14 जुलाई : नवादा की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

तेज रफ्तार वाहन ने युवक को रौंदा, पथ जाम

नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर नवादा नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के समीप एक तेज रफ्तार मारूति कार ने एक युवक को रौंद डाला। घायल युवक को सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय मो. मोईन पिता मो ग्यास सदर प्रखंड भदौनी के रुप में हुई है।
मृतक व्यवहार न्यायालय के पास टायर पंक्चर की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। लोगो ने एनएच को जाम कर दिया। जिसकी वजह से एनएच-31 पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ अनु कुमार, बीडीओ शैलेन्द्र कुमार, भदौनी पंचायत मुखिया पति प्रिंस तमन्ना आदि मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया। मृतक के आश्रित को 20 हजार रूपये का चेक, कबीर अंत्येष्टि की राशी समेत इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।

तारणहार की बाट जोह रहा ‘नारदीगंज-इचुआ-नंदपुर’ पथ

नवादा : नवादा जिलांतर्गत नारदीगंज से नंदपुर तथा इचुआ जाने वाली सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। इसे इंतजार है अपने तारणहार का जो गौतम ऋषि की पत्नी अहिल्या की तरह इसका भी उद्धार कर सके।
प्रखण्ड कार्यालय नारदीगंज के पास से एनएच 82 राजगीर-बोधगया मार्ग से निकलकर यह सड़क नंदपुर, इचुआ, करना, जोता होते हुए यह मार्ग गया जिले के जमुआंवा, शेवतर पथ को जोड़ती है। इतना अहम मुख्य मार्ग होते हुए भी यह पथ बरसात की पहली बारिश में ही झील बन गयी है। इस मार्ग में चलने वाले यात्रियों को यह पता नहीं चलता है कि सड़क में गढ्ढ़ा है या गढ्ढ़े में सड़क। बाजार जाने के लिए लोग साफ सुथरा कपड़ा पहनकर निकलते हैं, लेकिन सड़क पर पहुंचते ही लोग कीचड़ से सराबोर हो जाते हैं।
ऐसा अधिकारियों की अनदेखी के कारण हो रहा है। आज से सात वर्ष पूर्व इस सड़क का निर्माण हुआ था। लेकिन उसके बाद से पूरे सड़क का मरम्मती नहीं हुआ है। जिसके कारण सड़क में सिर्फ गढ्ढ़ा ही नजर आता है। पिछले वर्ष नारदीगंज से धनियामा गांव तक सड़क का मरम्मती हुआ था। जिसके कारण वहां तक सड़क ठीक है, लेकिन वहाँ से आगे बढ़ने के बाद सड़क में सिर्फ गढ्ढ़ा ही नजर आता है। धनियामा से इचुआ दो किलोमीटर के सफर में सड़क में सैकड़ों जानलेवा गढ्ढ़ा है। सड़क की बदहाली के कारण इस मार्ग में चलने वाले लोग नित्य प्रति सरकार को कोसते रहते हैं।
नंदपुर निवासी वृजनन्दन सिंह, यमुना सिंह तथा सीताराम सिंह समेत दर्जनों लोगों ने जिला प्रशासन से इस मार्ग के मरम्मती कराने की मांग की है।

swatva

पथ दुर्घटना में एक की मौत, दूसरा जख्मी

नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली-नवादा पथ पर बहादुरपुर गांव के पास तेज रफ्तार वाहन से कुचलकर एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।
बताया जाता है कि रौशन कुमार व नवलेश कुमार पथ पार कर रहा था। रजौली से नवादा की ओर जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ दोनों जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने रौशन को मृत घोषित कर दिया।
मुखिया ने रौशन के परिजनों को कबीर अंत्येष्टी के तहत तीन हजार रूपये उपलब्ध कराये हैं। बीडीओ प्रेमशंकर मिश्र ने 20 हजार रूपये उपलब्ध कराने का आश्वासन परिजनों को दिया है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी अषाढी पूजा

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के पकरी में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच आषाढ़ी पूजा सम्पन्न कराई जाएगी। इस अवसर पर बाबा सेवक राम एवं मधुचक की पूजा कर पिंडि के समीप पाठे की बली दी जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है।
पूजा को लेकर प्रशासन किसी भी चूक के मूड में नहीं है। पूजा शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए प्रशासन हर तरह से तैयारी कर रही है। पूजा के दौरान किसी भी तरह का अफवाह या व्यवधान न हो इसके लिए विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
जुलूस को पूजा स्थल तक ले जाने से लेकर जुलूस समाप्ति तक का जिम्मा प्रखंड के बड़े पदाधिकारियों की होगी। इसके अतिरिक्त नव निर्मित पिंडी स्थल पर, कब्रिस्तान के चारो ओर, इंटर स्कूल पकरीबरावां के पास, पकरी मोड़ ईदगाह आदि स्थानों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति होगी। पूजा सुबह आठ बजे शुरू होगी जो दोपहर को समाप्त होगी। पूजा समिति के चांदो यादव, आशो पासवान, प्रकाश यादव, जानकी मांझी, उपेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि पूजा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इससे पहले सदर एसडीओ अनु कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर पूजा की तैयारियों पर चर्चा की। बता दें प्रतिवर्ष पूजा के क्रम में पकरीबरांवा में दो समुदायों के बीच उत्पन्न होने वाले तनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पूर्व से ही सतर्कता बरतने में लग गयी है।

लोक अदालत मे 1098 मामलों का हुआ निष्पादन

नवादा : नवादा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आयोजित अदालत में कुल एक हजार अनठानवे मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। वहीं 87 लाख 63 हजार 17 रूपये प्राप्त किये गये। सभी बैंकों ने 898 ऋणियों के साथ 3 करोड़ 74 लाख 9 हजार 9 सौ 19 रुपये का समझौता करते हुए 85 लाख 68 हजार 5 सौ रुपये वसूले। सबसे अधिक ऋणियों के साथ समझैता मामले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक आगे रहा। वही पंजाब नेशनल बैंक द्वितीय स्थान पर रहा है। जानकारी देते हुए जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि व्यवहार न्यायालय में लम्बित 172 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया। जबकि दक्षिणबिहार ग्रामीण बैंक ने 444 ऋणियों से समझौता किया। वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने 367 ऋणियों के साथ, भारतीय स्टेट बैंक ने 39 ऋणियों के साथ समझौता किया। बैंक ऑफ बड़ोदा ने 6,।इंडियन ओरसीज बैंक ने एक, यूनियन बैंक ने 4, बैंक ऑफ इंडिया ने 132, इलाहाबाद बैंक ने 2 तथा केनरा बैंक ने 3 ऋणी के साथ समझौता किया। विद्युत विभाग ने केवल 3 विपत्र सुधार किया। विभिन्न अदालत में लम्बित मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 32वादों को भी आपसी समझौता के आधार पर निपटाया गया।मुकदमों के निष्पादन में इनका रहा सहयोग:-आयोजित अदालत में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश श्रीवास्तव, शषशिकांत ओझा, मृत्यूंजय सिहं, श्रीमति ख्याति सिहं, मुख्य न्यायिकदंडाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजीव कुमार राय, अनिल कुमार राम, न्यायकर्ता कुमार अविनाश, न्यायिक दंडाधिकारीअरविन्द कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार तथा प्रशांत कुमार।ने अपने-अपने बेंचों पर मुकदमा का निस्पादन करवाया।

छत का प्लास्टर गिरने से दो होमगार्ड जवान जख्मी

नवादा : वारिसलीगंज थाना परिसर में पुलिस कर्मीयो के रहने के लिए बनाया गया आवासीय भवन काफी जर्जर हो चुका है। फलतः उसमें रहने वाले जवानों व पुलिस अधिकारियों की जान जोखिम में रहती है।
शनिवार की दोपहर आवास के दो अलग अलग कमरा में पुलिस अधिकारी व 2 होमगार्ड जवान रामबचन यादव व रामदेव यादव सोए हुए थे। इसी बीच अचानक छत का बड़ा टुकड़ा मच्छरदानी के ऊपर गिरते हुए दोनों होमगार्ड के जवान के पैर पर जा गिरा। जिससे होमगार्ड रामबचन यादव बुरी तरह घायल हो गए।
बाद में घायल होमगार्ड जवान का इलाज स्थानीय पीएससी में कराया गया। घायल जवान ने बताया कि शनिवार को बैंक ड्यूटी नहीं रहने के वजह से आवास में आराम कर रहे थे। संयोग था कि दिन में भी होमगार्ड के जवान मच्छरदानी लगा कर सोए हुए थे और चट्टान पैर के तरफ गिरा अगर मच्छरदानी नहीं होती व चट्टान सर की तरफ गिरा होता तो कुछ अनहोनी घटना हो सकती थी। बता दें कि वारिसलीगंज थाना में नया भवन बना है। लेकिन अधिकारियों व जवानों की संख्या अधिक रहने के कारण कुछ अधिकारी व पुलिस के जवान वर्षो पहले बना पुराना व जर्जर हो चुके भवन में रहने को विवश हैं।

ओडीएफ घोषित हो चुके पंचायत के लोग भी कर रहे खुले में शौच

नवादा : एक ओर विधानसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा शौचालय घोटाले की आवाज बुलंद की जा रही है, वहीं दूसरी ओर नवादा में ओडीएफ घोषित हो चुके कई पंचायतों के लोग आज भी खुले में शौच कर विपक्ष के इन मुद्दों को हवा देने में लगे हैं। उसका कारण यह कि सचमुच में जो लोग खुले में शौच कर रहे हैं उनके घरों में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। भले ही पंचायत ओडीएफ घोषित हो चुका है। प्रखंड का डुमरी पंचायत कई माह पूर्व ओडीएफ घोषित हो चुका है। परंतु इस पंचायत के अंबेडकर नगर, विष्णु नगर, गाजीपुर आदि कई ऐसे गांव हैं, जहां के घरों में शौचालय नहीं है। बावजूद पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया।
कमोवेश सबसे पहले ओडीएफ घोषित पंचायत मरूई की शब्दा, जागीर आदि गांव के भी अधिकांश घरों में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है। इस पंचायत को भी किस परिस्थिति में ओडीएफ घोषित किया गया है समझ से परे है। यही हाल भट्टा, समरीगढ़, छनौन, मड़रा आदि पंचायत के कई वार्डों का है। संबंधित विभाग के पदाधिकारी व स्थानीय प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है। इतना ही नहीं जिन पंचायतों में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है, वहां के लाभुकों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है। शुभ-लाभ के चक्कर में राशि का भुगतान अटका है। जिसके कारण वास्तविक रूप से शौचालय का निर्माण करने वाले लाभुकों में काफी निराशा देखी जा रही है। कुंज पंचायत में कई ऐसे परिवार हैं, जिन्होंने एक शौचालय का निर्माण कराकर दो से तीन बार प्रोत्साहन राशि प्राप्त किया है। जबकि वास्तविक लाभुक आज भी प्रोत्साहन राशि से वंचित है। ऐसे लोग राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here