15 दिसंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सड़क व ढ़कन सहित नाले का विधायक ने किया उद्घाटन

सारण : छपरा विगत कई वर्षों से मासूमगंज और गुदरी के बीच की सड़क जर्जर अवस्था में था आलम यह था की वर्ष भर गन्दगी और जलजमाव की समस्या बनी रहती थी लेकिन अब ये समस्या छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के प्रयास से दूर हो जाएगी।

विगत कई दिनों से संबंधित मंत्री से लगातार मिलकर और पत्राचार के माध्यम से इस सड़क की शीघ्र निर्माण की मांग विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा की जा रही थी। कार्यकारी एजेंसी बुडको के द्वारा आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मासूमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क एवं ढक्कन सहित नाले निर्माण कार्य का शुभारम्भ करते हुए कहा की मासूमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क, तेलपा स्टैंड से तेलपा जाने वाली सड़क, बस स्टैंड कोनिया माई के मंदिर से छपरा जंक्शन जानेवाली सड़क का निर्माण काफी आवश्यक था।

swatva

वह कई दिनों से इन सड़कों निर्माण के लिए लगे हुए थे। जिसमे आज एक और सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों काफी अच्छा लग रहा होगा। आने वाले दिनों मे तेलपा टैक्सी स्टैंड की सड़क निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओ को विधायक चरणबद्ध तरीकों से पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरन राजेश फैशन, मेयर प्रिया देवी, उपमेयर नागेंद्र राय समेत बुडको के अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

सदर अस्पताल सर्जन का हुआ निधन

सारण : छपरा सदर अस्पताल में पदस्थापित सर्जन डॉक्टर मिथिलेन्द्र कुमार सिंह का हृदय गति रुकने से देर रात निधन हो गया। वही सूचना मिलते हैं सिविल सर्जन डॉक्टर मध्यमेश्वर झा शहीत जिले के तमाम डॉक्टर तथा परिचितों पहुंचे। बताया जाता है कि देर शाम हार्ड अटैक होने पर डॉक्टर की देखरेख में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जाएं हृदय गति रुक ने के कारण उनकी मौत हो गई।

तीन दिनों में अतिक्रमण मुक्त होंगे जिले के सभी तालाब

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ सरकार के आला अधिकारियों के बीच हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिलाधिकारी ने सभी अंचला अधिकारियों को निर्देश दिया कि 3 दिनों के अंदर जिले के सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। ताकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नेचुरल वाटर लॉगिंग एरिया सुरक्षित रखा जा सके।

उन्होंने अंचल में लंबित अनुग्रह अनुदान को भी सावधानीपूर्वक वितरण करने की बात कही जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता विभागीय जांच सह प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन भरत भूषण प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

आपसी विवाद में पीट-पीटकर की हत्या

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचनार मठिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में स्वर्गीय सरजू प्रसाद के पुत्र ललन प्रसाद को पीट पीटकर हत्या कर दी। वहीं मृतक के भतीजा शंभू प्रसाद में स्थानीय थाने में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई।

प्राथमिकी में गांव के ही शिव कुमार प्रसाद, अंबिका प्रसाद, कंचन कुमार सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। आरोप है कि इन्ही लोगो ने मिलकर सरजू प्रसाद की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देर रात लल्लन प्रसाद के पुत्र सुशील प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दिल्ली स्टार अवार्ड से सम्मानित हुए हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही

सारण : छपरा जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी और देश में हेल्मेट मैन से ख्याति प्राप्त दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही को दिल्ली शहर में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 2019 का दिल्ली स्टार अवार्ड मिला है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष भोजपुरी सिने अभिनेता सांसद मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा, पंजीकृत संस्था के अध्यक्ष विनोद जैन, महासचिव सत्येन्द्र त्रिपाठी द्वारा संयुक्त रूप से शाही को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शाही ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अब तक हजारों लोगों को हेलमेट वितरित कर लोगों को जागरूक कर चुके हैं। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए गांव से लेकर शहरों तक प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे है।

इस कार्य के लिए मिडिया में उन्हें हेलमेट मैन के नाम से जाना जाता है। इस कार्य के लिए संदीप को कई सरकारी और गैर सरकारी सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। अवार्ड मिलने पर संदीप के गांव के लोगों में खुशी की लहर है। ग्रामीण चन्दन दूबे, शिक्षक संतोष यादव सेनानी, रवि कुमार आदि ने कहा कि शाही ने अपने गांव को भी स्मार्ट विलेज बनाने के लिए जागरूकता अभियान समय समय पर चलाते रहे हैं। उन्हें सम्मान मिलने पर जिले और पूरे बिहार राज्य को गर्व है ।

सीएए के खिलाफ विभिन्न राजनितिक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

सारण : छपरा जिला में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं मुस्लिम समुदाय द्वारा संसद में नागरिकता संशोधन बिल पास होने एवं सीएए के विरूद्ध प्रदर्शन किया। शनिवार को राजद, कांग्रेस, माकपा, रालोसपा, भीम सेना, न्याय फाईटिंग फॉर द पीपूल के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा जमकर प्रदर्शन करते हुए शहर में मार्च निकाला गया।

स्थानीय नगरपालिका चौक पर गृहमंत्री अमित शाह एवं पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए नागरिकता संशोधन बिल वापस लेने की मांग कार्यकर्ताओं ने किया। प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने डीएम के अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता अरूण कुमार को ज्ञापन सौपा। नागरिकता बिल व सीएए के विरूद्ध जिला में विरोध प्रदर्शन किया।

विपक्षी दलों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन के माध्यम से बिल का विरोध जताया जा रहा है। नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ भाजपा, जदयू, लोजपा को छोड़कर लगभग सभी विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध जताया जा रहा है। शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, न्याय फाइटिंग फॉर द पीपल, भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं सहित जिला के कोने कोने से आए मुस्लिम कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल एवं कैब के खिलाफ शहर में मार्च निकालकर जिलाधिकारी के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में पीएम नरेन्द्र मोदी  व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुर्दाबाद के नारा के साथ साथ दोनों नेताओं का पुतला नगरपालिका चौक पर जलाया गया।

इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। प्रदर्शन का नेतृत्व विभिन्न दलों के नेताओं ने किया। प्रदर्शन झंडा बैनर व नागरिकता बिल वापस लो के तख्ती पर लिखा नारों के साथ मौला मस्जिद राहत रोड से शुभारंभ हुआ जो सरकारी बाजार, साहेबगंज, थाना चौक नगरपालिका चौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन प्रदेश युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय, सुपेन्द्र चौधरी, हाजी कासिम रजा इकबाल अहमद, शहाब अहमद राईन, नसीम रजा, रालोसपा के जिला अध्यक्ष डॉ. अशोक कुशवाहा, मुन्ना मिस्त्री, तारिक अनवर, मौलाना जाकिर अली, कांग्रेस अल्पसंख्यक के अध्यक्ष फिरोज इकबाल, इफ्तेखार हसन, अनवर अंसारी, न्याय फाईटिंग फॉर द पीपूल के संस्थापक महासचिव सुल्तान अहमद इद्रीसी, माकपा के अली अहमद, वीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र यादव, दलन यादव, मौलाना हमीद रजा, आरती सहनी, राम लाल राम,  अमिर हमजा, कलाम आजाद, खालिक अंसारी, जावेद आलम, मोख्तार कुरैशी, सैफुल हक अंसारी, नबी अहमद, मो. आतिफ सोहैल हाशमी, तशफ्फी हुसैन एवं मो. नसीम अंसारी सहित बड़े तादाद में राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता एवं मुस्लिम समुदाय उपस्थित थे। प्रदर्शन के बाद पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के स्थान पर प्रतिनियुक्त अपर समाहर्ता अरूण कुमार को ज्ञापन  सौपते हुए आम लोगों की भावनाओं को केन्द्र सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया।

जदयू जिलाध्यक्ष ने संजय सिंह से की मुलाकात

सारण : ज़िला युवा जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर पटना आवास स्थित जदयू के पूर्व विधानपार्षद व मुख्यप्रवक्ता संजय सिंह से शिष्टाचार मुलाकात कर संगठन के सन्दर्भ में चर्चा किया। साथ ही आगामी 20 जनवरी को महाराणा प्रताप के स्मृति के अवसर पर मिलर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सारण से सैकड़ो वाहन से लोगों को भाग लेने की बात बताई।

जेपीयू के पीआरओ की हार्टअटैक से हुई मृत्यु

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वर्तमान पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ का पटना निजी अस्पताल में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया। बताया जाता है कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भूगोल के प्रोफेसर, जो कि विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं का पटना में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने पर मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में मातम की लहर छा गई।

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन प्रारंभ

सारण : छपरा-मोतिहारी में 3 जनवरी से 5 जनवरी के बीच 19वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए सारण टीम का चयन शहर के चिल्ड्रन पार्क में सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में किया गया। चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह,पंकज कश्यप,राकेश सिंह भंवर किशोर ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर भूमि पूजन कर किया।

चयन प्रकिया में सारण जिला के सब जूनियर वर्ग के लगभग 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य रूप से छपरा कबड्डी क्लब नाराव कबड्डी क्लब सोनपुर कबड्डी क्लब नयागांव कबड्डी क्लब गोपालपुर कबड्डी क्लब मशरख, कबड्डी क्लब दाउदपुर, कबड्डी क्लब सीतलपुर, कबड्डी क्लब आमी, कबड्डी क्लब संत सुखदेव कबड्डी क्लब के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

उक्त आयोजन को देखने के लिए शिशु पार्क में दर्शकों का भारी हुजूम भी देखने को मिला तथा दर्शकों ने प्रत्येक खिलाड़ियों के अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए खूब तालियां बजाई। उक्त अवसर पर जिला कबड्डी संघ के कई सीनियर खिलाड़ी भी उपस्थित थे जिसमें रोहित कुमार सिंह, मोहित कुमार सिंह, सौरव कुमार सिंह, विकास कुमार, विनीत मिश्रा, पंकज मिश्रा, निखिल कुमार शामिल है। 25 खिलाड़ियों का गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक शिशु पार्क छपरा में चलेगा जिसमें से अंतिम रूप से चयनित 18 खिलाड़ियों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर संत जलेश्वर एकेडमी बनियापुर में संचालित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here