15 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सोशल मीडिया पर कोरोना के इलाज के दावे भ्रामक, डब्ल्यूएचओ ने किया खुलासा

सारण : कोरोनावायरस तेज़ी से पैर पसार रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई गई हैं और लोग उन अफवाहों को सत्य मानकर तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर आने वाले पोस्ट को गंभीरता से न लें। पहले इनकी सत्यता की जांच करें। एक ऐसा हीं अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कि निमोनिया का वैक्सीन कोरोना संक्रमितों के इलाज के में कारगर साबित हो सकता है। लेकिन अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है। निमोनिया का टीका, जैसे न्यूमोकॉकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन इस कोरोनावायरस से बचाव नहीं कर सकती है। यह वायरस इतना नया और अलग तरह का है कि इसके लिए नए टीके की जरूरत है।

डब्ल्यूएचओ ने फैक्ट चेक में किया खुलासा:

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि की है कि निमोनिया के खिलाफ टीके, जैसे न्यूमोकोकल वैक्सीन और हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप बी (एचआईबी) वैक्सीन, नए कोरोनावायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान नहीं करते हैं। यह वायरस इतना नया और अलग है कि इसे अपना टीका लगाना होगा। शोधकर्ता कोविड-19 के खिलाफ एक टीका विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं, और डब्ल्यूएचओ उनके प्रयासों का समर्थन कर रहा है।

swatva

इसकी वैक्सीन या इलाज:

कोरोना वायरस को लेकर अभी तक कोई वैक्सीन या दवा नहीं आई है क्योंकि यह एक नया वायरस है। सोशल मीडिया की वजह से इस बीमारी को लेकर डर ज़्यादा है। सोशल मीडिया फैल रहे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोरोना के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए विश्वसनीय स्रोतों का ही इस्तेमाल करें, जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं आईसीएमआर जैसे अधिकारिक वेबसाईट शामिल हैं.

इन जगहों पर मास्क जरूर लगाएं:

• जब आप यात्रा कर रहे हों या किसी सार्वजनिक स्थल पर जा रहे हों.
• जब आप किसी ऑफिस के कमरे में अन्य व्यक्ति के साथ बैठे हों.
• यदि सर्दी, जुकाम हो तो बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगायें

इन बातों का रखें खास ध्यान:

• छींकते या खांसने समय रूमाल या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें.
• बहुत अधिक इस्तेमाल होने वाले सतहों जैसे दरवाजे का हैंडल या ऐसी अन्य जगहों की नियमित सफाई जरूरी है.
• खुले में या सार्वजनिक जगहों पर जहां तहां नहीं थूंके. ऐसा करना दंडनीय अपराध भी है.
• बिना किसी उद्देश्य या औचित्य के यात्रा करने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें.
• कोविड 19 संक्रमित या उसके परिवार वालों के साथ भेदभाव न कर सहाभूति से पेश आयें.
• अपने स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए आरोग्य सेतु एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.
• कोविड 19 को लेकर होने वाली चिंताएं या मानसिक दबाव के लिए 08046110007 फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर मनोचिकित्सक से आवश्यक लें.

आज से ही दिखने लगा लॉकडाउन का असर

छपरा : 16 जुलाई से हो रहे लॉक डाउन का असर आज से ही दिखना शुरू हो गया है। शहर के प्रमुख रास्तो सहित बाजार चौक, नेवाजी टोला चौक,सांढा मठिया चौक,सांढा ढाला ओवर ब्रिज,सांढा ढाला बस स्टैंड, के रास्तों में एकाएक लोगो की भीड़ देखी गई जिसे ट्राफिक सुचारू रूप से संचालित करने के लिये नियुक्त किये गए पुलिस पदाधिकारियों को मेहनत करते हुए देखा गया।लोगो ने इस बात का भी ध्यान नही रखा कि घर से बाहर निकलना खतरे की घंटी को स्वीकार्य करना है।

कुलपति के कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों का हुआ तबादला

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों का तबादला कर दिया गया है। कुलपति के आदेशानुसार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार कैप्टन कृष्ण के द्वारा आदेश जारी किया गया। जिसमें कुलपति कोषांग में सहायक के पद पर कार्य करने वाले उस्मान अंसारी को जेपीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं चंद्रकांत कुमार सिंह को डीएसडब्ल्यू के कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

वही रजिस्ट्रार कार्यालय के निम्न वर्गीय लिपिक धन रंजन कुमार को बीपीएस कॉलेज भोरे,गोपालगंज सीसीडीसी कार्यालय के दिव्य प्रकाश को कमला राय कॉलेज, गोपालगंज, पीएच .डी. कोषांग के निम्न वर्गीय लिपिक प्रभाकर कुमार को वाई एन कॉलेज दिघवारा, रजिस्ट्रेशन विभाग के निम्न वर्गीय लिपिक राजीव कुमार पांडेय को एम एम कॉलेज, गोपालगंज तबादला किया गया है। तथा वित्त विभाग में सहायक के पद पर कार्यरत नितेश्वर प्रसाद को डीएवी कॉलेज, सिवान एवं संजीव गिरि को जेपीएम कॉलेज छपरा में स्थानांतरित किया गया है।इन कर्मचारियों को 2 दिन के अंदर अपने नए जगह पर योगदान करना है।

भारतीय सबलोग पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की हुई बैठक

सारण : भारतीय सबलोग पार्टी के जिला पदाधिकारियों एवं प्रखंड अध्यक्षों की बैठक छपरा महमूद चौक कार्यालय में हुई, जिसमें पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने बिहार के ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज भारद्वाज ने कहा कि बिहार सरकार सभी मोर्चे पर फेल हैं, भासपा की सरकार बनी तो बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन, सभी क्षेत्रों में काम कर बिहार को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जाएगा, साथ ही बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का खात्मा किया जाएगा।।

विशिष्ट अतिथि भासपा के प्रदेश महासचिव सुनिल सिंह ने कहा कि मेरी भासपा की सरकार आयी तो प्रदेश के नियोजित शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा। जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बिहार में कोई काम जनता से बिना रुपया लिए नहीं होता है। बैठक को संबोधित करने वालों में प्रमंडलीय अध्यक्ष गणेश चौधरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ संजय, जिला अध्यक्ष विधि शाखा अधिवक्ता प्रमोद कुमार राय, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के साथ साथ सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अपनी राय दी। इस आशय की सूचना सारण जिला अध्यक्ष, तकनीकी प्रकोष्ठ अधिवक्ता सुशांत शेखर द्वारा दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here