 40 किग्रा प्रति एकड़ करें।
  • खर पतवार प्रबंधन के लिए पैंडीमैथालिन 30 ईसी (1.3 लीटर प्रति एकड़) या प्रेटिलाक्लोर सेफनर सहित 30.7 ईसी (650 मीली प्रति एकड़) को 150 से 200 लीेटर पानी में घोलकर सुखी विधि द्वारा बोआई करने पर सिचाई के 1 से 3 दिन के अंदर छिड़काव कर दें।

मक्का की खेती

  • दो गहरी जोताई कर पाटा चला दें, बोआई से पहले प्रति हेक्टेयर, 10-15 टन गोबर की सड़ी खाद या कंपोस्ट का इस्तेमाल करें।
  • मक्का के प्रमुख प्रभेद शक्तिमान-1, शक्तिमान-2, पी 3377, डाकल्प-9144,गंगा-11, देवकी आदि बीज की खरीद प्रमाणित श्रोत से ही करें।
    नोट- किसानों के लिए यह एडवाइजरी कृषि विज्ञान केंद्र के सोखोदेवरा के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह और वैज्ञानिक कृषि व मौसम रौशन कुमार द्वारा जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here