एक दशक से जाम की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने उठाया ये कदम
डोरीगंज : छपरा-पटना एनएच 19 जाम की समस्या झेल रहे दर्जनो पंचायतो के लोगो ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की घोषणा की है, लोगों ने अपनी चट्टानी एकता का प्रदर्शन करते हुए गोलबंद हुए लोगो ने सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियो के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है।
सोमवार को ग्रामीणो ने छपरा शहर के नगरपालिका चौक से लेकर डोरीगंज व मुसेपुर पंचायतो के बीच विभिन्न गांवो के मुख्य द्वार पर चुनाव प्रचार के लिए गाँवो में नेताओ के प्रवेश पर रोक लगाए जाने की चेतावनी और स्लोगन लिखे बैनर-पोस्टर लगा दिए है, जिसमें जनप्रतिनिधियो के विरुद्ध जमकर अपने आक्रोश का इजहार किया।
इस दौरान ग्रामीणो ने नगरपालिका चौक गोलंबर पर टांगे नेताओ के होल्डिंग व बैनरो के बीच ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ मेरे पास चुनाव मे वोट माँगने मत आना, बंद करवा दिया मेरा छपरा पटना आना-जाना पहले जाम तोड़वाना, रोड बनवाना, तब गाँव मे वोट माँगने आना आदि चेतावनी और स्लोगन लिखे नारो के साथ जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाया है।
ग्रामीणो ने शहर के मौना चौक नेवाजी टोला व भिखारी चौक समेत बड़ा तेलपा, रौजा, घेघटा मेला, शेरपुर गेट, विष्णुपुरा, खलपुरा, अवधपुरा, महाराजगंज, डोरीगंज, चिरान्द, सिगही तथा मुसेपुर समेत विभिन्न गांवो के मुख्य द्वार पर सैकड़ो बैनर पोस्टर लगा इस मुहिम की शुरूआत की।
इस अभियान मे सक्रिय एन एच 19 संघर्ष समिति के सदस्यो ने बताया कि पिछले तीन वर्षो से इस जाम को लेकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल के बाद डीएम से लेकर पीएम तक गुहार लगा थक चूकने के बाद बाध्य होकर हमलोगो ने इस बार विधानसभा चुनाव मे नेताओ के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए सामूहिक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है सदस्यो के मुताबिक इस समस्या के समाधान से पहले वे अब नेताओ के किसी तरह के झाँसे मे नही आने वाले है, तो वही इसे लेकर नेताओ की चुनावी तैयारियो के बीच वोट बहिष्कार के ग्रामीणो के इस मुद्दे को लेकर, हर तरफ चर्चाओ का बाजार भी अब गर्म हो उठा है।