15 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

डीएलएसए ने मुसहर टोला में बांटा खाद्य सामग्री

खाद्यान सामग्रियों का का वितरण करते परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश एमके सिंह, डीएलएसए के सचिव एन के प्रियदर्शी, पैनल एडवोकेट व अन्य।

सिवान : कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉक डाउन के कारण दैनिक मजदूरों एवं गरीबों के समक्ष उत्पन्न हुए खाद्यान्न संकट से निजात दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से लगभग सैकड़ों परिवारों के बीच खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसमें है प्रत्येक परिवार के लिए लगभग 1 सप्ताह का राशन सामग्री मसलन आटा, चावल, दाल, सब्जी, तेल व मसाला के साथ साथ साबुन कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क एवं कोरोना के संक्रमण एवं उससे बचाव के नुस्खे से सम्बन्धित एक लीफलेट ( हस्तक) भी दिया गया।

सिवान के एक ही परिवार के 23 कोरोना संक्रमित सदस्यों में से एक की मौत

swatva

उक्त सामानों का वितरण परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी ने मुफसील थाने के सर सर मुसहर टोली तथा पुलिस लाइन के समीप रह रहे खानाबदोश शिल्पी कारों के लगभग 100 परिवारों के बीच किया गया। विदित हो कि शिवान न्याय मंडल के न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा अपने निजी कोष से सामूहिक अंशदान कर इन सामग्रियों को इकट्ठा किया गया है।जिसे लगातार विभिन्न क्षेत्रों में मजदूरों एवं अत्यंत गरीबों की पहचान कर उनके लिए सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।

आज के इस कार्यक्रम में डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडे, कल्पनाथ सिंह, रेड क्रॉस के सहायक सचिव राजीव रंजन राजू, नाजिर जय किशोर शर्मा, लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे अतुल कुमार, जयप्रकाश, बलवंत कुमार, प्रभात कुमार पीएलवी राजूराम, विजय कुमार, गुड़िया एवं डेजी कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

14 क्वारंटाइन सेंटर में 271 व्यक्तियों को किया गया क्वारंटाइन

सिवान : एक ही परिवार के 23 सदस्यों के कोरोना से संक्रमण होने पर बिहार कोरोना का हॉट स्पॉट बने सिवान के विभिन्न प्रखण्डों में कुल 29 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद शासन प्रशासन से लेकर आम लोगों में भय और दहशत का माहौल व्याप्त है। सरकार के स्तर से बीएमपी ,आईटीबीपी एनडीआरएफ सहित अन्य पुलिस बलों की तैनाती कर संक्रमित इलाकों को सील कर जाँच कार्य को तेज किया गया है। वही इन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें जिले में गठित कुल 14 कोरेंटिंन केन्द्रों में कुल 271 व्यक्तिओं को कोरेंटिंन किया गया है।

दयानंदआयर्वेद हॉस्पिटल में 17 ,होटल मनीष में 8,होटल प्रकाश में 14,होटल डीएलु में 11 ,होटल सत्यम में 20,होटल प्रितेश में 8 ,होटल ग्रीन व्यू में 2,जेडए इस्लामियां गर्ल्स हॉस्टल में 30, अहमद गनी अल्पसंख्यक छात्रावास में 35जेड एच यूनानी कॉलेज में 41, नवोदय विद्यालय में 85 बाकी इक़रा पुब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल,एवम होटल इंटरनेशनल में अभी कोई भी व्यक्ति नही है।

कोरोना से बचाव के लिए बांटे गए मास्क व साबुन

सिवान : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉक डाउन के बीच दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल और विश्व आयुर्वेद परिषद के द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य सह विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ प्रजापति त्रिपाठी के द्वारा शहर के आंबेडकर नगर में वैश्विक महामारी करोना के संक्रमण से बचाव हेतु मास्क और साबुन का गरीब असहाय लोगो के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज इस वैश्विक आपदा की घड़ी में हर तरह से जिला प्रशासन ओर आम गरीब लोगो के साथ खडा है। महाविद्यालय अस्पताल को प्रशासन के द्वारा आइसोलसन / ट्रीटमेंट सेंटर बनाया गया है जिसमें करोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहाहै साथ ही महाविद्यालय अपने स्तर से आम लोगों ओर दैनिक मजदूरों को हर संभव सहायता कर रहा है इसी के तहत आज इन लोगो के बीच साबुन ओर मास्क का वितरण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा निर्देशित औषधियों का प्रयोग महाविद्यालय अस्पताल में मरीजों पर किया जा रहा है साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा प्रशिक्षित महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. कौशिक के द्वारा महाविद्यालय कर्मियों को प्रशिक्षित कर उनसे महाविद्यालय अस्पताल में सेवा ली जा रही है इस अवसर पर माननीय प्राचार्य महोदय के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय पांडे हर कदम पर साथ रहे और उनके द्वारा भी पूरे जिला में गरीब असहाय को पार्टी के तरफ से पके हुए भोजन के साथ कच्चे राशन का पैकेट बनाकर वितरित किया जा रहा है। इस अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद बिहार इकाई के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी मौजूद रहे तथा उन्होंने भी साबुन और मास्क का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर किया। इस अवसर पर सिंह मौजूद रहे।

डॉ विजय कुमार पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here