14 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जेपी विवि के कुलपति ने की बैठक, हुए कई फैसले

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी अंगभूत महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रभारी प्राचार्य तथा शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालयों में गवर्निंग बॉडी का प्रस्ताव, दानदाता की सूची की छाया प्रति, सृजित पद, नियमानुसार नियुक्ति एवं नियुक्ति की प्रक्रिया से संबंधित सभी विषयों पर विमर्श करते हुए संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। साथ में शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों के नियुक्ति, रिक्त पद, अनुदान की वर्तमान स्थिति, साथ ही अनुशंसा हेतु समस्त लेखक पंजी प्रगति रिपोर्ट तथा शैक्षिक कार्य में गुणवत्ता को लेकर चर्चाएं हुई। इसमें विश्वविद्यालय के लगभग सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य ने हिसास लि जिसकी जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर केदारनाथ ने दी।

मढ़ौरा में युवक ने की खुदकुशी

सारण : छपरा जिलांतर्गत मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी परमहंस सिंह ने घर के ही पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद परिजनों ने थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दी। मृतक के भाई हरवंश सिंह ने थाने में लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही भतीजा राजेश्वर सिंह, उनकी पत्नी प्रतिमा देवी तथा पुत्र आदर्श कुमार ने 2 महीने पूर्व मृतक से अपने हिस्से का 6 कट्ठा जमीन रजिस्ट्री करवा लिया जिसकी कीमत 9 लाख रुपए मांगने पर 2 महीने से टालमटोल करते हुए 50 व सौ रुपए देकर काम चलाते थे। इस कारण डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली।

swatva

ट्रक लोडिंग के विवाद में ड्राईवर की चाकू घोंप हत्या

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम में ट्रक लोडिंग करने को लेकर ट्रक चालक की हत्या चाकू घोंपकर कर दी गई, मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मुहल्ला निवासी बंगाली राय के पुत्र उपेंद्र राय(30 वर्ष) के रूप में की गई है। उपेंद्र ट्रक के ड्राइवर के साथ ही ट्रक के मालिक भी थे। बताया जा रहा है कि ट्रक की लोडिंग को लेकर दूसरे ट्रक ड्राइवरों से उनका विवाद हुआ, जिसके बाद चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गई और हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। वही घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ने मामले की छानबीन की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। स्थानीय थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए परिजनो को सोप दी और प्राथमिकी दर्ज कर जाच मे जुटी।

विश्व रक्तदान दिवस पर रक्तदान सम्मलेन का हुआ आयोजन

सारण : छपरा युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया एवं सारण पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस लाइन कैंपस नजदीक हवाई अड्डा छपरा में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय विशिष्ट अतिथि रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद महाराज, सिविल सर्जन मधेश्वर झा, उपाधीक्षक दीपक कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना निदेशक मधुबाला मैम, स्कॉलर आइडियल पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉक्टर अंजली सिंह, गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल की शिक्षिका एवं सारण की लोकप्रिय लोक गायिका प्रियंका, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तत्पश्चात रक्तदान शिविर का शुभारंभ मंटू कुमार यादव ने स्वयं रक्तदान कर किया रक्तदान शिविर में इसके साथ ही साथ 53  रक्त वीर युवाओं ने रक्तदान किया जिसमें मुख्य रुप से पुलिस प्रसिडेंट ब्रजेश सिंह, विवेक कुमार, राजू पंडित, मीना कुमारी, विश्वजीत तिवारी, मुनेश कुमार, मयंक सिंह, मनीष कुमार, मनोज कुमार, अकाश राज, सिकंदर कुमार, चंदन कुमार, सुधांशु कुमार, राकेश रंजन, किशन कुमार, सूरज कुमार यादव, पुरुषोत्तम कुमार, अमित कुमार सिंह, राजीव कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, सौरभ आनंद, विनय सिंह आदि शामिल थे। तत्पश्चात पिछले एक  वर्षों में रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 25 रक्तवीर युवाओं को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक सारण हरकिशोर राय के साथ रचना पर्वत, मंटू कुमार यादव, मकेशर पंडित, गजेंद्र कुमार, ब्रजेश सिंह, पवन कुमार सिंह, प्रियंका, अरुण कुमार, ममता कुमारी, सोनी कुमारी, अली अहमद, सत्यानंद यादव, विश्वजीत कुमार तिवारी, कृष्ण मोहन कुमार, मनीष कुमार सिंह, राजू पंडित, महावीर प्रसाद, रंजन यादव, मुन्ना कुमार, भारती कुमारी शामिल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान रक्तदान है, सभी युवाओं को आगे बढ़कर यह जिम्मेदारी लेनी होगी कि आने वाले समय में रक्त की कमी से किसी की जान ना जाए और इसके लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा सदस्य जो प्रयास कर रहे हैं वह काफी सराहनीय है।

रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा होती है और हम रक्तदान कर अगर किसी को एक नई जिंदगी देते हैं तो उससे बड़ी सेवा और कुछ नहीं हो सकती है, रक्तदाता सम्मेलन में शालू जायसवाल एवं मनोज कुमार द्वारा देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर सब को भावविभोर कर दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन नेहा गुप्ता ने किया, धन्यवाद ज्ञापन मंटू कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस सार्जेंट पुरुषोत्तम सिंह, अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य रंजीत कुमार, प्रिंस कुमार, संजीव चौधरी, अभय कुमार, सन्नी सुमन, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी, कृष्ण मोहन, अभिमन्यु, विश्वजीत, किशन, सत्यानंद, मुन्ना, संगीता, अर्चना, सोनी, नेहा, राहुल, सुमन, रोशनी, गजेंद्र, ममता, अरुण इंजीनियर, रिम्मी, गिन्नी, दीपा, ममता, ब्लड बैंक से मेडिकल टीम लेकर आए हुए डॉ किरण ओझा धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, शिव नारायण प्रसाद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

नीतीश को युवाओं, बेरोजगारों की चिंता नहीं

सारण : छपरा युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि अपने माता-पिता का देखभाल नहीं करने पर जेल जाना पड़ेगा। लेकिन जो मजदूर और गरीब अपने रोजगार की वजह से घर से दूर जाते हैं, क्या यह नियम उन पर भी लागू होगा माननीय नीतीश कुमार आज तक बेरोजगारी दूर करने के लिए कितना कोशिश किए हैं। कितना फैक्ट्री बनवा दिए बिहार में, पायलन रोकने के लिए क्या किया है। वे सेवा तो तब करेंगे जब वह अपने माता पिता के साथ रहेंगे। अगर वे अपने माता पिता को भी अपने साथ ले जाते है तो कम आमदनी में कैसे गुजर बसर करेंगे। मुख्यमंत्री से बड़ा पाखंडी मुख्यमंत्री ना कोई है न होगा है। काश कभी युवाओं और बेरोजगारी की बारे में बात करते। कभी इंडस्ट्री की बात करते, कभी शिक्षा और यूनिवर्सिटी के हालत पर बात करते। आप महाभारत के उस धृतराष्ट्र की तरह है जिसे सब कुछ पता है फिर भी अंधा बना हुआ है।

तत्काल टिकट का गोरख धंधे में संलिप्त दो गिरफ्तार

सारण : छपरा गोरखपुर डिविजन के रसूलपुर बाजार में तत्काल टिकट का गोरख धंधा करने वाले दो दलालों को रेलवे के विजिलेंस टीम के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर श्रृंगार स्टूडियो एवं कंप्यूटर के मालिक विजय कुशवाहा तथा दूसरा उमेश महतो को गिरफ्तार कर किया।  इस छापेमारी में दो मॉनिटर, दो सीपीयू, एक लैपटॉप, एक स्केनर, एक लेजर प्रिंटर सहित कई अन्य सामान जब्त किया गया। तथा दुकान को सील करते हुए पुलिस अपने साथ टिकट के कारोबार में संलिप्त दोनों को ले कर चली गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ करने की बात कही।

अलग-अलग सड़क दुर्धटना में तीन की मौत

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहीया गांव के समीप बोलेरो गाडी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक रिवीलगंज थाना क्षेत्र के विवेक कुमार शर्मा बताया जाता है, तथा दूसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मैथ वालिया गांव निवासी गोरख शर्मा बताया जाता है। वही एक और अन्य दुर्घटना में मोटरसायकिल मेकेनिक रमेश शर्मा का पुत्र सोनू कुमार शर्मा की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जो कि नेवाजी टोला चौक पर मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता था, बाईपास में मोटरसाइकिल को ठीक करने के लिए जा रहा था। जहां गंभीर रूप से घायल देख लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पोस्मार्टम कराते हुए डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दी।

बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक के दिराफ्तरी के खिलाफ़ सीओ का पुतला फूंका

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के अनवल देवरिया गांव में बीते दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ता रणधीर शर्मा की हत्या के बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता की गिरफ्तारी को लेकर दाउदपुर अंबेडकर चौराहे के पास सीओ का पुतला दहन करते हुए जय श्री राम का नारा लगाया तथा जिला प्रशासन के खिलाफ़ नारेबाजी भी की गई और राहुल मेहता के रिहाई मांग कर रहे थे। वही इस कार्यक्रम में विक्की सिंह, गोलू सिंह, झूनी प्रसाद, दीपक भारती, रवि सिंह, प्रत्यूष कुमार सिंह, अभिनन्दन सिंह शहीत दर्जनों बजरंगी कार्यकर्ता शामिल रहे।

युवती के अपहरण मामले में चार के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज

सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र के रिट गांव से एक युवती का अपहरण का मामला प्रकश में आया है। युवती के पिता ने एकमा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि गांव के ही मुन्ना मिश्रा समेत चार लोगो के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में बताया गया है कि मुन्ना मिश्रा समेत चार लोगों  ने मिलकर मिलकर मेरी बेटी का अपहरण किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

रेलवे का सामान चोरी करते एक युवक गिरफ्तार

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र के भटौली गाँव  निवासी अजीत पांडे को रेलवे का सामान चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दी। जहां युवक के पास से एटीएम कार्ड, ग्रीन कार्ड, पर्स तथा एक ब्लेड पाया जिसे पुलिस ने जब्त कर ली।

रेलवे टिकट काउंटर शराब पीकर हंगामा कर रहे युवक गिरफ्तार

सारण : बनारस मंडल के छपरा जंक्शन पर शराब पीकर नशे की हालत में टिकट काउंटर के पास हंगामा कर रहे दो युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दी। नगर थाना क्षेत्र के सुनार पट्टी निवासी विजय कुमार तथा दूसरा राहत रोड निवासी कृष्ण कुमार बताया जाता है।

चार बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर जीआरपी पुलिस ने अंग्रेजी शराब की चार बोतल के साथ रिवीलगंज थाना क्षेत्र के गोरिया छपरा गांव निवासी बिगू दास के पुत्र सुनील दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here