15 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

रोटरी क्लब का पन्द्रहवां पदस्थापना दिवस मना

सारण : छपरा रोटरी सारण का पन्द्रहवां पदस्थापना समारोह सह रोट्रेक्ट सारण सिटी का दुसरा पदस्थापना समारोह पार्टी क्लब में भव्य आयोजन कर मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने दीप प्रज्वलित कर किया। सचिव का प्रतिवेदन चन्द्र कान्त द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बेस्ट प्रोजेक्ट स्वास्थ्य जाँच शिविर के चेयरमैन के लिए अवार्ड से नवाजा वहीं बेस्ट स्पोर्टिंग रोटेरियन का खिताब रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष विकास कुमार को दिया गया, बेस्ट चेयरमैन फैमिली इवेंट राजेश गोल्ड, बेस्ट चेयरमैन ऑफिशियल इवेंट पंकज कुमार, बेस्ट चेयरमैन गिफ्ट ऑफ़ लाइफ रतनलाल, बेस्ट फैलोशिप मनोज कुमार गुप्ता, बेस्ट रोटेरियन बासुकी गुप्ता, बेस्ट उपस्थिति के अजय कुमार को पुरस्कृत किया गया। रोटरी सारण के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मदद करनें के लिए डॉक्टर विजय किशोर प्रसाद, डॉक्टर शंभू कुमार, डॉक्टर विजया पाठक, डॉक्टर सैयद सुहैल अख्तर, डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉक्टर रवि रंजन, डॉक्टर ब्रजेश कुमार, डॉक्टर रूपाली, डॉक्टर आशुतोष कुमार दीपक, डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता, डॉक्टर सतीश चन्द्र, डॉक्टर मदन प्रसाद को सम्मानित किया गया

रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन-श्याम बिहारी अग्रवाल, बेस्ट को-सपोर्टिंग रोटेरियन-राजेश जायसवाल, विकास कुमार, डॉक्टर मदन प्रसाद, रोट्रेक्टर ऑफ़ द ईयर-आलोक कुमार सिंह, बेस्ट सपोर्टिंग रोट्रेक्टर – अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, निरव कुमार, महताब इद्रीशी बेस्ट प्रोजेक्ट चैयरमैन-निकुन्ज कुमार, इमर्जिंग रोट्रेक्टर ऑफ़ द ईयर- रोहित कुमार, मैक्सिमम अडेंडस अवार्ड – सैनिक कुमार को मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने पुरस्कृत किया।

swatva

रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को अध्यक्ष का पदभार सौंपा। रोटरी सारण के निवर्तमान सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने नव निर्वाचित सचिवअजय कुमार गुप्ता को सचिव का पदभार सौंपा। वहीं रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह को अध्यक्ष का पदभार सौंपा तथा सचिव के पद पर टुन्ना कुमार सिंह ने नव निर्वाचित सचिव सैनिक कुमार को पदभार ग्रहण करवाया। रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष पद पर बिपिन शर्मा ने तथा सचिव पद पर अंजलि जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया। नव निर्वाचित रोटरी सारण के सचिव अजय कुमार गुप्ता ने इस वर्ष 2019-20 के कैलेंडर पर प्रकाश डाला तथा रोटरी सारण के नव निर्वाचित अध्यक्षसुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने रोटरी सारण के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा अपनें पद की गरिमा को बनाए रखूंगा। इस अवसर पर गौतम प्रसाद तथा विजय समीर को रोटरी सारण की मानक सदस्यता दिलाई गई। इस अवसर पर रोटरी सारण की पत्रिका समर्पण का विमोचन संपादक विकास कुमार ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका के कर कमलों करवाया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी मंडलाध्यक्षगोपाल खेमका का परिचय रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने कराया। कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए मुख्य अतिथि गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा किए गए समाज सेवा की सराहना की, उन्होंने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत हैं, रोटरी की पहल पर हीं आज विश्व से पोलियो का नामो-निशान मिट गया हैं अब रोटरी ने साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया हैं, रोटेरियन इस साक्षरता मिशन को भी कामयाब बनाने में लगें हुए हैं, रोटरी नमामि गंगा पर भी कार्य कर रहीं हैं, रोटरी निचले स्तर के जरुरत मंदों तक पहुँच कर उनका उत्थान करनें का कार्य भी करतीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजेश जायसवाल तथा सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की। आगत अथितियों का स्वागत रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष ने किया। संचालन कार्यक्रम के संयोजक संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, पंकज कुमार, अनुप कुमार, शैलेश  कुमार, राजेश फैशन, विकास कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, डॉक्टर मदन प्रसाद, सुनिल कुमार सिंह, राजेश गोल्ड, अजय गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रतनलाल, देव कुमार सिंह, सोहन गुप्ता, बासुकी, सौरभ पाण्डेय, अजय प्रसाद, विनोद कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, संजीव कुमार विपुल, प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, राजु अग्रवाल, अशोक कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सैनिक कुमार, पुर्व अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना सिंह, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार गुप्ता, खुर्शीद, अभिषेक श्रीवास्तव, नीरव कुमार, उज्वल रमन, निशांतकुमार, राज कुमार, इरशाद, कुलदीप कुमार, कुणाल कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, सत्यम कुमार आदि उपस्थित हुए।

घर बुला बच्ची से किया दुष्कर्म

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के महुई गांव से एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकश में आया है। मांझी थाने में पीड़िता के पिता ने सुचना दी। वही बताया जाता है कि बच्ची जब ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी तब आरोपी ने अपने घर बुलाकर ले गया और उसके साथ घिनौनी हरकत की। जब बच्ची अपने मां के पास पहुंची तो सारी बात बताई। बच्ची की मां और पिता ने मेडिकल जॉंच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा लाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जॉंच चल रही है, पुलिस आरोपी की   गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन आरोपी गिरफ्त से बाहर है।

27-28 जुलाई को आयोजित होगी स्नातक की परीक्षा

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा वर्ष 2018-21 का पिछले दिनों जोरदार व लगातार बारिश के कारण 12 जुलाई और 13 जुलाई की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इस परीक्षा को विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समयानुसार 27 जुलाई तथा 28 जुलाई को परीक्षा लेने का निर्णय लिया है। जिसके लिए सभी केंद्रों को सूचना दे दी गई है। जिसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से भेंट कर दी बधाई

सारण : छपरा बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की छपरा इकाई के सचिव राजाजी राजेश की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह से मिला और उनको बधाई दी। साथ ही सचिव राजा जी राजेश ने कहा कि अब आप की अगुवाई में जिले की शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्ता आएगी, शैक्षणिक माहौल में सुधार होगा तथा कदाचार मुक्त परीक्षा, कार्यालयों तथा शैक्षणिक शैली में विकास होगा।  जिसकी अपेक्षा सारण वासियों को आप से है वही मौके पर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई कार्यालय सहायकों  के बीच लॉग बुक का संधारण सुनिश्चित हो स्थापना शाखा को सुदृढ़ किया जाए तथा शिक्षकों को किसी कार्य के लिए किसी भी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े सभी संभागों में नए सिरे से कार्यों का बंटवारा हो कार्यालय में शैक्षणिक कार्य के के अलावे अन्य कार्यों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति नहीं हो कार्यालय समय में सहायकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो शिक्षकों के स्थानांतरण का संचिका ढंग से सजाकर उप विकास आयुक्त के यहां समर्पित करना डीपीओ स्थापना के द्वारा सुनिश्चित किया जाए इसी तरह के कई अन्य सुझाव व परामर्श पर चर्चा हुई जबकि इस शिष्टमंडल में प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिह जटी विश्वनाथ मिश्र पुनीत रंजन विद्यार्थी जी अरुण पांडे सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

17 से 30 जुलाई तक होगी बिहार मुक्त विद्यालय की परीक्षा

सारण : अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि बिहार मुक्त विद्यालय परीक्षा व परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा जूलाई 2019 के सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई से 30 जुलाई तक जिला स्कूल छपरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा, एनएनबी प्लस टू, उच्च विद्यालय छपरा में होगी जहां 2206 विद्यार्थी भाग लेंगे। जिसके लिए संबंधित विद्यालयों को सूचना दे दी गई है। तथा परीक्षा की तैयारी की जा रही है। कदाचार मुक्त व शांत वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पुलिस बल तथा महिला पर्यवेक्षक स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। वही परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी विद्यार्थियों का जांच कर ही परीक्षा मे भेजने का निर्देश दिया गया है। साथ में मोबाइल फोन कॉपी किताब चाकू माचिस ब्लेड इत्यादि ले जाना वर्जित किया गया है जबकि परीक्षा के 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लगी रहेगी वही परीक्षा को लेकर सदर अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है इसकी दूरभाष संख्या  06152- 24 24 44 लगाई गई है जहां परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की समस्या होने पर यहां से सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

सड़क पर तैर रहा नगर निगम का व्यवस्था

सारण : छपरा नगर निगम की लाख कोशिश और करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी शहर में  जलजमाव और नाले की व्यवस्था नहीं सुधर पाई है। एक तरफ जहां जिला प्रशासन लाखों और करोड़ों रुपए खर्च कर नगर के नालो को ऊंचा करने तथा फुटपाथ बनाने का बीड़ा उठा रखा है। वही बरसात का पानी सड़क पर आ जाने के बाद नाले से निकलने का नाम ही नहीं लेता है। यही हाल दरोगा राय चौक के समीप जेल के गेट तथा जिला स्कूल के द्वार के समीप देखने को मिल रहा है। बारिश छूटने के 3 दिन बाद भी जलजमाव सड़क पर उसी तरह है जैसे बारिश होने के तुरंत बाद। जिससे यात्रियों, राहगीरों व स्थानीय लोगों को आए दिन चलने में समस्या हो रही है। पर नगर निगम व जिला प्रशासन सुनने को तैयार ही नहीं।

अस्पताल में टहल रहे सूअर, बता रहे स्वछता का हाल

सारण : छपरा सदर अस्पताल ओपीडी विभाग तथा दवा वितरण केंद्र के पास सूअरों के जमावड़ा का केंद्र बन गया है। जिसको लेकर दुर्गंध और सूअरों के आतंक से सदर अस्पताल में आने वाले रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही बताया जाता है कि एक तरफ स्वच्छता मिशन में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने दिख रही है। जहां सदर अस्पताल को सुरक्षित व स्वच्छ बनाने में लाखों और करोड़ों के खर्च किए जाने के बाद भी यही हाल देखने को मिल रहा है। जिससे लगता है कि आने वाले दिनों में इससे मरीजो में कई तरह की  खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए लग रही लंबी कतार

सारण : छपरा नगर थाना परिसर में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन केंद्र में युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिली। बताया जाता है कि बिहार व अन्य राज्यों के साथ केंद्र द्वारा सरकारी नौकरियों में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। जहां युवा धक्का मुक्की के साथ धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। नगर थाना परिसर होने के कारण युवाओं में मारपीट नहीं हो रहा है। पर धक्का-मुक्की, धूप झेलना पड़ रहा है। जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई व्यवस्था करना नामुमकिन लग रहा है।

18-19 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेंगे शिक्षक संघ

सारण : छपरा जिले के सभी शिक्षक संगठनों का सामूहिक बैठक जिला शिक्षक संघ भवन में आयोजित की गई। जहां सरकार द्वारा शिक्षकों में भेदभाव को लेकर व कोर्ट के फैसले के खिलाफ 18 और 19 जुलाई को विधानसभा घेराव का योजना बना जहां शिक्षकों ने बताया कि 90 के दशक के बाद यह सबसे बड़ा आंदोलन होगा। जो सामान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर किया जायेगा। वही इस अवसर पर बताया गया कि राज्य भर के लगभग 18 शिक्षकों के संगठन तथा 4 लाख से अधिक शिक्षक इस आंदोलन में भाग लेंगे। इस बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ, माध्यमिक शिक्षक संघ, पंचायत शिक्षक संघ, नगर शिक्षक संघ, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, बिहार नगर पंचायत शिक्षक संघ, टीईटी शिक्षक संघ, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने हिस्सा लिया। जिसमें विद्यार्थी बृजेश सिंह, कामेश्वर यादव, दिनेश सिंह, अरविंद यादव, सुरेश सिंह, आलोक सिंह, विकास कुमार, सोमनाथ सौगंध, धर्मेंद्र सिंह, हरि बाबा, अशोक सिंह, राजेश तिवारी, अजीत कुमार सिंह, अंबिका राय, मुन्ना कुमार, राम कामेश्वर प्रसाद यादव, सुरेश सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, सुमन सिंह सहित सैकड़ों शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

पुलिस ने शराब कारोबारी समेत 43 वारंटियों को किया गिरफ्तार

सारण : छपरा पुलिस ने अभियान चलाकर शराब कारोबारियों समेत 43 फरार वारंटियों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि इस दौरान चार मोटरसाइकिल तथा एक बोलेरो को भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि एकमा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास से लावारिस हालत में बोलेरो बरामद किया गया।  जिसके चोरी की होने की आशंका है। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस के द्वारा 94 लीटर शराब जब्त किया गया है।  जिसमें 15 लीटर अंग्रेजी शराब और 79 लीटर देशी शराब शामिल है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई कि एकमा पेट्रोल पंप के पास लावारिस हालत में बोलेरो खड़ी है। पुलिस ने जाकर जांच किया और जब्त कर थाना लाया गया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि गाड़ी का ईंधन खत्म होने के कारण चोरों ने बोलेरो छोड़कर भाग गए होंगे।

पोल पर चढ़े बिजली मिस्त्री को लगा करंट, मौत

सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित भटकेशरी गांव में बिजली का कनेक्शन जोड़ने के दौरान अचानक ग्यारह हजार वोल्ट के तार के सम्पर्क में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक की पहचान भटकेशरी गांव निवासी ज्योति कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम आई तेज आंधी पानी के कारण पिछले एक सप्ताह से पूरे गांव में विधुत सेवा बाधित थी। युवक प्राइवेट से विधुत मिस्त्री का काम करता था। विधुत सेवा को बहाल करने को लेकर ज्यो ही पोल पर चढ़ कनेक्शन कर रहा था  तभी अचानक पोल से गुजर रही ग्यारह हजार वोल्ट के   तार के सम्पर्क में आ गया। जिसके कारण वह पूरी तरह से झुलस कर पोल से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उक्त युवक को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे कि तभी रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया। उधर इस सम्बंध में मुखिया श्रीराम राय ने बताया कि स्थानीय जेई  आदेश पर ही युवक बिजली सेवा बहाल करने का काम कर रहा था। युवक पूर्व में मानव बल के साथ भी काम किया है।

अनाथ बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था क्लब आफ फेमिना के छपरा इकाई ने प्रभुनाथ नगर स्थिति मानस बलगृह में शहर के छोटा तेलपा निवासी धर्मेंद्र यादव और बंदना यादव की पुत्री मुस्कान का जन्मदिन अनाथ बच्चों के साथ मनाया गया। जिसकी जानकारी फेमिना अध्यक्ष श्वेता कुमारी राय ने दी। उन्होंने बताया कि क्लब की गतिविधि को देखते हुए क्लब की सक्रिय सदस्य बनी तथा अपनी पुत्री का जन्मदिन बालगृह के अनाथ बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। मौके पर पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बालगृह के सदस्यों को वृक्ष भेट किया गया। इस मौके पर फेमिना उपाध्यक्ष लियो भारती, कोषाध्यक्ष लियो सुमन, निशु आदि ने हिस्सा लिया।

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला कमिटी का हुआ चुनाव

सारण : छपरा बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के छपरा इकाई ने शिशु पार्क के समीप स्थित बंदोबस्ती कार्यालय परिसर में एक बैठक की जहां सर्वसम्मति से जिला कमेटी का चुनाव हुआ। जिसमें पप्पू पासवान को जिला महासचिव, नागमणि प्रसाद को जिला सचिव, निलेश कुमार को जिला अध्यक्ष, निर्भय कुमार, राजन शर्मा, विशाल कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया। अजय राज को संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी, अश्विनी कुमार भारती को सोशल मीडिया प्रभारी, प्रेम कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा को संयोजक के रूप में चुना गया। वहीं इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभाग के कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव 2019 में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यपालक सहायकों को इससे अलग रखने पर संगठन ने विरोध जताया। वही वेतन विसंगति को लेकर संगठन ने हाईकोर्ट जाने का निर्णय लिया। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा निलंबित सहायकों को नियोजित करने को लेकर हो रही विलम्ब को यथाशीघ्र दूर करने की मांग की। इस अवसर पर विश्वजीत कुमार, अभिमन्यु राम, सचिव पर्वत अजय कुमार, संदीप कुमार, अमर कबीर, सर्वजीत कुमार, आशीष कौशिक, चांदनी कुमारी, निर्मला कुमारी सहित सैकड़ों कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।

अनियंत्रित ट्रक ने युवक को रौंदा

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन पर बाइक सवार युवक की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार अशोक नगर निवासी कासिम मियां का पुत्र मोहम्मद इमरान उर्फ चुन्नू बताया जाता है। घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराइ है। मोटरसाइकिल सवार के साथ बैठा  कर्मचारी बाल-बाल बच गया।

माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन का हुआ नगरा प्रखंडस्तरीय कार्यकारिणी का गठन

सारण : छपरा बिहार प्रदेश में लगातार समाज कल्याण का कार्य कर रही माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन में आपसी सहमति से नगरा प्रखंडस्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रखण्ड अध्यक्ष रविशेखर कुमार को प्रखण्ड सचिव राजेश राय को प्रखण्ड कोषाध्यक्ष अजित कुमार राय को प्रखण्ड उपाध्यक्ष संदेश कुमार शर्मा, प्रखण्ड उप सचिव अभिमन्यु कुमार सिंह को प्रखण्ड उप कोषाध्यक्ष फरीद शेख को प्रखण्ड प्रभारी, मीडिया, प्रचार-प्रसार एवं सेवा अनूप कुमार को प्रखण्ड प्रभारी, साहित्य, नैतिकता एवं सौहार्द्रता विकास आनंद ब्याहुत को प्रखण्ड प्रभारी, कला एवं संस्कृति उज्ज्वल निर्मल को प्रखण्ड प्रभारी, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण आनंद स्वरूप को प्रखण्ड प्रभारी, खेल एवं कौशल विकास बिट्टू कुमार (आदर्श परासर) तथा प्रखण्ड प्रभारी, शिक्षा एवं अरविंद उपाध्याय को सर्वसम्मति से संगठन के नगरा प्रखण्ड अध्यक्ष बनाया गया। रविशेखर कुमार ने बताया कि बाकी बचे प्रखंडों के लिए जल्द ही कार्यकारणी की घोषणा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here