Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

14 अक्टूबर : नवादा के प्रमुख समाचार

वितीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

नवादा : नरहट प्रखंड अन्तर्गत कोनिवर ग्राम में सोमवार 14 अक्टूबर को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा रसलपुरा की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को फ्रॉड के समस्याओं से बचने के लिए एवं अन्यों समस्याओं से बचने के उपाय के बारे में नाच – गान के माध्यम से दिया गया ।
शाखा प्रबंधक अजय कुमार मीणा ने लोगों को बचत खाता खोलने के फायदे , विभिन्न तरह के लोन के बारे में जानकारी वितीय समावेशन अधिकारी अमर उजाला ने लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।
वित्तीय साक्षरता सलाहकार विनय कुमार ने लोगों को बताया कि वर्तमान समय में फ्रॉड की समस्याएं इस तकनीकी युग में अधिक इजाफा हो गया है । इस कारण से भारत सरकार नाबार्ड एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सहयोग से इस तरह के जागरूकता कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
मौके पर पकरी पंचायत की मुखिया भीमसेन ने लोगों को बताया कि वर्तमान समय में खाते का विवरण किसी को ना बताएं। सहायक प्रबंधक शशि शेखर ने लोगों को बैंक में चल रहे विभिन्न तरह की योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

मुखिया पति से मिल रही धमकी, चिकित्सक ने लगाई गुहार

नवादा : सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत पूर्व चिकित्सा प्रभारी सह एमबीबीएस डॉ. अजय कुमार चौधरी ने मुखिया पति से मिल रही धमकी के मद्देनजर सुरक्षा की गुहार लगायी है।
बताया जाता है कि विगत 7 सितमबर 019 की संध्या करीब 8 बजे शाहपुर गांव के निशा कुमारी ने अपने बहन मनिता कुमारी को बेहोशी के हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती करायी थी। जिसके बाद चिकित्सक ने उन्हें प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया था।
रेफर की सूचना के बाद सिरदला मुखिया पति बरुण कुमार ने चिकित्सक से यहीं इलाज करने का आग्रह किया तभी मुखिया पति के साथ आए अन्य लोगों ने चिकित्सक के साथ जाति सूचक शब्द से गाली देकर उनके साथ मारपीट किया एवं उनके कमरे में आरएस अंग्रेजी शराब का बोतल रख कर पुलिस को सूचित कर दिया था।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार के निर्देश पर एएसआई परमेश्वर दयाल ने पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचा तो मुखिया पति के शिकायत पर शराब की खाली बोतल के साथ चिकित्सक को सिरदला थाना लाया गया था। थाना परिसर में ब्रेथ एनलाइजर से चिकित्सक की जांच किया तो अल्कोहल शून्य मिलने पर उन्हें थाना से ही मुक्त कर दिया था। जिसके बाद चिकित्सक ने सारे मामले को अपने वरीय अधिकारी सिविल दर्जन को सौंप दिया। सिविल सर्जन ने नवादा आरक्षी अधीक्षक एवं जिलाधिकारी से मार्गदर्शन के बाद उक्त मामले में चिकित्सक के बयान पर सिरदला थाना में मनिता कुमारी, निशा कुमारी एवम् मुखिया पति वरूण कुमार यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया था। करीब एक माह बीत जाने के बाद सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने निशा कुमारी के लिखित आवेदन के आलोक में सिरदला थाना कांड संख्या 424/019 पूर्व चिकित्सा प्रभारी सह चिकित्सक डॉ. अजय कुमार चौधरी के विरूद्ध छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।
बुद्धिजीवियों की मानें तो अस्पताल परिसर में पूरे मामले का विडियो वायरल होने के  बाद भी चिकित्सक के विरूद्ध मुकदमा होने से पुलिस पर कई सवाल खड़ा हो रहा है। एक ही समय की घटना में दूसरा प्राथमिक एक माह बाद होना शक के घेरे में है।
एफआईआर दर्ज होने के बाद चिकित्सक को विभिन्न तरह की धमकी मिलने के कारण चिकित्सक ने सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार से आत्म सुरक्षा की गुहार लगायी है।

बीपीएससी परीक्षा को ले डीएम ने दिये निर्देश

नवादा : नगर भवन जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरणमें सम्पन्न कराने से संबंधित था।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिनांक 15.10.2019 को 12ः00 बजे मध्याह्न से 02ः00 बजे अपराह्न तक बिहार लोक सेवा आयोग 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिले में कुल 19 केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें 10400 (दस हजार चार सौ) परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है ।
उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने केन्द्रों पर 11ः00 बजे पूर्वा0 तक निश्चित रूप से पहुंच जायें। फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश कराया जायेगा। 12ः00बजे के बाद किसी भी हालत में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि समय से पहले वे अपने-अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंच जांय साथ ही परीक्षा कार्यां के कर्त्तव्यों को भली-भॉती निभायें।
परीक्षार्थीके लिए आवश्यक सूचना :- 1. इस परीक्षा में उम्मीदवारों को औपबंधिक रूप से प्रवेश की अनुमति दी गयी है और उम्मीदवारों को निर्गत प्रवेश पत्र में यह स्पष्ट रूप से अंकित किया गया है। उनकी पात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय साक्षात्कार के समय आवेदन में अंकित तथ्यों की विधिवत जांच/सत्यापन के पश्चात किया जायेगा।
2. आवेदन में अंकित तथ्य किसी भी समय जांच के क्रम में अन्यथा पाये जाने की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है और आयोग की इस परीक्षा अथवा इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में उन्हें भाग लेने से वंचित किया जा सकता है।
3. परीक्षा केन्द्र परिसर जहां परीक्षाहोनी है, में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, इलेक्ट्रॉनिक्स पेन, पेजर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण पूर्ण रूप से वर्जित है। इसकी अवहेलना किये जाने पर आयोग की इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित करते हुए अनुशासनिक दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
परीक्षा कदाचार एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नम्बर – 06324-212261 है। विधि व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये गए।
बैठक में सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सभी वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

रजौली में आइटीआई के लिये जल्द करें भूमि चयन : समाहर्ता

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठकआयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऑनलाइन मोटेशन कार्य में तेजी लायें। ऑन लाइन मोटेशन की समीक्षाअंचल स्तर पर करते हुए उन्होनें सख्त निर्देश के साथ कहा कि अंचलाधिकारी,कर्मचारी की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी साथ ही लापरवाह कम्प्यूटर ऑपरेटर पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि अंचल स्तर पर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करें। जीरो जमाबंदी रिर्पोट फॉरमेट मे एक सप्ताह में रिर्पोट भेजने का आदेश अंचलाधिकारी को दिया। शुद्धी पत्र निर्गत कर डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। जिस भूधारी का जमाबंदी होगा उसी का रजीस्ट्री भी होगा। कृषि लोन हेतु आवेदक का एल.पी.सी शीघ्र ही निर्गत करें, अनावश्यक रूप से विलंब ना करें।
उन्होनें कहा कि अंचल स्तर पर एम.जे.सी, कोर्ट केश, आर.टी.आई जैसे मामलों को शीघ्र निष्पादित करें साथ ही ऑनलाइन लगान अपडेशन कार्यको बढ़ावा दें। जल जीवन हरियाली अंर्तगत रियल सर्वे सूचि के अनुसार कुआँ एवं तालाब का भौतिक सत्यापन कर 25 अक्टूबर तक सभी अंचलाधिकारी एैप पर लोड करना सूनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एन.ओ.सी. ,एकलव्यभवन निर्माण एवं महादलित टोलो में वर्क शेड निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करायें। ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के विस्तार के लिए कस्तुरबा विद्यालय कौआकोल, हिसुआ, नरहट, रजौली, गोबिंदपुर, रोह, अंचल में जमीन उपलब्ध करायें। आइ.टी.आइ रजौली हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा राजवर्द्धन, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा रजौली विमल सिंह आदि मौजूद थे।

माहुरी समाज ने पंचायत कर निपटाया विवाद,शादी पर लगा विराम

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल बाजारके रिया होटल में माहुरी समाज की बैठक रजौली मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में रविवार को की गई।
बैठक में रजौली निवासी ध्रुव राम के पुत्र वशिष्ठ कुमार के द्वारा शादी के पूर्व लङकी के साथ की गयी अश्लील हरकत व विरोध करने पर परिजनों के साथ मारपीट का मुद्दा छाया रहा।
बताया जाता है कि वशिष्ठ की शादी गया निवासी सुनील प्रसाद की बहन से एक माह पूर्व तय हुआ था। 29 नवंबर को शादी की तारीख तय की गई थी। शादी के पूर्व लड़के ने लड़की को देखने के लिए होटल में मिलने बुलाया था । उसके बाद लड़के द्वारा लड़की के साथ गंदी हरकत करने लगा। जिसका लड़की के परिवारवालों ने विरोध किया तो लड़के द्वारा लड़की पक्ष के साथ मारपीट किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रविवार को रजौली में समाज के लोगों द्वारा पंचायती कराया गया और लड़के के पिता ने समाज के समक्ष माफी मांगी तब जाकर मामले का निराकरण किया गया। बाद में संबंध को स्थगित करने का निर्णय लिया और तत्काल सामान व नकदी वापस दिलाया गया ।
लड़की के भाई सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रकार लड़का वशिष्ठ कुमार द्वारा पूर्व में भी एक परिवार के साथ संबंध बनाकर तोड़ दिया गया था। ऐसे में समाज के पहल के बाद मामले पर विराम लग गया है । शादी के बाद दहेज हत्या से अच्छा है कि पहले ही सब कुछ पता चल गया। बता दें इसके पूर्व कई भोले-भाले परिवार के साथ संबंध बनाने का झांसा संबंध विच्छेद किया जा चुका है।

युवक ने फांसी लगा की खुदकशी

नवादा : उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के धमनी गांव में युवक ने फांसी लगा खुदकशी कर ली। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर खुदकशी के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
बताया जाता है कि जब घर के सभी सदस्य बाहर थे यमुना मिस्री के पुत्र जितेश ने कमरे में फांसी का फंदा लगा खुदकशी कर ली। जब घर के सदस्य पहुंचे तो कमरे की हालत देख परेशान हो उठे । तत्काल सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
आत्महत्या के का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत

नवादा : सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सिधौल गांव के पैन के पानी में डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गयी। शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार किया है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया है तो परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि सिधौल गांव की दो सहेली पैन के पानी में स्नान करने गयी थी। इस क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण एक दूसरे को बचाने के चक्कर में दोनों के डूबने से मौत हो गयी । काफी देर बाद घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन आरंभ की तब पैन से शव को बरामद कर आनन-फानन में बगैर पुलिस को सूचना दिये शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक बालिकाओं में 09 वर्षीय पिंकी कुमारी पिता सिटन यादव व 7 वर्षीय शोभा कुमारी पिता आनन्दी यादव शामिल हैं। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दोनों मौत की पुष्टि की है।

महुआ शराब की भट्ठी में झोंक दिया दर्जनों पेड़

नवादा : बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र पर स्थित रजौली प्रखंड के जंगली इलाके में दर्जनों हरे पेड़ों को काटकर इन जंगलों में चल रहे अवैध शराब की भट्ठियों में झोंक दिया गया है। धंधेबाज धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई कर शराब निर्माण के लिए जलावन के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे वन संपदा के साथ ही पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है।
आलम ये कि दर्जनों पेड़ काटे गए हैं और विभाग चुपचाप आंखें मूंद बैठा रहा। ऐसे में व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ सरकार पर्यावरण बचाने को लेकर पौधारोपण पर जोर दे रही है।
दूसरी तरफ वन विभाग जंगल में लगे हरे भरे पेड़ों को बचाने में नाकामयाब साबित हो रही है। अगर आपको हरे पेड़ की कटी हुई खूंटी को देखना हो तो आप रजौली वन क्षेत्र के पिछली, फुलवरिया डैम से सटे जंगली इलाके में देख सकते हैं।
पेड़ की खूंटी पर्यावरण की बर्बादी की कहानी बयां कर रही है। कुछ माह पूर्व तक जहां दूर-दूर तक हरियाली फैली थी वहां आज इन हरे पेड़ों के कटने से बिरानगी दिख रही है। फिर भी विभाग वन बचाने का राग अलाप रही है। रजौली वन क्षेत्र में पेड़ों की देखभाल के लिए रेंजर से लेकर वनपाल,वनरक्षी, गार्ड आदि कार्यरत हैं। उसके बाद भी वनों की कटाई होना कई सवाल खड़ा करती है।
वन विभाग की लापरवाही से जंगल में बेशकीमती महुआ,शीशम, सखुआ, लिप्टस आदि पेड़ों की कटाई की गई है। इस संबंध में रेंजर विवेकानंद स्वामी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी लोग हरे पेड़ को काटने में संलिप्त होंगे उन पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जंगल जा रही लङकी के साथ छेड़छाड़, मारपीट कर किया जख्मी

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत पांडेयडीह की जंगल लकङी काटने जा रही 16 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ किया गया है । विरोध करने पर राॅड से सर व पैर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।
बताया जाता है कि किशोरी जंगल लकङी काटने जा रही थी । इसी क्रम में कुछ अज्ञात युवकों ने छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया । विरोध करने पर राड से सर व पैर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । बेहोशी की हालत में उसे जंगल जा रहे अन्य लकङहारों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करा सूचना परिजनों को दी ।
इस बावत पीङित पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।

मारपीट में महिला जख्मी, तीन नामजद

नवादा : सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सोनवे गांव में भू विवाद को ले अहले सुबह हुई मारपीट की घटना में महिला जख्मी हो गयी। जख्मी शोभा देवी पति संतोष चौधरी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
बताया जाता है कि शोभा देवी अहले सुबह खेत की कोङाई कर रही थी। इस क्रम में अमर चौधरी, तुशी कुमारी व पूजा कुमारी ने अचानक लाठी-डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया ।
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । इस बावत पीङिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।