Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

14 जुलाई : सारण की प्रमुख खबरें

लोक अदालत में 413 मामलों का निष्पादन

सारण : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में छपरा न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11292 मामलों को नोटिस किया गया। इसमें से 413 मामलों का निष्पादन किया गया। इन मामलों में भूमि संबंधित विवाद, बैंक संबंधित, बिजली, दीवानी, फौजदारी, जल विभाग, वन विभाग तथा अधिकतर मामले बैक से संबंधित थे। इसमें कुल 2 करोड़ 58 लाख 32 हजार 26 पर समझौता हुआ। कुल 72 लाख 7 हजार 204 रुपए जमा हुए। निष्पादन को लेकर वादी तथा परिवारों के बीच काफी खुशी देखी गई तथा न्यायालय द्वारा इस तरह की जा रही कार्यवाही पर संतोष जताया गया।

राज्यपाल करेंगे सारण डीएम को सम्मानित

सारण : सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पटना में आयोजित युवा कौशल महोत्सव के समापन समारोह में राज्यपाल के द्वारा सारण के डीएम को कुशल युवा कार्यक्रम के कार्यान्वयन में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया जायेगा। सरकार के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने डीएम को भेजे गए पत्र में युवा कौशल महोत्सव के समापन के अवसर पर शामिल होने के लिए पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि राज्य में बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों के मोबिलाइजेशन में सारण के डीएम का प्रयास काफी सराहनीय रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप डीएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का सरकार ने निर्णय लिया है।

महिला को चलती गाड़ी से फेंका, मौत

सारण : छपरा जिलांतर्गत अमनौर थाना क्षेत्र के बाजार स्थित मुख्य पथ पर अज्ञात अपराधियों ने एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी से 22 वर्षीय महिला को सड़क पर फेंक दिया। सड़क पर गिरते ही महिला के सिर में चोट आई। उसे तड़पते देख स्थानीय लोगों ने अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौत हो जाने की बात कही। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के पास से मिले मोबाइल के आधार पर जांच शुरू की है।

सारण को सारण्य बनाने के लिए विृक्षारोपण

सारण : सारण को हराभरा कर सारण्य बनाने के संकल्प को साकार करने के निश्चय से स्वच्छ छपरा अभियान के सैकङो साथियों ने आज दहियावां टोला टांडी प्रभुनाथ नगर छपरा में वृक्षारोपण किया। अभियान के अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह ने सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए वृक्षारोपण की शुरुआत की। वृक्षारोपण 3 घंटे चला। सड़क के दोनों किनारे पेड़ो को लगाया गया। प्राथमिक विद्यालय टांडी में पीपल का वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण की शुरुआत की गयी। निम्न साथियों ने भाग लिया—मुखिया पति सांढा पंचायत बैजनाथ सिंह, गोबराही के पुर्व मुखिया देवेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, अजय अजनबी, मृतुंजय कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, अशोक कुमार सैंड आर्टिस्ट, सुनील कुमार सिंह, सनी पठान, विकाश तिवारी, रवि शंकर चौबे, अपूर्व भारद्वाज, राजीव गुप्ता, रामेन्द्र शराफ, प्रभात सिंह, टिंकू सिंह , प्रकाश राज, रोहित सिंह, प्रियांशु राज,अमित प्रभाकर, कुमार सौरभ , राजा बाबू , अनिकेत राठौर, दीपक कुमार, नितीश कुमार, कुमार विमलेश, साकेत सौरव सिंह एवं अन्य।

रोटरी सारण ने गिफ्ट किये यातायात पोस्ट और सैनिटरी वेंडिंग मशीन

सारण : रोटरी सारण के अधिकारिक भ्रमण पर आए मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका का भव्य स्वागत नवाजी टोला चौक पर रोटरी अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा सचिव अजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में सदस्यों ने भी मंडलाध्यक्ष का पुष्प गुच्छों से शानदार स्वागत किया। स्थानीय म्युनिसिपल चौक पर यातायात पुलिस की सुविधा के लिए पुलिस पोस्ट तथा यातायात बोर्ड का उद्धघाटन कर रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने आरक्षी उपाधीक्षक यातायात इन्द्रजीत बैठा के सुपुर्द किया। राम राज्य चौक स्थित डाॅक्टर सैयद महमूद मेमोरियल उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल सह इंटर काॅलेज में रोटरी सारण द्वारा लड़कियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाया गया हैं। इसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने किया। यह मशीन एटीम की तरह काम करतीं है। पाँच रूपए का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी पैड निकल जाता है। गोपाल खेमका ने अपने सम्बोधन में कहा नेतृत्व की क्षमता के लिए अच्छा वक्ता होना आवश्यक है। विद्यालय परिसर में साफ सफाई तथा बगीचे का सुन्दर रखरखाव किया गया है। आम जनता में रोटरी की इमेज को बनाने के लिए किया गया कार्य काबिले-तारीफ है। इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह कार्यक्रम के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पंकज कुमार,अनुप कुमार,शैलेश कुमार,विकास कुमार,अजय कुमार,राकेश कुमार,डाॅक्टर मदन प्रसाद,सुनिल कुमारसिंह,राजेशगोल्ड, रतनलाल देव कुमार सिंह,सोहन गुप्ता,बासुकी,अजय प्रसाद,दिनेश कुमार गुप्ता,संजीव कुमार विपुल,प्रदीप कुमार,मनोज गुप्ता,राजु अग्रवाल रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,सचिव सैनिककुमार, निकुन्ज कुमार,टुन्ना कुमार सिंह,अभिषेक कुमार,खुर्शीद, उज्वल रमन, निशांतकुमार आदि उपस्थित हुए।