15 जुलाई : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

युवा अधिवक्ता ध्रुवनाथ प्रसाद के निधन पर अधिवक्ता संघ ने जताया शोक

शोक सभा को सम्बोधित करते संघ के सचिव प्रेम कुमार सिन्हा एवम अधिवक्ता गण

सिवान : जिला अधिवक्ता संघ ने बीती रात अपने एक और साथी अधिवक्ता को खो दिया। संघ में वे एक हँसमुख मिजाज के धनी व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। अधिवक्ता ध्रुव नाथ प्रसाद भगवानपुर अंचल के चक्रबृद्धि गांव के निवासी थे। वर्तमान में वे महादेव में किराए के मकान में रहते थे। कल उनकी तबीयत कुछ खराब हुई उन्हें अविलम्ब डॉक्टर से दिखाया गया जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई।

ध्रुव नाथ प्रसादकी असमय मृत्यु की खबर ने संघ सदस्यों को स्तब्ध कर दिया। प्रथानुकूल जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी की अध्यक्षता में आज 11.30 बजे संघ भवन मे शोक सभा का आयोजन किया गया। संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह ने ध्रुव नाथ प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा किन सनं 1996 में ध्रुव ने जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यता ग्रहण किये और मात्र 52 वर्ष की उम्र में चल बसे।

swatva

उनके करीबी मित्र कुमार राजीव रंजन अधिवक्ता ने उनकी परिवार के बारे में जानकारी दी और बताया कि,वे अपने पीछे पत्नी मधु माला,तीन पुत्रियाँ अंकिता,सुमन ओर निक्की। सबसे बड़ी पुत्री अंकिता विवाहित है तथा एक पुत्र जो दवा कंपनी में प्रतिनिधि है। वह मूलतः भगवानपुर अंचल के चक्रबृद्धि गांव के रहने वाले थे। कुमार राजीव ने आगे बताया की ध्रुवनाथ प्रसाद का अंतिम संस्कार उनकी पितृ गांव चक्रबृद्धि में ही किया जायेग।इस अवसर पर अधिवक्ताओ ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईस्वर से प्रार्थना किया।

श्रधांजलि अर्पित करने वालो में चंद्रशेखर सिंह,मनोज कुमार अनूप,अभिषेक कुमार श्रीवास्तव,कलीमुल्लाह,संयुक्त सचिव राजकुमारी रीना,अजय सिन्हा, अमित कुमार सिंह,डॉ विजय कुमार पांडेय,प्रमोद रंजन गिरी,ब्रजेश दुबे,कामेश्वर प्रसाद,संगीत जी,वैजयंती माला समेत अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

कलयुगी भाई ने अपने ही भाई की ली जान

  • हत्यारा भाई घटना के बाद हुआ फ़रार

सिवान : जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में एक कलयुगी भाई ने अपने ही सगे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी।घटना के बाद से वह फरार बताया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के जिग्रहवाँ गावँ हरि राम के बेटे छोटेलाल राम ने अपने भाई अच्छे लाल राम 28 की चाकू मारकर हत्या कर दी ।यह हत्या तब की जब वह अपने घर आ रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।पुलिस इस मामले में हत्यारे भाई को नामजद कर गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है।

सिवान कोर्ट में कोरोना ने दी दस्तक

  • जिला जज ने उच्च न्यायालय को दी सूचना

सिवान : विगत मार्च 20 से कोरोना महामारी को लेकर न्यायालयों में काम काज लगभग नही जैसा है। ऐसे में अधिवक्ताओं के सामने ऐसे ही रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। ऊपर से कोरोना महामारी से जान बचाने की अलग से जद्दोजहद। जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना को लेकर न्यायालय परिसर एवं अधिवक्ताओं को इस संक्रमण बचाने को लेकर न्यायालय के कामकाज को बंद करने का निर्णय लिया गया। बावजूद इसके जिला विधिज्ञ संघ के एक युवा अधिवक्ता एवम उनकी पत्नी के संक्रमित होने की सूचना के बाद सीवान न्यायमण्डल में हड़कम्प मच गया।

जिला जज ने इसकी सूचना माननीय उच्च न्यायालय को देते हुए निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दिया है तथा अति आवश्यक कार्यों को वर्चुअल मोड़ में करने का आदेश दिया है।साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों को भी अपने आवास से ही करने के निर्देश दिया गया है।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here