15 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

कब्रिस्तान घेराव के लिए दो समुदायों के बीच हुआ समझौता

नवादा  :  जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के मुड़हेना गांव में कब्रिस्तान घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में रास्ता को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची प्रशासन ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए आपसी सहमति के तहत मामले को सुलझाया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्रा, अंचलाधिकारी संजय झा तथा थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी दोनों पक्षों को एक जगह बैठाकर नक्शे के अनुसार कब्रिस्तान के बगल से दो रास्ता निकाला। जिसमें कुछ जमीन कब्रिस्तान के रास्ते में गया। तथा कुछ निजी जमीन को देकर दोनों तरफ से रास्ता निकाल समस्या का निदान किया गया।

swatva

बैठक में दोनां पक्षों से एक बाउंड बनाया गया जिसमें उस रास्ते पर दोनों समुदाय के लोग आ जा सकते हैं। उस रास्ते से आने जाने में किसी पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

डीएम ने की जल शक्ति अभियान के कार्यों की समीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी नवादा कौशल कुमार ने सरकार की हितकारी योजना जल शक्ति अभियान की सफलता को ले मेसकौर प्रखंड का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान अरण्यडीह गांव में जल संग्रह हेतु चेकडैम एवं पौधा रोपन, बिसिआयत में तालाब, सहवाजपुर सराय पंचायत की बेलदरिया गांव एवं मेसकौर में कुआं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय में संबंधित विभाग के इंजीनियर एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्व में किए गए कार्यों एवं जल संग्रह को लेकर आगे होने वाले कार्यों की जो रणनीति तैयार की गई है, उसकी सीमक्षा की।

बैठक के दौरान मेसकौर प्रखंड में हो रहे जल संकट का निवारण कैसे किया जा सके उस पर भी मंथन किया गया। बतादें कि जल शक्ति अभियान में मुख्य रूप से मनरेगा, जलछाजन एवं लघु सिचाई विभाग को सम्मिलित किया गया है। इस दौरान बारत पंचायत की मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने जिलाधिकारी से बारत टाल में जल संग्रह हेतु चेकडैम बनवाने का आग्रह किया।

मुखिया ने जिलाधिकारी को बताया कि इस टाल में अंग्रेजी शासन काल में हीं छिलका का निर्माण कराया गया था। जो आज ध्वस्त होने के कगार पर है। इस टाल में बरसात के दिनों में पानी तो भर जाता है, लेकिन छिलका टूटे रहने के कारण पानी ठहर नहीं पाता है। यहां चेकडैम का निर्माण कराया गया तो जल संग्रह के साथ-साथ हजारों किसानों को कृषि कार्य में फायदा होगा। मौके पर पूर्व डीडीसी नवादा सावन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. एजाज आलम, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बिनोद कुमार सहित संबंधित विभाग के इंजीनियर एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के रजौली-गया पथ पर दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

रविवार की रात करीब 10:30 बजे रजौली गया पथ पर कुशाहन पेट्रोल पंप से 100 मीटर दूर पर सड़क किनारे खड़े टैंकलोरी में तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही सिरदला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। एक मृतक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें उसका नाम छोटू कुमार पिता बिंदी रविदास ग्राम अलावलपुर थाना फतेहपुर जिला गया अंकित है। दूसरे युवक के पैकेट से कुछ नहीं मिला है, इसीलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी है। दोनों रेड और ब्लैक कलर के पैशन प्रो गाड़ी से थे।

दूसरी घटना रजौली गया पथ पर ठेकाही मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े उसी गांव के 80 वर्षीय तुलसी यादव को विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

ग्रामीण जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि तुलसी की सांसे चल रही थी। जिसके बाद उन्हें उठाकर सिरदला पीएचसी ले गए लेकिन वहां डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। इसी बीच घायल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद ग्रामीण आग बबूला हो गए और डॉक्टर के प्रति काफी नाराजगी जताई। भीड़ काफी आक्रोशित हो उठी। लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही सिरदला प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाया बुझाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया।

पहली ही बारिश में उखड़ने लगी राजमार्ग-31 की परत

नवादा : पटना-रांची राजमार्ग-31 की मरम्मति कुछ माह पूर्व ही पूरी हुई है। कई वर्षों के जद्दोजहद के बाद पटना जिला के बख्तियारपु से नवादा के दिबौर तक सड़क की मरम्मति कराई गई थी। लेकिन लगता है कि इस पथ से जुड़े लोगों की समस्या कम होने वाली नहीं है।

नवादा से रजौली के बीच की सड़क पर पहली बारिश के बाद ही टूटकर बिखरने लगी है। इस सड़क का निर्माण विभाग ने 6 माह पहले ही टेंडर निकालकर कराया था। निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखे जाने के कारण सड़क कालीकरण की मोटी परत जगह-जगह दरकने लगी है। ऐसे में सड़क पर गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं। कई स्थानों पर जानलेवा गड्ढे उभर आए हैं। जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। करोड़ों खर्च का बनी सड़क एक बारिश भी नहीं झेल पाई है। जिस समय सड़क बन रही थी उस समय भी ग्रामीणों ने कम मटेरियल डालने पर शिकायत की थी, लेकिन संवेदक से लेकर अधिकारी तक ने नहीं दिया। न ही जांच की गई। निर्माण एजेंसी ने सड़क का काम अपनी मर्जी से जैसे तैसे कर दिया।

कई वर्षों बाद बनी थी सड़क

मालूम हो पिछले कई सालों से लोग जर्जर सड़क से आवागमन कर रहे थे। सड़क बनने से यात्रियों को सुविधा मिल रही थी, लेकिन पुन: यत्र-तत्र टूटने से पुरानी यादों को ताजा कर लोग सहम जा रहे हैं।

लाइफ लाइन है सड़क

बिहार को बंगाल, असम, झारखंड से जोड़ने वाली इस सड़क को लाइफ लाइन कहा जाता है। इसपर प्रतिदिन हजारों यात्री व मालवाहक गाड़ियां गुजरती है। वाहनों के लोड के कारण ही इसके फोर लेन की जरूरत महसूस की जाती है। लंबे समय से इसके फोर लेन की मांग होती रही है। 2010 के आसपास पीपीपी मोड पर फोर लेन बनाने की स्वीकृति मिल गई थी। ऐजेंसी भी तय कर दिया गया था। सड़क के किनारे से पेड़ों की कटाई कर दी गई थी। लेकिन तकनीकी पेंच के कारण फोरलेन निर्माण का काम अटक गया। फोर लेन के चक्कर में 7-8 वर्षों तक सड़क की मरम्मति तक नहीं हो सकी थी। इसी साल मरम्मति का काम पूरा हुआ, लेकिन निर्माण में गुणवत्ता नहीं होने के कारण सड़क में फिर पुराने दिनों में लौट रहा है।

आसपास के ग्रामीणों में नाराजगी

इस सड़क से जुड़े ग्रामीण भतु प्रसाद, भीम सिंह आदि ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता व मानक का ख्याल नहीं रखा गया। अब जबकि सड़क पर फिर से गड्ढे उभरने लगे हैं तो विभाग को दोबारा निर्माण एजेंसी से सड़क की मरम्मत करानी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीणों व वाहन चालकों को भारी परेशानी होगी। पटना से रांची जाने के लिए यह प्रमुख सड़क है। विभाग को जल्द ध्यान देकर सड़क की मरम्मत कराना होगा, नहीं तो आगे ग्रामीण चक्काजाम भी कर सकते हैं।

आधार कार्ड से जोड़े जाएंगे जन वितरण के लाभुक

नवादा : रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने अनुमंडल सभागार में तीन प्रखंडों गोविदपुर, रजौली व अकबरपुर के पीडीएस डीलरों व एमओ के साथ बैठक कर उन्हें कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने अपात्र परिवार के लाभुकों को चिन्हित करने के बारे में कई जानकारियां दी। एसडीओ ने कहा कि वैसे लाभुकों को चिन्हित करना है, जिनके पास पूर्व से ही पक्का मकान, जमीन, गाड़ी एवं सरकारी नौकरी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर सभी पीडीएस डीलर अपने-अपने आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी सूची बना कर दें। साथ ही एक ही परिवार के नाम से 2 राशन कार्ड है, उन्हें भी चिन्हित करें। इसके अलावा वैसे व्यक्ति जो कहीं बाहर रह रहे है और उनके नाम पर पूर्व से राशन कार्ड बना हुआ है तो वैसे व्यक्ति को भी चिन्हित कर उसकी सूचना दें। विकास मित्रों के द्वारा गलत लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है, उसे भी चिन्हित कर राशन कार्ड को निरस्त करना है। मिसमैच डेटा को तैयार करना है। सभी राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का काम करना है।

एसडीओ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की घोषणा के अनुसार गरीब लाभुक परिवार जहां पर भी रह रहे हैं, वहां पर वह खाद्यान्न उठा सकते हैं। ऐसे लोगों को सेवा देने के लिए लाभुक के सभी परिवार को आधार कार्ड से जोड़ने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फॉक्स मशीन को आधार कार्ड से जोड़ा जा रहा है। हर पीडीएस दुकान में आधार कार्ड को जोडऩे के लिए राज्य सरकार के द्वारा फॉक्स मशीन उपलब्ध कराया जाएगा। फॉक्स मशीन के द्वारा ही उपभोक्ताओं को बिल पर्ची दिया जाएगा। अभी तक हर पीडीएस दुकान में रसीद काट कर दिया जाता था, इस व्यवस्था को समाप्त कर अब फॉक्स मशीन द्वारा खाद्यान्न पेमेंट पर्ची दी जाएगी। मौके पर गोविदपुर एमओ विवेकानंद, रजौली एमओ शशि रंजन कुमार, अकबरपुर एमओ सरोज कुमार समेत दर्जनों पीडीएस डीलर उपस्थित थे।

तकनीकी ज्ञान से हुनरमंद बन रहे युवा

नवादा : जिले में पढ़े-लिखे युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। दसवीं कक्षा पास से लेकर ग्रेजुएशन स्तर तक के पास युवा अपनी पसंद की स्कील डेवलपमेंट योजनाओं से जुड़कर अपने कौशल का विकास कर सकते हैं।

सरकार की योजनाओं की बात करें तो बिहार स्कील डेवलपमेंट मिशन पटना से जिले के सभी प्रखंडों में कुशल युवा प्रोग्राम के तहत 37 जगहों पर सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर दसवीं पास बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा, अंग्रेजी बोलने-लिखने का ज्ञान व रोजगार को लेकर संवाद स्थापित करने के तौर तरीकों के बारे में बताया जाता है। अलग-अलग बैच में इन केबाईपी सेंटर पर गांव-कस्बे के बच्चे भी पढ़ने के लिए आ रहे हैं।

इसका सबसे अधिक लाभ प्रखंड क्षेत्र में दूर-दराज के बच्चों को हुआ है। जहां मुफ्त में ये बच्चे कंप्यूटर से लेकर अंग्रेजी का ज्ञान सीख रहे हैं। इसके अलावा डोमेन स्कीलिग सेंटर पर भी 18 से 35 साल तक युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए अलग-अलग ट्रेड में ट्रेनिग दी जाती है। इन डोमेन स्कीलिग सेंटर से डाटा इंट्री, सिलाई-मशीन प्रशिक्षण, हैंड इम्ब्राम्डरी की तकनीक बताई जाती है। इस सेंटर से जिले भर में करीब 150-200 युवा फिलहाल लाभ ले रहे हैं।लड़कों में इलेक्ट्रीशियन तो लड़कियों में नर्सिंग सहायक बनने की दिखती है ललक

राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से भी जिले के युवाओं को हुनरमंद बनाने की पहल हो रही है। जिले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना से दर्जन भर अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को ट्रेनिग दी जाती है। तीन से छह माह का कोर्स कराकर इन बच्चों को अपने पैर पर खड़ा होने से लेकर अनेक सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों में काम करने लायक बनाया जाता है।

जीविका के रोजगार प्रबंधक दिलीप कुमार बताते हैं कि नवादा जिले में सिलाई कटाई, कॉल सेंटर, इलेक्ट्रीशियन, रिटेल सेल्स, फार्मेंसी, नर्सिंग सहायक, हाउस कीपिग, कंप्यूटर प्रीटिग प्रेस, फिल्ड इंजीनियर, सिक्यूरिटी गार्ड आदि का प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार पाने के लायक बनाया जाता है। रोजगार प्रबंधक ने बताया कि दीनदयाल योजना से जिले के 11 सौ युवाओं को प्रशिक्षण देकर अलग-अलग क्षेत्रों में अब तक रोजगार से जोड़ा गया है।

दूसरी तरफ, योजना विभाग से संचालित हो रहे जिला परामर्श एवं निबंधन केंद्र से भी युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार पाने के लिए अवसर दिया जा रहा है। यहां से मैट्रिक-इंटर पास युवाओं को तकनीकी शिक्षा हासिल करने के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जैसी योजना भी चलाई जा रही है। डिग्रीधारी युवाओं को हुनर के अभाव में नहीं मिल पाती मनमाफिक नौकरी मौजूदा वक्त सूचना एवं क्रांति के दौर का है। इसके अलावा हर क्षेत्र में अलग-अलग तरह की तकनीकी ज्ञान का है। अब शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र बचा हो जो कंप्यूटर जैसी तकनीक से अछूता हो।

इस मामले में नवादा जिला काफी फिसड्डी नजर आता है। जिले में ज्यादातर बेरोजगार युवाओं के पास दसवीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री तो है लेकिन उनके पास कोई विशेष तकनीकी डिग्री यानी शिक्षा का ज्ञान नहीं है। लिहाजा, वह चाहकर भी बेहतर जॉब प्राप्त नहीं कर पाते। सरकारी विभागों में अब गिनी चुनी ही नौकरी रह गई है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि आज के बच्चे डिग्री के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान को भी हासिल करें।

एक आकलन के अनुसार नवादा जैसे जिले में रोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के पास बेहतर स्कील ज्ञान नहीं है। कंप्यूटर शिक्षा से लेकर अंग्रेजी व अन्य व्यवसायिक कौशल शिक्षा का अभाव है। इस बारे में जीविका के रोजगार प्रबंधक बताते हैं कि सरकार इसी सोच के साथ शहर से लेकर ग्राम स्तर से कौशल की शिक्षा पर जोर दे रही है।

अतिक्रमण बना शिवाला परिसर में जलजमाव का कारण

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के भू माफिया व फुटपाथी दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर मकान एवं दुकान बना लिए जाने से हिसुआ नगर के शिवाला परिसर का जल निकासी का रास्ता बंद हो गया है। पानी का निकास नहीं होने से वर्षा एवं चापाकल का पानी मंदिर परिसर में ही जमा होता है। हाल में हुई बारिश के बाद पानी का जमाव होने से मंदिर परिसर कीचड़मय हो गया है।

बताया जाता है कि भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना लिए जाने एवं अरूण गोस्वामी एवं मंटू गोस्वामी द्वार दुकान बना लिए जाने से पानी का निकास बंद हो गया। पानी नहीं निकलने से मंदिर परिसर में जल जमाव की समस्या खड़ी हो गई है।

पुजारी उमेश पाण्डेय ने बताया कि अभी तो हल्की बारिश हुई है। अच्छी बारिश होने पर पूरा का पूरा मंदिर परिसर तालाब झील बन जाएगा।

हिसुआ के लोगों की आस्था का केंद्र है यह मंदिर

हिसुआ-नरहट रोड स्थित शिवाला पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां सोमवारी अमावस्या, वट सावित्री पूजा , अक्षय नवमीं, कार्तिक व गुरु पूर्णिमा सहित दर्जनों त्योहार के अवसर पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगती है। नगर पंचायत क्षेत्र में होने शादी-विवाह के दौरान मटकोर से लेकर योग मंगाई व वर निकासी इसी मंदिर परिसर से होता है। इसके अलावा मंदिर में प्रतिदिन पूजा करने के लिए श्रद्धालु भक्तों का आना-जाना होता रहता है। परिसर में जल जमाव से श्रद्धालु भक्तों को परेशानी हो रही है।

दो दिनों बाद आरंभ होगा श्रावणी मेला

दो दिनों बाद सावन का महीना शुरू वाला है। सावन महीना में सनातन धर्म मानने वाले अधिकांश परिवार भगवान शिव की पूजा अवश्य करते है। पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी?

सोमवार को हल्का कर्मचारी से इसकी जांच कराई जाएगी तथा अतिक्रमण करने वाले भू-माफिया एवं दुकानदार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी, नितेश कुमार, अंचलाधिकारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here