Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

15 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

बग़ीचे में पढ़ने को छात्र विवश, व्यवस्था पर उठ रही उंगली

चंपारण : नौतन, प्रखंड क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिव पूजन बैठा के टोला शिवराजपुर में स्कूल भवन नही रहने के कारण छात्रो को पढाने में शिक्षको को परेशानी उठानी पड़ रही है। करीब ढाई सौ नामांकित छात्रो को विद्यालय में उपलब्ध तीन कमरो में बैठाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ज्यादातर छात्रों को बगल के एक बगीचे में बैठना पड़ता है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईशवर पांडेय ने बताया कि विधालय मे मात्र तीन कमरे हैं। जिसमे सभी छात्र नही बैठ पाते है। वर्ग एक से आठ तक के छात्रों को कमरा नही रहने से अलग बैठाने के लिए काफी मशक्कत करना पडता है। विद्यालय मे भवन निर्माण के लिए कई बार विभागीय पदाधिकारी को लिखा जा चुका है लेकिन आज तक इस दिशा मे कोई ठोस कारवाई नही होने से बच्चो का भविष्य अधर मे लटका हुआ है।एच एम ने बताया कि इधर कोरोना महामारी से विधालय बंद है जिससे की कुछ राहत है ।लेकिन जैसे ही विद्यालय खुलेगा छात्रों की परेशानी फिर से शुरू हो जाएगी। प्रधानाध्यापक ने जिला पदाधिकारी से इस दिशा मे कारवाई कर भवन निर्माण की माग किया है ताकि बच्चो के बैठने की समस्या से निजात मिल सके।

सैलून संचालक हत्याकांड में आरोपी ममेरा भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • एसपी ने पुष्टी कर बताया गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर शहर से ही हुई

चंपारण : मोतिहारी, तीन दिन पूर्व अगरवा मोहल्ले में चाकू गोद कर सैलून संचालक की हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी बाला ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तार युवक मुफसील थाने के पटखौलीया गाव का निवासी बताया गया है। एसपी नवीन चन्द्र झा ने इसकी पुष्टि की है। बाला मृतक सुनील ठाकुर का ममेरा भाई है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर शहर से ही की है। बीते 12 जून की सुबह अगरवा स्थित आवास पर सुनील को पैसों के विवाद में उसके ममेरे भाई बाला ठाकुर ने चाकू गोद कर मौत के घाट उतार दिया था। सुनील ने बाला से 20 हजार रुपया उधार लिया था , जिसमें से 5 हजार वापस कर दिया था। 15 हजार रुपये की वापसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और गुस्से में आकर बाला ने सुनील की चाकू गोद कर हत्या कर दी थी।

मंत्री ने अधिकारियों संग किया शहर के पुरातत्व स्थलों का अध्ययन

  • निरिक्षण के क्रम में अधिकारियों को विकास के लिए दिया दिशा-निर्देश

चंपारण : आज कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने मोतिहारी के जॉर्ज ऑरवेल पुरातत्व स्थल के विकास हेतु पुरातत्व, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक अनिमेष पराशर, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, राजस्व एवं भवन निर्माण के अभियंता सहित अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का अध्ययन किया।

तत्पश्चात सात दिनों में उक्त स्थल के विकास संबंधी प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार कचहरी चौक पर दो हजार क्षमता के निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण कर 15 अगस्त तक निर्माण को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर भाजपा जिला महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद,नगर पार्षद गुलरेज शहजाद,रमेश गुप्ता उर्फ भोला जी,अमित सेन,सुधीर गुप्ता, मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

एसटीईटी परीक्षा परिणाम को बहाल करने को लेकर किया प्रदर्शन

  • विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को देख जताया आक्रोश

चंपारण : बेतिया, बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को पुनः बहाल करने एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सोमवार को टीपी वर्मा कॉलेज प्रवेश द्वार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बिहार प्रान्त के प्रदेश सह मंत्री रौशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बिहार की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था को देख कर आक्रोशित है। प्रशांत मौर्य ने पटना उच्च न्यायालय के उस निर्णय का स्वागत किया है, जिसमें निजी विद्यालय को 3 महीने का शिक्षण शुल्क नहीं लेने का निर्देश है।

नगरमंत्री आशीष ठाकुर ने कहा है कि बिहार में मेघा घोटाला हो रहा है, लेकिन सरकार दोषियों पर कारवाई नही कर रही है। जिससे बिहार की गौरवशाली छवि पर दाग लग रहा है। श्री ठाकुर ने एसटीईटी पुनः बहाल करने को लेकर विद्यार्थी परिषद के चरणबद्ध आंदोलन को व्यापक समर्थन मिलने से विद्यार्थी परिषद के प्रति युवा विद्यार्थियों में अत्यधिक विश्वास बढ़ा है। सभी छात्रों से भी यह अपील किया गया है कि वे किसी भी शिक्षण संस्थानों से नही डरे और जो आपके हितों के साथ खिलवाड़ करें। उसका विरोध करते विद्यार्थी परिषद आपके साथ है। इस प्रदर्शन में रोमी श्रीवास्तव, साजन सिंह,उदित्य मिश्रा,सन्नी गुप्ता, इम्तियाज आलम,अतुल पांडेय,पुष्पराज भारद्वाज, कन्हैया कुमार, धर्मेश कुमार, कृष्ण मुरारी,सतोष कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

चेतावनी बाद अब आमरण अनशन पर बैठे राजद विधायक

  • निविदा प्रक्रिया में विलंब के कारण आंदोलन पर उतारू

चंपारण : हरसिद्धि, राजद विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र कुमार राम ने गायघाट चैक से सटे बाबा रोड में रविवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया। वे 12 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है। उक्त सड़क हरसिद्धि से गायघाट तक आनेवाली सड़क है। जो कि मोतिहारी मुख्य पथ को जोड़ती है।

इससे पहले भी वे 6 मई को एकदिवसीय चेतावनी अनशन कर सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिये थे। अनशन पर विधायक के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चुनाव प्रभारी संजय यादव, राजद नेता शम्भू प्रसाद, राजेन्द्र यादव, राजद युवा के एहेतशाम अहमद, पूर्व प्रमुख विजय ठाकुर, अफजल खान, बीरबहादुर यादव, अफजल हुसैन, मनीष यादव, सुधांशु कश्यप आदि अनशन पर बैठे है। विधायक श्री राम ने कहा कि दर्जनों पंचायतों को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह तरह जर्जर है। हमारे द्वारा कई बार विधानसभा में इस सड़क को लेकर आवाज बुलंद किया गय। दो वर्षों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क को आरडब्ल्यूडी से पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) में जुड़वाया।

जिले से आरसीडी विभाग को 15 करोड़ योजना का प्रस्ताव (डीपीआरओ) 11 महीने पहले भेज दिया गया है, उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव से लगातार संपर्क में हूं, योजना को तकनीकी मंजूरी मिल गई है, प्रशासनिक स्वीकृति बाकी है। इसके बाद ही टेंडर निकालने की प्रक्रिया की जाएगी। विधायक श्री राम ने कहा कि सड़क निर्माण को लेकर आरसीडी की ओर से विभागीय तकनीकी स्वीकृति मिल गई है, लेकिन योजना पर सरकारी मुहर नहीं लगी है, लंबित योजना की स्वीकृति मिले और टेंडर निकाला जाए, तभी मेरा अनशन खत्म होगा। मौके पर सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष शेलेन्द्र कुमार, एएसआई पंकज कुमार, व पुलिस बल मौजूद रहे।

मनोज कुमार

बरसात में संभावित बाढ़ पूर्व प्रशासनिक तैयारियों की हुई समीक्षा

  • तटबंधों पर रात्री पेट्रोलिंग करने का डीएम ने दिया निर्देश

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण समाहरणालय सभाकक्ष में बाढ़ से पूर्व की जा रही तैयारियों की समीक्षा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उपर्युक्त समीक्षा के क्रम में डीएम ने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी तटबंधों पर नियमित पेट्रोलिंग करेंगे, विशेष तौर पर रात को पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि तटबंधों की निगरानी को शीघ्र 110 गृहरक्षावाहिनी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

प्रतिनियुक्ति के बाद उनके कार्यों का लगातार अनुश्रवण सभी संबंधित एसडीएम एवं कार्यापालक अभियंता सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ आपदा के समय सभी संबंधित अभियंता, पदाधिकारी, कर्मी अपने मोबाईल को (स्वीच आॅफ) बंद नहीं करेंगे। उन्होंने सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मियों का अद्यतन डाटाबेस जिसमें नाम, मोबाईल नंबर, अल्टरनेट मोबाईल नंबर हों, आपदा शाखा को उपलब्ध करा दें। इसके साथ ही प्रतिदिन अचूक रूप से खैरियत प्रतिवेदन आपदा शाखा को उपलब्ध कराने का निदेश डीएम ने दिया है।

सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, क्षेत्रीय नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित कर नियंत्रण कक्ष को सुचारू ढंग से संचालित करने की दिशा में अग्रतर कारवाई करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। जिला में किसी स्थान पर किसी कारणवश एंटीरोजन कार्य नहीं हो पाया हो, तो तुरंत उस स्थान को चिन्हित करते हुए। वहां एंटीरोजन कार्य कराना सुनिश्चित करने का निदेश कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया है। उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं से कहा कि संभावित बाढ़ के परिप्रेक्ष्य में एक व्हाट्सएप ग्रुप संचालित किया जा रहा है। इस ग्रुप में दिये जाने वाले निदेशों का त्वरित गति से निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं को निदेश दिया कि स्लुईस गेट को ओपेन करने से पूर्व उस क्षेत्र में पूर्व से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति नहीं हो पाये। जिला आपदा प्रभारी को टास्क फोर्स का गठन, ड्राई राशन, फुट पैकेट, हैलोजन, ओआरएस, क्रेन, जेसीबी अन्य आवश्यक सामग्रियों को उपलब्धता ससमय सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर, वाटर टैंकर आदि की व्यवस्था अपडेट रखने को कहा है। जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के लिए चारा, पशु आश्रय स्थल, पशु निष्क्रमण, वैक्सीनेशन सहित पशु क्षति मुआवजा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं हर हाल में ससमय पूर्ण कर लेने को निदेशित किया गया है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़ आने के उपरांत प्रभावित व्यक्तियों को चिन्हित आश्रय स्थलों पर रखना है। इसलिए सभी आश्रय स्थल को प्राॅपर तरीके से सैनेटाइज किया जाय।

आश्रय स्थल में रहने वाले व्यक्तियों की हेल्थ स्क्रीनिंग भी करायी जायेगी। अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संदिग्ध पाया जाता है तो उन्हें अविलंब हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाना है। इसलिए आश्रय स्थलों के समीप हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाय। इस बैठक में सहायक समाहर्ता कुमार अनुराग, अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, उप विकास आयुक्त रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता, ओएसडी बैद्यनाथ प्रसाद, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, जिला आपदा प्रभारी अनिल राय व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

भाजपा क्रिड़ा प्रकोष्ठ की जिला कमिटी की हुई घोषणा

  • राजेश कुमार एवं संगीता को बनाया गया सह संयोजक

चंपारण : मोतिहारी, भारतीय जनता पार्टी के क्रिड़ा प्रकोष्ठ की जिला कमिटी की घोषणा कर दी गई है। इस क्रम में आज भाजपा कार्यालय में जिला संयोजक रमेश कुमार उर्फ भोला ने नई कमिटी की घोषणा कर नवगठित कमिटी में राजेश कुमार एवं संगीता कुमारी को सह-संयोजक मनोनीत किया।

वहीं विकास कुमार, पवन कुमार, मनीष कुमार, रवि रंजन पांडे, मनीष रंजन,भानु प्रकाश, विशाल कुमार, अप्पू कुमार, विक्की यादव, कुमार, विक्की कुमार, रोहित कुमार सिंह, सचिन साहनी, सोमी कुमारी राज, सचिन कुमार, ज्योति कुमारी, मनजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी कार्यों को मंत्री ने लोगों को बताया

चंपारण : मोतिहारी, हर घर जनसंपर्क अभियान के तहत आज वार्ड नंबर 03 में पूर्व प्राचार्य, मंगल सेमिनरी इंटर कॉलेज अमित सेन के घर पर बैठक कर जनसंपर्क की शुरुआत की गई। कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने जनसम्पर्क करते हुए मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर किये गए जनकल्याणकारी कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया। मोतिहारी नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में चले इस अभियान में अशोक डॉलर, सेक्टर प्रमुख राजेश कुमार, बूथ अध्यक्ष चेतन कुमार एवं श्रीपति प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी,भाजपा गुलरेज शहजाद ने दी।

टेंपो व ई-रिक्शा के माध्यम से शहर में आठ सौ लोग शुरू कर दिए रोजगार : चेयरमैन

  • सभी चालकों को मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया

चंपारण : मोतिहारी शहर में टेम्पो एवं ई-रिक्शा की संख्या लगभग 800 से ज्यादा है। पिछले कई महीनों से ये सब बेरोजगार थे। अब सभी शहर में अपने – अपने काम पर अा चुके हैं। उक्त बातें रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन, मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने नगर भवन मैदान में अपनी ओर से सभी चालकों को मास्क एवं साबुन उपलब्ध कराया।

साथ ही प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र और केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पत्रक भी सभी को दिया। गौरतलब है कि लॉक डाउन ले दरम्यान और उसके बाद भी सांसद श्री सिंह ने मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में हर विभाग और क्षेत्र में दो लाख के करीब मास्क, सेनेटाइजर और साबुन का वितरण अपनी ओर से किया है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश आस्थाना, जिला महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह मोतिहारी नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,कार्यलय मंत्री पप्पू पाण्डेय , मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद सहित अन्य उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

जीविका दीदियों ने की अनोखी पहल, एक मुट्ठी चावल वसूल गरीबों को कर रही मदद

  • अभियान में गेंहू, चावल, दाल, मक्का, सब्ज़ी और आलू को इकठ्ठा किया

चंपारण : हरसिद्धि, कोरोना के कारण गरीब व मजबूर परिवार के भरण पोषण के लिए जीविका दीदियों द्वारा अनोखा अभियान चलाया गया। उनके अभियान का नाम है एक मुट्ठी अनाज अभियान। बताते चले कि हरसिद्धि प्रखण्ड के मानिकपुर पंचायत में सूरज जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा एक मुट्ठी अनाज अभियान को सोमवार से शुरू किया। पंचायत के लछुमणवा गांव के जीविका दीदियों ने एक एक मुट्ठी अनाज, जिसमे गेंहू, चावल, दाल, मक्का, सब्ज़ी और आलू इकठ्ठा किया गया। इस कार्य में मुखिया राजेन्द्र पाण्डेय, सरपंच राजीव रंजन कुमार कुशवाहा (पप्पू लाल) पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार एवं स्थानीय गांववासियों का सहयोग रहा।

दीदियों द्वारा इकठ्ठा किए गए अनाज को 50 ऐसे परिवार में वितरित किया गया, जो लॉकडाउन से काफ़ी प्रभावित हैं। वहीं जीविका मित्र(सीएम) रजिया खातुन ने बताया कि इस अभियान से जो हमारी दीदीयां गरीब होकर भी अपने से गरीब लोगों को मदद पहुंचा रही हैं, इससे समाज में जागृति पैदा हो रही है। एक मुठ्ठी अनाज अभियान के बाद आगे भी ऐसे समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हम सभी दीदी हिस्सा लेंगी।

प्रखंड परियोजना प्रबंधक आंनद कुमार ने कहा कि इस विकट परिस्थिति इससे ज़्यादा पुण्य का कोई दूसरा काम नही हो सकता। कहा कि दीदियों ने एक मिसाल कायम की है। मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक नलीन रंजन, समुदायिक समन्वयक पिंटू कुमार, अमरेन्द्र कुमार, सोनू कुमार, जीविका मित्र सरोज देवी, संजू देवी, माधुरी देवी, गीता देवी, निलम देवी और जीविका समूह से जुड़ी सभी दीदियाँ मौजूद थीं।

मनोज कुमार

विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने व नवीनतम तकनीकी से लैस करने के प्रयास की जरूरत : कुलपति

चंपारण : महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने यूनिवर्सिटी इंडस्ट्री लिन्केज शृंखला के तहत एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने विभाग की गतिविधियों की प्रशंसा की और उद्योग जगत के साथ तालमेल करके विद्यार्थियों को इंडस्ट्री रेडी बनाने व नवीनतम तकनीकी से लैस करने के प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

अतिथि वक्ता का परिचय देते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. विकास पारीक ने कुलपति, उपस्थित शिक्षकों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। बताया कि नरेश बचवानी वेब डेवलपमेंट के विशेषज्ञ हैं व खास तौर से ड्रुपल व पीएचपी में माहिर हैं।

वेबिनार का विषय था ड्रुपल द्वारा वेब डेवलपमेंट । ड्रुपल एक ओपेन सोर्स सीएमस आधारित फ़्रेमवर्क है जिस पर दुनिया की बहुत सी प्रतिष्ठित वेबसाइट बनी हुई हैं। उन्होंने ड्रुपल की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। खास तौर से रेखांकित किया कि किस तरह से एफ़िशीएंट और लाईट वेट वेबसाइट बनाई जा सकती हैं। इसके कई उदाहरण देकर वेब साइट निर्माण की प्रक्रिया को समझाया। बाद में टेस्टिंग की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के लिए सौ से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें केविवि के बीटेक व एमटेक के विद्यार्थियों के अतिरिक्त मगध विवि, मुजफ्फरपुर विवि व अन्य राज्यों यथा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि के प्रतिभागी सम्मिलित थे। एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. पवन चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलपति के निरंतर प्रोत्साहन देने के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ सुनील सिंह, डॉ विपिन कुमार, श्री अतुल त्रिपाठी व विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक यथा डॉ जुगल किशोर, डॉ शिरीष मिश्र, विवि के उप कुल सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद भी उपस्थित रहे।

राजन दत्त द्विवेदी

रामनगर में मिला कोरोना संक्रमित मरीज, गांव को बनाया गया कंटेन्मेंट ज़ोन

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि ने डुमरी गांव में किया औचक निरीक्षण

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत रामनगर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में कोविड-19 की सैंपल जांच के क्रम एक युवक पॉजिटिव पाया गया। इसको लेकर पूरे डुमरी गांव में 6 टीम सर्वेक्षण में लगी है। उपर्युक्त जानकारी रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण ने दी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेशन के लिए एम्बुलेंस से जीएमसीएच बेतिया भेज दिया गया है।

डुमरी गांव का युवक संक्रमित पाया गया है। पूरे गाँव मे सर्वेक्षण के कार्य प्रारंभ है। जिसका औचक निरीक्षण विश्वस्वास्थ्य संगठन प्रतिनिधि ग़ौसुल आज़म ने किया। डुमरी गाँव को सील कर दिया गया है। जबकि लौरिया प्रखण्ड के राय बरवा गाँव मे कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया युवक अभी उसी गाँव में है। इस बावत पूछे जाने पर लौरिया अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी ने बताया कि कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्ति को ढोने के लिए एम्बुलेंस की संख्या काफी कम है। संभावना है कि राय बरवा के युवक को शीघ्र आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा।

अवधेश कुमार शर्मा