महिलाओं को चाहिए अधिक पोषक तत्व
मधुबनी : महिलाओं की शारीरिक बनावट नाजुक होने के साथ ही जटिल भी होती है। उन्हें बीमारियों का खतरा तो पुरुषों की तरह ही होता है, लेकिन मासिक धर्म, गर्भावस्था, स्तनपान और अन्य कारणों से महिलाओं को कई शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए महिलाएं अपनी शारीरिक जरूरतों को समझें।
19 से 50 साल की महिलाओं को प्रतिदिन 18 मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि गर्भावस्था के समय तो आयरन की आवश्यकता और बढ़ जाती है। लेकिन इसी आयु सीमा के पुरुषों को प्रतिदिन सिर्फ 8 मिलीग्राम आयरन की आवश्यकता होती है। 50 से कम उम्र की महिलाओं को प्रतिदिन 1,000 मिलीग्राम कैल्शियम की आवश्यकता होती है, जबकि 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,500 मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि पुरुषों को महिलाओं के मुकाबले न सिर्फ कैल्शियम की आवश्यकता कम होती है, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले फॉलिक एसिड और विटामिन बी 6 की आवश्यकता भी अधिक होती है, ताकि गर्भस्थ शिशु का शारीरिक और मानसिक विकास ठीक तरह से हो सके। प्रोटीन भी महिलाओं के लिए आवश्यक पोषक तत्व है। जिन महिलाओं के भोजन में प्रोटीन की मात्र कम होती है, जिन महिलाओं के भोजन में कैल्शियम की मात्रा कम होती है, जो महिलाएं गर्भ निरोधक गोलियां लेती हैं उनके शरीर को आयरन की आवश्यकता सामान्य महिलाओं से अधिक होती है।
महिलाओं के लिए आवश्यक खाद्य पदार्थ
हरी साग एवं सब्जियां , टमाटर, अखरोट, चुकंदर, मछली, अंडे, दूध, अंकुरित खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए।
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट घटनास्थल पर ही एक की हुई मौत
मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघौली पंचायत स्थित वार्ड संख्या-06 के हसपुरा टोल से बिस्फी थाना के द्वारा संदेहास्पद स्थिति में एक शव बरामद की गई हैं। शव की पहचान 70 वर्षीय योगी सहनी के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर घर के पीछे में एक लती हटाने को लेकर अपने ही पड़ोसी से मृतक को विवाद हो गया। इसी दौरान पड़ोसियों ने उसे जान से मार देने की नियत से उसे नाली में धकेल दिया, जिसे घटनास्थल पर ही योगी सहनी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अपने दल बल एवं महिला पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर मधुबनी भेज दिया गया।
वहीं मृतक की पत्नी रेवती देवी एवं पुत्र विमल सहनी के फर्द बयान पर महेंद्र सहनी, शिवचन्द्र सहनी, चंदन सहनी, संभू सहनी सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं। रेवती देवी ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर अचानक हम लोगों पर हमला कर दिया और योगी सहनी को धकेलकर जान से मार दिया। उक्त मौके पर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने महेंद्र सहनी को हिरासत में ले लिया एवं पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
इस बाबत बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, एवं दोषों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी, तथा बांकी आरोपी फरार हो गए हैं जल्द ही उस सभी आरोपित को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
भारतीय सब लोग पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर चर्चा
मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल हीरोपट्टी के सभागार में भारतीय सब लोग पार्टी के युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार सरोज ने किया।
उक्त बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष चर्चा किया गया। वही पार्टी को और अधिक मजबूत एवं संगठित करने पर विचार विमर्श की गई। इस मौके पर मधुबनी जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार सरोज ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर और बूथ स्तर पर पार्टी की कमेटी जल्द से जल्द बना लिया जाएगा। वहीं बूथ जीतो चुनाव जीतो के तर्ज पर पार्टी कार्यकर्ताओं को कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ से पीड़ित परिवार को अब तक राहत नहीं दिए जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा बाढ़ से पीड़ित परिवार अभी भी कई समस्याओं से जूझ रही हैं। किसान की फसल बर्बाद हो गए, लेकिन सरकार अब तक मुआवजा नहीं दिया है। गरीब मजदूर विधवा प्रवासी लोग राशन कार्ड के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तानाशाही के कारण ही गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिल पा रहा हैं। वही जन-वितरण विक्रेताओं के द्वारा अनाज की कालाबाजारी किए जाने की निंदा की इन समस्या को लेकर पार्टी जन आंदोलन खड़ा करेगी।
इस मौके पर बिहार प्रदेश सचिव अवधेश कुमार संतोष झा, मो० गयासुद्दीन, मो० जुबेर, रजनीश कुमार, रोशन कुमार, नीतीश सिन्हा, संतोष यादव, शत्रुघन पासवान सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक भवन के सभागार में सोमवार को विद्यापति प्रेस क्लब विस्फी के द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन की गई।
इस आयोजन की अध्यक्षता विद्यापति प्रेस क्लब बिस्फी के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने की। इस मौके पर सभी लोगों को हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हिंदी भाषा विचारों और भावों की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम होने के साथ-साथ हमारी राष्ट्रीयता का पहचान भी जुड़ी हुई हैं। देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया हैं। 1953 मैं पहली बार हिंदी दिवस का आयोजन की गई थीं। तभी से यह चलता आ रहा है हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा की स्थिति और विकास पर मंथन को ध्यान में रखना है। अपने देश में अधिक संख्या में हिंदी बोलते हैं। वही सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में भी मनाया गया।
इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलो संस्थाओं में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिदानंद चौधरी, मो० मुन्ना, दिवाकर लाल कर्ण, जीवनाथ झा, शंकर प्रसाद, मो० मेहनाज, विनय झा, डॉ० जय नारायण गिरी, डॉ० विनोद कुमार सिंह, सुभाष चंद्र झा सहित अन्य कई लोग शामिल थे।
कोरोना को मात देने वालों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रोटोकॉल
मधुबनी : जिले में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच अब संक्रमितों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा हुआ है। हालांकि, कई मरीजों में कोरोना से ठीक होने के बावजूद परेशानियां देखी जा रही हैं। इसे लेकर अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्ट कोविड-19 केयर प्रोटोकॉल जारी किया है। इसके तहत कुछ गाइडलाइंस जारी की गई है, जिनमें संक्रमण से मुक्त हुए लोगों को आगे किस तरह से रिकवरी करना है, यह जानकारी दी गई है।
क्या कर सकते हैं कोरोना से मुक्त हुए लोग :
एडवायजरी के मुताबिक, कोरोना से मुक्त हुए लोगों को च्यवनप्राश और हल्दी के दूध का सेवन करने की सलाह दी गई है। हल्दी मिलाकर दूध पीने के साथ योग और मॉर्निंग वॉक की भी सलाह दी गई है। घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी गई है। कहा गया है कि हमेशा गर्म पानी का सेवन करें, बाहर खाने-पीने से बचें,इम्युनिटी बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाएं लें,आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करें, हल्की या मध्यम एक्सरसाइज करें,रोजाना योगासन, प्राणायाम और मेडिटेशन करें,इलाज करने वाले डॉक्टर ने सांस की एक्सरसाइज जैसे बताई हो वैसे करें,सुबह या शाम वॉक करें और हमेशा डॉक्टर के संपर्क में रहें,संतुलित आहार लें,पर्याप्त नींद लें और आराम करें,धूम्रपान और शराब से परहेज करें,घर पर सेल्फ हेल्थ मॉनिटरिंग करें जैसे कि टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, पल्स ऑक्सीमीटर आदि चेक करें,अगर सूखी खांसी या गले में खराश बनी हुई है तो गरारे करें और भाप लें। इसमें औषधि या मसाले का इस्तेमाल किया जा सकता है,एलोपैथिक डॉक्टर या आयुष डॉक्टर की बताई दवाई लें। स्वास्थ्य मंत्रालय की एडवायजरी में कोरोना मुक्त लोगों से आयुष दवाएं लेने के लिए भी कहा गया है, हालांकि यह सिर्फ रजिस्टर्ड डॉक्टर की सलाह पर ही मिलेंगी, जिन लोगों के गले में दर्द है, उन्हें रोजाना गरारा करना चाहिए।
सामुदायिक स्तर पर बचाव के लिए निर्देश
जो भी लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं उन्हें अपने सकारात्मक अनुभव साझा करने चाहिए। साथ ही सोशल मीडिया, सामुदायिक प्रमुखों और धार्मिक नेताओं के जरिए जागरुकता फैलाने और डर को खत्म करने का काम करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स, सिविल सोसाइटी और प्रोफेशनल्स की मदद भी लेनी चाहिए। आगे के डर को खत्म करने के लिए उन्हें हेल्थ वर्कर्स और काउंसलर की मदद लेनी चाहिए और योग, ध्यान के लिए सामूहिक तौर पर एहतियात बरतते हुए हिस्सा लेना चाहिए।
स्वच्छता का संदेश लेकर घर-घर पहुच रहीं सेविकाएं
मधुबनी : पोषण माह में सम्पूर्ण पोषण स्वच्छता के महत्त्व को घर घर पहुंचाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृहभ्रमण को अपना जरिया बनाया है. अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना काल में हाथों की सफाई और घर तथा उसके आस पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश सेविकाओं द्वारा समुदाय तक पहुँचाया जा रहा है.
अभियान की सफलता का संदेश
डीपीओ रश्मि वर्मा ने बताया राष्ट्रीय पोषण माह को सफल बनाने के लिए आम जागरूकता पर बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में ही हाथ धुलाई कार्यक्रम जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया है। साथ ही इस दौरान किशोरी एवं माताओं को पोषण पर जागरूक करने के लिए किशोरियों एवं माताओं की आंगनबाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर गर्भावस्था में बेहतर पोषण, प्रसव पूर्व 4 जांच, एनीमिया की रोकथाम के लिए किशोरी एवं गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन की गोली जैसे विषयों पर जानकारी दी गई है। साथ ही कोविड 19 संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी गई।
स्वच्छता का पालन कर बिमारियों को रखें दूर
रहिका ब्लॉक के सीडीपीओ ने बताया कि पोषण की शुरुआत व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखकर किया जा सकता है. अपने तथा अपने घर एवं आस पास स्वच्छता का ध्यान रखकर कई प्रकार के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है. हाथों की सफाई, स्वच्छता का ध्यान रखते हुए खाना बनाना, खाने के बर्तन का साफ़ होना, खाने एवं खाना बनाने से पहले हाथों की सफाई आदि सभी हमारे पोषण को प्रभावित करते हैं.
बीमारी से बचा सकती है सफाई
सफाई ही बीमारी से लड़ने का पहला हथियार होता है। बीमारियों के संक्रमण से बचने का सबसे अच्छा तरीका सफाई का पहला चरण खाने से पहले और शौच के बाद हाथ धोना होता है। इसी उद्देश्य को लेकर हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताया गया। साथ ही इससे होने वाले फायदों की जानकारी भी दी गई।
पोषण के पाँच सूत्रों पर बल
पोषण अभियान के जिला समन्वयक ने बताया पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य पोषण अभियान को जन-आंदोलन बनाना है ताकि समाज का प्रत्येक वर्ग पोषण की जरूरत को समझ सके। पोषण माह में आम लोगों को पोषण पर जागरूक करने के लिए सामुदायिक स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों पर ज़ोर दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषण त्योहार से व्यवहार परिवर्तन के लिए पोषण के पाँच सूत्र दिये गए हैं। जिसमें पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, अनीमिया प्रबंधन, डायरिया रोकथाम एवं स्वच्छता को शामिल किया गया है।
तेज रफ्तार से आ रही सूमो ने ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत दो की स्थिति गंभीर
मधुबनी : जिले के झंझारपुर प्रखंड के अररिया ओपी थाना क्षेत्र के पिपरौलिया कट के समीप एन०एच०-57 पर आज अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हैं।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया की झंझारपुर से फुलपरास की तरफ धीमी गति से जा रही ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही टाटा सूमो ने जोड़दार टक्कर मार दी, जिसमें सूमो की परचक्खे उड़ गया। ग्रामीणों के द्वारा एक्सीडेंट की सूचना फोन पर अररिया ओपी थाना प्रभारी जितेन्द्र सहनी को दी गई। पुलिस भी बिना देर किये मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से सूमो के अंंदर दबे और फंसे लाश को निकाला, जिसे थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी से लाश और घायलों को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद अंधरामंठ थाना क्षेत्र के गढ़ीया गांव के केन्द्र संख्या-48 की सेविका सह आंगनबाडी़ कर्मचारी युनियन लौकही के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला कोषाध्यक्ष काजल गुप्ता को दरभंगा रेफर कर दिया।
मृतक महिला की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी केन्द्र संख्या-31 की सेविका सह प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रमिला देवी, लौकही थाना क्षेत्र के गढी़या गांव निवासी महावीर साह की 6 वर्षीय पुत्री राधिका कुमारी एवं गढी़या के राम बहादुर साह के पुत्र गूंजेश्वर साह के रुप में हुई है।
विदित हो ये सभी बिहार राज्य आंगनबाडी़ संयुक्त संघर्ष समिति की की बैठक से पटना से वापस अपने घर लौट रही थी। ड्राइवर की लापरवाही से इन तीनों की जान गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक ड्राइवर सेंस में नही है।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। इधर घटना की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया।भीषण सड़क हादसे के बाद से आसपास के गांव के लोग सहमें हुए हैं। सूमों का परचक्खा उड़ गया है। लोगों ने बताया कि इससे पहले ऐसी घटना कभी नहीं देखा था।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा कर रही बूथ स्तरीय बैठक
मधुबनी : आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने-अपने तैयारी में लग गयी हुई हैं। दो महीनों के लगभग समय बच से गया है विधानसभा चुनाव में। ऐसे में कोई भी पार्टी किसी भी तरह से अपनी तैयारियों में कमी नही रखना चाह रही है।
इसी क्रम में मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा से पूर्व विधायक सह वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शंकर प्रसाद पूरे खजौली विधानसभा में क्रमशः विधानसभा स्तर, प्रखंड स्तर, सप्तऋषि स्तर, बूथ स्तरीय बैठक कर संगठन को बूथ तक मजबूती देकर चुनाव में मजबूती देने का प्रयास कवर रहे हैं। इसी क्रम में बासोपट्टी के विराटपुर में बूथ स्तरीय बैठक को पहुँचे।
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक श्री अरुण शंकर प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में संगठन के बूथ स्तर पर कमिटी व अध्यक्ष बनाया जा रहा है एवं बूथ जीतो चुनाव जीतो के रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कैसे एनडीए के शासन में आने से पहले बिहार में जंगलराज हुआ करता था, अपरहण, हत्या, बलात्कार, लूट-पाट, दंगा ये सब आम बात था। अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा था। सड़क,पानी,बिजली,अस्पताल जैसे सुविधाओं का नमो-निशान तक ठीक से नही था। पर जब से एनडीए की सरकार बिहार में आई है, जैसे ये सब मुद्दे ही अब खत्म हो चुके हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस मौके पर दर्जनों को संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाबूवरही विधानसभा सीट से पूर्व राजद जिला अध्यक्ष के परिवार ने ठोकी दावेदार
मधुबनी : विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते ही पटना स्थित राजद पार्टी कार्यालय में बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी देने वालों की लाइन लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार लग भग दो दर्जन लोगों ने आवेदन किए हैं। सबों के दावे एवं तर्क अलग अलग है। 1990 के दशक से आज तक के चुनावी इतिहास में दो बार छोड़ शेष सभी चुनावों में राजद उम्मीदवार के रूप में दोनवारी पथलगाढा लदनियां के देव नारायण यादव जिन्होंने 1952 से अब तक मंत्री से बिहार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी तक अपनी पहुंच दर्ज कराया।
उनके निधनोपरांत उनके दामाद रहिकपुर बाबूवरही निवासी प्रो० उमाकांत यादव भी तीन बार जीत कर कब्जा जमाया। देव नारायण यादव के निधनोपरांत उनके परिवार में उस समय किसी की राजनीतिक पहचान नहीं थी, जिसका लाभ दामाद को मिला, जिसे लोगों का आशीर्वाद मिलता रहा। इस बार इस परिवार के छात्र राजनीति से लेकर जनसमस्याओं के निदान के लिए आंदोलनरत रहे। दो बार पंचायत समिति चुनाव जीतने वाले उनके भतीजे राम कुमार यादव ने अपनी दावेदारी में पार्टी कार्यालय में आवेदन दिया है। उनके अनुसार वफादारी के बात करने वाले ऐसे कई लोग टिकट हड़पने के दौर में है, जिन्हें वफादारी का ककहरा ठीक ठीक मालूम नहीं। ऐसे लोगों का सामाजिक सरोकार से कोई लेना-देना नहीं रहा है।
बाबूवरही विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कई चेहरे है, जो बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर देव नारायण यादव के समय से ही लालू प्रसाद यादव की पार्टी के साथ इमानदारी से पार्टी संगठन को मजबूत करते रहे है, जो आज भी तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते है। ऐसे लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो चापलूस चाटूकारों के बल पर टिकट पाने को बेताब दिख रहे है। ऐसे लोगों से साबधान रहने की भी आवश्यकता है। जनता की राय मानें तो विरोधी को शिकस्त देने वालों में स्व० देव नारायण यादव के परिवार से ताल्लुक रखने वाले ही कोई हो सकतें है।
यही मानकर पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने अपना दावा आवेदन पार्टी कार्यालय में पेश किया है। हालांकि वो अपने पूरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके भी राजद को मजबूती देने का कार्य कर रहे हैं।
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आवाह्न पर मधुबनी में किसानो का रोषपूर्ण प्रतिरोध
मधुबनी : 5 जुन 2020 को भारत सरकार द्वारा किसान विरोधी पारित तीन अध्यादेश जिसमे कृषि उपज, वाणिज्य एव व्यापार संवर्धन व सुविधा अध्यादेश 2020 मुल्य आश्वस्ती वंदोवस्ती एवं सुविधा किसान सेवा अध्यादेश तथा आवश्यक वस्तु कानून 1955 मे संशोधन अध्यादेश एवं विजली बिल अध्यादेश 2020, डीजल के मुल्य मे वृद्धि, पर्यावरण अनापत्ति नियमो मे परिवर्तन मुक्त व्यापार संघियो जिसमे आरसीइपी सहित किसानो की कर्जमुक्ति, ₹10000 मासिक पेंशन सीटू के आधार पर लागत का डेढ गुणा दाम तथा प्रीमियम मुक्त खेसरा के आधार पर सभी फसलो के लिए पुनः बीमा योजना लागू करने, बाढ सुखाड एवं बिजली संकट के स्थायी समाधान हेतु हाईडैम निर्माण सहित अन्य मांगो को लेकर आज संसद सत्र के प्रथम दिन संपूर्ण देश मे किसानो का राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध का आयोजन किया गया।
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जयनगर, राजेंद्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया, एवं जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार को बंद कर विरोध जताया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व किसान नेता कृपानन्द आजाद, मनोज मिश्र, मिथिलेश झा, सूर्य नारायण महतो, लक्ष्मण चौधरी, अशेश्वर यादव, राकेश कुमार पांडेय, सत्यनारायण राय, रामनारायण यादव, मोतीलाल शर्मा, आनंद ठाकुर, विंदेश्वर यादव, मो० फारूक, बद्रीनारायण झा ने किया।
राजकीय औषधालय को चालू करने की मुहिम बना जन-आंदोलन
मधुबनी : जिले के लौकहा विधानसभा अंतर्गत सिसवार गाँव मे वर्षों से बंद पड़े राजकीय औषधालय को चालू करने की मुहिम अब जन-आंदोलन में तब्दील हो चुका है। इस मुहिम को आज सोनू झा की अध्यक्षता में सिसवार अस्पताल से लेकर इस पूरे पंचायत में पैदल मार्च कर किया गया। मार्च के अंत में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल आज खंडहर बने भवन के सामने प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि पिछले चार महीने से युवाओं की ये मुहिम सोशल मीडिया पर चल रहा था, पर अब यह मुहिम जमीनी स्तर पर आ चुका है, और जब तक यहाँ पूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही बनाया जाता है, तब तक यह मुहिम “अस्पताल नहीं तो वोट नही” जारी रहेगा। इस मुहिम में सैकड़ों युवा का साथ मिला। उन सभी युवाओं का कहना है की पांच-छह पंचायत में एक भी वोट नही गिरेगा, जब तक अस्पताल निर्माण नही हो जाता।
इस मुहिम में शामिल युवाशक्ति के मेंबर में गजेंद्र झा, अंकित झा, विक्की मिश्रा, विनय झा, विक्की झा, रविन्द्र झा ,गोपाल झा, ललन झा,अविषेक झा, अजित झा, चंदन झा, जितेंद्र राय, सुभाष राय, राजू राय, एडवोकेट कृष्णा कुमार साह, अमन झा, मनोज राय, गौतम ठाकुर, सुधीर पाठक, दीपक मिश्रा, हीरा राय, जयराम राय, प्रशांत मिश्रा, कन्हैया राय, राजदेव राय, अर्जुन झा, श्रवण साहु, शम्भू झा, पप्पू मिश्रा, इम्तियाज, मनीष झा, सिंघानिया संजय, रामचंद्र राम, धर्मेंद्र राय, अंकित गुप्ता, राजेश रंजन एवं सम्पूर्ण ग्रामीणों का समर्थन मिला।
बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने निकाला आक्रोश मार्च
मधुबनी : बिहार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के द्वारा मधुबनी जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र दास एवं मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह मंडल की अध्यक्षता में आक्रोश मार्च निकाला गया। ये आक्रोश मार्च मधुबनी जिले के साहरघाट के हनुमान मंदिर से राम जानकी चौक होते हुए पूरे शहर में घुमाया गया।
इस मार्च के बाद वर्तमान सरकार नीतीश कुमार का विरोध कर उसका पुतला दहन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेद्र दास ने कहा कि अगर सरकार ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो आने वाले 19 तारीख को मधुबनी का चक्का जाम कर नितीश कुमार का विरोध करेंगे। हम सभी सदस्यों का शोषण सरकार के द्वारा अभी तक की जा रही है। वहीं प्रवासी मजदूरों को श्रमिक, विकास मित्र, शिक्षा मित्र को सरकार अपना दर्जा दे। वही सरकार ग्राम रक्षा दल को अनदेखी कर रही है, जो निंदनीय हैं। अगर सरकार हम सभी के मांगों को पूरा नहीं करती, तो पूरे बिहार के ग्राम रक्षा दल सरकार का विरोध कर सरकार गिराने का काम करेगी।
इस मौके पर कमल भगत, सचिन कुशवाहा, बद्री मंडल, विक्रमादित्य, प्रमोद नायक, पुरुषोत्तम यादव, उमाशंकर ठाकुर, राजेश कुमार, संजय यादव, भोला एवं अन्य सैकड़ों सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।
आईपीएस संजीव भट्ट की रिहाई के लिए बीएमपी ने किया प्रदर्शन
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के नेतृत्व में भारतीय मित्र पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आईपीएस संजीव भट्ट को रिहा करने की मांग करते हुए उग्र प्रदर्शन किया।इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर ने कहा कि आईपीएस संजीव भट्ट को राजनेतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है, इसलिए हम महामहिम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि जल्द-से-जल्द उनको रिहा किया जाए।
इस मौके पर सैकड़ों भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एसएसबी ने 160 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 18वीं वाहिनी के अर्राहा बीओपी के इंस्पेक्टर रोहित सिंह कटारिया के नेतृत्व में बीओपी के जवानों ने गस्ती के दौरान 160 बोतल नेपाल निर्मित 300ml की शराब एवं तीन बाइक समेत एक तस्कर को पकड़ने में कामयाब रही। वहीं, दो तस्कर जवानों को देखते ही शराब व बाइक छोड़ कर नेपाली क्षेत्र में भागने में रहे सफल।
कैम्प इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि तस्कर जयनगर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी अशोक यादव का पुत्र अमित कुमार यादव है। करवाई के नेतृत्व में बीओपी इंस्पेक्टर रोहित सिंह कटारिया, एसएसबी जवान पाटिल हितेश, कैलाश गुप्ता, सत्यदेव ओझा, वेद प्रकाश समेत अन्य जवान शामिल थे।
गिरफ्तार तस्कर को बाईक और शराब के साथ जयनगर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया। जयनगर थाना प्रभारी ने बताया की मध निषेध कानून के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया।
सुमित राउत