15 फ़रवरी को अरवल की मुख्य ख़बरें

0

लोकसभा चुनाव को ले एसडीओ ने सेक्टर अधिकारीयों को दिया निर्देश

नवादा: रजौली अनुमंडल कार्यालय में आगामी लोकसभा सभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में हुई। एसडीओ ने रजौली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 307 बूथों पर नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा की गई तैयारी, क्षेत्र में स्वीप गतिविधियां तथा जागरूकता अभियान, सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के बाद एसडीओ श्री आजाद ने मतदाता सेक्टर पदाधिकारियों के साथ पहली बार बैठक की। जिसमें सभी बूथों पर सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने बताया कि सभी के लिए 42सेक्टर पदाधिकारियों को बनाया गया है जिन्हें, पर्यवेक्षण का आदेश दिया गया। सभी सेक्टर पदाधिकारियों के द्वारा बूथ का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। इसके तहत बूथों पर बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की जानकारी एकत्रित करना है। उन्होंने मतदान केंद्रों की अन्य समस्याओं से संबंधित पर्यवेक्षण रिपोर्ट शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक रजौली विधानसभा में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए बनाए गए सभी सेक्टरों के अधिकारियों से एसडीओ ने बारी-बारी से उनके क्षेत्राधिकार में मतदान केंद्र व गांव टोले में मतदाता से जानकारी लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने सेक्टर के अधीन पड़ने वाले मतदान केंद्रों के मतदाताओं का आकलन करें। जहां कमजोर मतदाताओं को दबंगों के द्वारा डराया धमकाया जाता जाता हो वैसे मतदान केंद्र की सूची बनाने के साथ ही ऐसे कमजोर मतदाताओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को भी चिन्हित करें जो मतदान के दौरान बूथों पर अशाति फैला सकते हैं। अथवा मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। एसडीओ ने लोकसभा चुनाव तक सेक्टर ऑफिसरों को इन सभी तरह के मामले की जानकारी लेकर समय-समय पर अवगत कराने का निर्देश दिया। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी, दंडाधिकारी यशवंत कुमार समैयार, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, जेएसएस चंदन कुमार, एमओ शशिकांत कुमार, मेसकौर के एमओ कृपा शंकर द्विवेदी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा आदि मौजूद थे।

डीएम् ने दी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी

अरवल: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला में 924 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। उक्त जानकारी समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन मैं डीएमरवि शंकर चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत जिनका जमीन 2 हेक्टर या दों से कम हो उन्हें सरकार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 6000 देगी जो तीन किस्तों में दिया जाएगा उन्होंने बताया के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन का निष्पादन कृषि समन्वयक द्वारा 5 दिन के अंदर निष्पादन कर अपर समाहर्ता राजस्व को देंगे अपर समाहर्ता दो दिन के अंदर निष्पादन कर कृषि निदेशक के पास भेजेंगे कृषि निदेशक एक दिन के अंदर ही प्रधानमंत्री के पोर्टल पर अपलोड करेंगे अपलोड होते ही उसी दिन किसान के खाते में पोर्टल के माध्यम से राशि डाल दिया जाएगा। योजना के कौन होंगे अपात्र। जिनके पास अपनी जमीन नहीं है परिवार के कोई सदस्य संवैधानिक पद पर आसीन रहे हैं या हैं जिनके परिवार की कोई सदस्य केंद्र राज्य के पूर्व वर्तमान मंत्री रहे हैं जिनके परिवार का कोई सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष नगर निगम के मेयर लोकसभा राज्य सभा विधानमंडल के वर्तमान या पूर्व सदस्य रहे हैं जिनके परिवार का कोई सदस्य कार्यरत सेवानिवृत्त दिन के परिवार का कोई सदस्य को मासिक पेंशन 10000 या इससे अधिक मिलता हो। गत वर्ष में आयकर का भुगतान किया हो जिनके परिवार में कोई सदस्य चिकित्सक अभियंता वकील चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्किटेक्ट से संबंधित पेशेवर निकाय से निबंधित हो या प्रैक्टिस कर रहे हो ऐसे लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अंचल में इस योजना के लिए विशेष बैठक करेंगे बैठक में सभी राजस्व कर्मचारी कृषि समन्वयक उपस्थित रहेंगे उन्होंने बताया 1 दिसंबर 18 से 31 मार्च 2019 के लिए प्रथम किस की राशि भुगतान हेतु पी एम किसान पोर्टल पर 25 फरवरी तक लाभों की सूची अपलोड किया जाना है ऐसे में अधिक से अधिक किसान जो लाभ के दायरे में आते हैं ऑनलाइन आवेदन करें इस मौके पर ए डी एम संजीव कुमार सिन्हा, एस डी ओ किरण सिंह, कृषि विभाग के प्रतिनिधि के अलावा कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

swatva

पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अरवल: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी द्वारा 44 सीआरपीएफ जवानों की हत्या पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी लोगों ने आतंकी हमला में मारे गए सीआरपीएफ के जवानों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया। वक्ताओं ने कहा कि सीआरपीएफ के 44 जवानों की निर्मम हत्या व कई जवानों को घायल होने पर आज पूरा देश रो रहा है। यह घटना आतंकवादियों द्वारा का कायरता पूर्ण की गई है। इस घटना से पूरे देश में गम का आक्रोश है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी जैसे मोहम्मद एवं भारत में बैठे हुए ऐसे नेताओं को पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवाद को समर्थन देते हैं। ऐसे नेताओं को वह आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के मांग किया है। नेताओं ने कहा कि वीर जवानों की शहादत का बदला अतिशीघ्र लेने की मांग भी करते हैं। इस मौके पर जिला महामंत्री आनन्द चन्द्रवंशी,  भाजपा नेता सचितान्न्द पीयूष नगर अध्यक्ष पंचम खत्री, अलकनंदा चन्देल, शंकर साहनी शंकर सिंह एवं प्रकाश रजक, विकास राही, सोनू खत्री, विकास कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।

लोक सिकायत के प्रति जागरूकता

अरवल: जिला प्रशासन द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जिले के आम लोगों को जागरूक करने हेतु जन समाधान रथ का समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। जिसे जिला पदाधिकारी पदाधिकारी रविशंकर चौधरी पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस जन समाधान रथ का मुख्य उद्देश्य है कि जिले के लोगों को बिहार लोक निवारण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जागरूक करना। ताकि लोग अपने कोई भी समस्या लेकर बिहार लोक शिकायत निवारण केंद्र में आकर आवेदन देकर निष्पादन करा सकें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन समाधान रथ जिले के सभी जगह में घूम-घूम कर बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में बताएगा। एवं लोगों को जागरूक करेगा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी पंचायत में घूम घूम कर लोगों को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम के प्रावधान एवं नियमों के बारे में बताएगा। उसके बाद सभी नगर परिषद के वार्ड में भी घूम-घूम कर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलनयन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह सहित जिला के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

शराबी नाहर में गिरा, हुई मौत

अरवल: नगर थाना क्षेत्र के दूना छपरा गांव के समीप सोन नहर में शराब के नशे में मनदीप चौधरी की डूबकर मौत हो गई। इस संबंध में नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है बताया जाता है कि मनदीप चौधरी घर से लापता हो गया था। अचानक ग्रामीणों ने सूचना दी कि सोन नहर में मनदीप चौधरी का तैरता हुआ शव देखा है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मनदीप चौधरी शराब का सेवन कर नहर में फिसलने से डूब कर मौत हो गई होगी।

कदाचार के आरोप एक हुई गिरफ्तार

अरवल: जिला मुख्यालय के गोदानी सिंह महा विद्यालय परीक्षा केंद्र पर कदाचार कराने के आरोप में जिलाधिकारी ने दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है इस संबंध में जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बताया कि गोदानी सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर गणित की प्रथम पाली में दौरान अपनी बहन के जगह पर परीक्षा में शामिल एक लड़की को जांच के दौरान कदाचार के आरोप में पकड़ा गया है। इस संबंध में कमरा नंबर 24 में वीक्षण कार्य कर रहे मध्य विद्यालय दौरा की शिक्षिका रिंकी कुमारी और अहियापुर की गुड़िया द्विवेदी पर कदाचार कराने के आरोप में हमेशा के लिए परीक्षा से पूरी तरह से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में इन दोनों शिक्षिकाओं को कभी भी किसी भी परीक्षा में कार्य नहीं कराया जाएगा। बताते चलें कि गोदानी सिंह महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान बनिया बीघा गांव निवासी गुड़िया कुमारी को अपनी बहन के जगह पर परीक्षा देते समय एडीएम के द्वारा पकड़ा गया था। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्र अधीक्षक से भी स्पष्टीकरण की मांग किया गया है। ताकि कदाचार पर पूरी तरह से रोक लगायी  जा सके।

(राहुल हिमांशु) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here