Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

विधायक ने मोदी सरकार 2.0 के उपलब्धियों को गिनाया

सारण : विधायक डॉ सीएन गुप्ता प्रधानमंत्री के पत्र को तेलपा समेत शहर के अन्य जगहों पर मोदी 2.0 के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा इस दौरान किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह मौजूद थे.हर घर भाजपा अभियान की सफलता के बारे में बताते हुए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की चिट्ठी और केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बिहार के जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी यह अभियान चला रही है.हर घर बीजेपी अभियान के प्रति हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पण काबिले तारीफ़ है।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक परिवारों तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया.भीषण गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं की यह मेहनत पार्टी के प्रति उनके लगाव और प्रेम का परिचायक है।

डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि इस अभियान को मिल रहा जनता का प्यार उत्साहित करने वाला है. लोग अपने घरों पर आने वाले कार्यकर्ताओं का न केवल स्वागत कर रहे हैं बल्कि मोदी सरकार के कामों की तारीफ करते हुए नहीं अघा रहे हैं. वास्तव में बीते एक साल में कश्मीर से लेकर कोरोना तक मोदी सरकार ने जो-जो काम किये हैं, उसने सभी के दिलों में एक नई उम्मीद को जन्म दिया है।

उन्होंने कहा कि जो लोग यह मान बैठे थे कि इन मुद्दों पर कोई सरकार कुछ नहीं कर सकती है, अब वह भी मान रहे हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि हमारी यह मुहीम एक महाअभियान की शक्ल अख्तियार कर लेगी।

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन

सारण : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान का आयोजन सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में किया गया । शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान समय में हर युवा यदि इस प्रकार की सोच रखें तो आने वाले समय में रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाएगी विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद ने युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया काफी प्रशंसनीय कार्य कर रही है । संस्था अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने कहा कि आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती है।

रक्तदान करने में मुख्य रूप से अनुराधा कुमारी प्रभात कुमार नितेश कुमार अनूप कुमार गोविंदा कुमार गेटवे के डायरेक्टर रमन कुमार सिंह सत्यानंद कुमार दीपू कुमार विवेक कुमार मनोज कुमार गुड्डू कुमार एवं मनोज कुमार ने रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले सभी रक्त वीरों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया साथ ही साथ ब्लड बैंक के सभी डॉक्टर एवं टेक्नीशियन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, शिविर को सफल बनाने में टीम के सक्रिय सदस्य मकेश्वर पंडित रचना पर्वत संजीव चौधरी सन्नी सुमन आरडी परेड होल्डर टिविंकल कुमारी एवं ममता कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

विधान परिषद चुनाव को ले हुई बैठक

सारण : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष के छपरा आगमन एवं विधान परिषद चुनाव के पूर्व तैयारी के संदर्भ में सारण एकेडमी के प्रांगण में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ जिसमें AISTF के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष केदारनाथ पांडे का स्वागत करते हुए बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ हम सभी शिक्षकों की आन बान और शान है क्योंकि इस संगठन में समन्वय सरलता अस्पष्टता स्थायित्व उद्देश्यों के प्रति जागरूक संतुलन शिक्षक हित के लिए लगातार प्रयास कार्यान्वयन में सुविधा और प्रभावी निर्णय एवं दूरदर्शिता है राष्ट्रीय सचिव के द्वारा राजा दक्ष के शिक्षा और शिक्षकों के हित ने कई उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया।

सभा को संबोधित करते हुए विद्यासागर विद्यार्थी नागेंद्र सिंह ने बताया कि नियोजित ओके हक हुकूक की लड़ाई माननीय के द्वारा लड़ा जा रहा है और इसका सकारात्मक परिणाम बहुत जल्द दिखाई देने लगेगा। बैठक में काफी संख्या में माननीय केदारनाथ पांडे के समर्थकों का हुजूम दिखाई देने लगा पांडे ने अपने संबोधन में बताया कि जब तक नियोजन शब्द को मैं ना हटा दूं तब तक चैन की सांस हम नहीं लेंगे सरकार पर इसके लिए कई तरह के दबाव बनाए गए हैं कॉरोना महामारी के बाद निश्चित रूप से हमारी बातों को सरकार मानेगी और नियोजन वाद शब्द से तमाम बिहार के नियोजित शिक्षकों को मुक्ति मिलेगी।

इस सभा में मुख्य रूप से प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष शंकर यादव प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह और मंडलीय पूर्व सचिव चूल्हनप्रसाद सिंह प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष रजनीकांत सिंह सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी पूर्व अनुमंडल सचिव नागेंद्र सिंह महात्मा गुप्ता डॉ रजनीश दिनेश त्रिपाठी भूपेश यादव जितेंद्र कुमार डॉ विनोद कुमार सिंह आशुतोष मिश्रा प्रखंड सचिव सुनील कुमार अंसार आलम अनवारूल हक अरुण मिश्रा श्याम तिवारी सुजीत कुमार कृष्ण बिहारी सिंह नर्मदेश्वर सिंह दीनबंधु माझी प्रकाश सिंह कुमार अर्ण ज प्रभु बैठा उत्तम कुमार रोशन कुमार कर्ण आलोक आजाद इत्यादि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र राय ने की।

राष्ट्रिय वैश्य महासभा की हुई अहम बैठक

सारण : सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया की अध्यक्षता में कटहरी बाग,राहत रोड स्थित साधु भवन, रामनाथ प्रसाद अधिवक्ता के निवास स्थान पर संपन्न हुई।

इस बैठक में उपस्थित वैश्य जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि आज की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब आम लोगों एवं व्यवसायियों को कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न महामारी एवं लॉकडाउन के कारण घोर आर्थिक संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। छोटे छोटे व्यवसायियों एवं दुकानदारों के कितनें घरों के चूल्हे आज दोनों वक्त नहीं जल रहे हैं इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है। मजदूरों की चिंता और नौकरी पेशा वाले लोगों की चिंता तो सरकार कर रही है। लेकिन व्यवसायियों की आर्थिक मदद जिन्हें राशन कार्ड भी नहीं है, दुकानदारी भी ठप है तथा भूखमरी की स्थिति है एवं बच्चों के स्कूलों की फीस नहीं दी जा पा रही है, उनकी मदद जितनी सरकार को करनी चाहिए वह कहीं दिख नहीं रहा है।

महासभा उन सभी लोगों के लिए चिंतित है, संवेदनशील है एवं उनके साथ उनके दुख में खड़ा है। महासभा के माध्यम से सचिव छठीलाल प्रसाद ने यह मांग किया कि बच्चों के स्कूल की फीस, नगर निगम के होल्डिंग टैक्स, बिजली बिल, जीएसटी एवं इनकम टैक्स इत्यादि में वर्तमान सरकार आम जनों को छूट देकर मदद करे। बैठक में उपस्थित विद्यासागर विद्यार्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि छपरा के व्यवसायियों की सांगठनिक शक्ति ने छपरा के राजनीतिक परिदृश्य को जिस प्रकार से बदला है उसे जारी रखने के लिए वैश्यों की चट्टानी एकता इस चुनावी वर्ष में नितांत आवश्यक है। तभी छपरा का अगला विधायक भी वैश्य कुल से होगा। तमाम वैश्य विरोधी राजनैतिक एवं सामाजिक ताकतें इस वैश्य शक्ति को तोड़ने में लगी हुई हैं।उन सभी के कुत्सित प्रयासों को विफल करने की आवश्यकता है।

राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना ने कहा कि महासभा सदैव व्यवसायियों एवं वैश्य बंधुओं के हितों की रक्षा के लिए विगत 4 वर्षों से भी अधिक समय से निस्वार्थ भाव से निरंतर प्रयासरत है। महासभा के अध्यक्ष -सचिव सारण जिला के समस्त वैश्यजनों के सुख दुख के साथी हैं। जब भी किसी वैश्य के ऊपर संकट आता है तो ये दोनों उसके निदान के लिए जागरूक होकर प्रयास करते हैं।

बैठक में उपस्थित छठी लाल प्रसाद, ओमप्रकाश स्वर्णकार, राजेश नाथ प्रसाद मुन्ना, जयचंद प्रसाद, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, अजय प्रसाद एलआईसी,राज नारायण प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक, चंदन प्रसाद, शोभा देवी पूर्व चेयरमैन नगर पालिका छपरा, शशि भूषण गुप्ता, डॉ इंद्रकांत बबलू, मुकेश कुमार, इंजीनियर संतोष शर्मा, राजेश कुमार, रवि भूषण हंसमुख, प्रवीण कुमार गुप्ता, अमित कुमार गोल्ड अधिवक्ता, विकास चंद्र वर्मा, सुपन प्रसाद बिहारी, शिव नारायण गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, राम नारायण साह, शिवनाथ शाह, कनक कुमार, बृज बिहारी साह, रविशंकर ब्याहुत, रमेश कुमार,शंभू कुमार गुप्ता, संजीत कुमार नंची, अवधेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद, राजेश फैशन, गोविंद प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार, राजेश बम, नवनीत कुमार, सूरज प्रकाश सोनी, गुड्डू कुमार, चंदन कुमार गुप्ता, कन्हैया कुमार, छात्र नेता पवन गुप्ता आदि ने भी वैश्य एकता, आगामी विधानसभा चुनाव में महासभा की भूमिका आदि विषयों पर अपने-अपने विचार रखें। आगत वैश्य बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापन राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना जी ने किया।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया व आईटी सेल निभाएगी अहम भूमिका : इंजीनियर संजीव

सारण : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोसल मीडिया व आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय मिटिंग ZOOM App के माध्यम से होई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत रुप से चर्चा की। और सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया के व और सक्रिय रूप से सोसल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस बातों और विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक लेजाऐं।

बैठक में सारण जिला अध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी कहा हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी व अपने नेता श्री राहुल गांधी जी के विचारों को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक जाएंगे और केन्द्र व नितिश सरकार के विफताओं के साथ नितिश कुमार के 15 सालों के कुशासन को उजागर करेगी। बैठक में सभी प्रदेश सचिव मनिश तिवारी सही प्रदेश सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व उनकी कमिटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अनियंत्रित बालू लदे ट्रक के नीचे आने से दो युवक जख़्मी

सारण : मशरक प्रखंड बाजार स्थित महावीर चैंक बस स्टैंड के पास शनिवार की सुबह अनियंत्रित ओभर लोड बालू लदे ट्रक के नीचे मोटरसाइकिल के दबने से दो मोटरसाइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी में ले जाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देख छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों घायल युवक की पहचान सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाजार के राजू साह के छबीस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार और दूसरा भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बाका जुअर गांव निवासी भोला भारती के छब्बीस वर्षीय पुत्र अमन भारती के रूप में हुई।

दोनों सुबह में पल्सर मोटरसाइकिल से अपने गांव से सिवान मशरक शीतलपुर एस एच-73 से पटना जा रहें थें। कि मशरक महावीर चैक पर छपरा मशरक महम्मदपुर एस एच- 90 पर छपरा के तरफ से आ रही अनियंत्रित ओभर लोड बालू लदे ट्रक के नीचे आ गये। ट्रक छपरा से महम्मदपुर जा रहा था वही मोटरसाइकिल सवार छात्र पटना जा रहें हैं। अमन पटना में रहकर पढ़ाई करता है वही सोनू पढ़ाई के साथ होस्टल चलाता है। मामले में जानकारी होते ही थाना पुलिस से दारोगा राम अशीष प्रसाद, जमादार श्याम बिहारी पांडेय, ने पहुंच घायल के इलाज में मददगार बनते हुए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेज दिया और बालू लदे ओभरलोड ट्रक और दबे मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।

पत्रकारों ने बैठक कर कई गंभीर विषयों पर की चर्चा

सारण : दिन प्रतिदिन पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व धुमिल हो रही पत्रकारिता जैसे गंभीर विषय को केन्द्रित कर वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया सारण जिला इकाई के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छपरा शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत विभिन्न समाचार पत्रों, वेब पॉर्टल व न्यूज संस्थानों के प्रतिनिधियों ने अपने अपने विचार रखे।

सभा की अध्यक्षता कर रहे डब्ल्यूजेआई सारण के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश राज ने कहा कि पत्रकारिता वर्तमान परिवेश मे एक कठिन कार्य हो गया है जिसको लेकर सभी चिंतित है प्रतिदिन किसी न किसी पत्रकार के साथ कोई न कोई अप्रिय घटनाएं की खबरे आम हो गई है जो आने वाले समय के लिए खतरनाक है वही पत्रकारों के लिए भी गंभीर विषय है इसका समाधान जल्द किया जाना चाहिए और इसका निदान हम पत्रकारों को ही करना होगा।

बैठक मे मौजूद वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी ने उपस्थित पत्रकारों को स्वच्छता के साथ कार्य करने व अपने मान सम्मान व कर्तव्यों के साथ किसी प्रकार का समझौता नही करने की बात कही। वही इकाई के महासचिव पंकज श्रीवास्तव ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी पत्रकारिता के क्षेत्र में तो आ रही है लेकिन सीखने के वजाय नाम चमकाने के लिए कई ऐसी गलतियां कर देते है और समस्याएं खड़ी हो जाती है. जबकि ऐसा नही होना चाहिए, पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने से पहले हमलोगों को अपने वर्तणी, सुरक्षा व व्यंगात्मक वार्तालापो पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हम स्वच्छ पत्रकारिता कर पायेंगे।

पिछले दिनों एक वेब पॉर्टल के प्रतिनिधि व डब्ल्यू जे आई के सदस्य हिमालय राज के साथ अचानक हुई घटना ने भी पत्रकारों के लिए चुनौती खड़ा किया है. जिसको लेकर उपस्थित सदस्यों ने जिला प्रशासन के इस कृत्य को निंदनीय बताया व पत्रकार हिमालय राज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया. वही अन्य साथियों को हिदायत भी दिया गया कि विवादास्पद खबरों के संकलन के समय स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करें।

वही हिमालय राज ने कहा कि जिस तरह से तथाकथित संगठन व जिला प्रशासन द्वारा वेब पोर्टल के साथियों को फर्जी पत्रकार कहा जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय है. इसका हम पुरजोर तरीके से विरोध करते है एक तरफ सरकार डिजीटल इंडिया की बात करती है तो दुसरी तरफ जिला प्रशासन को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि वेब पोर्टल के पत्रकार फर्जी कैसे? इन विषयों पर अगामी बैठको में विस्तृत चर्चा होंगी।

रंजीत भोजपुरिया ने कहा कि हर दिन हमें पत्रकारिता के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है. बस कोशिश यही रहनी चाहिए कि पत्रकारिता में इमानदारी व निष्ठा पूर्वक संगठन के साथ जुड़कर कार्य करने की क्षमता का विकास हो। वही पत्रकार मनीष ने बताया कि बिते कई वर्षो से हमने सारण जिला मे कई पत्रकार संगठनो को कार्य करते देखा है, बनते व टूटते देखा है अनुभव के आधार पर यह कहा जा सकता है कि किसी भी पत्रकार के साथ घटित अप्रिय घटना का जिम्मेदार कही न कही संगठन भी होता है संगठन को पत्रकारों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन करते रहना चाहिए. जिससे युवा पिढ़ियों मे स्वच्छ पत्रकारिता का विकास हो सकेगा।

सुनिल राज ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा वेब पोर्टल पत्रकारों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है जिसमें उन सभी पत्रकारों की चर्चा की गई है जिसमें बेबपॉर्टल के पत्रकार भी शामिल है जिन्हें पेंशन तक देने की बात कही गई है जबकि वही दुसरी तरफ पुलिस विभाग के पदाधिकारीयों के कोपभाजन का शिकार कुछ पत्रकार साथी भी हो रहे है. लेकिन पुलिस विभाग के वरीय अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए भी कुछ खास कार्रवाई नही किया जाना यह निंदनीय है।

वही बैठक का संचालन अमोद सहाय ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन रोहित कुमार ने किया. उन्होनें कहा कि जल्द ही पत्रकारिता जगत में पनप रही समस्याओं का हल निकाल लिया जाएगा व वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया अपने कार्यों से पुरे भारत मे एक अलग मुकाम हासिल करेंगा. साथ ही संगठन का विस्तार जल्द ही किया जाएगा जिसकी घोषणा अगामी बैठकों मे की जायेगी. इस दौरान कई अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित थे।

पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्ज़न बदमाशों को दबोचा

सारण : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार, टक्कर मोड़ एवं शेखटोली मोहल्ले से छापेमारी कर पुलिस ने आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम में भगवान बाजार थाना पुलिस के साथ सोनपुर जीआरपी भी शामिल थी. सूत्रों के अनुसार पकड़े गए बदमाश मोबाइल लूट एवं चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।

उनके द्वारा लूटी गई एक मोबाइल को सर्विलांस के आधार पर ट्रेस किया गया और मोबाइल चला रहे गुदरी बाजार के एक युवक को पकड़ा गया। जिसके बाद भेद खुलता गया और मोबाइल लूट एवं चोरी में शामिल आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक मोबाइल मैकेनिक भी शामिल पाया गया जबकि जीआरपी पुलिस ने कई चोरों को साथ सोनपुर लेकर चली गई साथ ही स्थानीय पुलिस जांच मे जुटी।

विश्व रक्तदान दिवस रक्तदान शिविर किया गया आयोजन

सारण : रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो वैसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उक्त बातें रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव जिन्नत जरीना मसीह ने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित रेड क्रॉस द्वारा रक्तदान शिविर में रविवार को कही। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है ।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से अस्पताल में पर्याप्त ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राज्य के अन्य जिलों की तुलना में इस जिले में ब्लड की उपलब्धता की स्थिति सबसे अच्छी है और यहां से आवश्यकता पड़ने पर राज्य के दूसरे अस्पतालों को भी ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है । इसमें रेड क्रॉस सोसाइटी की युवा इकाई के सदस्यों का सबसे अहम योगदान है।

वही संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रक्त दान करने से न केवल हम लोगों की जान बचाने में अपना योगदान करते हैं, बल्कि उस व्यक्ति के साथ खून का रिश्ता जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त दान करने से मनुष्य का स्वास्थ्य बेहतर होता है।

रेड क्रॉस द्वारा आयोजित विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पे स्वैच्छिक रक्तदान करने वालो भुवनेश्वर कुमार,राहुल कुमार प्रजापति, सूरज कुमार चौधरी, रोहित कुमार,अभय कुमार, अजितेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अनुप कुमार,विकास कुमार,अखिल राज, करण कुमार, दीपक कुमार, अंकित शर्मा, लवली कुमारी, आयुष मिश्रा, नदीम अंसारी, सुमित कुमार गोस्वामी आदि शामिल हैं।

युवा इकाई के जिला सचिव अमन राज के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में युवा सदस्य आलोक राज,प्रणव,अमन सिंह,संजीव चौधरी,मनीष मणि, विजय राज,दीपू कुमार,विकास कुमार सिंह,अंकित शर्मा,नेहा,सोनम, शारदा,और अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

बेख़ौफ़ डकैतों ने घर में घुस की डकैती

सारण : अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक घर में डकैती के नियत से घर में घुसकर लूटपाट किया। जब इसका विरोध गृह स्वामी एवं महिलाओं के द्वारा किया गया तो महिलाओं के साथ छेड़खानी भी किया गया। वही गृह स्वामी के पूरे परिवार को जमकर लाठी, रड, चाकू वं हथियार से लैस अपराधियों ने पिटाई कर दिया। जिसमें महिला के छेड़खानी कर रहे अपराधी के विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला किया गया। जिसमें दुर्गावती कुंवर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं नवलाख चौबे पर इट से हमला किया गया।

वही उनके भाई रविशंकर चौबे पर रड से हमला किया गया। जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सभी लोगों का इलाज चल रहा है। वही घायल रविशंकर चौबे ने बताया कि दो लाख रुपया सोना के सिकरी चार कुर्सी घर से डकैती करने का जानकारी दिया। अपराधियों के द्वारा गाभिन गाय पर भी हमला किया गया साथ ही घर पर इट से हमला किया गया जिसमें दो घर के करकट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साईबर अपराधियों ने युवक के खाते से उड़ाई 61 हज़ार रुपए

14 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अहिमन पट्टी निवासी गुलशन कुमार के बैंक खाते से साइबर अपराधियों द्वारा 61 हज़ार रुपए उड़ाए जाने का मामला प्रकश में आया है। इस संबंध में युवक ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

युवक ने बताया कि साइबर अपराधियों ने किसी अनजान नंबर से उसे गूगल अकाउंट के वेरिफिकेशन के नाम पर उसे फोन कर ओटीपी पूछ कर वेरिफिकेशन के नाम पर उनके अकाउंट से 61000 हजार रुपए उड़ा लिए। बैंक खाते से 61 हजार रुपए निकाले जाने की मैसेज आने पर युवक ने स्थनीय थाने पहुंच कर इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई । प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बीजेपी महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष हर घर पहुंचा रही पीएम का संदेश

सारण : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम हर घर भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सारण जिला अध्यक्ष अनू सिंह ने मरहाेरा विधानसभा की पश्चिमी मंडल में मंडल महामंत्री संजय कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिला महामंत्री नेहा यादव, जिला उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ,जिला मंत्री सुनीता देवी, प्रमोद कुमार साह, उपाध्यक्ष रिंकू देवी, के साथ मोदी के विचारों की पत्रक वितरण करते हुए उक्त बातें कही। लोगों को पत्रक वितरण करते हुए अनु सिंह ने कहा भाजपा सरकार पर सबको भरोसा है मोदी पर पूरे देश को गर्व और भरोसा है।

घर-घर पहुंचाया जा रहा प्रधानमंत्री का संदेश

सारण : भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने पार्टी द्वारा घर घर जन संपर्क अभियान के तहत छपरा के वार्ड नंबर 16 एवं 17 में बूथ संख्या 211, 212 में घर घर जाकर लोगो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चिट्ठी एवं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी बुकलेट दिया गया। पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने कहा कि आम जनता में प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं से काफी लाभ हो रहा है। मोदी जी के काम से जनता संतुष्ट है,घर घर जाकर प्रधानमंत्री जी का जनता के नाम चिठ्ठी पहुंचाने का काम लगातार चलते रहेगा। आज के जन संपर्क अभियान में मनोकामना मंदिर के शोभा यात्रा के सदस्य राजेश गुप्ता,मंडल महामंत्री बिनोद सिंह,गिरधारी प्रसाद, विनय प्रसाद,पंकज त्रिवेदी आदि शामिल रहे।