14 मई : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

सूखे से परेशान किसानों ने सड़क जाम किया

वैशाली : सूखे से जूझ रहे सेंदुआरी पंचायत के लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर दी। सूखे का सामना कर रहे पंचायत के विवश लोगों ने बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिला प्रशासन की बेरुखी देख हाजीपुर-महुआ मार्ग को तीन स्थानों पर जाम कर दिया। इन लोगों ने सड़क पर शामियाना लगा लिया। सूचना मिलने पर हाजीपुर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई पर लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे।
जाम में शामिल लोगों ने मौके पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग की। प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे; परन्तु ग्रामीणों ने उनकी भी एक नहीं सुनी। ग्रामीणों की मांग थी कि पंचायत में नलजल योजना से सबमर्सिबल पंप द्वारा पानी दिया जाए; इसपर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने असमर्थता जताई तथा टैंकर से पानी दिलाने की बात कही। परन्तु ग्रामीणों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया; तब प्रखंड विकास पदाधिकारी भी लौट गए। ग्रामीणों ने पूरे दिन सड़क जाम रखा; अंत में कोई हल नहीं निकलता देख वापस लौट गए।

बोलेरो की चपेट में आने से बच्ची की मौत

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र स्थित भोरहां गांव में एक बोलेरो को बैक करने के दौरान एक तीन वर्षीया बच्ची चपेट में आ गयी तथा उसकी मृत्यु हो गयी। बच्ची का नाम शिवानी कुमारी था, जो इसी गांव के वीर बहादुर राय की पुत्री थी। यह घटना सोमवार को हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर के दरवाजे पर ही खेल रही थी और इस बीच गांव का ही एक चालक बोलेरो बैक करने लगा तभी बच्ची बोलेरो की चपेट में आ गयी और उसकी मृत्यु हो गयी। बच्ची के साथ इस हादसे की सूचना मिलते ही उसके घर के लोग अंदर से दौड़ते हुए बाहर निकले तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए।

swatva

शराब कारोबारी गिरफ्तार

वैशाली : गोरौल थाना की पुलिस ने सोमवार को रूकमंजरी गांव से एक अवैध शराब के कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो शराब व्यापारियों में से एक मौके से भाग गया। गोरौल थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रसूलपुर कोरिगांव के रूकमंजरी गांव से राघवेंद्र कुमार उर्फ बड़कू के घर के पीछे खेत मे खर-पतवार के नीचे शराब छुपाकर रखा हुआ है। इस छापेमारी में दस कार्टन शराब बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सारे शराब एडिप्सन कंपनी के हैं तथा इन बोतलों पर ‘फॉर सेल इन हरियाणा’ लिखा हुआ है। इस छापेमारी में मुख्य कारोबारी राघवेंद्र कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, पर उसका साथी राहुल राय भाग निकला। इस छापेमारी में सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह के साथ सैप बल के जवान शामिल थे।

डेढ़ लाख रुपये छीने

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में एक दुकान पर खड़े एक व्यक्ति से बाइक सवार दो अपराधियों ने एक बैग में रखे डेढ़ लाख रुपये छीन भाग गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाजीपुर राजपूत नगर के निवासी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक की सिनेमा रोड स्थित मुख्य शाखा से डेढ़ लाख रुपये की निकाले थे और इन पैसों को फोल्डर बैग में रख घर जा रहे थे। घर जाने के क्रम में सिनेमा रोड में ड्राईक्लीनर से धुलाई के लिए दिया गया कंबल लेने के लिए रुके थे; तभी मुँह को गमछे से ढक इन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस मामले की प्राथमिकी हाजीपुर नगर थाना में दर्ज कराई गई है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here