Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

15 फ़रवरी : वैशाली की मुख्य ख़बरें

घर में घुसे चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

वैशाली : सराय-थाना क्षेंत्र के डुमरी गांव में शुक्रवार को एक चोर घर में घुस गया गृहस्वामी ने ग्रामीणों के सहयोग से चोर को पकड़ लिया और पेड़ में बांध दिया। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया।

पुछ्ताक्ष में यह बात सामने आई की गिरफ्तार चोर महुआ थाना क्षेंत्र के लगुराव गांव निवासी  उमाशंकर सिंह का पुत्र सतीश कुमार है, उसने आज सुबह डुमरी गांव निवासी अर्जुन राम के पुत्र नागेश्वर राम के घर में पीछे से प्रवेश कर चार बक्सा का ताला तोड़कर सोने की ज़ेवर, एक पायल और अन्य कीमती सामान निकाल रहा था।  तभी गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया।

गृहस्वामी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुँच चोर को गिरफ्तार किया और इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

दिलीप कुमार सिंह