Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा बिहार अपडेट

15 जून : आरा जिले की खबरें

जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार

आरा : नवादा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर जाली नोट छापने वाले गिरोह के दो सदस्यों को करीब 50 हजार रुपये से अधिक के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस पकड़े गए दोनों सदस्यों से पूछताछ कर रैकेट से जुड़े और सदस्यों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। इस ऑपरेशन का निर्देशन भोजपुर पुलिस कप्तान सुशील कुमार स्वयं कर रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिस इस ऑपरेशन में अभी गोपनीयता बरत रही है। इस ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी अभियान नीतीन कुमार कर रहे हैं।

बाइक सवार अपराधियों ने रुपए छीने

आरा : नवादा थाना क्षेत्र के एकता नगर बिहारी मिल इलाके में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक व्यक्ति से नगद एक लाख रुपये छीन लिए। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध नवादा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है तथा पुलिस मामले की जाँच कर रही है। बताते चलें कि आरा शहर में पिछले 15 दिनों के अंदर पैसा छीने जाने की यह तीसरी बड़ी घटना है। पीड़ित नरेन्द्र प्रसाद सिंह, जो एकता नगर बिहारी मिल के निवासी हैं; पंजाब नेशनल बैंक की अनाईठ शाखा से एक लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे। जब वे अपने घर के पास पहुंचने ही वाले थे तभी एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने बैग में रखे एक लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। विदित हो कि पिछली दोनों घटनाएं आरा नगर थाना क्षेत्र में हुई थी, जिसमें एक मामले में तीन लाख तथा दूसरे में एक लाख छीन लिए गए थे।
(सुजीत सुमन)