14 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

पोस्टर चिपका कर दी धमकी

नवादा : जिले के पकरीबरावां थानाक्षेत्र गुमटी की दीवार पर पोस्टर चिपका कर घर उड़ाने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी भाकपा माले नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष नंदू यादव के खपुरा मोड़ स्थित गुमटी पर पोस्टर चिपकाया गया है। पोस्टर में लाल मार्कर से निर्लज भाषणबाजी व कम्युनिस्ट पार्टी छोड़ने की बात लिखी गई है। ऐसा नहीं करने पर घर उड़ाने की धमकी दी गई है। पोस्टर में केंद्र व राज्य में अपनी सरकार रहने की भी बात लिखी गई है। इस बाबत नंदू यादव ने थाना में आवेदन देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि यह किसी असामाजिक तत्व की करतूत प्रतीत होती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच अंचल अधिकारी ने गुमटी में लगाये गये पोस्टर को जब्त किया है।

swatva

सड़क हादसे में एक की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या 31पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटना-रांची पथ पर शाहपुर गांव के समीप  ट्रक और जुगाड़गाड़ी (इंजन-रिक्शा) के बीच टक्कर हो गई। जिसमें इंजन रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाहपुर निवासी सत्यनारायण सिंह उर्फ सातो के रूप में की गई है। घटना से गुस्साए लोगों ने पथ को जाम कर दिया। बताया जाता कि चालक इंजन रिक्शा लेकर नवादा से अपने घर लौट रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही इंजन रिक्शा चालक सातो की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने पटना-रांची पथ को जाम कर दिया।

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने में जुट गए। सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र भी वहां पहुंच गए। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here