हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान : जिला जज
सिवान : विश्व रक्तदान दिवस पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का उदघाटन जिला जज मनोज शंकर ने फीता काटकर किया। उन्होंने रक्तदान करने वाली स्वयमसेवी संस्था डीबीडीटी के सदस्यों को गुलाब का फूल देकर हौसला अफजाई किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इसे हर व्यक्ति को करना चाहिए। अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी रक्तदान की जरूरत होती है। एक व्यक्ति के रक्तदान से जहाँ दूसरे व्यक्ति का जीवन बच जाता है वहीं दूसरे व्यक्ति अपार पुण्य का भागी बनता है। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने अपना रक्तदान किया।
इस अवसर पर जिला जज ने रक्त अधिकोष एवं वहाँ की व्यस्था देख काफी नाराजगी जताई। तथा इसकी व्यवस्था के लिए नामित सिविल सर्जन को इस सम्बंध में निर्देश देने का आस्वासन दिया।इसके पूर्व सदस्यों ने जिला जज को बुक्के देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन, डीएलएसए के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पाण्डेय, वरीय पत्रकार मनोज कुमार सिंह सहित दर्जन गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
डॉ विजय कुमार पांडेय