Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 अक्टूबर : सारण की प्रमुख ख़बरें

युवा गौरव सम्मान से सम्मानित

सारण : छपरा रक्तदान के क्षेत्र में क्रांति लाने एवं युवाओं को रक्तदान के प्रति प्रेरित एवं जागरूक करने के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य एवं रामानंद पर्वत व फुलमति देवी की सुपुत्री रचना पर्वत को दिल्ली के अंध्रा भवन में राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नेशनल यूथ अवॉर्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस गुरु नेपाल आचार्य गुरु कर्मा तन्पाई, राष्ट्रीय युवा प्रोजेक्ट के संस्थापक डॉ एस एन सुभा राव भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन मनोहर जाला मिस इंडिया दिवा 2019 मिस शेफाली सूड उपस्थित थे। ज्ञात हो कि रचना पर्वत अब तक 20 बार रक्तदान कर चुकी है साथ ही साथ आयोजित होने वाले रक्तदान शिविरों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर रक्तदान के प्रति प्रेरित करती रहती है। रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु इन्हें जिले स्तर पर 10 प्रभावशाली महिलाओं में सम्मिलित कर अपराजिता सम्मान से नवाजा जा चुका है।

उत्तरी दहियावां टोला स्लम बस्ती में फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया से जुड़कर निःशुल्क शिक्षा देती हैं रचना एक वेटलिफ्टर भी है ये राष्ट्रीय स्तर पर पांच बार खेल चुकी है। जिसमें अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप घोषित किया जा चुका है एवं राज्य स्तर पर 7 बार बेस्ट वेटलिफ्टर चैंपियनशिप घोषित किया जा चुका है। इनके सामाजिक कार्यों को मान्यता देने हेतु सारण जिला अधिकारी द्वारा प्रेरणा दूत पुरस्कार से नवाजा जा चुका है एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिहार पुलिस महानिदेशक द्वारा द अचीवर अवार्ड से नवाजा जा चुका है। पुरस्कार मिलने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक डॉ. विद्या वाचस्पति त्रिपाठी, नारायण कॉलेज गोरियाकोठी के प्राचार्य डॉ. प्रमेन्द्र रंजन सिंह , फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ,सचिव रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, सैकड़ों सदस्यों ने बधाई दी ।

15 तक फार्म भरे जायेंगे

सारण : छपरा पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2017-19 तथा पीजी थर्ड सेमेस्टर सत्र 2016-18 के परीक्षा फार्म 15 अक्टूबर से भरे जायेंगे. परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तक निर्धारित की गयी है. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा अनिल कुमार सिंह नोटिफिकेशन जारी कर छपरा, सीवान व गोपालगंज के सभी पीजी कालजों के प्राचार्य और जेपीयू के पीजी विभागाध्यक्षों को सूचित कर दिया है. परीक्षा फार्म भरने से सम्बंधित जानकारियां पीजी कालेजों के नोटिसबोर्ड पर सोमवार से प्रकाशित की जायेंगी. वहीं जेपीयू के वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की जायेगी . सारण जिला के जगदम कालेज, राजेंद्र कालेज, रामजयपाल कालेज व जेपीएम कालेज में विभिन्न विषयों के लिये फार्म भरे जायेंगे।

पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार

सारण : छपरा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के समीप एक लॉज से गोपालगंज पुलिस ने अंतर जिला गिरोह के एक खूंखार अपराधी को एक पिस्टन और 37 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर ली। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी के दो साथियों को गोपालगंज पुलिस ने 30 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पूछताछ व निशानदेही पर गोपालगंज पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छपरा भगवान बाजार के समीप छापेमार कर जो सिवान जिले के नरपलिया निवासी बिंदेश्वरी भगत बताया जाता है जहां पुलिस आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सारण : छपरा मढौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव के दोषी अपराधी चाचा चंदन सिंह को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर ली गई है। बताया जाता है कि चंदन अपनी ही पांच वषीय भतीजी से दुष्कर्म की जहां बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने अस्पताल का रुख किया वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंदन को गिरफ्तार कर लिया। जिससे गांव व जिले में रिश्ता को कलंक क चर्चा जोरों पर है।

युवक लापता

सारण : छपरा लाहलापुर थाना क्षेत्र के पंडित पुर गांव से एक युवक का अपहरण का मामला सामने आया है। अपहृत युवक के पिता विष्णु देव राम ने अपने पुत्र राहुल कुमार का अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसमें पड़ोस के ही राजेंद्र राम ने राहुल को बुलाकर ले गया तब से ही राहुल लपता है जहां प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुटी।

शोभा यात्रा निकली गई

सारण : छपरा जेल के समीप भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक पर शाम 7ः00 बजे से निकाली गई भरत मिलान का नगर परिक्रमा करने के बाद देर रात राम भरत का मिलन देखा गया जहां दर्शकों ने संध्या कॉल से चल रहे जागरण प्रोग्राम का लुप्फत लोगों ने उठाया। जहां जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा का समापन और भरत मिलन हुआ।

NSUI देगा धरना

सारण : छपरा एनएसयूआई एवं आर एस ए के आंदोलन समिति के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मालूम हो कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019-22 में नामांकन पर लगी रोक को हटाने हेतु दशहरा पूजा के पूर्व से छात्र संगठन आर एस ए के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाए जा रहे थे।

सारण प्रमंडल के तमाम जनप्रतिनिधियों को भी इस आंदोलन में सहयोग करने हेतु आमंत्रण पत्र दिया गया था। सभी राजनीतिक संगठन के प्रमुखों को भी आवेदन दिया गया था विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर अंतिम लड़ाई विश्वविद्यालय कैंपस में अनशन करने का निर्णय संगठन ने लिया है। अनशन स्थल पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह बैठेंगे। इसमें ना कोई बैनर होगा ना कोई झंडा होगा ।यह आंदोलन पूर्ण रूप से छात्रों के मुद्दे के लिए होगा। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने दिया ।
तमाम तरह के सामाजिक संगठन राजनीतिक संगठनों से भी हम अपील करते हैं कि अनशन स्थल पर आकर इस अनशन कार्यक्रम को समर्थन करें एवं सारण प्रमंडल के छात्र-छात्राओं का भविष्य निर्माण में सहयोगी बने। बैठक में प्रमुख रूप से विकास सिंह सेंगर, परमजीत कुमार, कुमार गौरव, पूनम कुमारी, परमेंद्र कुमार, जिया कुमारी, नेहा कुमारी, सोनू कुमार आदि थे।

60 बोतल शराब बरामद

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा रिविलगंज रेलखंड स्थित गौतम स्थान रेलवे स्टेशन से 60 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि गौतमस्थान रेलवे स्टेशन पर गस्ती के दौरान एक लावारिस बैग बरामद किया गया है। बैग से कुल 60 बोतल अंग्रेजी शराब निकला है. इस दौरान किसी धंधेबाज की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है पुलिस को देखते ही धंधेबाज बैग छोड़कर हट गए थे शराब जब्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आरएसएस कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि

सारण : छपरा प०बंगाल के मुर्शिदाबाद में मारे गए प्रकाश पाल एवम उनके परिवार के आत्मा के शान्ति के लिये आज संध्या6 बजे छपरा के हिन्दू युवाओ के द्वारा एक कैंडल मार्च एवम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । जिसका संचालन दीपक गुप्ता ( जिला अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा, सारण) ने किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल की ममता सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की सारे हदे पार कर रही है और सुनियोजित तरीके से हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है । अभी बीते नवरात्र में 8 लोगों की हत्या हो चुकी हैं और सरकार कुम्भकरणी निद्रा में सो रही है । इस दौरान घर मे घुस कर एक साथ पूरे परिवार की हत्या कर दी जाती है और इस घटना के 5 दिन बाद भी हत्यारें खुलेआम घूम रहे हैं और वंहा की पुलिस मामला को दबाने में लगी है । उन्होंने ममता सरकार को चेतावनी दी कि अगर प्रकाश पाल के हत्यारे को गिरफ्तार कर उनको सजा दे वरना अंजाम बहुत बुरा होगा और साथ ही उन्होंने मोदी सरकार से मांग की कि बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करे । इस सभा मे भार्गव जी , लक्ष्मी जी, अनुज जी , आकाश मोदी, रवि पांडे, निशांत जी के साथ साथ सैकड़ों युवा शामिल हुये।

नोक-झोंक के साथ जुलूस संपन्न

सारण : छपरा रसुलपुर थाना क्षेत्र के विभीन्न गाँवों से परम्परागत निकलने वाले महाबीरी झंडे का जुलूस रविवार को हल्की फुल्की नोक झोंक के साथ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।क्षेत्र के केदारपरसा, चड़वाँ, असहनी व रसूलपुर की जूलूस को देखने हजारों की संख्या में दूर दराज से पुरूष व महिलाएँ पधारती हैं। हाथी, घोड़े व बैण्ड बाजे के साथ निकले चड़वाँ गाँव का अखाड़ा बड़ा हीं रोचक रहा। आखाड़े में परंपरागत हथियारों से लैस युवाओं ने अपनी बेहतरीन कलाबाजी के प्रदर्शन किया। जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मुखिया गणेश साह, डॉ. एसडीपी यादव आदि लोगों ने अहम भूमिका निभाई वहीं भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके।

बिहार में दुसरे स्थान पर है छपरा

सारण : छपरा आयुष्मान भारत के क्षेत्र में सारण जिला रहा दुसरे स्थान पर। आयुष्मान भारत के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने के लिए छपरा शहर के रतनपुरा निवासी विकेश बिहारी को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी के द्वारा सम्मानित किया गया। श्री बिहारी ने यह सम्मान पाकर पूरे सारण जिले का नाम रौशन किया है।

बेस्ट क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया

सारण: छपरा सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण को वर्ष 2018-19 के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव के नेतृत्व में किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए पटना के होटल चाणक्य में आयोजित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड सेरेमनी में सारण में बेहतर कार्य को लेकर लियो क्लब छपरा सारण की पूरी टीम को बेस्ट क्लब अवार्ड से सम्मानित किया गया है. लायन्स क्लब इंटरनेशनल 322 ई के निवर्तमान जिलापाल व उत्तर बिहार के प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ संतोष कुमार पाण्डेय, पूर्व जिलापाल लायन देशबन्धु गुप्ता, लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के केंद्रीय सचिव यशस्वी आलोक ने लायन्स क्लब छपरा सारण के वरीय सदस्य सह लियो क्लब छपरा सारण के लियो चेयरपर्सन डॉ नवीन कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में लियो क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव, लियो क्लब के पूर्व सचिव सह पत्रकार धर्मेन्द्र रस्तोगी, लियो सोनू, लियो प्रकाश, लियो रोहित प्रधान, लियो नारायण, लियो अनुरंजन, लियो प्रेम, लियो धनंजय को इस अवार्ड से सम्मानीत किया ।

वहीं सारण के लिये गर्व की बात यह भी रही की सारण के युवा लियो साकेत श्रीवास्तव को पुरे बिहार, झारखंड में बेस्ट लियो प्रेसीडेंट का अवार्ड भी मिला , जिस पर पूरी लायन एवं लियो टीम सहित सारण को गर्व है । मालूम हो कि वर्ष 2018-19 के दौरान लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा ज़िले के दर्जनों विद्यालयों में प्राथमिक उपचार के सामग्री का वितरण, गरीब बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षण संस्थान की शुरुआत, ग़रीब युवतियों व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन का वितरण, शिक्षा के क्षेत्र में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, शिक्षक दिवस सम्मान समारोह, लियो क्लब के दर्जनों सदस्यों ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान व पौधा रोपण का कार्य, मुसलमानों का पावन पर्व ईद के अवसर पर ग़रीब परिवारों के बीच ईदी का वितरण, युवा दिवस के अवसर पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भाइयों को सम्माननित किया गया, होली मिलन समारोह, देश की सुरक्षा में लगे व सारण के जलालपुर स्थित आईटीबीपी कैम्प में सेना के जवानों व परिवारों के साथ दीवाली मिलन समारोह का आयोजन सहित कई अन्य सामाजिक कार्य किया गया है. उक्त जानकारी क्लब के वर्तमान सचिव लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

समाजसेवा में महिलाओं की भूमिका प्रशंशनीय

सारण : छपरा सामाजिक कार्यो और समाजसेवा में महिलाओं की भागीदारी अग्रसर है इसी कड़ी मे इनरविल क्लब औफ सारण डिस्ट्रिक्ट 325 मे अपना एक अलग पहचान के रूप मे निरन्तर आगे बढ़ रहा है।इनरविल सारण के कार्यो की समीक्षा और क्लब की गतिविधियों की निरीक्षण के लिए डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का आज सारण की धरती पर आगमन हुआ । उसके बाद प्रोजेक्ट का शुरुआत पौधा रोपण के साथ किया । दूसरा प्रोजेक्ट स्कूल मे पढ़ने वाली बच्चियों के लिए एक सीनेटरी पैड वेडिंग मशीन का इंस्टॉलेशन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद ने फीता काट कर किया उसके बाद तीसरा प्रोजेक्ट (अनाथ मुक्त भारत)पर मिशन ममता के तहत जागरूकता के लिऐ टेम्पु पर पोस्टर लगाए।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद ने अपने सम्बोधन मे बोला की इनरविल सारण ने सामाजिक कार्य जागरूकता कार्यक्रम और समाज सेवा मे अपनी भागीदारी सभी सदस्य जिम्मेवारी से कर रही है। इनरविल सारण की रजनी गुप्ता किरण पांड़े कामिनी जायसवाल ममता संजू गूल्ड अंजू फैशन मंजू गुप्ता के साथ स्कूल के प्रधानअध्यापक रमायण प्रसाद शिक्षक शैलेश कुमार अन्य शिक्षको शिक्षिका उपस्थित रहे।

जल्द ही होगा नामांकन

सारण : छपरा अभाविप के कार्यकर्ताओं ने स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019-22 बंद नामांकन को छात्र हित में पुनः कराने की मांग को लेकर छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिले वि०वि० छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से सकरात्मक आश्वासन मिला है कि छात्रहित में नामांकन पुनः शुरू किया जायेगा . इसके लिए नामंकन समिति की बैठक आज हो रहा है। उम्मीद है कि छात्रहित में नामांकन लिया जाएगा नही तो अभाविप आंदोलन जारी रखेगा।

क्शन में डॉक्टर

सारण : छपरा जिले में बाढ़ व जलजमाव के बाद बढ़ रही डायरिया के प्रकोप को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने मेडिकल टीम का गठन कर दिया है। मेडिकल टीम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार मुसहर टोली में पहुंचकर डायरिया से पीड़ित बच्चों का इलाज किया। टीम के द्वारा जरूरी दवाओं व ओआरएस के पैकेट का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वहां पर एंबुलेंस की भी सुविधा मुहैया करायी गयी है। वहीं मेडिकल टीम के द्वारा उस इलाके में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया तथा डायरिया बचाव को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलायी गयी। जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ जल-जमाव के कारण उस इलाके में डायरिया का प्रकोप बढ गया है। शुक्रवार को दो बच्चियों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद से लगातार मेडिकल टीम वहां पर कैंप कर रही है।

टी स्टॉल का उद्घाटन

सारण : छपरा नगर निगम परिसर में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आस्था लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के द्वारा चाय का स्टाल लगाया जाएगा। जिसका विधिवत उद्घाटन नगर निगम आयुक्त उप नगर आयुक्त कनीय अभियंता नगर प्रबंधक नगर मिशन प्रबंधक सीआरपी तथा निगम के कई कर्मी उपस्थित रहे।

दीपावली को लेकर समीक्षा बैठक

सारण : छपरा समाहरणालय सभागार जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में दीपावली पर्व को लेकर नगर निकायों तथा ईईसीएल के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। जहां जिलाधिकारी ने शहर के प्रमुख पथ पर लगी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने और नगरपालिका चौक से गांधी चौक थाना चौक से मौना चौक दरोगा राय चौक गुदरी चौक पर लगे स्ट्रीट लाइटों को सुचारू करने का निर्देश दिया। दरोगा राय चौक और बाईपास बाईपास वार्ड नंबर 22 के सड़कों पर बिजली की व्यवस्था करने की बात कही। शहर में लगे अस्थाई हाय मास्टर लाइट को भी दुरुस्त करने की बात कही और सोनपुर मेला को ध्यान में रखते हुए गंडक नदी के पुल पर दोनों तरफ लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान रिवीलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में भी स्किन लाइट लगाने तथा उस को सुचारू करने की बात कही समीक्षा के दौरान नगर निगम क्षेत्र में चलाए जा रहे जल नल योजना की भी बात की गई। वहीँ एजेंसी द्वारा दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई जबकि इस बैठक में प्रशिक्षु आईएएस श्री वैभव श्रीवास्तव नगर निगम आयुक्त कार्यपालक अभियंता गुड को तथा सभी नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी अभियंता उपस्थित रहे.

जितेन्द्र