दुष्कर्म में विफलता पर महिला को चाकू मार किया जख्मी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के घंघौली गांव में दुष्कर्म में विफल रहने पर महिला को चाकू मार जख्मी कर दिया । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शारदा देवी ने बताया कि गांव के ही दीवाना नामक युवक देर रात घर में प्रवेश कर गया तथा बच्ची देवी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया । शोरगुल व लोंगो के पहुंचते ही पास में रग रखे चाकू मार दिया जिससे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराए हैं। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अबतक किसी परिजन ने थाने को आवेदन नहीं दिया है। आवेदन प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
चीनी मिल जमीन नापी करने का दिया निर्देश
- अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा चीनी मिल की जमीन
नवादा : जिले में एकमात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल 26 वर्षों से अधिक समय से बंद है। 25 मई को बिहार सरकार के निर्देशानुसार चीनी मिल की जमीन वियाडा को सौंप दिया गया है।
वियाडा को सौंपे जाने के बाद चीनी मिल की 74 एकड़ जमीन की नापी करके अतिक्रमण मुक्त करा कर सौंपा जाना है। जिसके लिए जिलाधिकारी से आदेश मिलते ही अंचल अधिकारी वारिसलीगंज उदय प्रसाद ने जमीन को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अंचल अधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि चीनी मिल की कुछ जमीन को आम लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है । अभी तक 64 एकड़ जमीन की पहचान की जा चुकी है। बाकी बचे हुए जमीन को चिन्हित करके अतिक्रमण मुक्त करा लिया जाएगा।
बता दें कि वारिसलीगंज चीनी मिल की परती जमीन को कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर चीनी मिल कर्मियों की मिलीभगत से भवन बना लिया गया है । जिसमें मुख्य रुप से चीनी मिल के पूर्वी हिस्से में स्थित परती जमीन में कई मकान सहित चीनी मिल चालू रहने पर गन्ना लदे वाहन मिल में प्रवेश के लिए बने उतरी दरवाजा जो बरबीघा स्टैंड से चीनी मिल तक जाती थी को अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर दिया गया है।साथ ही प्रखंड कार्यालय के सामने दर्जनों झोपड़पट्टी निर्माण कर दर्जनों गरीब परिवार रह रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वियाडा को जमीन हस्तांतरित करने के साथ ही छोटे-छोटे दो उद्योग लगाने की अर्जी वियाडा को प्राप्त हुआ है। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार ने प्रदेश के लगभग आधा दर्जन से अधिक चीनी मिल को बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकरण को सुपुर्द किया है। जहां छोटे-छोटे उद्योग लगाने वाले उद्योगपति अपना प्रतिष्ठान लगाएंगे ।जिससे क्षेत्रवासियों को रोजगार मिलने की संभावना है।
किशोरी के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्रके एक गांव में नौंवी की छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया । पंचायत के माध्यम से मामला नहीं सुलझा तो पीङिता ने थाने में न्याय की गुहार लगाई । थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीङिता का चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में बयान कलमबंद कराया जाएगा ।
बताया जाता है कि छात्रा 11 जुलाई की देर रात शौच के लिए गांव के बाहर गयी थी। पूर्व से घात लगाए सत्येन्द्र कुमार पिता साधु महतो व पंकज कुमार पिता योगेन्द्र भगत ने जबरन पकङकर गौशाला में ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किया ।
सूचना परिजनों को देने के बाद ग्रामीणों के दबाव पर गांव में 12 जुलाई की देर रात पंचायत के माध्यम से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनने पर पीङिता ने 13 जुलाई को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की । थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में लड़कियों ने मारी बाजी
नवादा : जिले के पकरीबरावां जवाहर नवोदय विद्यालय रेवार में सीबीएसई के बारहवीं विज्ञान के परीक्षा का शानदार रिजल्ट रहा।सभी 14 छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए। विद्यालय आ का पास प्रतिशत 100 और एवरेज 82 प्रतिशत रहा। वहीं विद्यालय की टॉपर बनी सृष्टि कुमारी को अंग्रेजी में 95, हिदी में 94, गणित में 94 फिजिक्स में 95 और केमिस्ट्री में 90, कुल 93.6प्रतिशत प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर हर्ष कुमार 92 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर 87 प्रतिशत के साथ प्रदीप आनंद रहे। जबकि ममता 86.8, राजेश 86.4, स्तुति 81.8, श्याम नंदन 81.2, प्रेरणा 79.6, शालिनी, गुलशन और राहुल राज 79.2, रितेश 78.8, राकेश 75.4 और अंकित कुमार 70.6 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए।
16 वर्षों बाद सोमवति अमावस्या को बन रहा अदभुत संयोग
इस शानदार ररिजल्ट पर प्राचार्य टी एन शर्मा, शिक्षकों में दुलाल साह, अरुण कुमार साह, नीरज, प्रशांत ,काकोली हांसदा, हरेंद्र कुमार, पी पी भारती, जे के सिंह आदि ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
- विवेकानंद पब्लिक स्कूल का बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
- बीपीएस का 86 फीसदी से अधिक बच्चों ने पाई सफलता
वारिसलीगंज के विवेकानंद पब्लिक स्कूल का 86 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यार्थियों ने सोमवार को सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में बेहतर अंक लाकर जिला भर में अपना जलवा बरकरार रखा है ।विद्यालय से उत्प्रेषित विद्यार्थियों में 86.5 फीसदी विद्यार्थियों ने 12वी परीक्षा पास किया है।
बोर्ड द्वारा जारी परीक्षाफल में विद्यालय की श्रुति रानी 93 .2 प्रतिशत ,अश्विनी आनंद 93 आयुष रंजन 92, शिशुपाल 92,सुमन सौरभ 91,राजीव रंजन 90, आयुष कुमार 89, मनीषा भारती 86. 6, सुमित नारायण 86, शिवानी भारती 85.2 तो सलोनी प्रिया ने 85 अंक लाकर सीबीएससी इंटरमीडिएट परीक्षा पास की है। बता दें कि पिछले वर्ष जारी 12वीं के परिणाम में भी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्र धीरज कुमार ने जिला भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया था।
विवेकानंद स्कूल के संस्थापक निदेशक सच्चिदानंद सिंह, निदेशक परमानंद, प्रधानाध्यापिका शीतल सिंहा ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। दूसरी ओर लगभग 13 परीक्षार्थी असफल हो चुके हैं निदेशक ने असफल बच्चों को हिम्मत नहीं हारने और मन लगाकर आगे पढ़ाई जारी रखते हुए सफलता प्राप्त करने की सलाह दी।
मौके पर नवादा विवेकानंद स्कूल के मैनेजर दीपक कुमार तरुण, शिक्षक सीताराम कुमार, चुनु कुमार ,राजकुमार आदि ने स्कूल के बेहतर परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।
बता दें कि 24 मार्च से कोरोना को लेकर सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन लगाया गया था। जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षाएं बाधित हुई है। ऐसे में बच्चों को जो भी परिणाम मिला है। उसे बच्चे देर से लेकिन दुरुस्त परीक्षाफल बताया है।
फुलवरिया डैम क्षेत्र में विस्थापन का दर्द,गत वर्ष तीन की हुई थी मौत
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड अंतर्गत फुलवरिया डैम बांध और जलग्रहण क्षेत्र में बसे गांव तीन दशक से विस्थापन का दर्द झेल रहे हैं। बरसात में करीब आधा दर्जन गांवों की आबादी शहर, हाट-बाजार और चिकित्सा सेवा से कट जाता है। इस डैम में धनार्जय सहित कई नदी का पानी आता है। डैम के निर्माण के समय करीब 40 गांव थे जिसमें से 22 गांवों को अलग बसाया गया। शेष गांव डैप के जलग्रहण क्षेत्र में हर साल तबाही झेलने को विवश हैं।
डैम के एक तरफ जंगल तो दूसरी ओर नदियों का पानी भरा है।
फुलवरिया डैम दो तिहाई हिस्से में पहाड़ और एक तिहाई हिस्सा पानी से डूबा है। इलाके के ग्रामीण झारखंड के कोडरमा व गया जिले के गजहंडी के पहाड़ी रास्ते से नवादा जिले में आते हैं। इसके लिए करीब 40 से 50 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए तय करना पड़ता है। दूसरा विकल्प हाल के वर्षो से नाव बना। इसमें जोखिम ज्यादा है। उक्त गांवों के ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पेयजल, संचार, सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं का निदान नहीं निकाला जा सका।
फुलवरिया के झराखी बिसनपुर, परतौनिया, पिपरा, सुअरलेटी,पिछली,भानेखाप, कुंभियातरी गांव के लोगों को हर साल बर्बादी झेलना पड़ता है। बरसात के दिनों में बारिश की वजह डैम में पानी बढ़ने पर इन गांवों में पानी भर जाता है और इनका संपर्क मुख्यालय समेत अन्य हिस्सों से कट जाता है। इस डैम के बाद भी जंगल पहाड़ के किनारे अवस्थित ग्रामीणों का प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय से कोई संपर्क नहीं रह पाता है।
आवागमन के लिए नाव का ही मात्र सहारा है। लिहाजा ग्रामीणों को नाव के सहारे बाहर निकलना पड़ता है। पानी से घिरने के बाद हर साल दर्जनों घर, झोपड़ियां ध्वस्त हो जाती है और उनमें रखा सामान बाढ़ की भेंट चढ़ जाता है। परिणामस्वरूप बाढ़ पीड़ितों को सिर छिपाने, तन ढ़कने व परिवार का पेट पालने तक के लिए पूरे साल जद्दोजहद करना पड़ता है। 2019 में जिला प्रसाशन एवं आपदा के अधिकारी डैम में डूबे लोगों को बचाव के लिए आए थे।
सुअरलेटी के कैलाश भुइंया, न्यू सिगर के गोरे राजवंशी एवं एकंबा गांव के जमुना राजवंशी का शव फुलवरिया डैम के किनारे से बरामद की गई थी। घटना के वक्त ये लोग धान का पटवन कर रहे थे। इसी बीच भारी बारिश के कारण नदी में आए बाढ़ के साथ फुलवरिया जलाशय में समा गए थे। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण स्केलवे को 6 इंच खोला गया था। जिस से लगातार पानी निकासी होती रही थी। इस वर्ष फुलवरिया जलाशय में बाढ़ से बचाव के लिए सरकार व प्रशासन के द्वारा अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
डैम का निर्माण – 1984 में
डैम का क्षेत्रफल -170.20 वर्ग किलोमीटर
चौड़ाई – 251.3 मीटर
लंबाई – 1135 मीटर
जल भंडारण क्षेत्र – 5934 हेक्टेयर
कहते हैं अधिकारी:
सभी तरह के खतरे पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन अलर्ट है। अभी वाटर लेवल डैम का कंट्रोल में है। सीओ को जलस्तर और खैरियत रिपोर्ट के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है, चंद्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली।
प्राथमिकी दर्ज कराने को ले थाना का काट रही चक्कर, डी एसपी से किया फ़रियाद
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित बांधी पंचायत की बांधी गांव में करीब एक माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर मारपीट कर महिला को लहू लुहान कर दिया था। घटना के बाद घायल का इलाज पटना में किया गया जहां से वे ठीक होकर सिरदला थाना में आरोपितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दी थी।
पीड़ित महिला रेखा देवी ने बताया कि 24 जून को जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही शिव कुमार, श्रीचंद, राकेश कुमार, अवधेश यादव एवम् सरोज देवी के विरूद्ध आवेदन दी थी। काफी समय बीतने के बाद भी सिरदला थाना में एफ अाई आर दर्ज नहीं किया गया है। पीड़ित महिला ने बताया कि रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करवाने की गुहार लगाई है।
इधर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी पूर्व में नहीं दिया गया था और न ही जख्मी महिला ने उस समय आवेदन ही दी थी। ऐसे में एफ अाई आर दर्ज नहीं हो सकी है।
महुआ शराब निर्माण भट्ठियों को किया ध्वस्त
नवादा : लाॅकडाउन के बीच अकबरपुर पुलिस और एसएसबी के संयुक्त ऑपरेशन में अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोहसिग्ना गाँव में चल रही महुआ शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया है । मौक़े से पुलिस को देख कारोबारी फ़रार होने में सफल रहा है ।
अकबरपुर थाना में तैनात एसआइ अजय कुमार के नेतृत्व में की गई करवाई में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया । इसके साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
चुनाव को ले स्वीप कोर कमेटी की बैठक में दिया निर्देश
नवादा : मंगलवार को प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमिटि की बैठक आयोजित की गयी। बैठक मुख्य रूप से आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफल बनाने के लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा बृहत प्रचार-प्रसार करने से संबंधित थी।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020के मद्देनजर कोविड-19 से सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि मतदान कार्य हेतु सभी कर्मियों को कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क पहनना, सेनिटाइजर का उपयोग करना अति आवश्यक है।
जिला स्तर पर स्वीपकोर कमिटि के सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने कार्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। स्वीप कोर कमिटि का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर कोई मतदाता न छूटे, श्लोगन को चरितार्थ करना, शत प्रतिशत मतदाता द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना, पीडब्लूडीएस मतदाता पंजीकरण एवं उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्वीप प्लान का कार्य मतदाता सूची में पंजीकरण बढ़ाकर मतदान प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाना, नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष का पंजीकरण करना, प्रजातंत्र एवं चुनाव प्रक्रिया पर सतत् प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार करना, निर्वाचक नामावली में दृष्टिगत जेंडर गैप कम करना तथा वंचित वर्गां का पंजीकरण कराना, दिव्यांग एवं बृद्ध मतदाताओं का शत प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, जीविका समूह, स्वास्थ्य विभाग, आई0सी0डी0एस0, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, आपूर्ति विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जीविका समूह, पीडीएस दुकानदार, विकास मित्र, टोला सेवक, कृषि समन्वयक, आशा,एएनएम, शिक्षा विभाग के पोषक क्षेत्र आदि के द्वारा प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, मशाल जुलूष, साइकिल रैली, रंगोली, मैराथन दौड़, मेंहदी प्रतियोगिता, ओपीडी पूर्जा पर मोहर, गैस वितरण पर स्टीकर एवं मुहर,होर्डिंग/फ्लैक्स के माध्यम से पम्पलेट, पेंटिंग आदि का आयोजन कर स्वीप गतिविधियों को बृहत रूप से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। प्रचार-प्रसार के क्रममें कोविड-19 से सुरक्षा नियमों का अक्षरषः पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अपर समहर्त्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा बीरेन्द्र प्रसाद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, शिक्षा जमाल मुस्तफा, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा, जीविका के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
मठ की जमीन पर लगाया लाल झंडा, ‘स्वामी जी’ को मिली जान से मारने की धमकी
नवादा : जिले के नरहट स्थित सीताराम मठ के 100 एकड़ जमीन पर असमाजिक तत्वों ने लाल झंडा लगा दिया गया है। इसके साथ ही स्वामी रंगनाथाचार्य को जान मारने की धमकी भी दी गई है। इस मामले में स्वामी जी ने 28 नामजद और अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
रंगनाथाचार्य ने एक साजिश के तहत एससी/एसटी धारा का झूठा एफआईआर दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
सैकड़ों एकड़ पर लाल झंडा
नरहट स्थित सीताराम मठ है, जिसके अधिन करीब 400 बिगहा जमीन है। इसके आय से कई कल्याणकारी कार्य किये जाते हैं। इसका मूल स्वामित्व रंगनाथाचार्य जी हैं। कई असमाजिक तत्व मठ के जमीन को अवैध पूर्वक कब्जा करने में लगे हुए हैं। कई लोगों ने बिना अनुमति अवैध कब्जा कर घर बना लिया हैं। जब इसका विरोध ग्रामीणों और स्वामी जी ने किया तो, असमाजिक तत्वों ने मठ के जमीन पर लाल झंडा गाड़ दिया। इसके साथ ही जमीन पर किसी तरह के कृषि कार्य करने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है।
लगाई एसपी से सुरक्षा की गुहार
स्वामी रंगनाथाचार्य ने एसपी को पत्र लिखकर गुहार की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मठ के जमीन पर असमाजिक तत्व कब्जा करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग प्रतिबंधित संगठनों के संपर्क में हैं। स्वामी जी पूर्व में लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताते हुए हत्या होने की बात जताई। स्वामी रंगनाथाचार्य ने बताया कि नरहट शक्तिपीठ के अधीन कई शाखाएं अरवल, गया जिले में है। इसके साथ ही उनका लगातार भ्रमण कार्य होता रहता है।
28 नामजद और अन्य अज्ञात पर एफआईआर:
बीते 12 जुलाई को मठ के जमीन पर असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध जमीन कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा था। इसका विरोध करने पर 100 से अधिक लोगों ने स्वामी रंगनाथाचार्य को घेरकर हमला कर दिया।
स्वामी रंगनाथाचार्य ने 28 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ नरहट थाने में लिखित शिकायत एफआईआर दर्ज कराया है। इसमें मनौअर हुसैन, राजवंशी, बाबूलाल राजवंशी, राजकुमार राजवंशी, धनराज राजवंशी, दीपक राजवंशी, शौरव राजवंशी, नंदू राजवंशी की पत्नी वार्ड सदस्य, जुबेर राजवंशी, पवन राजवंशी, रौशन राजवंशी, गणेश सिंह, सचिन कुमार, पोपल सिंह, विजय कुमार, नवीन कुमार, वीपिन कुमार, रितिक कुमार, मनौअर हुसैन की बेटी, धनराज राजवंशी की पत्नी ,राजकुमार राजवंशी की पत्नी, ज़ुबैर राजवंशी की पत्नी, गणेश सिंह की पत्नी, पोपल सिंह की पत्नी, राजेश सिंह आदि को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।