बैंकों में महिलाओं के आगे विवश दिख रहे अधिकारी
नवादा : अवकाश के जिले के बैंकों में जन धन योजना के साथ पीडीएस लाभुकों के खाते में आये एक हजार रुपये राशि को ले महिलाओं की बुधवार को भीड़ उमड़ पड़ी । महिलाओं की भीङ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व चौकिदारों की नियुक्ति की गयी है ताकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जा सके, लेकिन स्थिति है कि संभाले नहीं संभल रहा है ।
कुछ इसी प्रकार की स्थिति सदर प्रखंड क्षेत्र के भदौनी व नरहट प्रखंड क्षेत्र के शेखपुरा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के साथ अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के तेयार पंजाब नैशनल बैंक में दिखने को मिला ।
महिलाओं की भीङ को नियंत्रित करने में अधिकारियों से लेकर पुलिस पदाधिकारियों को कङी मशक्कत के बाद भी संभाले नहीं संभल रहा है । ऐसे में लाॅकडाउन से लेकर सोशल डिस्टेंसिग तक तार तार हो गया । उक्त मामले की पुष्टि करने के लिए फोटो काफी है जिसे झुठलाना नामुमकिन है।
बंजारा परिवारों को उपलब्ध कराया खाद्यान्न
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के गोनावां पंचायत की लोहानीबीघा के निकट तम्बू गाड़कर रह रहे बंजारे दाने-दाने को मोहताज हैं। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल तमाशा दिखाकर अपने व परिवार की पेट भरने का काम करते थे। लाॅकडाउन के कारण इनका धंधा ठप रहने से परिवार के सामने संकट गहराता जा रहा है।
बुधवार को समाज के लोग राशन के लिए दर-दर भटकते दिखे। इसी क्रम में समाज के लोग समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकर डॉ बुद्धसेन के यहाँ गये। डॉ बुद्धसेन ने भाजपा उपाध्यक्ष रामदेव यादव के बेटे शिवकुमार यादव सिंटू के सहयोग से बीस बंजारों को चावल और नगद देकर मदद की। कहते हैं भगवान सबकी सुनता है । कोई न कोई मदद के लिए सामने आ ही जाता है । सो समाजसेवियों के मदद से उनके बुझे चूल्हे जलने आरंभ हो गये हैं ।
बाईक से भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद, कारोबारी फरार
नवादा : लाॅकडाउन के बावजूद जिले में अबैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । अब भी बाईक से शराब की बङी खेप इधर-उधर की जा रही है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है जहां वाहन जांच के क्रम में भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है । हालांकि कारोबारी बाईक छोङ फरार हो ने में सफल रहा।
बताया जाता है कि लाॅक डाउन के दूसरे चरण में निजी चार पहिया व दोपहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है । पुलिस इसे सख्ती से लागू कराने के लिए वाहन जांच अभियान चला रही है जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
नगर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर बाबा का ढावा के पास वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे भारी मात्रा में महुआ शराब बरामद किया है । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा है । इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बाईक की जांच के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है।
पशुपालन विभाग आवारा पशुओं को उपलब्ध करा रहा चारा
नवादा : लाॅक डाउन के दूसरे चरण को ले पशुपालन विभाग ने एक अच्छी शुरूआत की है। विभाग नगर परिषद क्षेत्र में अवारा पशुओं को चारा वितरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की है।
लाॅक डाउन की स्थिति में अवारा पशुओं को चारे की कमी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिसको देखते हुए विभाग ने नगरवासियों से अपील की है कि अपने पशुओं के उपलब्ध चारे के कुछ मात्रा अवारा पशुओं को दें, जो उनके मुहल्ले में है उन्हें खिलायें।
विभाग द्वारा एम्बुलेट्री वाहन से शहर के लगभग दर्जनों पशुओं को चारा एवं पानी उपलब्ध कराई गई। प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी डाॅ अनिल कुमार ने कहा कि जिस स्थान पर पशु और पक्षी की मरने की सूचना मिलता है। विभाग की टीम उस स्थान के लिए प्रस्थान कर जाते हैं और वहां पहुंच मरे हुए पशु व पक्षियों का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजते है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी के नेतृत्व में डाॅ श्रीनिवास कुमार शर्मा, डाॅ संतोष कुमार, डाॅ अंजनी कुमार सिन्हा तथा डाॅ प्रियंका कुमारी समेत अन्य चिकित्सक व पशुपालन विभाग के कर्मी इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं ।
लाॅकडाउन को नहीं मानते थोक सब्जी विक्रेता, प्रशासन लाचार
नवादा : कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर पुरा देश लाॅकडाउन हैं। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की लगातार अपील कर रहे हैं ।
दूसरी ओर अकबरपुर के थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा इनका पालन नहीं किया जा रहा हैं। मेनरोड में आधा दर्जन से अधिक थोक सब्जी विक्रेता हैं जो सुबह में सड़कों पर भीड़ लगाकर सब्जियों की विक्री कर रहे हैं। इन सब्जी. विक्रेताओं द्वारा लाॅकडाउन का खुल्लम खुला मजाक उड़ाया जा रहा हैं। ऐसे लोगों पर प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्रशासन के इस रवैये से कोरोना महामारी से जंग जीतना समझ से परे हैं। दो दिन पूर्व बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी ने इन सब्जी विक्रेताओं को यहां से हटकर कही दूसरी जगह सब्जी विक्री करने को कहा था, लेकिन ये लोग प्रशासन की बात को न मानकर मनमाने तरीके से सड़क पर ही भीड़ लगाकर सब्जियों की विक्री रहे हैं। फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से सुरक्षा चक्र पर सवालिया निशान लगना शुरू हो गया है ।