14 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

एक्सप्रेस गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

सारण : छपरा प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस गाड़ियों में अतिरिक्त कोच निम्नवत् लगाया जायेगा। अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा। इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश  लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है।

15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 13 मई, 2019 को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

swatva

15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 15 मई, 2019 को वाराणसी सिटी से शयनयान  श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरीचैरा एक्सप्रेस में 13 एवं 15 मई, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।

15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरीचैरा एक्सप्रेस में 14 एवं 16 मई, 2019 को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।

15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 15  मई, 2019 तक गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का  एक कोच ।

15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 17 मई, 2019 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।

15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 15 मई, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस में 16 मई, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।

15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में गोरखपुर से 15 मई, 2019 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच ।

15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 17 मई, 2019 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस में लखनऊ से 13 मई, 2019 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस में छपरा से 14 मई, 2019 को शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच।

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 14 मई, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का दो अतिरिक्त कोच

15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 मई, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का दो अतिरिक्त कोच।

इस की सूचना पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी।

जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख की घोषित

सारण : छपरा विश्वविद्यालय ने सेकेंड सेमेस्टर 2016-18 एवं चतुर्थ सेमेस्टर 15-17 की परीक्षा फॉर्म भरने के तारीख घोषित कर दिया है। परीक्षा फॉर्म 14 मई 2019 से लेकर 20 मई 2019 तक बिना किसी अतिरिक शुल्क के भरे जाएंगे। द्वितीय सेमेस्टर के लिए निर्धारिक शुल्क 500 तथा चतुर्थ सेमेस्टर के लिए 570 रुपया निर्धारित किया गया हैं। छात्र परीक्षा फॉर्म को विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.jpuresults.in पर ऑनलाइन भर के उसकी प्रिंटआउट सभी कागजातों के साथ संलग्न करके महाविद्यालय के विभागों में सत्यापित करके जमा करेंगे। परीक्षा प्रपत्र में विश्वविद्यालय से प्राप्त पंजीयन संख्या को संलग्न करना अतिआवश्यक है।

शटर काट दुकान में की चोरी

सारण : छपरा अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय के समीप एक किराना दुकान का शटर काट चोरों ने हाथ साफ कर लिए। वही सूचना दिए जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर दुकानदार सुभाष पंडित से दुकान से चोरी गई सामानों का व्यवरा लिया। बताया जाता है कि 10,000 हजार रुपए नगद सहित लगभग 50,000 हजार रुपए का सामान चोरी हो गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शरू कर दी है।

पिटाई से भड़का दूल्हा शादी से किया इनकार

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के चकाजी गांव निवासी शिव रतन शाह की बेटी की शादी के लिए बारात बलिया जिले के रामनगर दिधार गांव से आई थी। बारात में डीजे पर डांस को लेकर हुई विवाद में सारातीयो ने बारातियों को जमकर पीटा। इस घटना के बाद दूल्हा समेत सभी बाराती शादी से इनकार करने लगे और वहा से भागने लगे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच बचाव के बाद दूल्हा समेत सभी बारातीयों को वापस लाया गया और विवाह संपन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here