15 जुलाई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

नशा खुरानी गिरोह ने युवक को शिकार बनाया

वैशाली : उत्तराखंड से भागवानपुर चकाकु गाँव लौट रहे युवक को नशा खुरानी गिरोह ने शिकार बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवनपुर थाना के चकाकु गाव निवासी अशोक राय के पुत्र सुमंत राय हाजीपुर स्टेशन पर उतरे जहां से रामाशीष चौक पर स्कार्पियो चालक ने घर पहुचाने के बहाने बैठा लिया तथा रास्ते मे ठंडा में नशा मिलाकर पिला कर सभी सामान लूट लिया, तथा नशा के हालात में बिठौली गाव में सड़क किनारे फेक दिया।  जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, थानाध्यक्ष ने स्कार्पियो का पीछा कर फाकुली से स्कार्पियो संख्या बी आर 07पी बी /2616 को  पुलिस ने  जप्त किया।जबकिं ड्राइवर रात्रि का फायदा लेकर भाग गया। नशा खुरानी गिरोह के  सदस्य बाहर से  आये परदेशियों को निशाना बनाता है। रामाशीष चौक पर गोरौल आने के लिए खड़े  सुमंत को गोरौल पहुचाने के लिए कह जार चढ़ाया था, बाद में रास्ते मे जबरन  ठंढा पिलाकर बेहोश कर दिया। गाड़ी दरभंगा का बताया गया है। नशाखुरानी के शिकार युवक का इलाज भागवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

14, 15 और 16 जुलाई तक मानेगा गुरु पर्व एवं व्यास पूजा

वैशाली : हाजीपुर नगर के नखास चौक स्थित गोशाला परिसर में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें भारतीय संस्कृति के महान गुरु पर्व एवं व्यास पूजा के प्रारूप पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार यह पावन पर्व 14, 15 एवं 16 जुलाई तक मनाया जाएगा। 14 जुलाई को सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम, 15 जुलाई को सुबह से शाम तक गायत्री मंत्र का अखंड जाप होगा। 16 जुलाई दिन मंगलवार की  सुबह 8:00 बजे से गुरु पर्व एवं व्यास पूजा विधि विधान के साथ किया जाएगा साथ ही पांच कुंडीय हवन यज्ञ में विविध संस्कार के साथ धार्मिक आयोजन किया जाएगा। पूजा की समाप्ति के बाद पूर्णाहुति कर दी जाएगी। गायत्री परिवार के हरिनाथ गांधी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गायत्री परिवार से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को इस महापर्व पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रज्ञा महिला मंडल की सदस्य शीला चौधरी को विशेष दायित्व दिया गया है। बैठक में कैलाश प्रसाद, शशिभूषण प्रसाद गुप्ता, पंकज कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, लालबाबू सिंह, शांति शर्मा, उषा चौधरी, मालती देवी, विमला चौधरी, उषा बरनवाल, लता बरनवाल, मंजू चौधरी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

swatva

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन की हुई बैठक

वैशाली : हाजीपुर पासवान चौक के समीप अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संगठन के जिला इकाई की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमे वीट्रांस इंडिया के संरक्षक अवकाश प्राप्त कैप्टन अरविंद सिंह ने कहा कि हम जिसके लिए हमेशा समर्पित है, हमारी जब भी आवश्यकता देश को होगी तो सीमा पर जाकर हथियार चला सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत ही दुख की बात है हम सैनिकों के लिए जिला में ईसीएचएस के लिए अपनी जगह नहीं है। सैनिकों को अपने ही जिला में सम्मान नहीं मिल पाता है जिसके वे हकदार हैं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ट्रांस इंडिया के जिला अध्यक्ष अमित रंजन ने कहा कि इस संबंध में हम लोग जल्द ही डीएम से मिलेंगे। उपाध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि जुलाई माह की 26 तारीख को संघ के माध्यम से कारगिल विजय दिवस की 20वीं वर्षगांठ मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला के सभी विद्यालयों का दौरा कर के हमारे साथी कारगिल विजय दिवस के बारे में छात्रों को बताएंगे। कार्यक्रम में रिटायर्ड कर्नल एके सिंह, पूर्व सूबेदार मेजर अमरेंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, जिला सचिव ऋषिकेश कुमार, सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, सुरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, संजीव कुमार, अरविंद कुमार आदि ने अपनी विचार रखी।

बच्चे की सुझबुझ से तीन अपहरण कर्ता हुए गिरफ्तार

वैशाली  : लालगंज में रविवार को एक बच्चा पकड़ने वाले गिरोह ने एक बच्चे को बहलाकर फुसलाकर अपहरण करने का प्रयास किया। लेकिन बच्चे की तत्परता ने बच्चे को उस गिरोह की चंगुल से बचा लिया और गिरोह के तीन सदस्य भी पकडे गए है। जिसमे एक महिला और दो युवक शामिल है। तीनो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चिमनापुर के अजय कुमार साह का बेटा आदित्य राज (9वर्ष) रविवार को अपने दुकान पर था। तभी अचानक एक महिला ने बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने सांथ गांधी चौक लाई। जहां बोलेरो में पहले से ही घात लगाए हथियारबन्द लोग बैठे थे। बोलेरो के पास बच्चे के पहुंचते ही बच्चा महिला से हाथ छुड़ाकर भाग चला और अपने दुकान पर जाकर परिजनों से बताया। तब तक बोलेरो चालाक निकल गया। लेकिन बच्चे के परिजनों ने महिला को पकड़ लिया और थाने ले आए। पुलिस ने महिला से पूछताछ के आधार पर दो को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

दिलीप कुमार सिंह 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here