Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

15 दिसंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

दो वाहनों की टक्कर में तीन जख्मी

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली के पास एनएच-31 पर क्रेटा कार संख्या जेएच 12 जे 1620 और मारुति अल्टो संख्या जेएच 09 जी 1557 की टक्कर हो गई जिसमें अल्टो सवार तीनों व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए।

अल्टो बोकारो से सूर्यगढ़ा को जा रही थी जिसे पटना से आ रही कोडरमा को जाने वाली अतितीव्र वाहन क्रेटा ने ओवरटेक के दौरान रिमझिम बारिश की वजह से ब्रेक न लगने के कारण आल्टो में टक्कर दे मारी।

टक्कर के पश्चात दोनों वाहनों को थोड़ी क्षति हुई जिसमें क्रेटा में सवार वाहन चालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति थे जिन्हें कुछ नहीं हुआ वही अल्टो में सवार वाहन चालक सहित दो व्यक्ति घायल हो गया।अल्टो ड्राइवर ने बताया कि क्रेटा वाहन की गति अतितीव्र थी वह ओवरटेक करके आगे निकला ही था कि सामने से आ रही मेरी गाड़ी में टक्कर मार दी।

अल्टो सवार ब्रजेश कुमार व उनकी पत्नी सुरुचि कुमारी और वाहन चालक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में किया जा रहा है। बता दें खबर लिखने समय तक थाने में किसी के द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

20 को अल्पसंख्यक नगर में निकालेंगे विरोध जुलूस

नवादा : मजलिस उल उलामा वल उम्मत जिला नवादा के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर इलियास उद्दीन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय  सम्मेलन रविवार को मजलिस उल उलामा वल उम्मत मोहल्ला अजमत नगर पूर्व नप अध्यक्ष नुसरत खुर्शीद के निवास के सामने की गई।

मजलिस उल उलामा वल उम्मत कार्यालय सेक्रेटरी इनायतुल्लाह कासमी ने बताया कि कारी शौकत इमाम मस्जिद उमर कमाल पुर के कुरान शरीफ की तिलावत से आरंभ की गई। बैठक का संचालन मौलाना जहांगीर आलम कादरी ने किया।

बैठक में नवादा जिला के सारे संस्था के प्राचार्य सामाजिक कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी लोगों ने अपनी अपनी उपस्थिति दी। बैठक में यह तय पाया कि 20 दिसंबर शुक्रवार के दिन दोपहर 2:00 बजे रजौली बस स्टैंड में एन अार सी एवं सी ए बी के विरोध में शांति पूर्ण जुलूस निकाला जाएगा जो रजौली बस स्टैंड से होकर कलेक्ट्रेट पहुँच कर डीएम को ज्ञापन सौंपेगा।

इसके पूर्व 16 दिसंबर 2019 को मजलिस उल उलामा वल उम्मत  के कार्यालय मे  21 सदस्य कमेटी की बैठक होगी। पंचायत और शहर के लोगों को देखभाल करने के लिए जिम्मेदार बनाया गया है ताकि लोग अधिक से अधिक संख्या में इस जुलूस में भाग ले सकें।

मौके पर मौलाना अबू साले नदवी, मुफ्ती मोहित रजा मदरसा फैजुल बारी, मौलाना अरशद अफजली खानकाह अफजलिया, मौलाना नौशाद जुबेर कासमी, मौलाना नसीरुद्दीन मदरसा अजमतिया, शमा अधिवक्ता, मसीहउद्दीन, इनायतुल्लाह कासमी, प्रिंस तमन्ना, जसीमुद्दीन वार्ड कमिश्नर शोएब रजा वार्ड  कमिश्नर, शकील अहमद एसबीआई, मुबारक हुसैन, मौलाना तू फेल सेल्फी, रिजवान उर्फ दामाद, कृष्ण देव चौधरी अरुण कुमार, अजीत कुमार, जावेद मेडिकल ,तलहा नैयर  के अलावा सैकङों लोग उपस्थित थे।

पत्नी की शिकायत पर नशेड़ी पति को भेजा जेल

नवादा : जिले के नारदीगंज में पत्नी की शिकायत पर नशेड़ी पति को रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। मामला नारदीगंज बाजार का है। बाजार निवासी स्व0 नाथुन साव ठठेरा का पुत्र छोटन साव ठठेरा आये दिन शराब पीकर घर में हंगामा करता था और अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। उसकी इस हरकत से उसकी पत्नी आजीज हो चुकी थी।

शनिवार की शाम में वह शराब पीकर घर में हंगामा मचा रहा था,तब उसकी पत्नी से इसका विरोध किया,तो उसके साथ वह मारपीट करना शुरू कर दिया। विवश होकर उसकी पत्नी ने नारदीगंज थाना मे इसकी शिकायत किया,तो पुलिस सूचना पाकर उसके घर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उसके बाद चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

शराब के नशे में घंटो जमीन पर पडा रहा शराबी

नवादा : जिले के नारदीगंज चौक के समीप रविवार को एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत पड़ा रहा। यह हाल दोपहर की है। इसे कोई भी देखनहार नहीं है। कोई इसका सुधबुध लेने को भी तैयार नहीं था। वह कभी  उठता है, कभी बडबडता है और फिर वह नशेडी भूमि पर गिर कर अचेतावस्था में रह जा रहा है।

राजगीर बोधगया राजमार्ग पर फल मंडी के समीप बेसुध गिरा पड़ा रहा। बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी शराबी नशे में रह रहा है। शासन प्रशासन देखकर भी मौनी बाबा बने हुए है।

स्थानीय लोगो का मानना है कि नारदीगंज बाजार के अलावा आसपास के इलाके में शराब निर्माण व बिक्री का धंधा बदस्तुर जारी है,तभी तो आये दिन लोग शराब पीकर मदमस्त होकर भूमि पर गिरकर अचेतावस्था में पडा हुआ है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया उक्त स्थलपर शराबी को गिरा पडा रहने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब पुलिस उंक्त स्थल पर पहुंची, तबतक वह रफूचक्कर हो गया था।

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ का चौथा जिला सम्मेलन आयोजित

नवादा : जिले क़े हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय क़े प्रांगण में रविवार क़ो बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका संघ का चौथा नवादा जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में सेविका /सहायिका सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह ने किया तथा मंच का संचालन विजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुरुआत झंडोत्तोलन से हुआ तदोपरान्त अतिथियों द्वारा शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम क़े खुला सत्र का उद्घाटनकर्ता मोहम्मद यूसुफ महामंत्री बिहार एवं मुख्य अतिथि मीना कुमारी राज्य सहायक मंत्री बिहार थे तथा प्रतिनिधि सत्र कार्यक्रम क़े उद्घाटनकर्ता का. गणेश शंकर सिंह महासचिव सीआईटीयू बिहार, मुख्यवक्ता  का. रामयत सिंह संरक्षक आंगनबाड़ी संघ नवादा एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी शामिल थे।

सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देते हुए मो. यूसुफ ने कहा सम्मेलन का महत्व, केंद्र औऱ राज्य सरकार की नीति पर विस्तार से चर्चा करते हुए संघ की शक्ति क़ो मजबूत करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा संघर्ष हीं एक मात्र रास्ता है अपनी मांगों का रखने का। आज देश महंगाई क़े मार से ऊपर नहीं रहा है जहां एक बच्चे , किशोरी औऱ महिला वर्ग कुपोषणका शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी औऱ सरकार की दोहरी नीति आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, आशा, ममता मिडडे मिलर्स इत्यादि मानदेय पर आधारित कर्मियों क़े साथ हो रहा है। आंगनबाड़ी संघ अपने संघर्ष क़ो लगातार जारी रखते हुए वर्ष 2015 में 13 दिन का हड़ताल करके 3000 से सेविका 3750 औऱ सहायिका का 1875  मानदेय बढोतरी करवाया। पुनः 2018 में संघर्ष से हीं सेविका का मानदेय 5650 सहायिका का 2825 रुपया मानदेय कराकर उम्र सीमा 65 वर्ष कराया।

सभा क़ो संबोधित करते हुए मीना कुमारी राज्य सहायक मंत्री ने कहा आज आंगनबाड़ी कर्मियों क़ो राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजना का बहाना बनाकर महिला सशक्तिकरण का झूठा ढोल पीटकर मानसिक औऱ आर्थिक दोहन का शिकार करवा रही है। उचित मजदूर क़े माफिक मजदूरी भी आंगनबाड़ी कर्मियों क़ो नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार औऱ राज्य सरकार दोनों मिलाकर प्रोत्साहन राशि भी आज एक व्यक्ति का पेट भरने तक नहीं देती है। लेकिन चयन मुक्ति का धौंस जमाकर तरह -तरह का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर थोप दिए जाते हैं। कार्यक्रम क़े बाद जिला की कमिटी तैयार किया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन को ले मंत्री ने की समीक्षा बैठक

नवादा : समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में रविवार क़ो मुख्यमंत्री मंत्री नीतिश कुमार का आगामी 18 दिसम्बर क़ो जन जीवन हरियाली यात्रा की सफलता क़ो लेकर एक समीक्षा बैठक किया गया।

नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नवादा जिलाधिकारी प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, नवादा विधायक कौशल यादव आदि शामिल हुए।

समीक्षा क़े बाद पत्रकारों क़ो संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा किसानों क़े हित क़े लिए नवादा में बहुत कार्य हो रहे हैं।

रजौली में टपकन योजना क़े तहत पानी क़ो खेतो तक पहुंचाने की योजना है। यहां क़े किसान लोग काफी अच्छी खेती कर रहे हैं। किसान सब्जियों एवं टमाटर की खेती खूब कर रहे हैं। उन्होंने कहा टमाटर की खेती से किसानों क़ो काफी लाभ होगा।

उन्होंने किसानों क़ो टमाटर की खेती अधिक करने एवं जिलाधिकारी कौशल कुमार क़ो नवादा क़े रजौली में सॉस का प्लांट लगाने का व्यवस्था कराने की बात कही जिससे किसानों क़ो उनके उपज का दुगनी मुनाफा हो सके।

गौरतलब हो कि आगामी 18 दिसम्बर क़ो नवादा क़े रजौली में जल जीवन हरियाली यात्रा क़े दौरान बिहार क़े मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का आगमन होगा जिसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यस्था का पुख्ता इन्तजाम किया गया है। सभी विषयों पर पदाधिकारियों एवं नेताओं ने समीक्षा बैठक किया।

स्कूली बच्चों ने किया कंबल वितरण

नवादा : नगर के ज्ञान भारती स्कूल के आठवीं वर्ग के चार स्टूडेंट ने नवादा रेलवे स्टेशन पर बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया। तेजस, सुजल, आलोक, जन्मजय ने बताया कि फिलिपकार्ड से कंबल मंगा कर बुजुर्गों के बीच वितरण किया। उन्होंने बताया कि घर से मिलने वाले खर्च के  पैसे को जमा कर कंबल की खरीदारी की है। कुल 30 गरीबों वह वेसहारो के बीच वितरण किया।

बता दें इसके पूर्व संत जोसेफ विद्यालय के चार छात्रों ने कंबल वितरण किया था। स्कूली बच्चों के गरीबों की सेवा की ललक ने संपन्न लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल दो आशा कार्यकर्ता चयनमुक्त, प्राथमिकी भी दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत दो आशा कार्यकर्ताओं को चयनमुक्त कर दिया गया है। साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने के आरोप में दोनों के खिलाफ वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की प्रदेश महामंत्री इंदु देवी और रेखा कुमारी को चयन मुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वारिसलीगंज के पीएचसी प्रभारी डॉ. रामकुमार ने यह कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग से दोनों आशा कार्यकर्ताओं के प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन और वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी को जांच रिपोर्ट समर्पित करते हुए कहा कि इंदु कुमारी और रेखा कुमारी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र फर्जी है।

बताया जाता है कि इंदु कुमारी ने श्रीमहावीर सिंह उच्च विद्यालय साम्बे और रेखा कुमारी ने इंटर विद्यालय चकवाय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र अपनी बहाली के दौरान विभाग को जमा किया था। दोनों विद्यालयों से जांच कराने पर पता चला कि दोनों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र फर्जी हैं। दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने डीईओ को रिपोर्ट दी। जिसके बाद डीईओ ने सीएस और पीएचसी प्रभारी को रिपोर्ट सौंप दिया। रिपोर्ट मिलते ही वारिसलीगंज के पीएचसी प्रभारी ने दोनों को चयनमुक्त करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रभारी के आवेदन पर वारिसलीगंज थाना में भादवि की धारा 420, 406, 467, 468 तथा 471 के तहत मामला दर्ज है।

प्रदेश महामंत्री पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज :

आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की प्रदेश महामंत्री इंदु झा पर लगातार दूसरे दिन यह दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके पहले वारिसलीगंज पीएचसी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए इंदु कुमारी समेत संजू रानी और गायत्री कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

आखिर बहाली के वक्त प्रमाण पत्रों की क्यों नहीं हुई जांच

वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी और आशा कार्यकर्ताओं के बीच टकराव अपने चरम पर पहुंच गया है। प्राथमिकी और चयन मुक्ति की कार्रवाई के बाद आशा कार्यकर्ता काफी नाराज दिख रही हैं।

प्रदेश महामंत्री इंदु ने कहा कि वह 2005 में आशा के पद पर बहाल हुई थी। इसके बाद आशा फैसलीटेटर के पद पर। दोनों वक्त इसी प्रमाण पत्र पर बहाल हुईं।

उन्होंने स्वास्थ्य महकमा की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बहाली के वक्त प्रमाण पत्रों की जांच क्यों नहीं कराई गई। उन्होंने यह भी कहा कि चयन मुक्ति से पूर्व स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए था और जवाब देने का वक्त मिलना चाहिए था। लेकिन विभाग ने आनन-फानन में अपनी ओर से सारी कार्रवाई कर दी।

उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में पांच बार उन्हें क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। आज उसी बेहतर कार्य का परिणाम सामने आ रहा है।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

इंदु आशा फैसलीटेटर के पद पर बहाल थीं और आशा का भी लाभ लेना चाहती थीं। इससे मना करने पर वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध राजनीति करने लगीं। उनके द्वारा लगातार आशा कार्यकर्ताओं को बरगलाने का काम किया जा रहा था। वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी ने गलत प्रमाण पत्र को लेकर चयन मुक्त और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की है, डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन, नवादा।

कभी यहां का पानी था अभिशाप, अब दस पंचायतों को देगी नई जिदगी

नवादा : 1990 का दशक, रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत की फुलवरिया जलाशय का पानी लोगों के लिए अभिशाप बन गया था। फुलवरिया जलाशय से सटे कचहरियाडीह गांव के लोग दिव्यांगता का शिकार होने लगे थे। ग्रामीणों के शरीर की हड्डियां कमजोर पड़ने लगी थी और टेढ़े-मेढ़े होने लगे थे। डीएनए पर इफेक्ट पड़ने के चलते बच्चे दिव्यांग पैदा होने लगे थे। ग्रामीण बताते हैं कि फुलवरिया डैम बनने के बाद यह समस्या हुई थी। तब इस खबर ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। केस स्टडी के लिए देश-विदेश के लोग पहुंचे। जांच में पाया गया कि इस गांव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी बढ़ गई है। जिसके चलते गांव में ऐसी समस्या उत्पन्न हुई। तब सरकार ने फौरी तौर पर कदम उठाते हुए फ्लोराइड मुक्त पेयजल की सुविधा उपलब्ध मिनी जलापूर्ति केंद्र की स्थापना की। तब जाकर स्थिति सुधार हुई।

107 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हुआ निर्माण

जिस फुलवरिया जलाशय का पानी ग्रामीणों के लिए अभिशाप बन गया था। कचहरियाडीह समेत समेत आसपास के कई गांवों में बीमारी का संक्रमण फैलने लगा था। आज उसी जलाशय का पानी पूरी तरह शुद्ध मिलेगा और रजौली प्रखंड के दस पंचायतों में नई जिदगी देगा। 107 करोड़ की लागत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया गया है।

ट्रीटमेंट के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा। जल, जीवन हरियाली यात्रा पर 18 दिसंबर को रजौली पहुंच रहे सूबे के मुखिया नीतीश कुमार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद कचहरियाडीह गांव सहित रजौली के दसों पंचायतों के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। इस वाटर प्लांट से लोगों को फ्लोराईड मुक्त पानी मिल सकेगा, जिससे लोग रोग मुक्त होंगे।

छह जोन में बांटकर दस पंचायतों में पहुंचाया जाएगा पानी

पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम ने बताया कि रजौली प्रखंड के दस पंचायतों में हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए छह जोन बनाए गए हैं। भाईजी भित्ता, तिलैया, हरदिया, रतनपुर, टकुआटांड़ और डीह रजौली में पानी टंकी बनाया गया है।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से पानी रिफाइन कर छहों जोन तक पहुंचाया जाएगा। दसों पंचायत की 8750 घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा। पाइप लाइन बिछाने का काम कर लिया गया है। 5265 घरों में कनेक्शन पहुंचा दिए गए हैं। आज भी छलक पड़ता है दर्द, बीमारी के चलते बेटे की नहीं हो सकी शादी

मिनी वाटर प्लांट बनने के बाद कचहरिया डीह के लोगों की सेहत में सुधार हुआ। नई पीढ़ी स्वस्थ है। लेकिन अभी भी उस गांव के लोगों का दर्द बरकरार है। गांव में प्रवेश के साथ ही 55 वर्षीय किशुन रिखियासन मिले। वे अपने दिव्यांग बेटे संतोष कुमार के साथ बैठे हुए थे, जिसके दोनों पैर धनुषाकार हो गया था।

किशुन से बातचीत करने पर पता चला कि 1988 में फुलवरिया में डैम का निर्माण हुआ था। इसके बाद गांव का पानी खराब हो गया। स्वाद तीखा लगने लगा और धीरे-धीरे लोगों के शरीर की हड्डियां टेढ़ी हो गई। इसी क्रम में उनका 35 वर्षीय पुत्र संतोष भी दिव्यांग हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग होने के चलते संतोष की शादी तक नहीं हो सकी।

यह एकमात्र उदाहरण नहीं है, बल्कि गांव में कई बेटे-बेटियों की शादी नहीं हुई। लेकिन मिनी वाटर प्लांट बनने से फायदा हुआ। अब जन्म लेने वाले बच्चे स्वस्थ होते हैं। किशुन कहते हैं कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा।

ढाई वर्षों से नहीं मिला ऑपरेट को मानदेय

कचहरिया डीह में मिनी वाटर प्लांट के ऑपरेटर दिलीप यादव कहते हैं कि इस मिनी योजना से गांव के लोगों का फायदा हुआ। लेकिन अभी भी कई प्रकार की समस्याएं हैं। सोलर प्लांट होने के चलते बरसात के दिनों में इसे चालू करने में परेशानी होती है। वर्षों बाद भी जेनरेटर उपलब्ध नहीं कराया गया। फिलहाल स्टार्टर में खराबी आ गई है। वायरिग भी खराब हो गया है। टंकी फट जाने से पानी का रिसाव होता है। क्षेत्र में कुल 14 प्लांट हैं, सभी जगह यही स्थिति है। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों से सभी ऑपरेटरों को मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। जिससे काफी परेशानी होती है।

इन पंचायतों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

– हरदिया

– बहादुरपुर

– अमावां

– चितरकोली

– जोगिया मारण

– सिरोडाबर

– रजौली पूर्वी

– रजौली पश्चिमी

– टकुआटांड़

– धमनी

क्या कहते हैं अधिकारी

घरों तक कनेक्शन पहुंचाने का 60 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। 40 फीसद काम एक महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। पांच सालों तक के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन जिदल कंपनी द्वारा किया जाएगा, चंदेश्वर राम, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, नवादा।

अस्पताल की रोस्टर ड्यूटी में डाक्टरों के नाम के पास रहेगी फोटोयुक्त सूची

नवादा : जिले की सभी सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की रोस्टर ड्यूटी को हर हाल में प्रदर्शित करने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि अस्पताल आए मरीजों को आसानी से यह पता चल सके कि किस समय में कौन से डाक्टर ऑनड्यूटी पर हैं। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि वह रोस्टर के अनुसार अपनी-अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। डाक्टर व एएनएम की ड्यूटी को विशेष तौर से सुनिश्चित कराने के लिए हाल ही में सबका रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया गया है। प्रधान सचिव की ओर से इस बारे में निर्देश दिया गया है। जिसके बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने जिले के सभी पीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल व सदर अस्पताल में इस तरह का रोस्टर हर रोज प्रदर्शित कराने को कहा है। इसके लिए उन्होंने एसीएमओ को निर्देशित किया है कि सभी पीएचसी से भी डाक्टरों की सूची मंगाकर इसे निर्देशानुसार अनुपालन कराना सुनिश्चत कराएं।

रोस्टर के बगल में रहेगी सभी कर्मियों की फोटोयुक्त सूची

सरकारी अस्पताल में रोस्टर जो प्रदर्शित होगा उसके समीप में ही अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मी जिमसें डाक्टर, प्रभारी, एएनएम व अन्य सभी कर्मियों की फोटोयुक्त सूची प्रदर्शित की जाएगी। इसमें कर्मी का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर व उनकी एक रंगीन फोटो प्रदर्शित होगी। इसके लिए सभी प्रखंडों में जल्द से जल्द डिस्पले लगाने को कहा गया है। जिला स्वास्थ्य समिति से मिली जानकारी के अनुसार जिले के अनेक प्रखंडों में इस तरह की सूची लगाई गई है।

स्टेट से गठित की गई 35 टीमें, सभी जिलों में पहुंचकर डाक्टरों की उपस्थिति देखेगी -स्वास्थ्य विभाग में मनमाने तरीके से ड्यूटी करने वाले डाक्टरों, एएनएम व अन्य कर्मियों पर शिकंजा कसेगा। जानकारी के मुताबिक स्टेट से अलग-अलग 35 टीमें गठित की गई है।

ये टीमें अलग-अलग समय से अलग-अलग जिलों में जाएगी। जिलों में पहुंचकर ये जांच टीम नए रोस्टर के अनुसार डाक्टरों व एएनएम की फोटो युक्त सूची से चेहरे की मिलान कर उनकी उपस्थिति को देखेगी। जो भी डाक्टर रोस्टर के अनुसार अपनी ड्यूटी पर नहीं पाए जाएंगे उनके खिलाफ जांच टीम कार्रवाई करेगी।

इस बार जो विभागीय रणनीति बनाई गई है उसके अनुसार अनुपस्थित डाक्टरों, एएनएम व दूसरे स्वास्थ्य कर्मियों पर शुरूआत की कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त तक किया जा सकता है।

कहते हैं अधिकारी

सभी सरकारी अस्पतालों में फोटोयुक्त स्वास्थ्य कर्मियों की सूची लगाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सभी डाक्टर, एएनएम व अन्य कर्मियों को अपनी-अपनी निर्धारित ड्यूटी पर रहने का भी निर्देश दिया गया है। हरेक जगह रोस्टर के अनुसार ड्यूटी को सख्ती से पालन कराया जाएगा, डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन, नवादा।

नवादा जिला को मिलेगा राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड

नवादा : नवादा जिला के लिए खुसखबरी है। मनरेगा में बेहतर कार्य करने के लिए देश के 18 जिलों में से नवादा जिला का चयन हुआ है जिसका श्रेय जिला के डीएम कौशल कुमार को जाता है।

डीएम कौशल कुमार की कड़ी मेहनत, कुशल प्रशासक के रूप में पिछड़ा अनुमंडल रजौली समेत मेसकौर सिरदला प्रखंडों में मनरेगा से कई कार्य सर जमी पर करवाये जिसमे सोख्ता निर्माण, तालाब निर्माण कुआँ का निर्माण, नल जल कनेक्शन, भीषण गर्मी में टैंकरों से पहाड़ी इलाकों में पेयजल आपूर्ति करवाने हेतु लक्ष्य प्राप्ति डीएम कौशल कुमार की अग्रणी भूमिका रही है।

मेहनत रंग लाई देश के 18 जिलों में से राज्य के एकमात्र नवादा को जाता है। खुद दो माह पूर्व डीएम कौशल कुमार ने दिल्ली में प्रजेंटेशन दिया था।

राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड में नवादा को सम्मान के लिए चयन होने पर नवादा डीएम कौशल कुमार सर के साथ पूरे जिला प्रशासन बधाई को जिलावासियों ने हार्दिक बधाई दी है। सम्मान प्राप्त करने के लिए समाहर्ता 19 दिसंबर को दिल्ली रवाना होने वाले हैं।

11 को मिला सम्मान तो 14 हुए दंडित

नवादा : जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों के मासिक कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में एसपी हरि प्रसाथ एस ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित किया है। वहीं 14 ऐसे पुलिस पदाधिकारी भी चिन्हित किए गए हैं, जिनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहा।

एसपी ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के मासिक मूल्यांकन के लिए परफॉर्मेंस माड्युल प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत ऐसे पदाधिकारी चिन्हित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को 500 से 2000 हजार रुपये नगद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया है। वहीं खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी :

सअनि सरेश यादव, अकबरपुर, सअनि बड़ेलाल यादव, अकबरपुर, पुअनि विजय कुमार सिंह, नगर थाना, सअनि निरंजन सिंह, नगर थाना, पुअनि संतोष कुमार, रुपौ ओपी, सअनि प्रभु नारायण दास, पकरीबरावां, पुअनि शंभू शर्मा, मुफस्सिल, पुअनि श्याम सुंदर पासवान, पकरीबरावां, पुअनि ललन सिंह, हिसुआ, पुअनि रामनाथ प्रसाद सिन्हा, सअनि सिकंदर सिंह, हिसुआ, सअनि कुमार गौरव, हिसुआ, सअनि सुरेंद्र चौबे, अकबरपुर, पुअनि रामपरीखा सिंह, नरहट, पुअनि नंदकिशोर सिंह, अकबरपुर, सअनि मनीलाल मांझी, नगर थाना, सअनि रामाशंकर दूबे, वारिसलीगंज, सअनि सुनील कुमार सिंह, नगर थाना, सअनि कमरे आलम खां, अकबरपुर, सैयद तनवीर अख्तर, मुफस्सिल, पुअनि रामनारायण महतो, गोविदपुर, सअनि अर्जुन राम, नगर थाना, पुअनि रामजीवन प्रसाद, वारिसलीगंज, सअनि विक्रमा राम, रजौली, पुअनि राधाकृष्ण चौधरी, सिरदला।

– खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी :

सअनि विरेंद्र पासवान, बुंदेलखंड ओपी, पुअनि कपेंद्र सिंह, नगर थाना, सअनि प्रवीण कुमार, हिसुआ,

पुअनि किशोर कुमार शर्मा, नगर थाना, पुअनि धीरज कुमार, नगर थाना, पुअनि राजकुमार, हिसुआ,

पुअनि अखिलेश सिंह, कौआकोल, सअनि चंद्रदीप प्रसाद, पकरीबरावां, सअनि अशोक कुमार सिंह, कौआकोल, सअनि दिनेश रजक, वारिसलीगंज, सअनि रामसागर पंडित, गोविदपुर, सअनि परवेज हैदर खां, नरहट, पुअनि नरेंद्र कुमार, गोविदपुर।

आशा कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज में पीएचसी प्रभारी और आशा कार्यकर्ताओं के बीच चल रहे टकराव ने अब तूल पकड़ लिया है। संघ की प्रदेश महामंत्री इंदु कुमारी समेत दो आशा कार्यकर्ताओं की चयन मुक्ति और पांच आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ आर-पार की लड़ाई की मूड में है।

पीएचसी प्रभारी को हटाने के लिए 24 घंटे की मोहलत :

संघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रदेश महामंत्री इंदु झा ने वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी द्वारा की गई कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने डीएम को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 24 घंटे के अंदर पीएचसी प्रभारी को नहीं हटाया गया तो जिलेभर की आशा सीएम के कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम के सामने आत्मदाह करेंगी। जिसकी सारी जिम्मेवारी नवादा डीएम की होगी।

वहीं संघ की जिलाध्यक्ष राधा देवी ने कहा कि निर्दोष आशा बहनों पर कार्रवाई को संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि 17 दिसंबर को जिलेभर की दो हजार आशा बहनें डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए अपना-अपना इस्तीफा सौंपेगी।

उन्होंने डीएम से आशा पर हुए झुठे मुकदमे और चयनमुक्ति की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की। साथ ही कहा कि पीएचसी प्रभारी पर कार्रवाई होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की बैठम में मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री मनीष कुमार सिंह ने कहा कि आशा संघ के आंदोलन को दबाने का प्रयास करते हुए वारिसलीगंज पीएचसी परिसर में अपने मांगों के समर्थन में बैठी आशा वर्करों के साथ मारपीट करते हुए पुनः अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया गया। जिससे नाराज आशा कार्यकर्ता जब प्रभारी के खिलाफ वारिसलीगंज थाने में केस दर्ज करने पहुंची तो पीएचसी प्रभारी ने संवैधानिक मूल्यों को ताक पर रखते हुए एवं ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 का उल्लंघन करते हुए नाटक रचकर निर्दोष आशा बहनों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मनगढ़त आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी,।

उन्होंने इस मसले पर डीएम पर भी निशाना साधा। कहा कि पिछले 23 दिनों से कार्य बहिष्कार कर रही आशा बहनों के साथ जिला प्रशासन एवं पीएचसी प्रभारी के दुर्व्यवहार की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है।

वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत दो आशा कार्यकर्ताओं को चयनमुक्त कर दिया गया है। साथ ही फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी लेने के आरोप में दोनों के खिलाफ वारिसलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की प्रदेश महामंत्री इंदु देवी और रेखा कुमारी को चयन मुक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

क्या है पूरा मामला :

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग से दोनों आशा कार्यकर्ताओं के प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सिविल सर्जन और वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी को जांच रिपोर्ट समर्पित करते हुए कहा कि इंदु कुमारी और रेखा कुमारी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र फर्जी है।

बताया जाता है कि इंदु कुमारी ने श्री महावीर सिंह उच्च विद्यालय साम्बे और रेखा कुमारी ने इंटर विद्यालय चकवाय का स्थानांतरण प्रमाण पत्र अपनी बहाली के दौरान विभाग को जमा किया था। दोनों विद्यालयों से जांच कराने पर पता चला कि दोनों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र फर्जी हैं। दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने डीईओ को रिपोर्ट दी।

जिसके बाद डीईओ ने सीएस और पीएचसी प्रभारी को रिपोर्ट सौंप दिया। रिपोर्ट मिलते ही वारिसलीगंज के पीएचसी प्रभारी ने दोनों को चयनमुक्त करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की प्रदेश महामंत्री इंदु झा पर लगातार दूसरे दिन यह दूसरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके पहले वारिसलीगंज पीएचसी के साथ अमर्यादित व्यवहार करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए इंदु कुमारी समेत संजू रानी और गायत्री कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

वहीं इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि इंदु झा आशा फैसलीटेटर के पद पर बहाल थीं और आशा का भी लाभ लेना चाहती थीं। इससे मना करने पर वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी के विरुद्ध राजनीति करने लगीं। उनके द्वारा लगातार आशा कार्यकर्ताओं को बरगलाने का काम किया जा रहा था। वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी ने गलत प्रमाण पत्र को लेकर चयन मुक्त और प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की है।

जिला पुलिस बल की हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को एसपी ने किया सम्मानित

नवादा : नेपाल के काठमांडू में आयोजित 13वें साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत कर वापस लौटी नवादा की जिला पुलिस बल की खुशबू कुमारी को पुलिस कार्यालय में सम्मानित किया गया। एसपी हरि प्रसाथ एस ने खुशबू को सम्मानित किया। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए जमकर हौसला आफजाई की।

उन्होंने कहा कि इस तरह की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खुशबू को अलग से पुरस्कृत भी किया जाएगा। खुशबू के इस प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ा है।

मौके पर एएसपी अभियान कुमार आलोक, अलखदेव यादव आदि उपस्थित रहे। इधर, नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम में भी खुशबू का जोरदार स्वागत किया गया।

जिले के सभी सीनियर व जूनियर राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खिलाड़ियों ने खुशबू को माला पहनाकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया। खेल प्रेमियों ने कहा कि नवादा जिले के लिए यह बहुत ही गौरव का दिन है।

पटेल नगर निवासी अनिल कुमार और प्रभा देवी की पुत्री खुशबू ने हैंडबॉल खेल से ही अपना कैरियर बिहार पुलिस के रूप में बनाया। उनकी इस बड़ी उपलब्धि से बिहार सरकार उन्हें सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति दे सकती है। कार्यक्रम का संचालन हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा ने करते हुए बताया कि हमें गर्व है खुशबू के प्रथम कोच बनने का। इसकी प्रेरणा से नवादा के और भी खिलाड़ी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय तक पहुंचेंगे। नवादा से अब तक कनक कुमार, लक्की और संजीव कुमार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

इस कार्यक्रम में मुखिया कन्हैया कुमार बादल भी उन्हें बधाई देने के लिए स्टेडियम पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार ने भी खुशबू को बधाई दी। रग्बी एसोसिएशन के सचिव विक्रम कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक कुमार सिन्हा, श्याम सुंदर कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

नवादा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार, सचिव डॉ. आरपी साहू, शिव कुमार प्रसाद, अलख देव प्रसाद यादव, रामविलास प्रसाद, रामलाल शर्मा, अमन कुमार, सुमन कुमार, सोनू कुमार, संजीव कुमार, ज्योति कुमारी आदि ने भी खुशबू को बधाई दी है।

वारिसलीगंज चिकित्सा प्रभारी का तवादला

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ता संघ और पीएचसी प्रभारी के बीच हो रही खींचतान के बीच जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वारिसलीगंज के प्रभारी डॉ राम कुमार को वहां से हटाकर नए प्रभारी को योगदान करने का निर्देश दिया है।

डॉ राम कुमार को सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया है। वहीं काशीचक के प्रभारी डॉ राम किशोर सिंह को अपने काशीचक पीएचसी के अलावे वारिसलीगंज रेफरल अस्पताल का प्रभार दिया गया है। इन दोनों ही चिकित्सा पदाधिकारियों को अविलंब अपने अपने नए पदस्थापन कार्यालय में योगदान करते हुए सिविल सर्जन को सूचनार्थ कहा गया है।

बता दें आशा कार्यकर्ताओं ने प्रभारी को नहीं हटाने पर 18 ‌‌दिसम्बर को नवादा मुख्यमंत्री आगमन पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

कौआकोल में 10 पैक्स अध्यक्षों पर मतदाताओं ने फिर जताया भरोसा

  • चार प्रत्याशियों की हैट्रिक
  • तीन पंचायत में नए अध्यक्ष का हुआ निर्वाचन

नवादा : जिले के कौआकोल प्रखण्ड में 13 दिसम्बर को हुए पैक्स चुनाव के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। समाचार प्रेषण तक प्रखण्ड के पाण्डेयगंगौट एवं सरौनी पंचायत को छोड़ सभी पंचायत की मतगणना कार्य पूरा हो गया।

मतगणना केंद्र केएलएस कॉलेज नवादा में शनिवार को हुए कौआकोल प्रखण्ड की मतगणना में पैक्स मतदाताओं ने तीन को छोड़ सभी पुराने अध्यक्ष पर ही अपना भरोषा जताया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के दरावां पैक्स से अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार,नावाडीह से अभय कुमार,छबैल से इंदु शर्मा,कौआकोल से सुनील कुमार,मंझिला से नरेंद्र कुमार ने लगातार दूसरी बार जबकि पहाड़पुर पैक्स से केशव यादव,पाली से पूर्व जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,महुडर से अरविंद कुमार साव,सोखोदेवरा से सुरेश मेहता एवं लालपुर से प्रकाश तुरिया ने जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं केवाली पंचायत से रामजी प्रसाद सिंह,खड़सारी से जितेंद्र कुमार तथा देवनगढ़ पैक्स से राधेश प्रसाद ने पहली बार जीत का स्वाद चखा। इसके साथ ही पैक्स चुनाव को लेकर लगभग एक माह से चल रहे गहमागहमी व शह मात के खेल का भी अंत हो गया। जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों को उनके उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद पुरजोर ढंग से स्वागत किया।

शिविर लगा कर बिजली सुधार को ले लिए गए आवेदन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में शनिवार को बिजली बिल में सुधार कराने को  विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।

प्रखण्ड विद्युत कनीय अभियंता धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शिविर में कई उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली बिल में त्रुटि के समाधान के लिए आवेदन दिए गए। उन्होंने बताया कि शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर सुधार करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शराबी युवक को भेजा जेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दरम्यान कदहर गांव से एक शराबी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक कदहर निवासी त्रिपुरारी सिंह का पुत्र विकाश कुमार शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहा था,जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किये जाने पर शराब पीने की पुष्टि होने के बाद  गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर शनिवार को  जेल भेज दिया गया।

लोक अदालत में 1418 मामले का निपटारा

नवादा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित अदालत में कुल एक हजार चार सौ अठारह मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। वहीं एक करोड़ 18 लाख 58 हजार 2 सौ 75 रूपये प्राप्त किये गये।

सभी बैंकों ने 1148 ऋणियों के साथ समझौता किया। पंजाब नेशनल बैंक ने सबसे अधिक ऋणियों के साथ समझैता किया। वही दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वितीय स्थान पर रहा । जानकारी देते हुए जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में लम्बित 242 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। पंजाब नेशनल बैंक ने 534 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 50 लाख 7 सौ 75 रूपये वसूले। जबकि दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने 492 ऋणियों से समझौता करते हुए 36 लाख 6 हजार रूपये वसूले। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक ने 82 ऋणियों के साथ समझौता किया तथा 25 लाख 30 हजार 3 सौ 76 रूपये वसूल किये।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 22 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 3 लाख 74 हजार रूपये वसूल किये। केनरा बैंक ने 2 ऋणियों के साथ समझौता करते हुए 10 हजार रूपये वसूला।

विद्युत विभाग ने 6 विपत्रों को सांधित किया तथा गलत विपत्र का भ्रम रखने वाले कई उपभोक्ताओं को विपत्र के सही होने की जानकारी देकर उन्हें संतुष्ट किया।  भारत संचार निगम लिमिटेड ने 21 उपभोक्ताओं से समझौता करते बकाया राशि वसूले। विभिन्न अदालत में लम्बित  मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 22 वादों को समझौता राशि 92 लाख 45 हजार रूप्ये में समझौता कर निस्पादित किया गया। दो वैवाहकि वाद भी निपटाया गया।

मुकदमों के निष्पादन में इनका रहा सहयोग :

आयोजित अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश समीर कुमार, संतोष कुमार तिवारी, मृत्यूंजय सिहं, सत्यप्रकाश शुक्ला, श्रीमति ख्याति सिहं, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, कुमार अविना, अरविन्द कुमार गुप्ता, न्यायिक दंडाधिकारी  दिवाकर कुमार तथा प्रशात कुमार ने अपने-अपने बेंचों पर मुकदमा का निस्पादन करवाया।

वहीं अधिवक्ता मो0 तारिक,गोरे लाल प्रसाद सिहं, रतन कुमार,  चन्द्रशेखर सिहं, रामानुज शर्मा, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, सतीश कुमार, हरिशंकर प्रसाद सिन्हा, मदन पांडेय, तथा भारत भूषण सिन्हा ने भी अपने-अपने बेंचों पर पक्षकार को समझा कर समझौता कराया। वही जिला विधिक सेवा प्राधिकर के पीएलभी चन्द्रमौली शर्मा, प्रियव्रत शर्मा, आशुतोष कुमार, अनिल कुमार तथा इमरान ने भी अदालत की सफलता में काफी योगदान दिया।

बदले हुए मौसम के बाबजूद लोक अदालत पहुचने वाले पक्षकारों की संख्या में कोई कमी नही रही। पक्षकार अपने मुकदमों के निष्पादन तथा बकाया राशि के भुगतान में दिलचस्पी दिखाया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रभार में रहे प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजे कुमार लोक अदालत पर निगरानी रखे हुए थे। प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं के साथ अदालती कारवाही का जायजा लिया।

उन्होने कहा कि लोक अदालत मुकदमे के पक्षकारों को मिलाने का एक प्लेटफार्म है। पक्षकारों को मिलाने तथा समझाने के लिये भी प्रधिकार में अधिवक्ता प्रतिनियुक्त हैं। लोक अदालत की सफलता पर सभी न्यायिक पदाधिकारी, कर्मी तथा अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया।

आयोजित लोक अदालत में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किये गये थे। प्रयाप्त संख्या में महिला पुलिस बल को भी देखा गया।

ठंढ का मौसम रहने के बाबजूद पेयजल की व्यवस्था देखी गई। अदालत पहुचने वाले लोगों को उनसे सम्बंधित टेबुल की जानकारी देने की भी व्यवस्था थी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिहं ने कहा कि बदले हुए मौसम के बाबजूद लोगों में उत्साह देखा गया। गॉव-गॉव तक यह जानकारी मिल चुकी है कि लोक अदालत का फैसला में कोई खर्च नही है। एक ही दिन में मुकदमों का निपटारा हो जाता है। इस फैसला से किसी की न तो जीत और ना ही कोई पराजित होता है। बल्कि लोंगों मे पहले जैसा प्रेम भाव पैदा हो जाता है।

सीएम के कार्यक्रम में तैनात लापरवाह दारोगा समेत 21 पुलिसकर्मी निलंबित

नवादा : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

एसपी हरिप्रसाथ एस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमें एक दारोगा, 4 हवलदार और 16 सिपाहियों को निलंबित किया गया है।

बताते चलें कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल, जीवन हरियाली यात्रा पर  रजौली आने वाले हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से हर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.। सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में कई पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों को हरदिया पीएचसी के समीप सभा स्थल, प्राणचक गांव, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फुलवरिया जलाशय पर सुरक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त किया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर एसपी हरिप्रसाथ एस ने शुक्रवार की रात उन स्थलों पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। जिसमें 1 दारोगा, 4 हवलदार और 16 सिपाही कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाए गए। पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति पर एसपी ने गहरी नाराजगी प्रकट की.।

तत्काल पुलिस लाइन से पुलिस बल मंगाकर सुरक्षा में तैनाती की गई।  रजौली थानाध्यक्ष को अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। एसपी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहे कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।