दो पुलिस अधिकारी को एसपी ने किया लाइन हाज़िर
बक्सर : पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने एप कार्य में लापरवाह पाए जाने पर नगर के यातायात प्रभारी अंगद यादव एवं नावानगर थाने के एसआई अभिमन्यु कुमार को लाइन हाज़िर कर दिया है। एसपी के अनुसार एक मुकदमे में नवानगर के एसआई ने समय से आरोप पत्र प्रस्तुत नहीं किया। इस वजह से अभियुक्त न्यायालय से जमानत पाने में सफल रहा। वहीं नगर थाना के यातायात प्रभारी कर्तव्य में लापरवाही के कारण। ये दोनों अधिकारी लाइन हाज़िर किए गए हैं।
चन्द्रकेतु पाण्डेय
जिले में मिले कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले
बक्सर : जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे है, आज रविवार को कुल पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक इसमें से एक नावानगर के 20 साल का युवक रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिनके परिवार के सदस्य पहले से संक्रमित हैैं। बकी के तीन युवक सिमरी प्रखंड के होम क्वारंटाइन थे। जिनका उम्र क्रमशः 17 साल, 22 साल और 28 साल बताया जा रहा है। जिनका रिपोर्ट पाॅजिटिव है। सूचना के अनुसार महिला का सैंपल बक्सर में नहीं लिया गया था। ये बक्सर की हैं। जो इलाज कराने के लिए आईजीआईएमएस गई थी ।बताया जाता है कि इनका सैंपल आईजीआईएमएस में ही लिया गया था।
चन्द्रकेतु पाण्डेय
करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, गाँव में पसरा मातम
बक्सर : बिजली की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी। धारा प्रवाहित बिजली ने घर का इकलौता चिराग शनिवार को बुझा दिया। घटना डुमरांव थाना के नेनुआं गांव की है। बताया जाता है कि रमेश तिवारी का बारह वर्षीय पुत्र गोपाल तिवारी सुबह घर में टीवी का प्लग लगा रहा था। तभी उसका हाथ धारा प्रवाहित नंगे तार से छू गया। घर वालों को पता भी नही चला।
परिजन जब किसी काम से वहां गये तो देखा उसकी मौत हो चुकी थी। इस अनहोनी की सूचना जैसे ही लोगों को मिला। गाँव में कोहराम मच गया। आस-पास के लोग भागे-भागे पहुंचे। परिवार को हिम्मत दिलाने का प्रयास किया। लेकिन, जिस घर का इकलौता चिराग बुझ गया हो, वहां कोई किसी को क्या समझाए। इस घटना से समूचे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा हूआ है।
चन्द्रकेतु पाण्डेय
काला बिल्ला लगाकर स्वास्थ विभाग के आपरेटरों ने जताया विरोध
बक्सर : स्वास्थ विभाग में सेवा दे रहे डाटा आपरेटरो ने विभागीय मनमानी के विरोध में आज काला बिल्ला लगाकर काम किया। ऑपरेटरों का कहना है कि उनके नियोजन को आरक्षण के नाम पर चुनौती दी जा रही है। बिहार राज्य जन स्वास्थ कर्मचारी संघ दोवारा संचालित डाटा आपरेटर संघ पटना के निर्देश पर शनिवार से जिला स्वास्थ विभाग में आउटसोर्स पर कार्यरत आपरेटरों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया।
आपरेटरों ने संघ के माध्यम से स्वास्थ विभाग को अपनी मांग सौपी। डाटा आपरेटरों का कहना है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुयी तो कार्य का बहिष्कार के साथ राज्य स्वास्थ समिति का घेराव भी किया जायेगा। अपनी मांगो को लेकर आपरेटर संघ के नितिन कुमार ने बताया की स्वास्थ विभाग में आउटसोर्स के तहत पिछले छह वर्षो से कार्य कर रहे है।
कोरोना महामारी के दौरान भी विभाग की तरफ से मिले कार्य को बेहतर ढंग से किया। सरकार हर वर्ष नई नई कम्पनी से करार कर हम डाटा आपरेटरों के साथ शोषण करने की खुली छुट दे देती है। हर वर्ष नई कम्पनी के दोवारा आपरेटरों की शोषण किया जाता है, आपरेटरों ने कहा की इस वर्ष भी राज्य स्वास्थ समिति के दोवारा उर्मिला नामक कम्पनी से करार कर लिया। आपरेटरों के मुताबिक कम्पनी ने इस तरह के नियम रखे है की पूर्व से कार्यरत सभी आपरेटरों लगभग छट जयेगे या स्वत नौकरी छोड़ने को मजबूर हो जायेगे। आपरेटरों ने कहा कि सरकार उनकी मांगो पर विचार नही करती है, तो मंगलवार को कार्य बहिष्कार के साथ राज्य स्वास्थ समिति का घेराव कर प्रदर्शन करेगे। मौके पर जिले के सभी डाटा आपरेटर मौजूद थे।
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बक्सर : बगेनगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत भदसारी गाव में रविवार की अहले सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक राम नारायण यादव का पुत्र जयराम यादव (20वर्ष) बताया जाता है, जो धारा प्रवाहित बिजली की तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रविवार की अहले सुबह की है, मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक निकाल रहा था तभी चौखट के उपर से गुजर रही बिजली की तार के चपेट में आगया। परिजनों ने बिजली का कनेक्शन काट उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शहरी इलाके में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने कवर वायर लगाकर इससे होने वाली दुर्घटना को कुछ कम किया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रो में आज भी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लचर है, खेतो की मेड्ढ़ पर खड़े होते ही झूलते तार नजर आते है, सिचाई के लिए खेतो में बास बल्ले के सहारे बिजली के नंगे तार दौड़ाये गये है, जो मुफ्त में दुर्घटना को आमन्त्रण देते है, गावो में आये दिन बिजली से बेजुबान पशु तथा इंसानों की मौत की सुचना मिलती रहती है, लेकिन मेघदूत डिपार्ट मेंट इस दिशा में कोई ठोस बंदोबस्त नही करता, जिससे की ऐसी घटना को कम या रोका जा सके।
मृत युवक की हुयी पहचान
बक्सर : राहगीरों की पिटाई से गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल बक्सर में हुई मौत के बाद उसकी पहचान चकनी थाना अंतर्गत सिमरी गांव निवासी छोटूलाल वर्मा का पुत्र मुन्नीलाल वर्मा है। परिजनों के अनुसार छोटू की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। दो दिन पहले घर के लोग नवानगर थाना क्षेत्र के कुलमन पुर गाव झड फुक करवाने के लिए ले गये थे। जहा से मौका देख वह भाग निकला था।
मालूम हो की रघुनाथपुर, बगेनगोला सडक पर पोखारहा गाव के समीप उक्त युवक शुक्रवार की शाम सडक किनारे बैठा था, तभी आसपास के गावो के कुछ लोग अपने घर जारहे थे। उक्त युवक हाथ में चाकू लिए इन लोगो पर टूट पड़ा, इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना किसी ने बगेनगोला पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया। जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मीडिया के जरिये जब घटना की जानकारी मिली तब परिजन बगेनगोला थाने पहुचे, परिजन उसे देखते ही पहचान गये।
शेषनाथ पाण्डेय