Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

14 सितंबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

अनियंत्रित बस ने एक को रौंदा, दूसरा घायल

वैशाली  : भगवानपुर, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर भगवानपुर थाना के बिठौली गांव के समीप अनियंत्रित बस ने एक व्यक्ति को रौंद डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई बस की ठोकर से घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि में भगवनपुर थाना के  बिजली पुर निवासी स्व बुधु दास के दो पुत्र सीताराम दास(55वर्ष) एवं दूसरा भाई शिव चंद्र दास(57 वर्ष) दोनों भाई एक श्राद्ध कार्यक्रम से पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बिठौली सत्यम शिवम औटो एजेंसी के निकट बस से ठोकर लग गई जिसमें सीताराम दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकिं दूसरा भाई शिव चंद्र दासघायल हो गया।

घटना के बाद बस संख्या BR11M/0195 के चालक बस छोड़ कर भाग चला। रुक्मंती कोच बस पंटना से सहरसा जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस को जब्त कर थाने ले आयी। घटना की सूचना मिलते ही विजलीपुर गाव में कोहराम मच गया। मालूम हो कि मृतक काफी ही गरीब है इनके एक पुत्र की मृत्यु चार वर्ष पहले एक पोखर में डूबने से हो गई थी।

सांड ने गृहस्वामी को पटक-पटककर मार डाला

वैशाली : सोनपुर की निचली सड़क पर सतिहारा के समीप शुक्रवार की देर रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसे एक सांड ने गृहस्वामी को पटक-पटककर मार डाला। इस घटना के बाद चौकी के नीचे छुपकर मृतक किसान की पत्नी ने उक्त सांड से अपनी जान बचाई।

विधान पार्षद ने पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता को दी श्रद्धांजलि

वैशाली : तिरहुता स्नातक क्षेत्र से विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को हाजीपुर वकालत खाना मैं अधिवक्ताओं से व्यवहारिक मुलाकात की उनकी समस्याओं को सुनी। उन्होंने जिला विधिक संघ कार्यालय में पहुंचकर अध्यक्ष एवं सचिव से वार्ता किया। इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने श्री ठाकुर के पार्षद मध से पूर्व में कराए गए विकास कार्य के प्रति आभार जताया तथा वर्तमान में कैंपस में शुद्ध पेयजल एवं शौचालय निर्माण कराने की मांग की। जिस पर ठाकुर ने दोनों महत्वपूर्ण कार्य हो अपने विकास निधि कोष से कराने का आश्वासन दिया इस दौरान श्री ठाकुर के साथ विधिक संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल मोहन प्रसाद, सचिव रणजीत सिंह के अलावा अधिवक्ताओं में राजकुमार, दिवाकर, शिव प्रताप मिश्र, चंद्रभूषण तिवारी, हरे कृष्ण झा आदि के अलावा पार्षद प्रतिनिधि मनीष शुक्ला समेत अन्य लोग शामिल हुए। ठाकुर कोनहारा घाट पर जाकर पूर्व मंत्री तुलसीदास नेता के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने स्वर्गीय मेहताब के पुत्र राजद नेता आलोक मेहता को इस दुखद घड़ी में हिम्मत से काम लेने की सलाह दी। श्री ठाकुर ने पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता के निर्धन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार ने एक समाजवादी विचारधारा के बड़े नेता को खो दिया जिसकी निकट भविष्य में भरपाई संभव नहीं है

फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में घुस अपराधियों ने 2 लाख लूटे

वैशाली : लालगंज नाका के पास स्थित आरोहन फाइनेंस कंपनी में घुसकर हथियार के बल पर तीन  नकाबपोश अपराधियों ने पौने दो लाख रुपए लूट लिए। दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया भगवानपुर से  चालीस हजार रुपया निकल कर घर जा रही महिला से बाइक सवार अपराधियों ने छीन कर फरार हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार पीएम आवास की 40 हजार रुपये कुरैसा खातून निकल कर ज्योही बैंक से कुछ दूरी पर गयी की। मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियो ने महिला के हाथ से झोला छीन कर फरार हो गए, हैरानी की बात यह है कि घटना तब घटी जब महिला बैंक से पैसा निकाल कर काफी भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रही थी। इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने महिला के हाथ से झोले छीन लिए भागने में सफल हो गए।

दिलीप कुमार सिंह