Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

15 फ़रवरी को बेगुसराय की ख़बरें

नफ़रत और दरिंदगी की फसल उगाने वाले असुरों,हो जाओ सावधान!

बेगुसराय: भारद्वाज गुरुकुल, बेगूसराय के नन्हें बच्चे आज 44दिवंगत सैनिकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, लेकिन इनका कोमल मन तुम्हारे मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा। इनके देश प्रेम के सामने तुम्हारी सारी योजनाएं बेकार हो जाएंगी। तुम इनके भविष्य के साथ खेलना चाहते हो। वह कभी सफल नहीं होगा। बहुत सारे बच्चों के शरीर में सैनिकों का खून दौड़ रहा है। हिम्मत है तो इनके मनोबल को गिराओ। दरिंदों का अंत भी भयावह ही होता है। माँ भारती के 130 करोड़ संतान धैर्यवान हैं इसलिए सबसे पुरानी सभ्यता को जीवित रखे हुए हैं। आज भी इन बच्चों के सपने में फौजी बनना है। पहले तो सिर्फ पुत्र बढ़चढ़कर भारत माँ की रक्षा करते थे, अब तो पुत्रियां भी किसी से कम नहीं हैं। हर घर में देशप्रेमी माँ और पिता झाँसी की रानी और मंगल पाण्डेय तैयार कर रहे हैं। जिस दिन यह जग गए, मानो विश्व के कीड़े स्वाहा हो जाएंगे। वक़्त है सुधर जाओ। देश प्रेमी गुरुजन देश प्रेमियों का फौज खड़ा कर रहे हैं। देश प्रेम की जड़ों को सींच रहे हैं। यह पेड़ इतना बड़ा होगा कि जड़ें हिलाना मुश्किल हो जाएगा। दिवंगत सैनिकों के परिजनों को माँ सहन शक्ति दें।ॐ शांति

बीजेपी ने दी शहीदों को श्रधांजलि

बेगुसराय: पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ के शहीद जवानों पर कायराना हमला घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश बहादुर सैनिकों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और ऐसे घृणित कार्य करने वाले का भारतीय सेना के द्वारा अस्तित्व समाप्त कर दिया जाएगा। पूर्व प्रत्यासी सर्वेश कुमार, अमर कुमार, डॉ रामसागर सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलराम सिंह, प्रेमशंकर राय, जिला महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू, राजेश अम्बस्ट, राजीव वर्मा, जिला मंत्री कुंदन भारती, सीताराम सिंह, रौनक कुमार, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, मनोज वत्स, रूपेशमणि सिंह, सुमित सन्नी, श्रीधर मिश्रा आदि ने भी शोक व्यक्त किया।

वनवासी आश्रम में शहीदों को दी गयी श्रधांजलि

बेगुसराय: वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा फुलवामा में शहीद हुए हमारे भारत माता के बीर सपूत को  अश्रुपूर्ण श्रधांजलि दी गई तथा इस कायरता पूर्ण हमला की भर्त्सना की गई। इस श्रधांजलि सभा मे उत्तर बिहार प्रान्त समरसता प्रमुख श्री मान अमरेंद्र सिंह उर्फ लल्लूबाबू, वनवासी कल्याण आश्रम के जिला अध्यक्ष शंभू कुमार,  उपाध्यक्ष उषारानी, अनिता राय, सचिब संदीप अग्रवाल सह सचिब राकेश पांडे, पिक्कू, वकील सुदर्शन कुमार, रामशंकर हिन्दवाणी, रबिन्द्र मनोहर आदि लोग उपस्थित थे

मोदी के स्वागत को तैयार है बेगुसराय

बेगुसराय: चलो चले 17 फरवरी को उलाव हवाई अड्डा चले, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित  17 फरवरी को उलाव हवाई अड्डे पर कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन भागीदारी के लिए बेगूसराय के जनता को आमंत्रण देने के लिए भाजपा कार्यालय से एक साथ 16 आमंत्रण रथ को भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह  ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने रथ को झंडी दिखाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 फरवरी को बेगूसराय जिला में दौरे को लेकर चप्पे-चप्पे पर प्रधानमंत्री के आगमन की पूरी तैयारी पूर्ण की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जनभागीदारी हो इसके लिए पार्टी के द्वारा 16 से अधिक आमंत्रण रथ को जिले के विभिन्न हिस्सों में रवाना किया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि 2 लाख से भी अधिक की भीड़ बेगूसराय जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुँचेगी। प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने बिहार व बेगूसराय के लिए इतनी योजनाए व राशि दी है।  इसके लिए पूरे  बिहार की जनता उन्हें धन्यवाद अर्पित करने के लिए उलाव पहुँचेगा। मौके पर लोकसभा प्रभारी डॉ रामसागर सिंह, पूर्व विद्यायक श्री कृष्णा सिंह, सुरेंद्र मेहता, ललन कुँवर, वंदना सिंह, क्रीड़ा प्रकोष्ट के कुंदन सिंह, जिलाउपाध्यक्ष बलराम सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, राजीव वर्मा, राजेश अम्बस्ट, जिला मंत्री कुंदन भारती, रौनक कुमार, संदीप अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, निरंजन कुमार, रूपेश मणि, सौरव सिप्पी, सुमित सन्नी, श्रीधर मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(रमण कुमार)