Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

15 दिसंबर तक ओडीएफ करने का डीएम ने दिया आदेश

छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई जिसमें 15 दिसंबर तक जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाए जाने का डेडलाइन तय किया गया। इस अवसर पर जिले के पांच प्रखंडों—दिघवारा, रिवीलगंज, इसुआपुर को 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर ओडीएफ कराने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला अधिकारी ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत जल नल योजना, पक्की गली नाली की समीक्षा की तथा 2015- 16 16- 17 17-18 18- 19 में चयनित 374 योजनाओं को अगले 10 दिन में प्रावधान एवं क्रियान्वयन समिति का गठन कर उसका खाता खुलवाने का निर्देश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 912 समिति का गठन हुआ है जिसमें 536 समिति का खाता खुल चुका है। बैठक की अगली कड़ी में सामाजिक सुरक्षा योजना पर चर्चा की गई। निर्वाचन कार्य में तेजी लाने की बात कही गयी।