Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

14 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

साक्षी प्रिया व जयन्तिका प्रतीक बनी बेटियों की रोल मॉडल

  • सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर बढ़ाया मान

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत नरकटियागंज स्थित हैदराबाद सत्याग्रह दयानन्द एंग्लो वैदिक विद्यालय (एचएस डीएवी) स्कूल जो पटना प्रक्षेत्र अन्तर्गत आता है, उसके 12 वीं परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। प्रधानाध्यापक (प्राचार्य) संजय कुमार अम्बष्ठ ने बताया कि दो विद्यार्थियों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त कर माता पिता के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

पहले स्थान पर स्व रामकृष्ण प्रसाद की पौत्री व जदयू नेता मुरली मनोहर गुप्ता की पुत्री साक्षी प्रिया, जिन्होंने 96.4%अंक, दूसरे स्थान पर स्व सीता शरण की पौत्री व उर्वरक व्यवसायी अवधेश शरण की पुत्री जयन्तिका प्रतीक जिन्होंने 94.2 % अंक, तीसरे स्थान पर हर्षित कुमार हैं । जिन्होंने 84.2% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

साक्षी प्रिया व जयन्तिका प्रतीक के पिता क्रमशः मुरली मनोहर गुप्ता व अवधेश शरण ने बताया कि वाकई बेटियाँ गौरवशाली हैं और उन्होंने न केवल माता-पिता बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह कि साक्षी प्रिया ने कहीं कोई कोचिंग नहीं किया व 96.4% अंक प्राप्त कर मिसाल कायम किया है। उन्होंने कहा है कि स्वाध्याय व लगन से नियमित अध्ययन ही सफलता का मूलमंत्र है।

अवधेश कुमार शर्मा

नरकटियागंज में ‘जन अभियान मास्क’ के तहत पदाधिकारियों की रही सक्रियता

  • नरकटियागंज के पदाधिकारी, कर्मी व पत्रकार भी भयाक्रांत

चंपारण : बेतिया, नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार की देर शाम तक प्रखण्ड, अंचल और शिकारपुर पुलिस प्रशासन ने मास्क पहनो अभियान चलाया। इस दौरान साईकिल, मोटर साईकिल, ऑटो रिक्शा, कार, ट्रैक्टर, पिकअप, लगजरियस वाहन के जाँच के दौरान दण्ड वसूल किये गए। जिसमें नरकटियागंज अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार दत्त, कार्यपालक दण्डाधिकारी रीता कुमारी, बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी, नगर प्रबंधक विनय रंजन व थानाध्यक्ष शिकारपुर कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ दो पत्रकार शामिल रहे।

इस दौरान बीडीओ ने कई लोगों को ₹50/- को दण्ड प्राप्ति रसीद दिया। दूसरे दिन नरकटियागंज अनुमण्डलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवकुमार के हवाले से ख़बर मिली कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अन्य कर्मचारी कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमित हैं। ऐसे में बीडीओ के साथ शनिवार को रहने वाली टीम जिसमें, पदाधिकारी, पत्रकार व कर्मी के साथ जिन लोगों को पेनाल्टी रिसीट दिया, सबकी सैंपल कॉलेक्ट कर जाँच में भेजी जानी चाहिए। शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता का कहना है कि सभी स्वयं सोसल डिस्टेन्स बनाकर रहें और मास्क निश्चित रूप से पहने।

निर्धारित समयावधि में दूकान संचालित करें। साढ़े पाँच बजे तक बाजार की दूकाने स्वतः बन्द कर लिया करें। पुलिस के आने और डंडे की प्रतीक्षा नही करे। कोरोना वायरस जानलेवा है, इससे बचे और परिवार को बचाएं। नगर परिषद ने प्रशासन के सहयोग से रविवार की शाम प्रविप के आवास को सेनेटाइज कराया। फिलहाल नरकटियागंज स्थित शिकारपुर पुलिस, नगर व प्रखण्ड प्रशासन भयाक्रांत हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

  • गोविंदगंज विधायक एवं एसडीओ ने गंडक नदी के जलसस्तर का लिया जायजा

चंपारण : अरेराज, गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण सोमवार को विधायक राजू तिवारी व एसडीएम धिरेन्द्र मिश्र ने पदाधिकारियों के साथ किया। विधायक ने चंपारण तटबंध का निरीक्षण नगदाहां, सिकटिया, लोकनाथपुर, सरेया, पीपरा, जितवारपुर, मननपुर, नवादा व ईजरा में किया। इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी बाढ़ प्रभावित गांव है वैसे गांव सहित प्रभावित परिवारों की सूची तैयार करें और वैसे परिवार का तत्काल मदद भी हो।

विधायक ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के ठहराव स्थल पर रोशनी, नाव की व्यवस्था व मेडिकल टीम की तैनाती अविलंब करें है साथ ही अस्पताल में बाढ़ के समय में सांप काटने की सुई भी पर्याप्त मात्रा में रखनी आवश्यक है। जिससे सांप काटने की स्थिति मे लोगो को परेशानी नही हो। अरेराज एसडीएम धिरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों का रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है वैसे गांव के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है मौके पर बीडीओ मनोरंजन पान्डेय,सीओ वकील सिंह, नगदाहां पंचायत के पूर्व मुखिया कमेंद्र मणि त्रिपाठी,जिलापार्षद शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मिश्र,पूर्व मुखिया दुलार पान्डेय,शशि भूषण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्वर्ण गरीबों एवं अति पिछड़ों के चौमुखी विकास की सोच केवल राजद में : सुरेश सहनी

चंपारण : मोतिहारी, राजद मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी मोतिहारी विधानसभा सुरेश सहनी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अति पिछड़ा,दलित,पिछड़ा अकलियत एवं स्वर्ण गरीबों के बीच जा कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ जोड़ने का मुहिम चला रहा हूं। श्री सहनी ने कहा स्पष्ट रूप से कहा कि पिछड़ों दलितों अकलियती स्वर्ण गरीबों एवं अति पिछड़ों का चौमुखी विकास के सोच का दल कोई है तो वह राष्ट्रीय जनता दल ही है।

राजद नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल इन वर्गो को समाजिक आर्थिक राजनैतिक हिस्सेदारी मिले इस के लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का कार्य किया और करता रहेगा है।श्री सहनी ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता एवं बिहार के भविष्य तेजस्वी यादव जी भी इसी युवा सोच के नेतृत्व कर्ता है ये कृत संकल्पित हैं कि पिछड़ों अति पिछड़ों दलितों अकलियतों एवं स्वर्ण गरीबों को समाजिक राजनैतिक में इन वर्गों को जिस प्रकार से समाजिक न्याय लालू-राबड़ी शासन काल में मिला उसी तरह आर्थिक न्याय भी इन वंचित वर्गों को मिले।

श्री सहनी ने कहा कि इसी आह्वान पर आज बिहार के हर वर्ग एवं धर्म के लोग राजद के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं। श्री सहनी के साथ में राजद नेता जीतेन्द्र प्रसाद, लालबाबु यादव,मिथुन कुशवाहा, कृष्णा दास,मनोज कुशवाहा उपस्थित रहे।

भालू ने अपने बच्चों संग किया हमला, एक जख्मी

  • ग्रामीणों के शोर मचाने पर बच्चों के साथ भागी मादा भालू

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला अन्तर्गत वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के जंगल से सटे मनचंगवा पंचायत के गोबर्धना गांव में आज भालू के हमले में 45 वर्षीय भदईनाथ नामक एक व्यक्ति जख्मी हो गया । भदईनाथ ने बताया कि वह सुबह अपने खेत में गया, वहां पहले से मौजूद भालू ने हमला कर दिया। भदईनाथ के चिल्लाने पर ग्रामीणों के पहुँचने व शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया।

ग्रामीणों ने जख्मी के हवाले से हमे बताया कि भालू के साथ उसके बच्चे है । परिजनों ने घायल व्यक्ति को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहाँ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डी.एस.आर्या ने उपचार किया। डा. आर्या ने बताया कि भालू से घायल व्यक्ति के गर्दन , जाँघ एवं पैर में कई जगह गहरा जख्म है। जख्मी व्यक्ति का उपचार कर घर भेज दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जंगल से निकलकर वन्यजीव निकटवर्ती ग्रामीण व उनके पालतू पशुओं पर हमला करते रहते हैं। जिससे लोगों में भय व्याप्त है वे दहशत में जीने को विवश हैं।

अवधेश कुमार शर्मा

योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन हो, डिजिटल इंडिया का लाभ गांवों को भी मिले : सांसद

  • पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हुई

चंपारण : मोतिहारी, राधाकृष्णन भवन में मेतिहारी सांसद राधामोहन सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हुई। बैठक में दिशा (जिला विकास एवं समन्वय समिति) के पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद श्री सिंह ने कहा कि योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन, हैल्थ एवं वैलनेस केंद्र में पीएचसी के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित करने, डिजिटल इंडिया का लाभ गांवों को भी मिले। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने, बाढ़ की स्थिति में फसल क्षति आकलन हेतु प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में दिए गए निर्देशों के सुनिश्चित अनुपालन का निर्देश दिया। बैठक में कला,संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने भी योजनाओ के सुचारू क्रियान्वयन के संदर्भ में अपने विचार से अवगत कराया। मौके पर जिलाधिकारी एसके अशोक, डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी, कल्याणपुर विधायक सुगौली, चिरैया, रक्सौल, विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी