14 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा प्रधानमंत्री का जन्मदिन

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की हैं। इसकी शुरुआत सदर अस्पताल छपरा के मरीजों में फल बिस्किट ब्रेड एवं मिठाई वितरण कर इसकी शुरुआत कर दी गई हैं। सेवा सप्ताह में गरीब गुरबा मजदूर, का खास ख्याल रखा जाएगा।

इस सप्ताह में कोई भी गरीब मजदूर भूखा ना सोए इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा एवं सेवा सप्ताह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी लिया गया हैं प्रत्येक बुथ पर सात पौधे लगाएँ जाएँगे। गरीब मजदूरों में एवं बीमार व्यक्तियों में भोजन एवं दवा का वितरण इत्यादि सामाजिक कार्यों को विशेष रूप से इस सेवा सप्ताह में किया जाएगा। इसके लिए सारे मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष ,शक्ति केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देशित किया जा चुका है और इसकी शुरुआत छपरा से कर दी गई है।

swatva

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ईश्वर और दीर्घायु बनाएँ देश को इनकी बहुत ही जरूरत हैं। प्रधानमंत्री स्वस्थ एवं दीर्घायु बने माँ भारती की सेवा निरंतर वह कर पाए वह स्वयं एवं पूरा भाजपा परिवार उनके दीर्घायु होने की कामना करता हैं। सेवा सप्ताह के शुरुआत के कार्यक्रम में सदर अस्पताल में जो फल वितरण किया गया हैं।

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह, विधायक सीएन गुप्ता, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, जिला उपाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, छपरा विधानसभा प्रभारी निवास सिंह, जिला मंत्री सुपन राय,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, जिला मंत्री बलवंत सिंह, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, पूर्व उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज व्यापार मंडल के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज, भाजपा नेता एवं पूर्व प्राचार्य प्रोफ़ेसर अरुण कुमार सिंह, भाजपा नेता कौशल सिंह, आदित्य अग्रवाल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

महात्मा गाँधी का कथन पोषण लक्ष्य को हासिल करने में निभाएगी अहम भूमिका

सारण : जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत समुदायस्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ‘संपूर्ण स्वच्छता का पालन कर हम सबसे बड़ी मानव सेवा करते हैं’, महात्मा गांधी का यह कथन पोषण माह में सम्पूर्ण पोषण के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। स्वच्छता के महत्त्व को घर घर पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृहभ्रमण को अपना जरिया बनाया है। अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना काल में हाथों की सफाई, घर तथा उसके आस पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश सेविकाओं द्वारा समुदाय तक पहुंचाया जा रहा है।

घर-घर क्यारी से सजेगी पोषण की थाली:

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि घर में आसानी से उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्रियों से पोषक भोजन तैयार किया जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि घर के पास खली जमीन बेकार पड़ी हुई है और उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इसके लिए विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गृहभ्रमण के दौरान घर के लोगों से बात कर उपलब्ध भूमि में मौसमी सब्जी लगाने के लिए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों को प्रेरित करें। थोड़ा सा ध्यान रखकर आसानी से घर में ही कई पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। घर में ही पालक , सहजन, पपीता एवं नींबू आदि के पौधे लगाने के लिए समुदाय को प्रेरित किया जा रहा है।

स्वच्छता का पालन से दूर होंगी बीमारियां:

डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि पोषण की शुरुआत व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखकर किया जा सकता है एवं अपने घर एवं आस पास स्वच्छता का ध्यान रखकर कई प्रकार के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. अगर पौष्टिक व संतुलित आहार लेंगी तो उन्हें कोई बीमारी नहीं होगी। रोजाना आयरन और विटामिन युक्त पौष्टिक आहार का सेवन करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। गर्भवती एवं धात्री माताओं को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए।

बच्चे सीख रहे हैं स्वच्छता के गुर:

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि गृहभ्रमण के दौरान उन्होंने यह प्रयास किया है कि बच्चों में नियमित हाथों की सफाई की आदत को उनकी दिनचर्या में शामिल करने में मदद करें। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके से अवगत कराने के साथ उनके अभिभावकों को भी इसके महत्त्व के बारे में नियमित तौर से जानकारी देना तय किया है। बच्चों के समक्ष उनके साथ हाथ धोने के तरीके समझाते हुए उन्हें भी संतोष की अनुभूति होती है।

समाज सुधार वाहिनी ने मालिओं की समस्या को ले अधिकारियो से की मुलाक़ात

सारण : गरखा विधानसभा के महिलाओ के समस्या को लेकर गरखा के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् अंचलाधिकारी से समाज सुधार वाहिनी के जिला अध्यक्ष कुसुम रानी मिली और उनके समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करने करने की मांग की, पदाधिकारीओ द्वारा जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया गया ।

कोरोना काल में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार संकल्पित

सारण : कोरोना काल में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 के कारण बंद किए गए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का कार्य फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन ने पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार के निर्देश के आलोक में डीएम ने पत्र लिखकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर को योजना को फिर सुचारू करने का निर्देश दिया है। कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाए जाने की रणनीति अपनाई गई है। ताकि, हर व्यक्ति आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें। हर हाल में तेजी के साथ कार्ड बनाने के लिए हर आवश्यक पहल करने को भी कहा है।

डीएम ने बताया कि जिले के सभी जगहों पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

पंचायत स्तर पर तैनात कार्यपालक सहायक बनाएंगे गोल्डन कार्ड:

गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने को लेकर पंचायत स्तर पर तैनात कार्यपालक सहायक को कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्र के लोगों का सुविधाजनक तरीके से गोल्डन कार्ड बनाएंगे। ताकि, निर्धारित तिथि तक सभी संबंधित लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके और उन्हें इसका लाभ मिल सके।
घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी आशा, सहयोग करेंगे जन प्रतिनिधि:

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगी। गोल्डन कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहे, इसके लिए पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। साथ ही कार्ड बनाने को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे।

कोविड-19 के सभी मानकों का रखा जाएगा ख्याल:

गोल्डन कार्ड बनाने के दौरान कर्मी कोविड-19 के सभी मानकों का ख्याल रखेंगे और उसका शत प्रतिशत पालन करेंगे। स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कर्मियों को मास्क व ग्लब्स का उपयोग, शारीरिक-दूरी का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग सहित कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

रणधीर सिंह ने एक बार फिर छपरा विधानसभा सीट से ठोका उम्मीदवारी का दावा

सारण : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है बिहार की राजनीति में सरगर्मी तेज हो गई है, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे छपरा रणधीर सिंह ने एक बार फिर 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र से राजद पार्टी के टिकट पर अपनी उम्मीदवारी का दावा ठोक दिया है।

इस बीच 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जनता के बीच जनसंपर्क करने का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी राजद नेता व पूर्व विधायक रणधीर सिंह शनिवार को रिविलगंज पहुंचे रिविलगंज में राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया, रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं० 01 गोरिया छपरा शमशान घाट से चुनावी जनसंपर्क अभियान का किया शुभारम्भ गोरिया छपरा शमशान घाट होते हुए सेमरिया, पहियां, समसुद्दीनपुर, रिविलगंज बाजार व गोदना खानटोली वार्ड नं० 14 तक चलाया चुनावी जनसंपर्क अभियान।

इस मौके पर रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पति मुकेश कुमार सोनू, उपमुख्य पार्षद पति किशोर सिंह पप्पू, वार्ड पार्षद रामबाबू राय, वार्ड पार्षद मोहम्मद मिन्टू राइन, सौकत अली, सोनू खान, रेजाउल हक खान, सुनील राय, बबलू राय, सहित सैकड़ों राजद पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए।

स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

सारण : गरखा विधानसभा क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए केन्द्र व बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। बिहार की जनता ने 15 वर्ष पहले एक सरकार का चुनाव किया था जिस सरकार के मुखिया अपना विकास करने को लेकर आज रांची जेल में बंद हैं। जबकि उस सरकार के बाद चुन कर आई सरकार आज पूरे समाज का विकास कर रही है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में लहर चल रहा है।

आज दूसरी सरकार होती तो बिहार में करोना को रोक पाना मुमकिन नहीं था। लेकिन आज की बिहार सरकार में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर होने के कारण पूरे भारत वर्ष में बिहार का स्थान बेहतर है। कुछ दिन पहले विपक्ष पूछता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तारीख नहीं बताएंगे। जबकि आज मंदिर निर्माण भी शुरू है। धारा 370, तीन तलाक, नागरिक संहिता जैसी बिलों को पास करने का काम किया है। बिहार सरकार नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में हर घर नल का जल, हर गली पक्की सड़क, 20 से 22 घंटे तक बिजली उपलब्ध करा रही है लेकिन पूर्व की सरकार में बिजली हर गांव में उपलब्ध होने के बजाय बिजली का तार काट लिया जाता था।

बिहार को विकसित बनाने के लिए एनडीए के उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए अपना मत एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन पर वैशाली के पूर्व सांसद रघुवंश सिंह के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए दो मिनट का शोक सभा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह,गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचन्द मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, शांतनु कुमार, रंजीत सिंह, राजेश कुमार सिंह, गरखा विधानसभा प्रभारी विपीन कुमार सिंह, राजेश ओझा, दिघवारा प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

समर मालिक बने अरवल जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष

सारण : अरवल विधानपार्षद सह जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जनाब तनवीर अख्तर ने अरवल ज़िला के बहुत ही पुराने जदयू नेता के सुपुत्र और युवा चेहरा अकबर अमानुल्लाह उर्फ समर मालिक को अरवल ज़िला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। मनोनीत पत्र जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मुस्तफ़ा कमाल जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक अनसरूल हक ने दिया और सयुक्त रूप से कहा की समर मालिक अपने। काम और मेहनत पार्टी के सच्चे सिपाही के वजह से सबसे कम उम्र के अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किये गए हैं ।

ज़िला अध्यक्ष बनने के बाद अकबर अमानुल्लाह उर्फ समर मालिक ने कहा कि सच्चे निष्ठा से काम करने वाले को हमारे नेता नीतीश कुमार जी सम्मान देते हैं हमारा परिवार समता पार्टी के समय से ही। नीतीश कुमार जी के साथ है और आगे भी रहेगा। हमे अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है। और एनडीए गठबंधन की फूल बहुमत से बिहार में सरकार बनानी है। इस अवसर पर बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है बधाई देने वालो में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर मुस्तफ़ा कमाल अनसरूल हक जी अरवल जदयू ज़िला अध्यक्ष मंजू वर्मा छपरा के जदयू ज़िला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता। सद्दाम हुसैन अरवल के अतिपिछड़ा ज़िला अध्यक्ष ज़िले के जदयू बिधायक और बिधान पार्षद ने दी है।

15 सितंबर को कांग्रेस करेगी बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन

सारण : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के तहत दिनांक 15 सितम्बर को 11:30 बजे से जिले के मांझी एकमा व अमनौर विधानसभा क्षेत्रो में वर्चुअल रैली आयोजित की जा रही है। उक्त जानकारी सारण जिला कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया व आईटी सेल के जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा आयोजित इस वर्चुअल महासम्मेलन को  दिल्ली, पटना व जिला मुख्यालय छपरा से कांग्रेस के राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला स्तरीय नेता सम्बोधित करेंगे।

इस महासम्मेलन में जिले के लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा और साथ ही जिला मुख्यालय व तीनों विधानसभा में बड़े पैमाने पर एलइडी टीवी और प्रोजेक्टर लगा कर आम जनता से रूबरू हुआ जाएगा। इसके साथ ही फेसबुक के माध्यम से भी बड़े पैमाने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थक जुड़ेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए आईटी सेल द्वारा तीनों विधानसभा के लिए पर्वेक्षक नियुक्त किए गए हैं। श्रीकांत कुमार को अमनौर,पवन कुमार सिंह को एकमा, मिनटु कुमार राय को मांझी विधानसभा का पर्वेक्षक नियुक्त किया गया है।

तरैया विधानसभा के लोगों को सरकार ने ठगा : संगम बाबा

सारण : इसुआपुर क्षेत्र में लोगों से जब तक जमीनी स्तर पर उनके समस्या को न सुना व समझा जाएगा तब तक समस्या बनी ही रहेंगी। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के विकास के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को मुलभूत सुविधायें मिलें । जब लोगों के बीच जाता हूँ तो उनके प्यार और स्नेह से हमारे अंदर नए उर्जा का संचार होता है। उक्त बाते मुखिया संगम बाबा ने इसुआपुर प्रखंड के सहवाँ, निपनियां, अगौथर, लौंवाँ, केरवाँ, छपिया, जयथर, डटरा-पूरसौली, रामपुर अटौली, चकहन, इसुआपुर, आतानगर, रामचौरा पंचायत के सभी गावों में जनसंपर्क के दौरान कहीं।

वहीं मुखिया संगम बाबा ने बताया कि तरैया विधानसभा के लोगों को वर्तमान सरकार ने ठगने का काम किया है। जनता हमें मौका देती है तो सबके मान सम्मान की रक्षा के साथ-साथ हर क्षेत्र में विकास को गति दूँगा । मौके पर टूटू सिंह, नितेश चौबे, राजू पाठक, धुरेन्द्र सिंह, मंटू यादव, सहजाद खान, सुजीत सुगनवा, सुनील शास्त्री, सुधीर बाबा, रोहित सिंह, अभिषेक सिंह, टूटू सिंह, शाहबाज आलम, जीवन सिंह, कालू सिंह, पिंटू सिंह, राज सिंह, अवध राम, गोलू सिंह, अरविंद सिंह, विकास यादव, मुकुल यादव, टुन्नू सिंह, मौजूद थें।

सांप के काटने से हुई महिला की मौत

सारण : बनियापुर थाना क्षेत्र के भखुराभिठ्ठी गांव निवासी लाल बाबू महतो की पत्नी दीपमाला देवी (50 वर्ष) के शौच जाने के क्रम में सांप काट लिया जिसके बाद उन्होंने घर लौटते ही इसकी जानकारी परिजनों को दी वही आनन-फानन में परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के द्वारा बताया गया कि दीपमाला देवी गाड़ी में आधे रास्ता से अधिक तय करने के बाद भी होश में थी। वही कुछ ही रास्ता सदर अस्पताल के लिए तय करना था। की वह बेहोश हो गई, वही जब छपरा सदर अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने जांच के उपरांत महिला के मृत घोषित कर दिया।

राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ ने शिक्षकों को किया सम्मानित

सारण : दिघवारा प्रखंड के आमी मन्दिर परिसर मे राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के बिहार व सारण जिला कार्यकारणी द्वारा आयोजित अभिनंदन सह सम्मान समारोह मे कई वर्तमान शिक्षक शिक्षिकाओ के व संघीय पदाधिकारियो के अतिरिक्त सेवानिवृ आधा दर्जन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। अखिलेश्वर पाठक के शिक्षिका बेटी व दमाद को संघ के तरफ से सम्मानित किया गया।उनकी बेटी को मीना देबी ने चुन्री चादर देकर सम्मानित किया वहीं संघीय पदाधिकारियो व सेवानिवृत शिक्षको को खुद अखिलेश्वरपाठक ने अंग वस्त्र अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों ने हृदय से आशीर्वाद दिया और उनके द्वारा प्राप्त राष्ट्रीय सम्मान को ब्राम्हण परिवार के चरणो मे अर्पित करने पर धूरी-धूरी प्रशंसा की। भीम तिवारी ने कहा कि जिस सम्मान को हम अपने जीवन काल मे प्राप्त नही कर सके वह हमारे छोटे भाई ने हासिल किया।वही सूर्यनाथ तिवारी व शिवकुमार तिवारी उर्फ भोला बाबा ने कहा कि हम अपने सेवा काल मे अपने विद्यालय को ही पहला मंदिर समझे और बाद मे घर परिवार पर ध्यान दिया यही कार्य आप भी अपने सेवा काल मे करते रहें जो अन्य शिक्षको के लिए भी प्रेरक बने ।

रघुवंश प्रसाद के निधन पर शोक सभा का आयोजन

सारण : लहलादपुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के असामयिक निधन हो जाने से राजद सदस्यों में उनके प्रति शोक की लहर दौड़ गई है. जिसे लेकर प्रखंड क्षेत्र के जलालपुर गांव में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामाशीष यादव ने किया. सभा के संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि रघुवंश बाबु के असामयिक मृत्यु से सिर्फ राजद का ही क्षति नहीं हुआ है, बल्कि देश की राजनीति में क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति असंभव नहीं है।

वक्ताओं ने उनके जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, सभा के अंत में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा गया। सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से राकेश कुमार साह, पूर्व मुखिया असलम खां, नेसार खां, मदन राय, रामपुकार राय, बब्बन यादव, मोo आलीम, कामेश्वर राय, बूटाई चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य राजद के नेताओं ने संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here