रबी फ़सल की कटाई के समय हुई ओला वृष्टि ने बढ़ाई किसानों की समस्या
बाढ़ : अनुमंडल में आज बुधवार को बारिश और ओला गिरने से मजदूरों की समस्या और बढ़ गई है। प्राकृतिक आपदाओं एवं कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी लॉक डाउन के कारण पहले से ही किसान और मजदूर काफी संकट झेल रहे हैं और बुधबार को सुबह पुनः बारिश होने के साथ ओला गिरने से जो भी फसल बचें थे,वो सब बर्बाद हो गया।
अनुमंडल के टाल क्षेत्र के किसान जहां प्राकृतिक आपदाओं के कारण खेत में लगी फसल प्रायः नष्ट होने तथा फसलों में दाने नहीं होने के साथ हीं फसलों की कटाई करने बाले मजदूर नही मिलने का रोना रो रहे हैं,बहीं खेत में काम करने बाले कृषक मजदूर कोरोना वायरस एवं लॉक डाउन के भय से घर से बाहर निकल कर खेत में काम करने नहीआ रहे हैं,जिसके कारण क्षेत्र के किसानों की फसल यूं ही बर्बाद हो रहा है और कृषक मजदूर के सामने भुखमरी की समस्या मुंह वाये खड़ी है।अनुमंडल के टाल क्षेत्र स्थित बाढ़ प्रखंड के धनावां-मोबारकपुर पंचायत के बुढ़नपुर गांव के बड़े किसान महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि असमय बर्षा एवं ओला पड़ने के कारण खेत में लगे गेहूं ,चना,मूंग,मसूर सहित तमाम फसलें नष्ट हो गयी है। कुछ फसलें बचीं भी तो उसमें दाने नही हैं सिर्फ धांगें हैं और उसे भी कटनी के लिये कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन रहने से मजदूर नही मिल रहा है।
किसान श्रीसिंह ने बताया कि किसानों को काफी रुपया खर्च कर खेतों में फसल लगाने के बाद प्राकृतिक आपदा के कारण काफी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही हैऔर किसानों को निराश होना पड़ा है।उन्होंने बताया कि इस बर्ष क्षेत्र के किसानों के बींच पहले से ही काफीआर्थिक संकट ब्याप्त हैऔर पुनःबारिश होने के साथओला गिरने से तो जो भीथोड़ा बचें फसल थे,वोभी बर्बाद होगया।बहीं पंडारक प्रखंड के परसावां,मददपुर,बिहारी विगहा,सरहन सहित कई गांवों के किसानों ने बताया कि पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं एवं कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन का दंश झेलते किसानों एवं मजदूरों की हालत काफी खराब रहने के बाबजूद बुधबार को पुनःबारिश होने के साथ हीओला गिरने के कारण टाल क्षेत्र के किसानोंऔर मजदूरों की स्थित दयनीय हो गया है।
पंडारक उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद स्वाति सिंह,बिहारी विगहा के किसान एवं युवा समाजसेवी रणवीर कुमार सिंह पंकज,मददपुर के युवा किसान नीतीश कुमार सिंह सहित कई ग्रामीणों ने केंद्र और राज्य सरकार से आर्थिक तंगी से जूझते बाढ़ अनुमंडल के किसानों और मजदूरों के लिए मदद की गुहार लगाई है।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट