14 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डीएम ने समीक्षा बैठक में विकास कार्यो का लिया जायजा

सारण : छपरा समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहर में चल रहा है सभी जल-नल योजनाओं पर चर्चा की।  कार्यपालक अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि समन्वय स्थापित कर कार्य में गति लाएं तथा शहर की जल निकासी की ऐसी व्यवस्था हो कि सारा नाला आकर खनुआ नाला में मिल जाए। ताकि शहर की जल जमाव की समस्या का समाधान हो सके वही मौके पर नगर निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में पुल निर्माण निगम द्वारा बनाए जा रहे नाला का सही भराव नहीं होने के कारण पानी का ठहराव हो जा रहा है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता तथा नगर आयुक्त को समन्वय स्थापित करने कि आदेश दिया। वही मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि शहर के किसी भी कार्य को प्रारंभ करने से पहले उप विकास आयुक्त सारण की अध्यक्षता में गठित समन्वय समिति की अनुमति के बाद ही कार्य प्रारंभ करें तथा मौके पर विद्युत विभाग, पथ विभाग या अन्य कई विभागों द्वारा नए निर्माण को लेकर सड़क पर गड्ढा खोदने से आम आदमी को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए निदान निकालने की बात कही। वही नगर आयुक्त को परियोजना उप निर्देशक के साथ शहर में बनने वाले पांच पंपिंग स्टेशन का स्थल निरीक्षण का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वार्ड नंबर 28 में खनुआ नाले के पास वार्ड नंबर 1 में इन्हीं बड़ा तेलपा सड़क तथा घाघरा नदी के क्रॉसिंग के पास वार्ड नंबर 2 में तेल नदी एवं ब्रह्मापुर ढाला के पास वार्ड नंबर 27 में जिला परिषद के पास सुधा डेयरी के बगल में तथा वार्ड नंबर 43 में पार्वती आश्रम के पास बनेगा। इस बैठक में आदित्य प्रकाश प्रशिक्षक आईएएस, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी दिवस पर हिंदी सप्ताह का हुआ आयोजन

सारण : छपरा हिंदी दिवस पर रोटरी क्लब छपरा द्वारा महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय इंटर कॉलेज में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। हिंदी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने किया। इस मौके पर राजाजी राजेश ने लोगों से सभी सरकारी कार्यों में हिंदी का प्रयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है जिसका सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि अंग्रेजों के जाने के बाद भी लोग अंग्रेजी को ढो रहे हैं । आज जरूरत है कि लोग अंग्रेजी बोलने को स्टेटस सिंबल ना समझे और हिंदी को सम्मान दें ताकि समाज में उन्हें भी सम्मान मिले । इस मौके पर रोट्रेक्टर आजाद,रोट्रेक्टर राहुल कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह ,देव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें भाषण में नेहा कुमारी को प्रथम ,,पलक कुमारी को द्वितीय और अभिषेक कुमार सिंह को तृतीय स्थान मिला। कहानी प्रतियोगिता में पलक कुमारी को प्रथम संजीव कुमार को द्वितीय और निभा कुमारी को तृतीय स्थान मिला वहीं निबंध प्रतियोगिता में अमित कुमार शर्मा को पहला ,प्रतिभा कुमारी को दूसरा और रूपा कुमारी को तीसरा स्थान मिला ।सुलेख प्रतियोगिता में पीयूष कुमार सिंह को पहला सलोनी कुमारी को दूसरा और नंदनी कुमारी को तीसरा स्थान मिला। समारोह में पुनीत रंजन सिंह ममता कुमारी सिंह अमरेंद्र कुमार सिंह संयोजक नरेंद्र कुमार सिंह सहसंयोजक किरण कुमारी विधायक प्रतिनिधि जागा सिंह, मौजूद रहे। मंच संचालन पंकज कश्यप ने किया। समारोह में शिक्षक विनय पासवान, रोशन मांझी, केशव दुबे, बृज मोहन प्रसाद, और शैलेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

swatva

पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए निकाली जागरूकता रैली

सारण : छपरा जिले में 15 सितंबर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर शहरी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सदर सीडीपीओ कार्यालय से निकलकर थाना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर रोड, बस स्टैंड रोड, दरोगा राय चौक, अस्पताल चौक होते हुए पुन: सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हो गया। रैली के माध्यम से लोगों से अपील किया गया कि 15 सितम्बर से पोलियो अभियान शुरु किया जाएगा। पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से व्यापक तैयारियां की गयी है। आईसीडीएस के अफसरों व कर्मियों की भी मदद ली जा रही है। इस अवसर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाए। इनसे जुड़े विभाग अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए अभियानों को सफल बनाएं। अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनमानस को स्वस्थ रखना और स्वास्थ्य के प्रति सचेत करना है। बीमारियों से बचाव एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हमें घर-घर जाकर आमजन को देनी है।

आज से शुरू होगा पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान

यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने कहा कि 15 सितंबर से जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है। टीम का गठन कर लिया गया। सभी जगहों पर दवा उपलब्ध करा दी गयी है।

छह लाख बच्चों को दी जायेगी पोलियो की खुराक

रविवार से पल्स पोलिया अभियान शुरू हो रहा है और 20 सितम्बर तक टीम घर-घर घूम कर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देंगी। उसके बाद अभियान की बी टीम घूम-घूम कर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएगी पोलियो की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों में केन्द्रित होकर अभियान चलाया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ईंट भट्टों पर भी पोलियो की दवा पिलाने कि व्यवस्था कि गई है।

नन्हे रंगबाज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

सारण : छपरा रोट्रेक्ट सारण सिटी के तत्वाधान में “नन्हे रंगबाज़” चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन ए.एच.ए पब्लिक स्कूल जलालपुर में किया गया। इस दौरान कुल 122 बच्चों ने इसमें भाग लिया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन गुलाम जिलानी ने बताया की ग्रामीण परिवेश में काफी बच्चे प्रतिभावान होते है जिनकी प्रतिभा को निखारने का काम हमारे क्लब ने इस प्रोजेक्ट के माध्यम से किया है। रोट्रेक्ट सारण सिटी के उपाध्यक्ष महताब आलम ने बताया की इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मोo असलम,द्वितीय स्थान राहुल कुमार तथा तृतीय स्थान रौशनी कुमारी ने प्राप्त किया.विजेताओ को रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट 3250 के जोनल सेक्रेटरी निकुंज कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने सांत्वना पुरस्कार के रूप में क्रमशः सात बच्चों को सम्मानित किया और कहा की इसप्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन आगे भी जारी रहेगा.उन्होने कहा की इस प्रकार के आयोजन में जिसप्रकार से विद्यालय के निदेशक और विद्यालय प्रबंधन का सहयोग मिला है वो अत्यंत ही हमारे लिए सुखदायक है। इस कार्यक्रम में रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, सचिव सैनिक कुमार, उपाध्यक्ष महताब आलम, गुलाम जिलानी, अवध बिहारी प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

दूसरी बार जिलाध्यक्ष चुने जाने पर लोगो ने दी बधाई

सारण : छपरा जदयू ज़िला अध्यक्ष पद पर अल्ताफ़ आलम राजू के दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित  होने पर महानगर अध्यक्ष, युवा जदयू छपरा सद्दाम हुसैन ने बधाई दी।  उन्होंने कहा की राजूजी अपने कार्यकाल में सभी कार्यकर्ताओ। को साथ लेकर चलने और मान सम्मान देने का काम किया है। उनके नेतृत्व में ज़िले में पार्टी और संग़ठन को और मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालो में मुख्यरूप से वरीय जदयू नेता श्री सत्यप्रकाश यादव, जदयू नेता मनोज बिहारी यादव, युवा जदयू नेता नुरैश अहमद, जदयू राज्य कार्यकरणी सदस्य  डॉ कालिन्द्र राम, सहीयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर सिंह, युवा जदयू महासचिव अविनाश कुमार, रवि प्रकाश ने बधाई दी है।

स्वर्ण वयवसायी से गहने लूटे

सारण : छपरा मकेर थान क्षेत्र के मुख्य बाजार छपरा चौक के समीप दो मोटरसाइकिल सवार छः नकाबपोश अपराधियों ने आभूषण विक्रेता को लूट लिया। पीड़ित मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी बिंदेश्वरी शाह का पुत्र अजीत कुमार उर्फ मुन्ना भिंडी बाजार में सोना चांदी का दुकान चलाता है, जो देर शाम दुकान बंद करने के बाद अपने भाई के साथ चांदी का गहना लेकर घर जा रहा था। जहां अपराधियों ने उससे चांदी के ज़ेवर लूट लिए। वही पीड़ित के द्वारा शिकायत किए जाने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

भूमि विवाद में चचेरे भाई ने चाकू मार की हत्या

सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में चाकू मारकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मृतक अजय राय के चचेरे भाई वीरेंद्र राय, अनीता देवी, कलावती देवी, मनोज राय व शिवकुमारी देवी पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस ने वीरेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजय राय तथा वीरेंद्र राय के बीच जमीन को लेकर बहुत पहले से विवाद चल रहा था। जहां देर शाम दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। मौके पर लोगों ने समझा बुझाकर शांत कराया लेकिन देर रात वीरेंद्र राय ने चाकू लेकर पहुंचा और अजय राय को चाकू मारकर घायल कर दिया जहा घटना के बाद लोगों ने जलालपुर पीएसी लाया वही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जहा मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से 67 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत छपरा जंक्शन से स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से जांच के दौरान 67 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। वही धंधे बाज दिघवारा थाना क्षेत्र के सीतलपुर बाजार निवासी सोनू कुमार बताया जाता है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए धंधेबाज को जेल भेज दी।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ने स्कूलों का किया दौरा

सारण : छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो. डॉ. योगेंद्र प्रसाद यादव ने अपने चुनावी दौरे के दरमियान खेदन प्रसाद +2 उच्चविद्यालय, सिल्हौरी सारण, चांदी परमा +2 उच्च विद्यालय मढौरा सारण, उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज अमनौर सारण, महंत विजय रामजी दास महाविद्यालय अमनौर सारण, हरिजी +2 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अपहर सारण, रामवंती नंदरानी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय अपहर सारण, राय साहब +2 उच्च विद्यालय पैगा सारण आदि विद्यालयों का दौरा किए जहां तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रोफेसर साहब का जोर शोर से स्वागत किया और आगामी चुनाव में नए बदलाव की इच्छा जताते हुए पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया।

वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञानं पात्रता परीक्षा में हो शामिल

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव एवं बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० रणजीत कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को एक  पत्र में उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित छात्रों को वंचित रखने के निर्णय पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है। प्रो० कुमार ने आगे लिखा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा 7 सितंबर, 2019 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु, जो रिक्तियां प्रकाशित की गई है उसमे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों हेतु जो विषयवार रिक्तियां प्रकाशित की गई है, उसमे वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित किसी विषय में रिक्ति नहीं दर्शायी गयी है। विदित हो कि एसटीईटी  की 7 साल तक मान्यता है और सरकार के निदेशानुसार अधिकांश उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा हो चुकी है जहाँ बड़ी संख्या में वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान से संबंधित शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी। पुनः एसटीईटी  हेतु उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए 37 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है जबकी बहुत सारे माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने हेतु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं लेकिन उम्र सीमा आड़े आ रही है। पुनः जो माध्यमिक शिक्षक निर्धारित अहर्ता पूरा करते है, उनके लिये 25 प्रतिशत सीटे आरक्षित किया जाना चाहिए विदित विज्ञापन में 2018  तक बीएड उतीर्ण अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका दिया जा रहा हैं जबकि सैकड़ो छात्रों ने सत्र 2017-19 में बीएड की परीक्षा उतीर्ण किया है। इन छात्रों को आवेदन करने के अधिकार से वंचित किया जाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है।

प्रमुख मांगे

  • वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान संकाय के योग्य अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाय।
  • माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए विषयवार 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाए तथा आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष निर्धारित किया जाए।
  • यदि माध्यमिक शिक्षक उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के पद पर चयनित होते है तो उनकी सेवा निरंतरता बनी रहनी चाहिए।
  • सत्र 2017- 19 में बी.एड. उतीर्ण छात्रों को भी आवेदन का मौका दिया जाना चाहिए।
  • आवेदन करने की अवधि 15 दिनों तक विस्तारित किया जाए ताकि उपयुक्त मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके। उम्मीद है छात्र एंवम शिक्षक हित मे सकारात्मक निर्णय लेंगे।

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

सारण : छपरा शुक्रवार को रिवीलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकरेडा गांव के समीप दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  बांगरा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सिंह का पुत्र मनोज कुमार सिंह(45वर्ष) अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।  जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वही देखते ही देखते परिजनों तथा शुभचिंतकों का भीड़ इकट्ठा हो गई। जहां रोते बिलखते परिवारों में कई सदस्य बेहोश होने लगे जिसके बाद परिवार के कुछ सदस्यों ने जिलाधिकारी से पोस्टमार्टम के लिए निवेदन करने पर रात में ही पोस्टमार्टम कर डॉक्टरों ने परिजनों को शव सौंप दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है।

दुर्गा सप्तशती अभ्यास वर्ग का हुआ शुभारंभ

सारण : छपरा युवा ब्राह्मण चेतना मंच के तत्वावधान में शहर के विभिन्न प्रस्तावित स्थलों पर श्री दूर्गा सप्तशती अभ्यास वर्ग का शुभारम्भ हुआ। वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ मंच द्वारा नियुक्त आचार्य गणों के द्वारा अपने-अपने स्थानों पर अभ्यास वर्ग प्रारम्भ किया गया। मंच प्रभारी आचार्य पं0 संजय पाठक, आचार्य पं0 बिमलेश तिवारी, आचार्य श्याम पं0 सुंदर मिश्रा, जिला अध्यक्ष आचार्य हरेराम शास्त्री, आचार्य पं0 मनीष कुमार पाण्डेय आदि द्वारा विभिन्न स्थानों पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। शाकम्भरी माता मन्दिर दहियाँवा, मनोकामना नाथ मन्दिर कटरा, शिव मन्दिर गाँधी चौक,  साढा श्री अनिल कुमार मिश्र अधिवक्ता के निवास, पर अभ्यास वर्ग चलाया जा रहा है। यह अभ्यास वर्ग पूर्णतः निःशुल्क है। समाज के सभी वर्ग के हिन्दू धर्मानुरागी महिला, पुरुष, युवक, युवती इस अभ्यास वर्ग का लाभ उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here