15 फ़रवरी को नवादा की प्रमुख ख़बरें

0

शिक्षिका एक, जन्म तिथियां अनेक

नवादा: एक सर्टिफिकेट पर दर्जनों शिक्षक की बहाली की कहानी लोगों ने बहुत सुना। एक और नई कहानी जिसमे एक शिक्षिका की कई जन्म तिथियां सुनकर लोग दाँतो तले अंगुलियां दबा रहे है। मामला नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र का बताया गया है। इस सम्बंध में पंचायत मुखिया से लेकर प्रथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक, संकुल समन्यवयक से लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तक को लिखित आवेदन देकर इस शिक्षिका के फर्जी होने कि शिकायत की परंतु पदाधिकारी और समन्यवयक ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसके कारण उक्त शिक्षिका वर्ष 2013 से वेतन  उठा रही है। इस मामले में पर्दा तब उठा जब बीइओ के द्वारा प्रखंड के सभी टीईटी पास शिक्षकों की उनकी योग्यता की प्रमाण पत्रों की जांच के लिये प्रधान शिक्षकों से फोल्डर बीआरसी में जमा करने का आदेश दिया। आदेश के आलोक में प्राथमिक विद्यालय ओरानी के प्रधान शिक्षक रामनन्दन प्रसाद ने अपने विद्यालय की सभी शिक्षकों से योग्यता प्रमाण पत्र की मांग वर्ष 2018 में किया तो उनमे से एक सहायिका शिक्षिका वन्दना श्री ने नही दिया। इनके द्वारा कई बार अनुरोध भी किया परप्रमाण पात्र नहीं मिला। प्रधान पदाधिकारियों की भय के कारण अपनी जुवान खोलना उचित नही समझा। वे चुपचाप रहना ही मुनासिब समझा। परन्तु  इसकी लिखित जानकारी संकुल संसाधन केंद्र राजकीय मध्य विधालय कोनन्दपुर को 5अक्टूबर, 2018 को तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हीरा साह को 27 अगस्त, 2018 को एक लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरे विद्यालय की सहायिका शिक्षिका बन्दना श्री के द्वारा दिया गया प्रमाणपत्र के अलग-अलग जन्मतिथियाँ क्रमशः मैट्रिक में 05-03-1983, इंटर में जन्म तिथि है ही नही, टीईटी में 05-03-1993, पेस्लिप पर 05-03-1993 तथा आधार कार्ड और पहचान पत्र में 01-10-1982 है। बता दें  इन सभी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति बीआरसी को  प्रधान शिक्षिक के द्वारा कर दिया गया है। बीइओ हीरा साह ने बताया कि प्रधान शिक्षक के द्वारा  उक्त शिक्षिका की उपस्थिति नहीं भेजे जाने के कारण 2-3 माह से बन्दना श्री को वेतन नहीं मिल रहा है। उक्त शिक्षिका के द्वारा दिया गया टीईटी एडमिट कार्ड भी दो बार दिया गया और दोनों दो तरह का है। एक मे रोल नम्बर 1403118403 व एड्मिसन कार्ड नम्बर 24063366 है जब्कि दूसरे बार दिया गया छायाप्रति में रौल नम्बर में एडमिशन कार्ड नम्बर 14023754 है। दोनों छायाप्रति में हताक्षर भी है। जबकि एक मे फोटो के नीचे का हताक्षर में दूसरे का भी है और फोटो भी बदला हुआ है।

अनियंत्रित बस ने दो को कुचला

नवादा: अनियंत्रित बस ने एक किशोर और एक युवक को कुचल दिया। किशोर की गम्भीर स्थिति  देखाते हुए पटना रेफर किया गया है। युवक का इलाज नवादा अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि नवादा की ओर से आ रही प्रिंस बस BR27G/4953 जमुई की ओर जा रही थी। इसी दौरान रोहुआ के समीप पथ के किनारे खेल रहे भूषण सिंह के चार वर्षीय पुत्र गौरव कुमार को कुचल दिया। किशोर की छटपटाहट को देख ग्रामीणों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वर्षीय विजय पासवान(25) को भी कुचल दिया। इतना ही नही जो भी सामने आया सभी को वह चकमा देते गया। इस दृश्य को देख ग्रामीणों ने उस बस को पकड़ने के लिये उसका पीछा कर पकरीबरांवा एसडीपीओ कार्यालय के समीप बस खड़ा कर भाग गया, जबकि उपचालक पकड़ा गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल पंहुची। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। इस घटना से गांव में अब भी तनाव व्याप्त है।

swatva

मतदाता सूची तैयार

नवादा: आगामी लोकसभा चुनाव में पकरीबरांवा प्रखंडक्षेत्र के कुल 1,41,966 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए बीएलओ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 74198 पुरुष तथा 67768 महिला मतदाता होंगे। इस चुनाव में 1731 नए मतदाता होंगे जिसमें 657 पुरुष तथा 1074 महिला नए मतदाता होंगे। इसके लिये कुल 137 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 18 नए मतदान केंद्र क्रमशः मतदान संख्या 214 उ0 म0 विधालय बलियारी दक्षणि भाग, 222 उ0 म0 विधालय छत्रवार मध्य भाग, 226 उ0 उच्च विधालय देवधा पश्चिमी भाग, 233 प्रार्थमिक विधालय गंगटी पश्चिमी भाग, 250 न0 प्रार्थमिक विधालय बरैयाबीघा, 286 प्रार्थमिक विधालय भलुआ पश्चिमी भाग, 291 प्रार्थमिक विधालय तिरवा, 305 आंगनबाड़ी केंद्र पड़रिया वार्ड नम्बर7, 311 उ0 म0 वि0 धरहरा मध्य भाग, 314 मध्य म0 वि0 ढोंढा मध्य भाग, 334 न0 प्रार्थमिक विधालय गोपालपुर, 337 प्रार्थमिक विधालय औकौना पूर्वी भाग, 339 म0 वि0 मड़वा बायां भाग, 342 उ0 म0 वि0 ज्यूरी मध्य भाग, 235 उ0 म0 विधालय राइस उर्दू पश्चिमी भाग, 256 उ0 म0 विधालय हसनगंज पश्चिमी भाग, 296 उ0 म0 विधालय कचना पश्चिमी भाग तथा 300 मतदान केंद्र संख्या प्रार्थमिक विधालय दतरौल हिंदी में बायाँ भाग बनाया गया है।

पुल धंसने से बढी मुश्किलें

नवादा: नवादा के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय को जोड़ने वाले धनार्जय नदी पर बने पुराने पुल के ध्वस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ गयी है। पुल के धंसने से अब लोगों को बाईपास से होकर गुजरना पड़ेगा जिससे एक किलोमीटर की दूरी बढ जाएगी। पुराने पुल से रजौली के आसपास के करीब दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण आसानी से पैदल या फिर रिक्शा आदि से  प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय आते जाते थे। वैसे पुल तो पूर्व से ही बडे वाहनों के लिए बंद था। लेकिन पुल के धंसने से अब लोगों को एक से अधिक किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी होगी जिससे समय व पैसे की बर्बादी होनी तय है।

(रवीन्द्र नाथ भैया)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here