Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

14 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

धरोहर मोतीझील की बेहतरी के लिए ज़िला प्रशासन ने की पहल

  • सफाई कार्य में जुटे जिलाधिकारी , हाथ की अंगुली कटने से हुए जख्मी

14 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : मोतिहारी की धरोहर में एक शहर के बीचो बीच स्थित झील की सफाई के लिए मोतीझील बचाव अभियान समिति और अन्य सामाजिक संगठनो के साथ मिल कर आज जिलाधिकारी एसके अशोक ने सुबह से श्रम दान कार्यक्रम का आगाज किया । इस दौरान डीएम ने खुद भी झील के अंदर मौजूद जलकुंभी को साफ करने झील में उतर पड़े। हालांकि इस क्रम में वे हाथ के अंगुली कट जाने से ज़ख्मी भी हो गए। बावजूद इसके डीएम काफी देर तक सफाई कार्य में लगे रहे ।

 

14 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंउन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आम लोगों और मोतीझील बचाव अभियान समिति के साथ मिल कर झील की बेहतरी के लिए अनवरत इस तरह के प्रयास को जारी रखेगा । झील के जीर्णोद्धार के लिए वर्षों से संघर्ष कर रही संस्था मोतीझील बचाव अभियान समिति ने जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना की और हर संभव सहयोग देने की बात कही ।

राजन दत्त द्विवेदी

केंद्र सरकार की उपलब्धियों को हर घर में पहुंचाने का लिया संकल्प

14 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र एवं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष की उपलब्धियों को मोतिहारी संसदीय क्षेत्र के हर घर में पहुंचाने के निर्धारित कार्यक्रम के तहत चित्रमन्दिर सिनेमा परिसर स्थित राजू सिंह के निवास पर मोतिहारी नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने एक ओर जहां धारा 370 को हटा कर एक विधान,एक निशान और प्रधान की संकल्प को धरातल पर उतारते हुए पूरे देश को एक सूत्र में बांधा । वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं और स्वदेशी के सूत्र के साथ देश को स्वावलंबन की सीढ़ी पर और ऊपर तक जाने के लिए सुपथ दिखाया है।

बैठक के बाद घर-घर प्रधानमंत्री का पत्र देकर मंत्री श्री कुमार ने निर्धारित जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ किया। मौके पर जिला महामंत्री डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं उतरी मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी

गरीब-किसान व लोकतंत्र विरोधी मोदी व नीतीश की सरकार : भाकपा माले

  • नरकटियागंज एसडीपीओ व बैरिया थानाध्यक्ष की बर्ख़ास्तगी की मांग

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज नगर परिषद स्थित दिउलिया में भाकपा माले की पत्रकार वार्ता रविवार को पार्टी कार्यालय में सम्पन्न हुई। देश कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है, करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए है, दुनिया में कोरोना त्रासदी के दौर में तमाम सरकारें अपने नागरिकों के जान-माल, सुरक्षा व खाने-पीने में खर्च कर रही है, लेकिन हमारे देश में मोदी सरकार आवाम को रोजी रोजगार के बजाय कंपनियों के घाटे की पूर्ति की में करोड़ों रुपया दे रही है।

दुनिया के अन्य देशों में सरकारों ने हॉस्पिटल बनवाया, रोजगार का प्रबंध किया, लेकिन भारत में जनता को भाग्य भरोसे मरने के लिए छोड़ दिया है, बिहार जैसे राज्य में लगभग 52 लाख लोग राज्य के बाहर काम करते हैं, जो प्रतिमाह करीब 40 हजार करोड़ रुपये पोस्टल मनीऑर्डर भेजते हैं। जिससे राज्य का विकास होता है, प्रवासी मजदूर “लॉक डाउन” में विभिन्न राज्यों में फसें है, तमाम राज्य सरकारो ने उनके सकुशल वापसी से ही मुंह मोड़ लिया है। “लॉक डाउन” के दौरान इन्हीं प्रवासी मजदूरों के साथ केंद्र व राज्य सरकारें निष्ठुर बनी रही, जबकि आज जनता को सरकार से अधिक मदद की आवश्यकता है, तब मोदी और नीतीश दोनों सरकारें चुनाव की तैयारी में लग गई है। ऐसे में चुनाव में इन्हें जनता सबक सिखाएगी। उपर्युक्त बातें भाकपा माले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव का. कुणाल ने कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें क्रूरता के विरुद्ध पार्टी पूरे राज्य में जन-जागरण अभियान चला रही है। जिसमें “लॉक डाउन” के दौरान आयकर देने वालों को छोड़ कर सभी लोगों को ₹7500 नगद सभी परिवार को 6 माह तक देने, 10 किलो प्रति व्यक्ति चावल प्रतिमाह देने, मनरेगा में 200 दिन काम व ₹500 मजदूरी प्रतिदिन देने, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कर्ज को माफ करने, मांग किया जा रहा है। राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि पूरे बिहार में “लॉक डाउन” का इस्तेमाल प्रशासन ने गरीबों को दमन व जमीन से बेदखल के रूप में किया है। पश्चिमी चंपारण में प्रशासन ने सामंती अपराधियों को गरीबों को जमीन से बेदखली के रूप में इस्तेमाल किया है। नरकटियागंज एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने मैनाटांड़, सिकटा, गौनहा वाले इलाके में गरीबों के 30 वर्षों से अधिक समय से कब्जे वाली जमीन से बेदखली के लिए अपराधियों को खुली छूट दे रखा है। मैनाटांड़ थाना में एक गाँव में जमीन से बेदखली के लिए, इनके दौर में करीब 400 गरीब दलितों पर फर्जी मुकदमा किया है,गौनाहा के धमौरा में रामनगर राज के जमीन से गरीबों को भी बेदखली में सामंतों के पक्ष में खड़े हैं।

बैरिया थानाध्यक्ष अमित कुमार बलात्कारियों के पक्ष में खड़े होकर बलात्कार पीड़िता के पिता और चाचा को ही फर्जी मुकदमा कर जेल में भेज देते हैं। ऐसे में भाकपा माले 17-18 जून को जिला प्रशासन का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सामंती अपराधियों के संरक्षक नरकटियागंज एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे को बर्खास्त करने और बलात्कारियों के संरक्षक बैरिया थाना प्रभारी अमित कुमार को बर्खास्त करने की मांग किया। प्रेस सम्मेलन में भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य सुनील कुमार यादव , जिला कमिटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव, खेत मजदूर सभा के जिला सचिव मुखतार मियां शामिल हुए।

अवधेश कुमार शर्मा

मोदी सरकार के एक साल पूरा करने पर राज्य सभा सांसद ने बांटा पत्र

चंपारण : लौरिया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरा होने पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के बेलवा मोड़ गाँव के गणेश मिश्रा के आवास पर सरकार की उपलब्धियो से संबंधित पत्रक का राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने वितरण किया। ईस दौरान घर घर जाकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को आम जनो को अवगत कराए।

साथ ही करोना जैसी महमारी से सफलता पूर्वक निपटने की बात कही। पत्रक का वितरण नरकटियागंज विधान सभा के उतरी मंडल के बेलवा मोड़ गाँव में किया गया। मौके पर लौरिया उतरी के भाजपा अध्यक्ष भास्कर मिश्रा, लौरिया दक्षिणी भाग के भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप मिश्र, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, गुडू मिश्रा, गोलू मिश्रा, अंकुर मिश्रा,चुनचुन चौधरी, उपेन्द्र यादव, पप्पू माली, हिरालाल पटेल, लखचन पटेल, आदि उपस्थित थे।

निपु दीक्षित

देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ शराब कारोबारी गिरफ्तार

  • पुलिल ने जब्त की 57 लीटर विदेशी शराब

14 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : नौतन, गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने भगवानपुर पंचायत के भगहा गांव से भारी मात्रा मे विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है । साथ ही तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ है । थानाध्यक्ष अनूज कुमार पांडेय ने बताया कि दीवा गश्ती के दौरान एसआई संजय कुमार को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ । कि भगवानपुर पंचायत के भगहा गांव मे स्कुल के पिछे नदी के रास्ते उतर प्रदेश से भारी मात्रा मे शराब लाकर बेतिया भेजने वाले है। यदि त्वरित कार्रवाई की जाए तो पकड़े जा सकते है।

पुलिस सुचना के आलोक मे आवश्यक कार्रवाई हेतु स्कुल के पास नदी किनारे पहुँची । तो पुलिस गाड़ी को देखकर तीन व्यक्ति बांध की तरफ भागने लगे । तभी एक व्यक्ति के कमर से देशी कट्टा गिरा और वह व्यक्ति बांध से कुद गया । जिससे गम्भीर रूप से जख्मी हो गया और पकड़ा गया । वही दो व्यक्ति दूरी का फायदा उठाकर भगने मे सफल रहे । कारोबारी जमुनिया मटियरिया थाना विशम्भरपुर जिला गोपालगंज का रामविलास यादव बताया गया है । वही भागने वाले शराब कारोबारियो में प्रमोद यादव और पतिराग यादव दोनों खैरटियां थाना तरेया सुजान जिला कुशीनगर के बताये गये है । पुलिस मामले मे कांड अंकित कर आगे की कार्रवाई मे जुट गयी है ।

17 जून से शुरू होगी विधानसभा वार सम्मेलन : सांसद

14 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में मोतिहारी के सभी मोर्चों और सोलह प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की बैठक मोतिहारी के गांधी कांप्लेक्स स्थित पार्टी कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई । इस अवसर पर मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 17 जून से विधानसभा सम्मेलनों की शुरुआत होगी। उसके बाद विधानसभा सम्मेलनों में 20 जून को पिपरा,25 जून को मोतिहारी और 27 जून को हरसिद्धि विधानसभाओं का सम्मेलन निर्धारित किया गया है।

17 जून को तीन बजे अपराह्न से कल्याणपुर विधानसभा के सम्मेलन को उपमुख्यमंत्री,बिहार सरकार सुशील कुमार मोदी एवं सांसद, चैयरमैन रेलवे स्टैंडिंग कमिटी सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ऑडियो-वीडियो वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। उक्त सम्मेलन की तैयारी विधायक कल्याणपुर सचिंद्र प्रसाद सिंह कर रहे हैं।

मौके पर जिला महामंत्री द्वय डॉ. लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मो. कलाम, मोहिब्बुल हक, राजकिशोर कुशवाहा, रवि यादव,मीना मिश्रा, दीपक शर्मा, सुरेंद्र सहनी, कमलेश्वर सिंह, संजय जायसवाल, पंकज सिन्हा, अरुण कुमार मिश्रा, अनिल वर्मा, रमेश कुमार उर्फ भोला जी, मिथिलेश वर्मा, राजीव शंकर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।

राजन दत्त द्विवेदी