Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स ने शुरू की ऐंजल पैड-बैंक

सारण : छपरा सामाजिक, गैर-राजनैतिक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स” महिला सशक्तिकरण को समर्पित संगठन “स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” अभियान के तहत संस्था माहवारी स्वच्छता के प्रति शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता के लिए प्रयासरत रही है। इसी क्रम में आज शहर के जायका रेस्टोरेंट में ऐंजल पैड-बैंक की शुरुआत की गई, ऐंजल पैड-बैंक की शुरुआती अवधि एक साल के लिए निर्धारित की गई है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। दीप प्रज्वलन कर संस्था के अभियान ऐंजल पैड-बैंक की औपचारिक शुरुआत मेयर प्रिया देवी, उपमेयर अमृतांजलि सोनी, डॉ किरण ओझा, नीलम देवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर प्रिया देवी ने कहा कि संस्था द्वारा शुरू किया गया एंजल पैड-बैंक महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय है। उपमेयर अमृतांजलि सोनी ने बताया की ऐसे कार्यक्रम से समाज मे एक नई लौ जलाती है। संस्था के कई जागरूकता कार्यक्रम में शामिल डॉ किरण ओझा ने कहा कि यह कार्यक्रम किशोरावस्था में होने वाली हार्मोनल असन्तुलन के कारण होने वाले  परेशानियों के प्रति किशोरियों को जागरूक करती है।

ऐंजल पैड-बैंक की अवधि एक साल की होगी ऐंजल पैड-बैंक के बारे में संस्था के भवर किशोर ने बताया कि ऐंजल पैड-बैंक पूर्णतः मुफ्त अभियान है, संस्था के सदस्यों के द्वारा अनुशंसा पर ऐंजल पैड-बैंक से मुफ्त में सेनेटरी पैड का वितरण किया जायेगा साथ ही महिला चिकित्सक के साथ जागरूकता के कार्यक्रम भी चलाए जायँगे, संस्था की कोशिश रहेगी कि माहवारी स्वच्छता पर महिलाओं को जागरूक किया जाए। संस्था ने उन संस्थाओं और महिला सशक्तिकरण से जुड़े लोगों से अपील भी किया और कहा कि माहवारी स्वच्छता के कार्यक्रम में सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। ऐंजल पैड-बैंक का लोगो और हेल्प बुक का भी अनावरण किया गया, जायका के नवीन द्वारा पूरे खर्च का वहन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऐंजल द हेल्पिंग हैंड्स की अध्यक्षा अर्चना किशोर, सिंटी, दुर्गेशनंदनी, प्रीति, खुशबू, अपूर्वा, मिताली, जयश्री, नेहा, अंशु, रौशनी, सोनम, प्रीति श्रीवास्तव, तनु, पूजा, गुड़िया, माँ यूथ आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष शशि शेखर, सीपीएस से अनिता श्रीवास्तव, रेडियो मयूर से अभिषेक अरुण, एनसीसी कंप्यूटर से अभिजीत सिन्हा, महिला मित्र समूह से रिंकी मिश्रा, सारण कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की अध्यक्षा सीमा सिंह, कश्मीरा सिह, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ो मौजूद रहे स्वागत भाषण रिबेल के निदेशक विक्की आंनद व धन्यवाद ज्ञापण जया सोनल ने किया।

दो भैसों की हुई चोरी

सारण : छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन गांव निवासी शंभू सिंह की दो भैसों की चोरी होने की सूचना मिलते ही गांव के लोगों और पुलिस ने जब पीछा किया तो चोरों ने फायरिंग करते हुए दो भैसों को ले भागे। बताया जाता है कि भैंसों का कीमत लगभग एक लाख बीस हजार रुपये बताई जा रही है। वहीं घटना के संबंध में चोरों का पीछा किए जाने के क्रम में चोरों ने जब फायरिंग की उसमें गांव के राम बचन सिंह, भोला सिंह, रविंद्र सिंह घायल हो गए जिनका इलाज एकमा में एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

मेरा भारत स्वर्णिम भारत के तहत लगाई गई प्रदर्शनी

सारण : छपरा जयप्रकाश महिला महाविद्यालय जगदम प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा ‘ मेरा भारत स्वर्णिम भारत ‘ कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी लगाया गया। जिसके माध्यम से युवाओं में भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिक मूल्यों, चरित्र निर्माण की जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मधु प्रभा सिंह ने अतिथियों के साथ करते हुए कहा कि महिलाओं को सुशिक्षित और सुसंस्कृत किए बिना स्वर्णिम भारत की कल्पना अधूरी है। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पूनम कुमारी ने कि जबकि इस अवसर पर पंच तपा दीदी, बीके महेश, भाई बीके, संतोष बीके, सुमी वीके, जुनमूनि बीके, अनामिका सहित महा विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

जीआरपी ने जब्त किए 21 बोतल अंग्रेजी शराब

सारण : छपरा जंक्शन पर जनसाधारण एक्सप्रेस के जनरल कोच से लावारिस हालत में पड़े एक बैग से कुल 21 बोतल अंग्रेजी शराब चेकिंग के दौरान पाया गया। पुलिस द्वारा आसपास के यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने अपना सामान होने से इंकार कर दिया। इसकी जानकारी जीआरपी प्रभारी सुमन प्रसाद सिंह ने दी।

बहुचर्चित बॉडीगार्ड हत्याकांड में अगली सुनवाई 26 मार्च को

सारण : छपरा विशेष कोर्ट एडीजे नवम उदय कुमार उपाध्याय के न्यायालय में बहुचर्चित बॉडीगार्ड हत्याकांड मसरख थाना कांड संख्या 224/12 की विशेष वाद संख्या 78/15 में आरोपित बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह उपस्थित हुए। सुधीर कुमार सिंह की और से समय आवेदन न्यायालय में दिया गया था। दीनानाथ सिंह एक अन्य न्यायालय के द्वारा दिए गए सजा में झारखंड जेल में बंद है। आरोप गठन को लेकर अपर लोक अभियोजक अखिलेश कुमार सिंह ने कोर्ट मे बहस किया बचाव पक्ष की ओर से आरोप गठन के बिंदु पर कोर्ट मे बहस किया गया और कोर्ट से निवेदन किया गया कि अभी अभियोजन के द्वारा कुछ आवश्यक कागजात नहीं दिया गया है। कोर्ट ने बचाव पक्ष को बहस के लिये अगली तिथि 26 मार्च मुकर्रर की है। बताते चलें कि कांड के सूचक बीजेपी नेता उपेंद्र सिंह ने अपने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि 22 दिसंबर 2011 को बीडीसी की बैठक प्रखंड कार्यालय में चल रही थी जिसमें इन आरोपियों द्वारा उनके निजी गार्ड मुन्ना सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी।

स्वास्थ्य निर्देशक ने डॉक्टरों के साथ की बैठक

सारण : छपरा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य निर्देशक की अध्यक्षता में डॉक्टरों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलाए जा रहे आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्यों में गति लाने की बात कही। उन्होंने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिए कई उपाय बताएं। तथा बैठक में उपस्थित डॉक्टर से भी बेहतर कार्य का सुझाव मांगा। वहीं अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि परिसर की स्वच्छता सबसे बड़ा इलाज है। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ ललित मोहन प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार, डॉ भारती सिंह, डॉक्टर भूपेश कुमार, डॉ किरण झा, डॉक्टर विद्या भारती, डॉक्टर नीला सिंह, डॉ अजय कुमार शर्मा, डॉ एचएन प्रसाद, दहेज प्रसाद, डॉक्टर एचडी सीन, डॉ एके सिंह, डॉक्टर राकेश कुमार, डॉक्टर बुशरा परवीन, डॉक्टर एके दुबे, डॉक्टर रविशंकर सिंह, डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ ऋषि कपूर, डॉक्टर उत्तम कुमार, डॉ एसपी सिंह साथ ही अस्पताल प्रबंधक लेखापाल बंटी कुमार रजक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

चोरों की तश्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर में पिछले दिनों हुई चोरी में कीमती सामान, पासबुक, एटीएम, डाक्यूमेंट्स सहित लगभग 7 लाख कीमत की चोरी हुई थी। जिसको लेकर सुबह पुलिस डॉग स्कॉट के साथ पहुंची लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं पड़ोसियों के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पोल खोल दी। जिसको लेकर गृह स्वामी व पड़ोसियों के द्वारा चोरी की बात पूछे जाने पर चोरों ने दबंगई दिखाते हुए गृहस्वामी और पड़ोसी रामानुज सिंह को बुरी तरह पीट कर जख्मी कर दिया। चोरों के पक्ष में कई दर्जन लोग खड़े रहे। इसमें लाठी डंडा तथा धारदार हथियार  से वार कर कई को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुनः कई विपक्षी लोग आगए और घायल रामानुज सिंह से मारपीट करने लगे मौके पर लोगों ने दबंग चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दी। पुलिस ने दो को गिरफ्तार करते हुए सीसीटीवी के साक्ष्य के आधार पर मारपीट करने वालों पर प्रथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की।

नेहरू युवा केंद्र द्वारा आगामी आयोजनो की दी गयी जानकारी

सारण : छपरा नेहरू युवा केंद्र इकाई के लेखापाल श्री अशोक सिंह शेरपुरी की अध्यक्षता में जिले के सभी प्रखंड के एनवाईभी के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कार्यालय पर बैठक किया गया। इसमें यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम T Y L C (युवा नेतृत्व समुदाय विकास कार्यक्रम) खेल प्रतियोगिता 28, 29, 30 मार्च को  जिला युवा सम्मेलन 19 से 20 मार्च और सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 मार्च, 2019  गोदावरी पैलेस मौना चौक छपरा में किया जाएगा। श्री शेरपुरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के प्रतिभा उजागर करने के उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कराया जाता है।

मंदिर के वार्षिकोत्सव समापन कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

सारण : छपरा गड़खा प्रखंड के जिगना गांव के संकट हरण महावीर मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह में चल रहे 24 घंटा के अखंड अष्टयाम का समापन गुरुवार को हुई। समापन के बाद व्यास मुनीलाल सांवरिया और उमेश सिंह के बीच दुगोला राम विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के गांव से आए श्रोता काफी मंत्रमुग्ध हो गए। अष्टयाम के दौरान गोपालगंज से आए कलाकार व गांव के नन्हे-मुन्ने बच्चे, राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, गणेश व अन्य देवी देवता के स्वरूप धारण कर सभी को मोहित कर रहे थे। मौके पर श्रीधर बाबा के परम प्रिय शिष्य बालयोगी मुरारी स्वामी, जनार्दन सिंह, पुलिस अवरनिरीक्षक मोहन सिंह, समाजिक कार्यकर्ता बिजय सिंह, नन्द किशोर सिंह  अखिलेश सिहं चन्देल, जगदीश सिंह, नागेश्वर महतो, अवधेश सिंह, विशाल सिंह, रंजन सिंह, रजीत सिंह, फलहारी बाबा, आयूष सिंह, सहित अन्य उपस्थित रहे।

आपसी जमीन विवाद में कई घायल

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर बसंत गांव के वीरेंद्र बैठा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है कि पड़ोस के ही कुछ लोगों ने एकजुट होकर हमला कर दिया। जिसमें पवन बैठा, स्वामीनाथ बैठा, चंदन बैठा, धीरज बैठा, तथा नीरज बैठक को अभियुक्त बनाया गया है। वहीं घायल परिवार वीरेंद्र बैठा की पत्नी कुंती देवी, बेटी रिंकू कुमारी, बेटा झगरू बैठा, तथा सोनू बैठक को आपसी जमीन विवाद को लेकर पीट-पीट कर घायल कर दिए। जिसके बाद घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। आरोपी परिवार ने मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई।