Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

14 अक्टूबर : मधुबनी की प्रमुख ख़बरें

जिला युवा कांग्रेस की हुई जयनगर में बैठक

मधुबनी : जयनगर के सीमांचल होटल में आज जिला युथ कांग्रेस की बैठक हुई। इस बैठक में जयनगर नगर कमिटी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मधुबनी जिला कांग्रेस युथ कांग्रेस अनुरंजन सिंह ने की। इस मौके पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने भी इस बैठक में शिरकत की और यूथ कांग्रेस कमिटी की नई इकाई को बधाई एवं देशहित में कांग्रेस के वसूलों ओर चलने को कहा। मौके पर कांग्रेस के नेता श्री विशम्भर पूर्वे, महावीर पंजियार, डॉ० मुकेश महासेठ, रामचंद्र साह, मो० चांद, दिलीप सिंह, रविन्द्र पोद्दार एवं अन्य कई नेतागण मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से जयनगर नगर युथ कांग्रेस अध्यक्ष मो०सईद अहमद को बनाया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी वरिष्ठ कांग्रेस के नेताओं को माला और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने किसी कमर

मधुबनी : मधुबनी एसपी डॉ० सत्यप्रकाश ने रविवार को जिले के पुलिस अफसरों के साथ विधि-व्यवस्था पर समीक्षा बैठक किया। एस०पी० ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों एवं समाज मे अशांति फैलाने वालों पर कारवाई के लिए ही मुख्यालय से विधि-व्यवस्था एवं अनुसंधान कार्य को अलग किया गया है।
मुहर्रम, दुर्गापूजा सहित अन्य धार्मिक त्योहार में विधि-व्यवस्था बिगाड़ने एवं समाज के विरुद्ध अपराध में शामिल लोगों की सूची बनाई जा रही है। गुंडा पंजी में नाम दर्ज कर ऑनलाइन करने की तैयारी चल रही है। डॉ० सत्यप्रकाश ने बताया कि ऐसे लोगों का आचरण प्रमाण पत्र निर्गत नही किया जाएगा साथ ही ऐसे लोगों को सारी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएगा। एसपी ने सभी थानों को निर्देश देते हुए कहा कि विधि-व्यवस्था से संबंधित सभी सूची जल्द देने को कहा और कहा कि सभी लोगों पर केस दर्ज होगा। इस समीक्षा बैठक में सभी थानों के इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी मौजूद थे।

मधुबनी समाहरणालय के सामने भारतीय मित्र पार्टी के द्वारा 7 सूत्री मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया

मधुबनी : धरना सभा स्थल से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि ज्यादा दिन अगर किसी पार्टी को सत्ता मिल जाती है तो उसमें अहंकार आ जाता है और वह ऐसे फैसले लेने लगती है। जिसमें जनता के हितो कि अनदेखी की जाती है। जब से केंद्र मे भाजपा की सरकार बनीं है तब से अब तक कई ऐसे फैसले केंद्र और राज्य सरकार द्वारा ली गईं है जो जनता को परेशान करके रख दिया। धनेश्वर महतो ने कहा कि अगर हमारी मांगो पर सरकार यथाशीघ्र विचार नही करती है तो बहुत जल्द बड़ा आन्दोलन करेंगे।

मधुबनी जिले के जयनगर में बन रहे पक्के के डिवाइडर

मधुबनी : शहर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया की जयनगर नगर पंचायत शहर के सौंदर्यीकरण ओर शहर को व्यवस्थित करने के लिए प्रयत्नशील है। इसी दिशा में पिछले साल शहर के कुछ संस्थाओं ने स्वच्छिक तौर पर लोहे का डिवाइडर शहर के मैन रोड में लगवाया था, जो कुछ दिन बाद ही लोग हटा कर साइड कर देते हैं। इसी बाबत नगर पंचायत ने अपनी शशक्त कमिटी में पास कर पूरे शहर में पक्के के रोड डिवाइडर बनाने का निर्णय पास किया और पिछले दिन से शहर के में रोड में महावीर चौक से भेलवा टोल में फर्स्ट फेज के आधार पर चयनित कर पक्के के रोड डिवाइडर बनाना शुरू कर दिया है। पक्के के डिवाइडर बनने से कम से कम इस शहर को जाम और बेतरतीब रोड पर खड़े वाहन से मुक्ति मिल जाएगी।

लूट मे शामिल 05 अपराधियों को SP द्वारा गठित पुलिस टीम ने दबोचा

मधुबनी : एसपी डॉक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि भैरवस्थान थाना अंतर्गत NH -57 में एक कट के पास 10 अक्टूबर को रात्रि करीब 11:20 बजे अज्ञात अपराधियों वादी संजीव कुमार राम का पीछा करते हुये कट्टा से मारकर सिर एवं चेहरा जख्मी कर संजीव कुमार राम की मोटरसाईकिल एवं साथ मे अन्य जरूरी कागजात लुट लिये थे।

इस संदर्भ मे संजीव कुमार राम ने भैरवस्थान थाना मे अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ करायी थी। इस कांड के उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, मधुबनी द्वारा गठित टीम का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझापुर कर रहे थे। छापेमारी के क्रम मे मनीगाछी थानान्तर्गत भटपुरा से पाँच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इस अपराधियों पर विभिन्न थाना में मामला दर्ज है।
पुलिस को इन अपराधियों के पास से एक लुटी गईं मोटरसाईकिल, एक लूट में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल, पाँच हज़ार नगद, एक लूट मे प्रयोग किया गया देसी कट्टा और मोबाईल पाँच बरामद हुआ है। इस टीम मे शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

मधुबनी के बेनीपट्टी में गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन, मंत्री विनोद नारायण झा हुए शामिल

मधुबनी : मधुबनी के बेनीपट्टी-बेहटा स्थित कालिस्थान के समीप से गांधी संकल्प यात्रा निकाली गयी। जिसमें बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा सहित अन्य गणमान्य शामिल हुए। इस दौरान मंत्री सहित अन्य लोग पूरे मुख्यालय का पैदल भ्रमण किये। मौके पर मंत्री श्री झा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विचार विराट व व्यापक है। उन्हीं के बताये गये रास्ते को अपनाकर 31 अक्टूबर तक गांधी संकल्प यात्रा निकालकर स्वच्छता अपनाने, सिंगल यूज़ पोलीथिन का व्यवहार परित्याग करने और जनसंख्या नियंत्रण कर देश की धरती पर बढ़ रहे बोझ को कम करने के लिये लोगों को जागरुक किया जा रहा है।