15 फ़रवरी को सारण की प्रमुख ख़बरें

0
chhapra news

41 दिन तक डाटा ऑपरेटरों की हरताल जरी

सारण: छपरा स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अउटसोसिगं डाटा ऑपरेटरों ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर 41वा दिन हड़ताल जारी रहा। अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया ईडी महोदय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि आप लोगो की माँगो के लिए वरीय पदाधिकारी से वार्ता की जा रही है। जल्द ही आप लोगों का निष्कर्ष निकाला जाएगा। लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकलपाया है। जिला  स्वास्थ्य विभाग का ऑनलाइन कार्य पूरी तरह ठप है और मरीजों को काफी दिकत्तो का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार एवं पदाधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त में पांच लाख रु तक का इलाज कराया जाएगा। दूसरी डाटा ऑपरेटरों ने 41दिन से पूरा ऑनलाइन कार्य ठप कर रखे है फिर भी अभी तक कोई समाधान नहीं निकला गया। इस प्रदर्शन में राजीव कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, अमरेश कुमार, पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू, बिपुल, गौरह,  प्रमेन्द्र, अन्य डाटा अपरेटर मौजूद रहे।

केंद्र की सभी योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने की मुहीम

सारण: छपरा सोनपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में गुरुवार को शहरी समृद्धि उत्सव का आयोजन  किया गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह के वैसे सदस्यों को जिन्हें भारत सरकार, राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वैसे स्वयं सहायता समूह सदस्यों को लाभ पहुंचाने के लिये  सभी वार्ड पार्षदों को कार्य भार सौपा गया है। जिससे समाज के गरीब, मजदूर के साथ समाज प्रगति की ओर बढ़े और नगर को विकसित करने में अहम भूमिका निभाएं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं में जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, न्यूटिशियन मिशन, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, स्वच्छ भारत मिशन जैसे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नही पहुंचा सके वैसे लोगो तक पहुँचाने का कार्य करे। इस कार्यक्रम में नगर कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार, मुख्य पार्षद अमजद हुसैन, उप मुख्य पार्षद श्रीमती पुनिता सिंह,  नगर के सभी वार्ड पार्षद,  नगर विकास प्रबन्धक,  नगर विकास मित्र के साथ सेंट्रल बैंक गोला बाजार, बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक के शाखा प्रबंधक के साथ गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

swatva

स्कार्पियो ने मासूम को रौंदा

सारण: छपरा नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बाजार के समीप एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने दो वर्ष के मासूम को रौद कर भाग निकला। मृतक सरकारी बाजार शिव महाल निवासी प्रेम प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि धक्का लगने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। खबर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी तथा पोस्टमार्टम करते हुए बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दी।

रहस्मय तरीके से युवती गायब

सारण: छपरा शहर के भगवान बाजार के समीप स्थित स्नेही भवन में चल रहे तिलक समारोह से रहस्यमई तरीके से मांझी थाना क्षेत्र के भजैना पंचायत स्थित बीगहा गांव निवासी प्रीति सिंह (22) गायब हों गई। बताया जा रहा है युवती छत्रधारी बाजार मोहल्ले में किराए के मकान में रहती थी। प्रीति के किसी रिश्तेदार का तिलक समारोह चल रहा था जहां से प्रीति गायब बताई जा रही है। वहीं घटना के कुछ देर बाद प्रीति द्वारा मैसेज दिया गया कि कुछ लोग उसे किडनैप कर किसी ट्रेन के शौचालय में बंद कर रखा है। सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गई आनन-फनन में भगवान बाजार थाना पहुंचे तथा वहीं जंक्शन पर जीआरपी के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार से घटना की जानकारी दिए जाने के बाद रेल पुलिस हरकत में आई और आसपास के सभी ट्रेनों तथा सर्कुलेटिंग एरिया को छानने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। तब तक दूसरा मैसेज आया वह मीरगंज पहुंच चुकी है। वहीं मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने लड़की के द्वारा भेजे गए मैसेज की जांच की तब स्विच ऑफ आने लगा वहीं पुलिस ने स्नेही भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला तो पाया की 6:30 पर वह अपनी मां के साथ विवाह भवन पहुंची जिसके बाद 6:46 से नीचे उतरते हुए नीचे देखी गई जबकि 6:48 पर फोन से बात करते हुए दरवाजे पर खड़ी थी जिसके बाद 6:50 पर स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते में दिखे वही सभी मामले को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी।

बैंक जसी सुविधा अब पोस्ट ऑफिस में

सारण: छपरा जिला के मुख्यालय स्थित पोस्ट ऑफिस में डिजिटलाइजेशन के दौर में अब ग्राहकों को बैंक जैसा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसी प्रयास में अब कंप्यूटर टोकन सिस्टम मशीन के साथ हैं परिसर में डिस्प्ले बोर्ड भी लगा दिया गया है। जिससे ग्राहकों को कैश काउंटर पर जाना है डिस्प्ले से जानकारी प्राप्त होगी वही इस डिस्प्ले बोर्ड से बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी बीच-बीच में ग्राहकों के बीच देखने को मिलेगा वहीं सीनियर पोस्ट मास्टर बी के पांडे ने बताया कि इस तकनीक को शुरू होने के ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिलेगा।

बापू की प्रतिमा के लिए धरना

सारण: छपरा जिला समग्र विकास सेवा संस्थान और जेपी सेनानियों की बैठक मासूम गंज स्थित कार्यालय में किया गया। जहां सर्वोदय दिवस को मनाते हुए बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा बैठक में यह तय किया गया कि थाना चौक पर स्थित जयप्रकाश पावर के बने हुए दशक बीत गए लेकिन अब तक प्रतिमा नहीं लगी जिसको लेकर सेवा संस्थान के मंत्री दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में 28फरवरी को जिला अधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन होगी तथा प्रतिमा स्थापना के लिए मांग रखेंगे। इस अवसर पर परशुराम सिंह, जोगेंद्र श्रीवास्तव, जोगेंद्र राम, शालिग्राम शास्त्री, सांवलिया गिरी, अभय प्रकाश, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।

जाम से निजत के लिए डिएम ने दिया निर्देश

सारण: छपरा दो जिलो को जोड़ने वाली गंगा व सरजू नदी पर बना जयप्रकाश नारायण सेतु के महा जाम को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जाम से निजात पाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश कुमार मिश्रा चका अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को निर्देश दिया गया। अब प्रतिदिन आगरा की ओर जाने वाले ट्रकों का संख्या 2000 कर दिया गया जिसकी अनुमति आगरा के जिलाधिकारी ने दे दी है। जिसके आलोक में  सारण जिला अधिकारी ने यह कदम उठाया,  जिलाधिकारी ने बताया कि वाहनों के की संख्या बढ़ जाने से यातायात की समस्या नहीं उत्पन्न होगी।

रक्षा वाहिनी संघ ने 14 सूत्रीय मांगों रखी

सारण: छपरा बिहार रक्षा वाहिनी सेवा संघ के छपरा इकाई ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर नगरपालिका चौक पर संघ के सचिव सुग्रीव राय की अध्यक्षता में एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। जिसके बाद अपनी मांगों को जिलाधिकारी के माध्यम से गृह रक्षा वाहिनी पटना भेजा गया। इस आंदोलन की अगली कड़ी में 15 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ। जबकि अपने मांगों में समान काम समान भत्ता डेढ़ लाख सेवानिवृत्ति का भत्ता इत्यादि शामिल था। जबकि इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष शीला नाथ सिंह, मणि शंकर तिवारी, उमेश कुमार सिंह, शंकर राय, रामदेव महतो, शहीद जिला रक्षा वाहिनी के दर्जनों जवान उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here