Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

14 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

जख्मी आईटीबीपी जवान की इलाज के दौरान मौत

आरा : भोजपुर जिले के कमरियाव गांव निवासी व आईटीबीपी के जवान 34 वर्षीय मुन्ना कुमार सिंह की सोमवार की शाम पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृत जवान का शव आईटीबीपी की गाड़ी से आईटीबीपी जवानों द्वारा मंगलवार को कमरियांव लाया गया जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी तथा ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही। अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े वहीं मृतक जवान की पत्नी सुमन देवी, पिता धीरज सिंह, माता कबूतरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. महिलाओं की चित्कार से गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया. मृतक जवान का शव गांव लाने पर पटना से साथ आये आईटीबीपी के जवानों ने मृतक जवान को सलामी दी।

जानकारी के अनुसार आईटीबीपी जवान वर्ष 2014 में आईटीबीपी में भर्ती हुआ था जिसकी फिलहाल श्रीनगर में पोस्टिंग थी। कमरियांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त जवान विगत लगभग एक माह पूर्व छुट्टी पर घर आया हुआ था। गत् 6 जुलाई की शाम को बाईक पर सवार होकर बिहिया से कमरियांव लौटने के दौरान कमरियांव गांव के समीप हीं बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जख्मी जवान को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया। बाद में अच्छे इलाज के लिए आरा से पटना रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान जवान की सोमवार की शाम को मौत हो गयी. मृतक आईटीबीपी जवान की दो पुत्री 7 वर्षीय रौशनी कुमार व 5 वर्षीय रागिनी कुमारी के अलावा महज 10 माह का एक पुत्र ऋतिक राज है जिनके सिर से इस छोटी उम्र मे हीं पिता का साया उठ गया है. मृतक जवान का अंतिम संस्कार मंगलवार को बक्सर में किया गया. 10 माह के मासूम लडके ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।

सोने की चेन के लिए की विवाहिता की हत्या

आरा : भोजपुर में फिर एक विवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गयी। रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी। विवाहिता की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसके मायके वाले ससुराल के लोगों को सोने की चेन नहीं दे सके थे। दहेज हत्या की यह घटना सहार थाना क्षेत्र की नाढ़ी गांव में मंगलवार की सुबह की है। मृत विवाहिता नाढ़ी गांव निवासी मनु यादव की 20 वर्षीया पत्नी ललिता देवी है। उसकी पिछले साल ही शादी हुई थी। इसकी सूचना से गांव व आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहीं घटना के बाद से उसके ससुराल वाले घर बंद कर भाग गये हैं। बताया जाता है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के बघुअई गांव निवासी दूधनाथ सिंह ने अपनी बेटी ललीता की शादी नाढ़ी गांव निवासी नंदजी यादव के पुत्र मनु यादव से 11 जून 2019 को से की थी। इसे लेकर मृतका के पिता द्वारा सहार थाना में सास, ससुर ,पति, देवर एवं भैंसुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

शादी के छह माह बाद से ससुराल वाले सोने की चेन की मांग करने लगे । इसको लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित भी किया जाने लगा। इस बात की शिकायत उसने मायके में की थी। इस बीच ससुराल वालों ने उसकी रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। इसकी सूचना उसी गांव में ब्याही गई मृतका की बहन ने मोबाइल पर दी।

बताया जाता है कि मृतका दो भाई व तीन बहनें चौथे स्थान पर थी। मृतका के परिवार में मां सियामुनी देवी, दो भाई राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, बहन राधिका देवी एवं मंजू देवी हैं।घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है। वही घटना के बाद मृतका की मां सियामुनी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

घास काटने गए अधेड़ की करंट लगने से मौत

आरा : भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव में मंगलवार की सुबह विद्युत करंट से एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद लोगो में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर भाकपा माले ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया था।

बाद में गड़हनी बीडीओ व बिजली विभाग के सहायक अभियंता के आश्वासन पर मामल शांत हुआ। तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक काउप गांव निवासी स्व. शिवबास राम का 50 वर्षीय पुत्र सुशील पासवान है।

बताया जाता है कि आज सुबह वह अपने खेत में घास काट रहे थे। जहां बिजली का पोल था। जिसमें अर्थिंग का तार लटक रहा था। घास काटने के दरमियान उनका हाथ अर्थिंग के तार से स्पर्श कर गया। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिवार में पत्नी सरस्वती देवी व दो पुत्र आदि प्रकाश एवं देव कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

आग से झुलसी महिला की मौत

आरा : भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में आग से झुलसी महिला की मौत हो गई। सोमवार की रात इलाज के दौरान उसने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मृतका सिकरिया गांव निवासी नागेंद्र चौबे की 46 वर्षीया पत्नी विभा देवी है।

बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर वह अपने घर में गैस चूल्हा पर चाय बना रही थी। उसी दौरान वह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए गांव के ही एक निजी क्लीनिक में ले गए थे।लेकिन हालत में कोई सुधार नही होने के कारण उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया पर वहां से गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया था।

मास्क नहीं पहनने वाले 49 दुकानदारों व 30 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

आरा : भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को ले निर्धारित मानदंडों के तहत मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने वालों की पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जमकर क्लास लगाई।

इस दौरान 49 दुकानों एवं 30 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई के तहत 3900 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई। जबकि सदर प्रखंड आरा में एक दुकान को सील करने की भी अनुशंसा की गई है। मंगलवार को सदर प्रखंड आरा में छह दुकानदारों तथा 30 वाहन चालकों से 1800 रुपये तथा जगदीशपुर में 42 दुकानदारों से 2100 रुपये जुर्माने की राशि वसूल की गई।

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को ले निर्धारित मानदंडों का पालन नहीं करने वालों से अबतक 2.76 लाख रुपया जुर्माना वसूल किया जा चुका है। इस कार्रवाई से दुकानदारों से लेकर वाहन चालकों के बीच दिनभर हड़कंप मचा रहा।

राजीव एन अग्रवाल