मानव श्रृंखला के लिए 4 जत्थों का हुआ चयन
वैशाली : हाजीपुर नगर एसडीओ रोड स्थित जीए इंटर विद्यालय में जिला के चार कला जत्था के कुल 48 कलाकारों का जिला स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ किया गया। जिसमें उन्हें आगामी 19 जनवरी 2020 को राज्य सरकार की ओर से आहूत मानव श्रृंखला के लिए लोगों में जन जागरूकता लाने के लिए प्रेरित करना होगा।
आयोजन जल-जीवन-हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह की रोकथाम एवं दहेज उन्मूलन अभियान के पक्ष में समर्पित किया जाएगा। कलाकारों को प्रशिक्षण राज्य स्तर से आए मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार, अविनाश, कामेश्वर साहनी, सुनीता कुमारी एवं संगीता कुमारी द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कलाकार गांव-गांव जाकर लोगों को अभियान के संदर्भ में गीत एवं संगीत तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करेंगे तथा आमजन से अपील करेंगे कि आगामी 19 जनवरी दिन रविवार को पूर्वाहन 11:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक अपने अपने गांव के मुख्य सड़क मार्ग के किनारे मानव श्रृंखला कार्यक्रम का हिस्सा बने। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी अरुणिमा कुमारी, एल आरजी निवेदिता सिंह, दिलीप कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, केआर पी प्रिया रंजन शर्मा, मनीष सिंहा, ब्रजकिशोर राय, विश्वकर्मा कुमार, मोहम्मद शादाब आलम आदि साक्षरता कर्मी उपस्थित रहे।
दिलीप कुमार सिंह