डीएम ने अधिकारियों ने दिए सख़्ती से लॉक डाउन पालन के निर्देश
मधुबनी : कोरोना संकट के कारण देश में लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाकर 3 मई कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने आज बुधवार को लॉकडाउन के अनुपालन में सख्ती बरतने लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया है।
जिलाधिकारी के निदेश पर लॉक डाउन की सफलता को लेकर प्रशासन की सख्ती के साथ गश्ती भी तेज है। सदर अनुमण्डल मधुबनी के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी के द्वारा सघन अभियान चलाते हुए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मधुबनी अनुमण्डल के तहत आने वाले पंडौल एवं सकरी बाज़ार का भ्रमण किया गया । उक्त पदाधिकारियों के साथ पंडौल बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी भी थें। लॉक डाउन को शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए अन्य प्रखण्डों में भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है।
लॉक डाउन : DYFI पिछले 20 दिनों से गरीबों को ख़िला रहा खाना
मधुबनी : कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान सबसे ज्यादा मुसीबत का पहाड़ दिहाड़ी मजदूर, भिखारियों एवं गरीब लोगों को हो रहा है। इस समय उनके सामने भूख से मरने जैसे हालात हो गए हैं।
इसी क्रम में मधुबनी जिले के जयनगर में एक सुखद दृश्य दिखाई पड़ रहा है। जहाँ कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सदस्य शशिभूषण साह ने आज से जब तक लॉक डाउन रहेगा तब यक सभी सड़क किनारे पड़े या गरीब या भिखारियों को घूम-घूम कर उनको खाना खिला रहे हैं। DYFI के प्रदेश सचिव शशिभूषण साह ने लगातार आज बुधवार को 20वे दिन भी खाना वितरण जारी रखा।
आज उन्होंने शहर के सभी मंदिर परिसर, नेपाली रेलवे स्टेशन परिसर, जयनगर स्टेशन क्षेत्र, कमला पूल के दोनों ओर अवस्तिथ मंदिर, काली मंदिर, शहीद चौक इत्यादि जगहों ओर घूम-घूम कर लगभग 250 लोगों को खाना खिलाया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार सम्पूर्ण लॉक डाउन करके बिना इन गरीबों को सोचते हुए भूख से मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया है। इसलिए इस विपदा की घड़ी में हम लोग अपबे निजी स्तर से इन सभी गरीबों और भिखारियों एवं मजदूर को खाना खिलाने के कार्य करेंगें।
पूरे शहर भर में घूम कर आज उन्होंने घूम कर लगभग 300 लोगों को खाना खिलाया है। इस कार्य मे उनका सहयोग पप्पू महासेठ, रंजीत गुप्ता, बासुदेव गामी, मुकेश साह एवं अन्य कई लोग कर रहे हैं। इस पूरे दिन के प्रकरण के दौरान सोशल डिस्टनसिंग एवं साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है।
पत्रकार व वालंटियर्स ने 1000 से ज्यादा पैकेट जरूरतमंदों के बीच बांटे
मधुबनी : पत्रकारों एवं वॉलेंटियर्स की एक संयुक्त टीम के द्वारा कम्युनिटी किचेन शुरू किया गया है। यह टीम 10 गाँव एवं शहर में सड़क किनारे विक्षिप्तो एवं भूखे लोगों को खाने का 1000 पैकेट बनाकर बाँट रही हैं। कम्युनिटी किचेन का संचालन जनसहयोग से किया जा रहा है। टीम के द्वारा हर रोज चावल, दाल, सब्जी या फिर खिचड़ी-चोखा बनाकर जरूरतमंद लोगों तक पहुँचा जा रहा है।
किचेन से जुड़े वॉलेंटियर्स 25-30 किलोमीटर के दायरे में एक मानव चेन बनाकर काम कर रही है। इन्हे जैसे ही किसी के भूखे होने की सूचना मिलती है ये टीम एक दूसरे को कॉर्डिनेट करते हुए खाना पहुँचा देती है। टीम चार टुकड़ो में बंटा हुआ है। पहली टुकड़ी खाना बनाने का काम करता है। दुसरी टुकड़ी खाना डिलेवरी करने का कार्य करती है। तीसरा टुकड़ी खाना को गंतव्य तक पहुंचाने का कार्य मिला हुआ है, एवं चौथा टुकड़ी जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर बांटने का काम कर रही है। साथ ही यह टीम लोगों के घरो तक दवाई, किराना का सामान सब्जी वगैरह भी पहुँचा रही है, ताकि लोगों को घरो से नही निकलना पड़े।
इस टीम में पत्रकारों के अलावे रंगमंच के कलाकार, व्यवसाई, राजनीतिक एवं सामाजिक सरोकार् से जुड़े हुए व्यक्ति सम्मलित है। इस पुरे सोशल कार्य में हर स्तर पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखा जाता है, साथ ही यह टीम पुरे कार्यक्रम के दौरान मास्क, हेंड ग्लप्स और सेनिटाइजर का प्रयोग करती है। इनके कम्युनिटी किचेन पर पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने आ कर छानबीन भी किया और बाद में आमजन के अलावे जिला प्रशासन भी इसकी काम की जमकर तारीफ़ कर रही है।
जानकारी देते हुए समाजसेवी सह वॉलंटियर अमित राउत ने बताया कि पिछले 15-17 दिनों से ये कार्य किया जा रहा है, ओर जब तक ये लॉक डाउन की इस्तिथि रहेगी ये कार्य किया जाता रहेगा। इसमे काफी लोगों का सहयोग भी देखने को मिला है, उम्मीद है सहयोग भी मिलता रहेगा।
समाजसेवी ने बांटे खाद्य सामग्री, फेस मास्क व साबुन
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19, नोबल कोरोना वायरस के संक्रामक से बचाव के लिए अब सुड़ी युवा शक्ति, देवधा के युवाओं ने भी पहल शुरू कर दी है।
मधुबनी जिला के देवधा के सुड़ी समाज के युवाओं ने इस महामारी को रोकने का काम एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हुए वार्ड के आम नागरिकों एवं ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में एवं घर-घर जाकर एवं रास्ते मे मिकने वाले अन्य लोगों के बीच खाने-पीने का राशन, फेस मास्क, साबुन और खाद्य सामग्री का वितरण शुरू किया है।
इस दौरान सुड़ी समाज के युवाओं ने लोगों को सोशल दूरी बनाने की भी सलाह दी, साथ ही सुड़ी समाज देवधा के द्वारा सेनेटाइज करने का भी काम किया गया। साथ ही सोसल डिस्टनसिंग का भी भरपूर ख्याल रखा गया इस दौरान। जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरेराम चौधरी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन सम्पूर्ण देश मे लगाया गया है, वो हमारे सुरक्षा के लिए ही है। आतः आप सभी इसका पालन करें और अत्यंत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा न निकले। हालांकि अब इस लॉक डाउन का पार्ट-02 शुरू हो गया है, पर अभी सरकार की ओर से इस बारे में दिशा-निर्देश आना बांकी है।
इस अवसर पर सुड़ी युवा शक्ति,देवधा के अध्यक्ष हरेराम चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सचिव संजय पूर्वे, महासचिव कैलाश पूर्वे, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश राउत, सलाहकार अशोक पँजियार, कामेश्वर पूर्वे, बिनोद चौधरी, जय नारायण पँजियार सहित अन्य सदस्यगण ने इस नेक कार्य मे सम्मलित रहे।
मुखिया ने स्वयं के संसाधनों से गाँव को करा रहे सेनिटाइज
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाऊन है। इसको ले ग्रामीणों में जागरूकता का अभव है सरकारी राहत से लोग महरूम है। सरकारी राहत वितरण में कई तरह के पेंच के कारण राहत लोगो के पास ससमय नहीं पहुँच रही है। गाँव का तो और बुरा हाल है। कई पंचायत के मुखिया ने तो हाथ खड़े कर लिए है। वही मधुबनी जिला के खजौली प्रखंड अन्तर्गत गाँव सुक्की के मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह लॉकडाऊन को लेकर काफी सजग है जिसकी काफी प्रशंसा सुक्की गाँव के आम जनों के द्वारा की जा रही है।
सुक्की गाँव के मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह ने बतया की सुक्की गाँव मे 14 वार्ड है। हर एक वार्ड मे अपने खुद के संसाधन से सेनेटाईज का काम करवा रहे है, और प्रति परिवार लगभग चार हजार परिवारो मे डेटॉल साबुन और मास्क का वितरण कर रहे है। साथ ही लोगो को लॉकडाऊन का पूरी तरह पालन करने के लिये लोगो से अपील कर रहे है। इसके लिये हम खुद निगरानी का भी काम कर रहे है। किसी भी तरह की सूचना पर पहुंच कर लोगो का हर संभव मदद कर रहे है।
मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया की गाँव मे ही सरकार के निर्देशानुसार मध्य विद्यालय सुक्की मे कॉरेनटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है, जिसमे सभी प्रकार की सुविधा है। लेकिन बाहर से आये लोग इसमे रहने के लिये तैयार नही है। वैसे बाहर से आने वाले लोगो को पूरी तरह जाँच की जा रही है। सरकार की जो पंचम वित योजना से मुखिया को जो राशि खर्च करनी है, उसमे आम लोगो पर खर्च करने का प्रावधान नही है। उस राशि का खर्च सरकारी कर्मियो एवं कॉरेनटाइन सेंटर के सुविधाओ पर खर्च करना है। चुकी कॉरेनटाइन सेंटर पर एक भी व्यक्ति नही रह रहे है, इसलिये सरकार की पंचम वित योजना से अभी तक हमने कोई भी राशि खर्च नही की है। अभी तक जो भी काम मेरे द्वारा की जा रही है। अपने संसाधन से ही अपना कर्तव्य समझ कर रहे है, और वह इस राशि का समावेश सरकारी राशि से नही करेंगे।
सुमित राउत