Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

14 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

मदर केयर हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

नवादा : जिला मुख्यालय के एनएच पथ पर अवस्थित फैजुलबाड़ी मुहल्ला के समीप मदर केयर हॉस्पिटल का उदघाटन शनिवार को सदर अस्पताल के डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद एवं मदर केयर हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुख्तार खान ने संयुक्त रूप से  फीता काटकर किया।

उदघाटन तत्पश्चात हॉस्पिटल के डायरेक्टर मुख्तार खान ने कहा कि इस हॉस्पिटल में 24 घन्टा इमरजेंसी सुविधा मरीजों को मिलेगी। इसके साथ ही हॉस्पिटल में साफ-सफाई व बिजली पर भी प्रबंधन की विशेष व्यवस्था रहेगी। हॉस्पिटल में विभिन्न प्रकार की जांच के साथ-साथ एम्बुलेंस की  भी व्यवस्था होगी। इसके साथ ही स्पेसलिस्ट डॉक्टरों के सेवा मरीजों को दी जाएगी। गरीब परिवार को भी इलाज के दौरान रियायत दी जाएगी। कम पैसे में बेहतर इलाज देना इस संस्था की पहली प्रार्थमिकता होगी।

इधर दूसरी ओर मुहल्ले में खोले गए हॉस्पिटल को लेकर मुहल्लों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कि अब हमें इमरजेंसी के दौरान भटकना नही पड़ेगा और न ही तो इलाज करवाने के लिये किसी की पैरवी की ही जरूरत पड़ेगी। खसकर के वैसे लोगों को यह ज्यादा सुविधा होगी जिनके घर के कमाऊ लोग प्रदेश में रहते हैं।

मौके यामाहा शोरूम के डायरेक्टर माजीद खान, मुन्ना खान, मोहित खान, नन्दकिशोर चौरसिया, गुलजार खान, फैयाज खान सहित  सौकड़ों लोग उपस्थित थे।

प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्रकार पर हमले की निंदा

नवादा : ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन (आईरा )ने नारदीगंज में समाचार संकलन कर रहे सन्मार्ग एवं जी न्यूज़ क़े प्रखंड संवाददाता मनोज कुमार क़ो सड़क जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला किए जाने पर तीखी भर्त्सना किया है। आईरा क़े नवादा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा आए दिन पत्रकारों क़ो निशाना बनाया जाता है। कुछ असमाजिक तत्व भीड़ में घुसकर वारदात को अंजाम देते हैं जो बेहद निन्दनीय है। ऐसे में लोकतंत्र क़े चौथे स्तंभ पत्रकार सुरक्षित नहीं है। जिला प्रशासन की मौजूदगी में पत्रकारों पर हमला होना बेहद शर्मनाक है।

प्रशासन अगर ऐसे में उन असामाजिक तत्वों की पहचान कर धड़पकड़ नहीं करती है और पत्रकारों क़े हित क़े लिए कदम नहीं उठाती है तो ऐसे पत्रकारों क़ो समाचार संकलन दूभर हो जाएगा।

संगठन क़े सदस्य पत्रकार अमृत गुप्ता, आलोक कुमार, अनिल कुमार, राहुल राय, बबलू कुमार, संजय वर्मा, मनोज कुमार, विजय कुमार, आशुतोष कुमार,  श्यामसुंदर सिंह, चंदन सिंह आदि लोगों ने घटना का निंदा किया है।

टेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा शिक्षामंत्री का फूंका पुतला

नवादा :  5 सितंबर क़ो पटना में आयोजित वेदना मार्च क़े दौरान शिक्षकों पर लाठीचार्ज एवं दो शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किए जाने क़े विरोध में शनिवार क़ो नवादा क़े प्रजातंत्र चौक पर एसटेट शिक्षक संघ क़े बैनर तले विरोध प्रदर्शन करते हुए बिहार क़े शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन क़े नेतृत्व कर रहे संघ क़े जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा बिहार सरकार सूबे क़े नियोजित शिक्षकों क़े साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से शिक्षकों द्वारा विगत 5 सितंबर क़ो पटना में धरना प्रदर्शन किया जा रहा था पर सरकार क़े इशारे पर शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया एवं शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

हम समान काम समान वेतन की मांग कर रहे हैं। जब हमसे काम समान लिया जा रहा है तो वेतनमान करना होगा। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने शिक्षकों क़े प्रति बेतुका बयान दिया है यह अशोभनीय है। उन्होंने कहा शिक्षकों क़ो हम सड़क से उठाकर विद्यालय तक लाए हैं। हम सवाल करना चाहते हैं हममे योग्यता है हम बतौर टेट परीक्षा भी पास किए हैं। तमाम सर्टिफाइड हमारे पास हैं तो क्या हम सड़क छाप थे।

उन्होंने कहा प्रदेश क़े आह्वान पर जिले क़े हर प्रखंडों में विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया है। मौके पर संगठन क़े सैकड़ों शिक्षक उपस्थित होकर नारे लगाए।

61 लाभुकों को मिली वाहन की चाबी

नवादा : मुख्यमंत्री परिवहन योजना अन्तर्गत नगर भवन, नवादा में परिवहन विभाग, नवादा द्वारा रजौली अनुमंडल के सभी सात  प्रखंडों के लाभुकों को वाहन उपलब्ध कराया गया। मौके पर रजौली अनुमंडल के सभी सात प्रखंड के 71 लाभुक उपस्थित हुए जिसमें से 61 लाभुकों को विभिन्न प्रकार के चार पहिए एवं तीन पहिए वाहनोंका वितरण किया गया।

रजौली अनुमंडल के सभी प्रखंडों में चयनित लाभुक।को विभिन्न वाहन के एजेंसी के प्रतिनिधि यथा शिवशक्ति, महेन्द्रा मारूति कार, रिसभ आटो मोबाइल, महारानी आटो मोबाइल, एपीआर, रंजन आटो मोबाइल आदि एजेंसी शामिल हुए। इन एजेंसियों द्वारा रजौली प्रखंड में 8वाहनअकबरपुरमें 6 वाहन, मेसकौर में 8 वाहन, रोह में 12 वाहन, गोविन्दपुर में 8 वाहन, नरहट में 8 वाहन एवं सिरदला में 8 वाहन चयनित लाभुकों को दिया गया। जिसमें से महिन्द्रा बेलोरो 5 वाहन, टाटा मैजिक 5 वाहन, इको मारूति 2 वाहन शेष टेम्पू 49 वाहन का वितरण विभिन्न कम्पनियों द्वारा परिवहन विभाग के माध्यम से किया गया। नगर भवन में आयोजित कैम्प में जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ रजौली अनुमंडल के सभी प्रखंडों में चयनित 61 लाभुकों के बीच वाहन का चाभी देकर वितरण किया गया।

परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य लाभुकों के जीवीकोपार्जन से संबंधित है। इस योजना से लाभुक स्वावलंबी बनेंगे। उनका जीवन स्तर में सुधार होगा। लाभुकों की आय बढ़ेगी साथ हीउन्होंने कहा कि परिवहन योजना के सभी लाभुक ससमय किस्त भरना सुनिश्चित करेंगे ताकि किस्त का बोझ हल्का हो सके।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, संबंधित प्रखंड विकास।पदाधिकारी, चयनित लाभुक के साथ-साथ विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

चल रहा शराब बनाने का धंधा, 200 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र में इन दिनों नकली शराब बनाने का धंधा फल-फूल रहा है। पहले शराब माफिया जहां दूसरे राज्यों से शराब इम्पोर्ट कर धंधा चला रहे थे, वहीं अब कुछ धंधेबाज अधिक मुनाफा कमाने के लिए नकली शराब का निर्माण कर सप्लाई कर रहे हैं। वे दूसरे राज्यों से कच्चा स्प्रिट मंगाकर खुद पैकिंग कर माल की सप्लाई कर रहे हैं। इससे धंधेबाज को तो अधिक मुनाफा हो रहा है, वहीं पीने वालों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है।

200 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद-

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबीघा में शनिवार की सुबह 200 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद हुआ है। एक सेंट्रो कार में 5 गैलन में 40-40 लीटर स्प्रिट पुलिस ने बरामद की है। स्प्रिट व कार को जब्त कर थाना लाया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि राजेबीघा में कार पर शराब लदी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गांव में रेड की। पुलिस ने खड़ी कार की जांच की तो 5 गैलन में रखे मिले। सभी में कच्चा स्प्रिट पाया गया। कार का ड्राइवर कार छोड़ फरार हो गया।

एसएचओ सरफराज इमाम ने बताया कि कार व स्प्रिट को जब्त कर थाना लाया गया। धंधेबाज व कार मालिक को चिन्हित किया जा रहा है। इसमें शामिल लोगों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने गिनाई वारिसलीगंज की खूबियाँ

नवादा : पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधान पार्षद सह बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के बाली गांव पहुंचकर एक सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने बिहार सरकार के कार्यो तथा सात निश्चय योजना, बिजली योजना लड़कियों के लिए कन्या उत्थान योजना सहित कई लाभकारी योजनाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास हो रहा है। सरकार न ही किसी को फंसती है ना तो बचाती है। कानून अपना काम कर रही है और सरकार अपना काम।

सभा को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री ने वारिसलीगंज की गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि यहां के अपसढ गांव है जहां विश्व का प्रथम वैदिक विश्वविद्यालय हुआ करता था। नालंदा कितना समृद्ध व सुसंस्कृत हुआ करता था। जिसकी गौरव गाथा में वर्तमान में खंडहर बन चुकी किला कह रही हैं।

उसी प्रकार वारिसलीगंज स्वामी सहजानंद सरस्वती, बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री बाबू व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामाश्रय सिंह, सूफी संत फजीहत अली शाह, बाली मङही के महंथ स्व वनारस प्रसाद सिंह आदि की कर्म स्थली रही है।

अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से मिलने मिलने पहुंचे माननीय मंत्री को बाली गांव वासियों ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। तथा कई जन समस्याओं की विस्तृत जानकारी मंत्री को दी गई। जिस पर मंत्री ने समस्या समाधान का भरोसा गांववासियों को दिया। मौके देवाश्रय कुमार  चंचल ,छोटू कुमार, यतीन्द्र सिंह, कैलाश सिंह, सच्चिदानंद सिंह, देवव्रत कुमार, अभय, शंकर धीरज, आदि सैकड़ों गांव वासी उपस्थित थे।

ग्रामीणों ने ली शराब बंदी की शपथ

नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून की सफलता के लिए नरहट प्रखंड के जमुआरा ग्राम कचहरी के सरपंच मनीष कुमार रंजन तथा जदयू नेता अयोध्या शरण के द्वारा लगातार जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शराबबंदी की सफलता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को जमुआरा पंचायत के सरपंच मनीष कुमार रंजन एवं जदयू नेता अयोध्या शरण के नेतृत्व में सीओ महेश कुमार सिंह की उपस्थिति में नरहट प्रखंड के ग्रामीणों के साथ नरहट प्रखंड कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांव के महिला पुरुष काफी संख्या में उपस्थित हुए। सबों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में शराबबंदी को सराहनीय कदम बताया। सभी ने गांव में किसी को भी शराब नही पीने की नसीहत दी। सीओ ने उपस्थित ग्रामीणो से कहा कि गांव में कोई भी व्यक्ति अगर शराब पीता है, या शराब बनाता है या फिर शराब कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें।

उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि शराब के धंधा में कोई भी व्यक्ति शामिल रहते है तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। सरपंच ने कहा कि शराब पीने वाले का घर बर्बाद होता है। शराब पीने वाले परिवारों के घर खुशियाँ कभी दस्तक नहीं देती बल्कि शराब पीने वाले को मार देती है। सरपंच ने शराबबंदी कानून की सफलता में सहयोग के लिए ग्रामीणों को धन्यवाद दिया।

यहां बता दे कि पूर्व में भी जमुआरा पंचायत के राहुलनगर में बैठक कर शराबबंदी के लिए लोगों को संकल्प दिलाया गया था। इसके लिए निगरानी कमिटी का भी गठन किया गया है। सरपंच को ग्रामीणों द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहा है। सरपंच अपने पंचायत के साथ-साथ पुरे नरहट प्रखंड को शराब मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए संकल्पित हैं।

जागरूकता अभियान में समाजसेवी विवेकानंद, सनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, उपमुखिया पंकज कुमार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

मौके पर कालो देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी, उमेश राजवंशी, अखिलेश राजवंशी, नवल राज, बीरेंद्र राजवंशी, पप्पू राजवंशी, मिथुन राजवंशी, गणेश राजवंशी तथा पन्ना लाल राजवंशी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।

जवाहर नवोदय विद्यालय में स्वच्छता एक्शन डे मनाया गया

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को सीसीए प्रभारी अरुण कुमार साह एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हरेंद्र कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के पूरे प्रांगण के कोने कोने में स्वच्छता अभियान चलाकर प्रांगण की साफ सफाई की गई।

प्राचार्य टी एन शर्मा ने बताया कि यह स्वच्छता एक्शन डे नित्य करके हम महात्मा गांधी के सपनो का स्वच्छ भारत बना सकते हैं जिनकी 150वीं वर्षगांठ पर यह आयोजित है।वरीय शिक्षक दुलाल साह,मनोज कुमार,एस के श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह,चाद आलम,नीरज पांडे,नरेंद्र कुमार,भरत कुमार,कौशल्या कुमारी,बिभा रानी सिन्हा अखिलेस्वर राय,पीपी भर्ती ,प्रशांत कुमार आदि शिक्षकों ने सभी कक्षाओं के छात्र छात्राओं के सहयोग से इस बृहत स्वच्छता एक्शन डे के कार्य को सम्पन्न कराया। सभी बच्चों में स्वच्छता के प्रति काफी उत्साह देखा गया।

सूखे की मार झेल रहे किसानों ने अपनाई केले की खेती

नवादा : पूरा जिला भयंकर सूखे की चपेट में है। सूखे के कारण इस साल धान की खेती काफी प्रभावित हुई है। वहीं, जिले के किसान अब सूखे से निपटने के लिए परंपरागत खेती से दूरी बनाने लगे हैं। किसान केले की उन्नत खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

पहले धान, गेंहू की फसल में नुकसान की अधिक संभावनाएं होती थी. वहीं, किसान केले की खेती में काफी कम नुकसान की गुंजाइश बताते हैं। किसानों को मुख्यमंत्री बागवानी मिशन के तहत आर्थिक मदद के साथ-साथ उद्यान अधिकारी का मार्गदर्शन भी मिल रहा है। हिसुआ प्रखंड स्थित सिंघौली गांव के किसान मुसाफिर कुशवाहा ने परंपरागत खेती से हटकर केले की खेती कर किसानों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

प्रशिक्षण के बाद केले की खेती में जगी रूचि

मुसाफिर कुशवाहा ने बताया कि 10 दिन पहले उद्यान पदाधिकारी को आवेदन दिया था। जिसके बाद पौधा उपलब्ध कराया गया है। अधिकारी शम्भू प्रसाद इससे पहले एक महीने का प्रशिक्षण दिलवा चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान ही केले की खेती के करने की रुचि जगी।

‘पहली बार डर रहा था’ किसान मुसाफिर कुशवाहा ने दो साल पहले केले की खेती की शुरुआत की थी। एक एकड़ में पौधा लगाया।

किसान ने बताया कि डर लग रहा था, कहीं फेल न हो जाएं. लेकिन एक एकड़ में 30-35 हजार रुपए की आमदनी हुई. इसकी खेती में धान-गेहूं और अन्य फसलों से ज्यादा लाभ नजर आया. इस साल किसानों ने 5 हेक्टेयर में केले की खेती कर रहे हैं. किसान ने बताया कि पदाधिकारी से लेकर कृषि मंत्री से काफी सहयोग मिला है।

सर्वे करते हैं अधिकारी

उद्यान पदाधिकारी बागवानी मिशन के तहत केला, अमरूद, आम, पपीता जैसे कई फसलों की जानकारी देते हैं. गांव में आकर सर्वे करते हैं साथ ही किसानों से बातचीत कर जानकारी लेते हैं. किसान ने बताया कि पानी का जलस्तर नीचे जाने की वजह से बोरिंग काम नहीं कर रहा है. किसान ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि 270 फीट की एक बोरिंग कराया जाए, ताकि किसान खेती कर सकें।

 क्या कहते हैं पदाधिकारी

उद्यान सहायक निदेशक शम्भू प्रसाद ने केले की खेती के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 1 हेक्टेयर में 1 लाख 25 हजार लागत आता है. जिसमें सरकार 50 प्रतिशत अनुदान देती है. अर्थात 62 हजार 250 रुपए. किसानों को दो किश्तों में भुगतान किया जाता है. पहली किश्त के रूप में 75 प्रतिशत यानी 46 हजार 875 और शेष दूसरे साल में 15 हजार 625 रुपए दिए जाते हैं. किसान समूह में खेती करने वाले किसानों को पानी की समस्या से छुटकारा दिलाया जाता है. सरकार की तरफ से पौधा रके साथ-साथ ड्रिप एरिग्रेशन लगाया जाता है. इसमें 90 फीसदी अनुदान का लाभ किसानों को मिलता है. इसके अलावे एक समरसेबल बोरिंग उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए कम से कम 8 किसानों को 5 हेक्टेयर में खेती करनी पड़ती है।

क्या है मुख्यमंत्री बागवानी मिशन

किसानों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. जिसमें बागवानी मिशन के तहत केला, पपीता, अमरुद और पान की खेती करायी जाती है. इसके लिए सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत अनुदान दी जा रही है।

प्रशासनिक सेवा में व्यस्त रहने के बाद भी लगातार लिख रहे उपन्यास

नवादा : नवादा नगर के हरिश्चंद्र स्टेडियम मोहल्ला निवासी राजकुमार चौधरी को स्कूली जीवन से ही लिखने-पढ़ने का शौक रहा। वह आज एक अच्छे उपन्यासकार हैं। मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से राजनीतिशास्त्र में स्नातकोत्तर करने के बाद सरकारी सेवा में आए। बिहार के जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर में अंचल अधिकारी से लेकर झारखंड सरकार में संयुक्त सचिव तक का सफर तय किया। इन्हें झारखंड सरकार ने आइएस के पद पर प्रोन्नति दी।

प्रशासनिक सेवा कार्य की तमाम व्यस्तताओं के बाद भी हिन्दी साहित्य में इनकी गहरी रूचि रही। अब तक उन्होंने 30 हिन्दी पुस्तकें(काव्य, गीत, कहानी व उपन्यास)लिखीं। अब उनके सबसे बड़े उपन्यास के प्रकाशित होने का समय है। इनकी हिन्दी रचनाओं में गरीब, शोषित, वंचित तबकों के संघर्ष की लंबी दास्तान गंभीर शब्दों के जरिए दिखाई पड़ती है।

28 सौ पन्नों का उपन्यास ‘एक थी मुन्नीबाई’ छपने को है तैयार

राजकुमार चौधरी अपने साहित्यिक जीवन के उस पड़ाव पर पहुंच चुके हैं जहां एक इतिहास जल्द लिखा जाने वाला है। राजकुमार चौधरी ने बताया कि 28 सौ पन्नों का एक वृहद उपन्यास ‘एक थी मुन्नीबाई’ छपने को तैयार है। इसके 16 खंड होंगे। इस उपन्यास को लिखने में करीब 5 साल का वक्त लगा। लेखन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे हर रोज रात में 10 से 12 बजे हिन्दी साहित्य के लिए किसी भी तरह से निकाल ही लेते हैं।

गांव की रक्षा के लिए नायक बनकर उभरा ‘दलपति कल्लू’

वे अपने कई चर्चित पुस्तकों के बीच एक ‘दलपति कल्लू’ की चर्चा करते हैं। जिसमें शोषित समाज के ग्रामीणों ने अपने ही बीच के गरीब मजदूर का बेटा कल्लू को दलपति के रूप में चुना। तब कल्लू ने जिस दिलेरी से गांव वालों को उनक हक दिलाया और सामंती सोच रखने वाले खलनायक पात्र माधव सिंह गुमस्ता और उसके बेटे बलिया यह सारी रोचक कहानी उनके इस चर्चित उपन्यास में पढ़ने को मिलता है। दलपति कल्लू पुस्तक साल 2016 में प्रकाशित हुई है।

गूगल समेत ई-बाजार पर भी उपलब्ध हैं रचनाएं

-राजकुमार चौधरी ने बताया कि उनके कई उपन्यास व काव्य की रचनाएं गूगल पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसे ई-बाजार पर भी उपलब्ध है। गूगल पर भी इनकी रचनाओं को पढ़ा जा सकता है।

बता दें उपन्यासकार राजकुमार चौधरी मूलत: नवादा जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के केनासराय गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने केएलएस कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की।

अंतिम सांसे गिन रहा भोरमबाग गांव का चरखा भवन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के देवनगढ़ पंचायत अंतर्गत भोरमबाग गांव में देश की आजादी के पश्चात लोकनायक जयप्रकाश नारायण के प्रयास से स्थापित चरखा भवन इन दिनों मृतप्राय हो गया है।

ग्रामीणों की मानें तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अथक प्रयास के बाद भोरमबाग गांव में 1955 ईसवी में इस गांव के बीचो-बीच एक सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के द्वारा करवाया गया था, जो इलाके में चरखा भवन के नाम से भी जाना जाता था। इस चरखा भवन में भोरमबाग गांव के दर्जनों पुरुष एवं महिला सूत कटाई का कार्य करते थे,जिससे उन्हें घर के काम काज करने के बाद सुत कताई कर उससे आमदनी कर घर खर्च निकल जाता थाऔर रोजगार मिल जाता था परंतु धीरे-धीरे इस भवन की देखरेख में कमी हो गई और यह खपरैल भवन आज खंडहर में पूर्ण रूप से बदल गया है। जिससे खास कर यहां कि महलाएँ घर के कार्य करने के वाद जो सुत कताई का कार्य करती थी वह वेरोजगार बन कर रह गई है जबकि सिर्फ आज इस सामुदायिक भवन की दीवार अवशेष है जो अपने अतीत को याद कर रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो भवन की दुर्दशा आज भी जयप्रकाश नारायण की यादों में रो रहा है।

पदाधिकारियों की अनदेखी एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण इस भवन का जीर्णोद्धार कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे बदहाल हो चुके खंडहर भवन में गांव के ही कुछ स्वार्थी लोग जबरन मवेशी बांधकर अतिक्रमण कर जमीन पर अवैध ढंग से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।

स्थानीय लोगों का मानना है यदि प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो लोकनायक जयप्रकाश नारायण के धरोहर के रूप में स्थापित किया गया यह भवन का अस्तित्व सदा के लिए समाप्त हो जाएगा। ग्रामीणों ने इसके लिए ग्राम निर्माण मंडल सोखोदेवरा के अधिकारियों से भी इस भवन के पुनरुद्धार के लिए पहल करने की मांग की है।

 क्या कहती हैं महिलाएं

जबसे यहां सुत कताई का कार्य बंद हुआ है तब से हम लोग बेरोजगार बन कर घर बैठ गई हूँ। पहले सूत कटाई कार्य से प्रत्येक दिन अच्छी कमाई हो जाती थी। शिवानी देवी

भवन निर्माण करवाने के लिए हमलोग कई बार ग्राम निर्माण मण्डल के अधिकारियों से सम्पर्क कर रोजगार मुहैय्या करवाने की मांग किये,परन्तु कोई कार्रवाई सम्भव नहीं की जा सकी, दुलारी देवी

कहते है ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के अधिकारी:-

प्रधानमंत्री अरविंद कुमार सिंह इस संबंध में कहते हैं कि इसको लेकर हमारे यहाँँ कोई आर्थिक कोष उपलब्ध नहीं है। कई बार लिखित पत्राचार कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया गया। एक बार फिर से विभागीय स्तर पर भवन का जीर्णोद्धार कर रोजगार मुहैय्या कराने का प्रयास किया जाएगा।

नेमदारगंज की जगह बरेव हो थाने की मांग

नवादा : पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस द्वारा दो दिन पूर्व गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा  व अकबरपुर के बरेव हाईस्कूल के सामने  नये थाना भवन निर्माण हेतु  भूमि पूजन की थी । इससे बरेव की जनता सहित अगल बगल के पंचायत मलिक पुर -नेमदारगंज ,कुलना पंचायत ,लेदहां पंचायत वासियों में काफी हर्ष ब्याप्त है क्योंकि अकबरपुर थाना क्षेत्र काफी दूर पड़ता है।

नये थाना भवन निर्माण के भूमि पूजन पर बरेव की जनता जन प्रतिनिधि मुखिया संतोष कुमार बरेव पंचायत सरपंच दिलीप  कुमार पांडेय ने लिखित शिकायत करते हुए नवादा डीएम-एसपी से मांग करते हुए कहा कि खाता नंबर 715 पलौट संख्या 4227 जो भूमि पर भूमि पूजन किया गया यह जमीन मलिकपुर नेमदारगंज का नही बलिक बरेव पंचायत में पड़ता है।

ऐसे में वरेब पंचायत की जमीन है तो मलिकपुर नेमदारगंज थाना का नाम चेंज कर बरेव थाना रखने की मांग की है । मुखिया संतोष कुमार, सरपंच दिलीप कुमार पाण्डेय  ने बतया की जिस दिन बरेव पंचायत में बरेव हाईस्कूल के समीप थाना भवन का भूमि पूजन कार्य किया गया  खबर तक नहीं दिया जाना जन प्रतिनिधि का अपमान  है।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक महोदय द्क बरेव में थाना भवन हेतु भूमि पूजन किये जाने के स्वागत करते हुए नेमदारगंज थाना का नाम बदलक कर बरेव थाना करने की मांग की है।

ग्रामीणों ने शराब के लिए कार को किया क्षतिग्रस्त

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा मोड़ के पास गाड़ी पर हमला किया गया है। ग्रामीणों द्वारा गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की गई है। लोगों का  आरोप है कि लग्जरी गाड़ी में शराब भरी हुई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि गाड़ी में कोई शराब नहीं थी और गाड़ी क्षतिग्रस्त्र किये जाने को लेकर ग्रामीणों पर मामला दर्ज किया जायेगा।

घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के  हिसुआ थाना क्षेत्र के बजरा गांव के पास ग्रामीणों ने एक लग्जरी गाड़ी को घेर लिया और उसमें तोड़फोड़ की। इस दौरान गाड़ी में सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए। वहीं ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई। ग्रामीणों का आरोप है कि गाड़ी में शराब भरा हुआ था और इसे झारखंड से लाया गया था।

इधर इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जब गाड़ी को जब्त कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमे शराब था इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है। ग्रामीणो ने बेवजह गाड़ी को क्षत्रिग्रस्त किया है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गाड़ी को क्षतिग्रस्त किये जाने के अपराध में ग्रामीणों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

ग्रामीण चिकित्सक की हत्या के विरोध में पथ जाम

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव में ग्रामीण चिकित्सक विजय यादव की हत्या के विरोध में नारदीगंज-राजगीर पथ को सांगोवर गांव के ग्रामीणों ने पथ को जामकर दिया ।

सड़क जाम के पीछे 13 सितंबर रात में नारदीगंज पुलिस ने भोला यादव की पत्नी अनीता देवी समेत उसके मां पिता बेटा बेटी को हिरासत में लिया था। लेकिन अनीता देवी को हिरासत में रखकर अन्य सभी को पुलिस ने छोड़ दिया। इसी को लेकर सॉ गोबर के ग्रामीणों ने शव को लेकर जाम किया।

ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि अनीता देवी के साथ सभी आरोपित है, बावजूद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया। शांतिपूर्ण तरीके से सड़क जाम हो रहा था।

सड़क जाम की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ अन्नू कुमार एसडीपीओ विजय कुमार  झा हिसुआ थाना पुलिस के साथ पहुंचे । सीओ कुमार विमल प्रकाश भी आए। इसी बीच पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू हो गया, पुलिस ने भी लाठियां चटकाई, घटना में सीओ व लोकल न्यूज़ चैनल के पत्रकार को भी हल्की चोट लगी वहीं पुलिस की लाठी से कई ग्रामीण  पुरुष, महिला भी चोटिल होने की सूचना है। पुलिस ने छह सात लोगो को हिरासत में लिया है । ग्रामीणों का आरोप है कि थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने असमाजिक तत्वों से अपने उपर लगे आरोप से वचाव के लिए पुलिस प्रशासन पर रोड़ेबाजी कराया है,थानाध्यक्ष ने आरोप को बेबुनियाद बताया ।

सड़क जाम 7 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक रहा। उसके बाद लोगो ने मृतक ग्रामीण चिकित्सक विजय के शव को अग्नि संस्कार किया। लोगों का कहना था कि मृतक विजय की माँ की हत्या में संलिप्त आरोपी भोला यादव व अन्य उसके परिजन थे,जब शुक्रवार की शाम में पुलिस गांव पहुची थी,तब भोला की पत्नी व अन्य परिजन कह रहे थे कि सब की हत्या कर दिया जायेगा। उसके बाद भी पुलिस पकड़ कर छोड़ दिया।

हिंदी दिवस पर पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ली हिंदी बोलने की शपथ

नवादा : जिले क़े समाहरणालय सभागार में शनिवार क़ो हिंदी दिवस क़े मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाहरणालय क़े क़े सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवादा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया।

कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हिंदी भारत क़े मातृ भाषा है हिंदी से हीं हिन्दुस्तान की पहचान है। हम तामझाम की दुनिया से चकाचौंध होकर हम हिंदी से दुर होते जा रहे हैं। जिससे भारत की संस्कृति ओझल होती जा रही है। हम सभी क़ो अपने जीवन क़े बोलचाल में हिंदी भाषा का हीं प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आयोजित कार्यकम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों क़ो हिंदी बोलने का शपथ हाथ ऊपर कर दिलाया।

दोनों पक्ष को न्याय दिलाता लोक अदालत

नवादा : लोक अदालत एक ऐसा फोरम है जहां दोनों पक्ष क़े लोगों का जीत होता है। यहां मिले फैसले से कोई भी पक्ष हारता नहीं है। लोक अदालत में दोनों पक्ष आकर हंसी-खुशी अपने विभिन्न बाद विवादों का पूर्ण रूप से निपटारा कराते हैं। उक्त बातें शनिवार क़ो नवादा में आयोजित लोक अदालत शिविर में जिला सत्र न्यायधीश अनिल कुमार झा ने कही।

उन्होंने कहा कोर्ट में मुकदमों क़े बढ़ते बोझ क़ो कम करने क़े उदेश्य से ऐसे शिविर लगाकर मामले का निपटारा किया जाता है। लोक अदालत क़े माध्यम से दो वर्षो तक क़े सभी मामले चाहे जमीनी विवाद, मारपीट, बिजली विभाग, घटना, दुघर्टना चोरी आदि जैसे मामले का पूर्णतः निष्पादन हो जाता है। जो दोनों पक्षों क़े राय विचार से होता है। उन्होंने कहा कोर्ट में इतने मामले हैं कि उनका निष्पादन होते -होते वर्षो गुजर जाते हैं फिर भी निष्पादन नहीं हो पाता है। लोग सिविल कोर्ट क़े फैसले आते हैं तो उच्च न्यायालय क़े दरवाजे जाते हैं और जब वहां भी बात नहीं बनती तो वे सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाता फिर भी मामले लंबित हीं रह जाता है। आज इस लोक अदालत कुल 11 बेंच लगाए गए हैं जहां मामले का निष्पादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा पिछले बार हम सूबे में सातवां स्थान प्राप्त किए थे इस बार हम बेहतर रिजल्ट देने में कामयाब होंगे। लोक अदालत में मामले की सुनवाई क़ो लेकर सुबह से हीं भीड़ लगी है।

शराब लदी वाहन गड्ढे में पल्टी, ग्रामीणों ने लूट ली शराब

नवादा : जिले क़े हिसुआ थानाक्षेत्र स्थित लाठी मोड़ के समीप शुक्रवार की शाम तीव्र गति से जा रही एक सफेद रंग की कार नियंत्रण खो जाने से गाड़ी गड्ढे में पलट गई।

बताया जा रहा है कि उस गाड़ी पर शराब की बड़ी खेप ले जाया जा रहा था। दुर्घटना क़े बाद शराब ले जा रहे लोग शराब लदे गाड़ी क़ो छोड़कर भाग खड़े हुए। घटना क़े बाद पहुंचे ग्रामीणों ने देखा गाड़ी में कई कार्टून विदेशी शराब भरा है। जिसे ग्रामीणों ने आपाधापी कर तुरंत सारा शराब लूट लिया।

गाड़ी पलटते हीं चालक एवं कारोबारी भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते हीं क्षेत्र में गशत कर रहे पुअनि राम लक्ष्मण राम पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गाड़ी के अंदर जो कुछ भी सामान था उसे अगल-बगल के लोगों द्वारा लूट लिया गया था। इतना ही नहीं गाड़ी का अन्य सामान भी चरवाहों एवं ग्रामीणों द्वारा लूट लिया गया था। सिर्फ गाड़ी में एक मात्र बैटरी तथा साउंड सिस्टम बचा हुआ था। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हो न हो गाड़ी से शराब की खेप हीं ले जाया जा रहा होगा क्योंकि ग्रामीणों द्वारा लूट क़े क्रम में इम्पीरियल ब्लू नामक विदेशी शराब की बोतल की कई खोल दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी क़े पास फेका है। फिलहाल गाड़ी की देखभाल के लिए चौकीदार की नियुक्ति की गई है।

देशी रायफल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने देशी रायफल व कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि सअनि बङेलाल यादव गश्त में थे। इस क्रम में असमा गांव के पास एक युवक पर नजर पङी। उसे रूकने का इशारा किया लेकिन वह तेजी से भागना आरंभ कर दिया। साथ रहे जवानों ने दौड़ कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से लोडेड देशी रायफल बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान असमा गांव के गुड्डू राजवंशी के रूप में की गयी है। इस बावत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बङे लाल के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बच्चा चोर की अफवाह में विक्षिप्त को पीटकर किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित पदमौल मोड़ के समीप सैकड़ों ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक को बच्चा चोर का आरोप लगाकर पिटाई कर दिया। घटना देख स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग से उक्त  व्यक्ति को सिरदला पुलिस को सौंपा हैं ।

ग्रामीणों ने अज्ञात युवक को चोर होने का शक पर आंशिक रूप से पिटाई किया है। घटना शुक्रवार की देर शाम आठ बजे की है। सिरदला-हिसुआ मुख्य पथ पर बड़गांव पंचायत स्थित पदमौल के समीप  हाथ में चाकू लिए खड़ा था।

विक्षिप्त युवक के हाथ में चाकू देख लोगों में बच्चा चोर होने का शक हुआ, जिसके बाद उन्हें मारपीट कर बन्दी बना लिया गया।जिसके बाद लोगों ने चोर होने का हल्ला कर दिया, शोर गुल  होने के बाद आस-पास के  करीब सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये। भीड़ में कुछ समझ-बुझ वाले बुद्धिजीवी लोग ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर अज्ञात युवक को अपने कब्जे में लिया और सिरदला पुलिस को फोन से सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात युवक को अपने कब्जे में लेकर युवक को  स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अर्जुन कुमार चौधरी ने बताया कि विक्षिप्त युवक खतरे से बाहर है। युवक स्थानीय थाना में कुछ भी सही से नहीं बता रहा है।

अपना नाम झपसु साहनी तो बताया लेकिन पिता का नाम नहीं बता पा रहा है। जिला-मुजफ्फपुर, बता रहा है। अपने घर का सही मोबाइल नंबर नहीं दिया है। देखने में युवक विक्षिप्त  है जिसका उम्र करीब 30 वर्ष है। सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। अब युवक सुरक्षित है जल्द ही इसे अपने घर और परिजनों तक पहुंचा दिया जाएगा।

बताते चले इसी तरह 26 अगस्त को चोबे नवादा मोड़ के समीप से एक युवक को बच्चा चोर के आरोप में पिटाई ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा था।

सूचना के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने सुरक्षित बचाकर अभी अपने थाना कैंपस में रखे हैं। युवक अपना घर मध्य प्रदेश राज्य में बता रहा है। जिला थाना और गांव की पुष्टि नहीं हो सकी है।

पोषण मेला और प्रशिक्षण कार्यक्रम का एसडीओ ने किया उद्घाटन

नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ अंजू कुमारी के नेतृत्व में पोषण मेला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद, बांधी मुखिया कमला देवी तथा संघ के अध्यक्ष रामलाखान प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

सरकार के निर्देश पर प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण अभियान के तहत पौष्टिक आहार बच्चो तथा गर्भवती महिलाओ को खान-पान से संबंधित जानकारी पर्यवेक्षक गीता कुमारी ने दिया।

सीडीपीओ ने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका व सैकड़ों सेविकाओं द्वारा रैली का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली राशि के बारे में लोगों को बताया गया।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल प्रथम प्रसव के लिए देय है। उन्होंने कहा कि अंतिम माहवारी तिथि के 150 दिनों के अंदर गर्भावस्था का पंजीकरण के बाद एक हजार रुपये, गर्भावस्था का 8 माह पूरा होने पर कम से कम एक बार एएमसी के बाद दो हजार रुपये व नवजात शिशु के जन्म पंजीकरण एवं बच्चें का प्रथम टीकाकरण के बाद दो हजार रुपये का सहायता राशि देने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत सही पोषण से देश रोशन में समझदारी दिखाएं और शिशु का समय से संपूर्ण टीकाकरण करवाएं 5 वर्ष में 7 बार जरूर टीकाकरण करवाये। यह कार्यक्रम 1 सितंबर से 30 सितंबर 2019 तक चलेगा। इस दौरान सभी सेविका को भी समुचित प्रशिक्षित किया जाएगा।

मौके पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी, मुखिया अली राजा अंसारी, रंजय सिंह, समाज सेवी बिनोद कुमार, गया प्रसाद, प्रविण कुमार, बीआरपी शशि कुमार, सुमन शिक्षा विद राजेश कुमार भारती तथा सुखदेव चैधरी के साथ सभी सेविका उपस्थित थे।

फ्लोराइड, सुरक्षित पेयजल व स्वास्थ्य पर शिविर आयोजन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के जोगियामारन पंचायत के राधेबीघा गांव में सेंटर फॉर फ्लोरोसिस रिसर्च एएन कॉलेज पटना एवं यूनिसेफ पटना के संयुक्त तत्वाधान के तहत फ्लोराइड सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति फ्लोरोसिस प्रभावित रोगियों का शिविर में स्वास्थ्य जांच किया गया।

अखिल भारती आयुर्विज्ञान संस्थान न्यू दिल्ली के डॉक्टर ए सफीर कार्यक्रम में उपस्थित हुए और राधेबीघा गांव में किफलोरिडेटर इकाइयों का उद्घाटन किया।

इसके उद्घाटन से ग्रामीणों को फ्लोराइड सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति होगी। एआईआईएमएस के डॉ जगदेव कादरी और सवा सरवर ने गांव के लगभग 26 परिवारों को स्वास्थ्य जांच किया और कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन डी आयरन इत्यादि दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि गांव में विटामिन के लिए मुनगा के पौधे भी लगाए गए ताकि गांव वाले विटामिन मिल सके। डॉक्टरों की टीम को देखकर गांव वाले काफी उत्साहित थे। उन्हें लग रहा था कि उनके गांव में क्या हो रहा है। इस मौके पर गांव के दर्जनों ग्रामीण व संस्था के कई कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने पहुंची महिला को इलाज की दी नसीहत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पीएचसी में गुरुवार को दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाने पहुंची शाहपुर ग्रामीण स्वारथ यादव की पत्नी संजू देवीघ को इलाज कराने के लिए नवादा रेफर कर दिया गया।

पीड़ित संजू ने बताई कि वह बचपन से ही कमर पैरों से लाचार है और भटक कर चलती है। दिव्यांग होने से संबंधित प्रमाण पत्र के लिए जब अस्पताल पहुंची तो डाक्टर ने उसे इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब जदयू प्रखंड अध्यक्ष सहदेव यादव व भाजपा के जिला पंचायत राज संयोजक वैधनाथ यादव ने अस्पताल पहुंच कर आपत्ति दर्ज की।

फलत: चिकित्सा पदाधिकारी के स्टाम्प लगा रेफर पर्ची को काट कर दो से तीन दिन में प्रमाण पत्र बनाने की बात कही गई। हलाकि दोनो नेताओं ने डीएम समेत सम्बन्धित विभाग से लिखित शिकायत करने की बात कही।

पूछे जाने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कुमार ने बताया कि सम्बन्धित महिला निर्धारित समय से आवेदन जमा नहीं कर सकी थी। जब मै ओटी में चला गया तो दोनों नेताओ द्वारा जबरन प्रमाण पत्र बनाने का दबाव बनाया गया इसी क्रम में सटाम्प के साथ रेफर कर दिया गया।