टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का लक्षमण इलेवन बना विजेता
मधुबनी : जयनगर प्रखंड के जयनगर बस्ती पंचायत के जयनगर गाँव में माँ अम्बे क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें फाइनल मैच लक्षमण यादव की लक्षमण इलेवन और शंकर मेहता की बासोपट्टी इलेवन के बीच हुई जिसमें लक्षमण इलेवन विजयी रहा।
इस मैच का उद्घाटन जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, बबलू गुप्ता(पूर्व सैनिक सह समाजसेवी), जयनगर बस्ती के मुखिया पति अनिल सिंह, जयनगर बस्ती के पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, जयनगर बस्ती के पूर्व मुखिया दिलीप झा समाजसेवी पावस वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया।
शंकर मेहता की बासोपट्टी इलेवन की टीम ने टॉस जीत बल्लेवाजी चुनी। जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने बॉल फेंकी ओर बैटिंग करके मैच का विधिवत शुरू किया। वहीं, टॉस होने के बाद ओर मैच शुरू होने से पहले कमिटी के अध्यक्ष और सचिव ने आगत सभी चारों अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, माला और दोपट्टा पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
माँ अम्बे क्रिकेट क्लब (जयनगर) के द्वारा आज फाइनल मैच बासोपट्टी इलेवन बनाम लक्षमण इलेवन (जयनगर) की टीमों के बीच खेला गया। शंकर मेहता की बासोपट्टी इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 186 रन पर ऑलआउट हो गयी।
इसके जवाब में लक्षमण यादव की लक्षमण इलेवन टीम 17.3 ओवरों में 191 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस मैन ऑफ द मैच शुभाशीष झा रहे, वहीं मैन ऑफ द सीरीज चन्द्रविजय कुमार बने।
इस मेच के समाप्ति उपरांत बासोपट्टी टीम के कप्तान ने क्रिकेट से सन्यास भी ले लिया। हालांकि ये ऐलान करते वक़्त सभी लोग सरप्राइज्ड ओर भावुक भी हो गए। खुद शंकर मेहता ने कहा कि अब मेरा बल्ला खामोश हो जाएगा आज से। इस बात से सभी के आंख नम हो गयी। इस मौके पर इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक ओर स्थानीय लोग पहुंचे थे।
गणित क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के नगर पंचायत भवन के सभागार में एडुकेशन पॉइंट, जयनगर के द्वारा मैथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में वर्ग-06 से 10 तक के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें कुल 410 छात्र एवं छात्राएं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह एवं जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर जयनगर के प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को उनके जीवन में आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए एक प्लेटफार्म देना है। जिससे बच्चों में ऐसी आत्मविश्वास की भावना पैदा होती है, कि हम भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी विजय पताका फहरा सकते हैं।
वहीं, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं, ओर इस तरह की प्रतियोगिताओं से उनमें आगे बढ़ने की ललक बढ़ेगी एवं हमेशा बेहतर करने के प्रयास करते रहेंगें।
इस अवसर पर शिक्षक एडुकेशन पॉइंट के निर्देशक मंजीत श्रीवास्तव, ए०के० श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, आर०पी० सिंह, सुरेश गुप्ता, सुनील सिंह, अखिलेश सिंह, लक्ष्मण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। वहीं जीते हुए प्रतिभागी को नगद पांच हजार रुपये का चेक एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
सड़क दुर्घटना में महिला ज़ख्मी
मधुबनी : जयनगर एनएच-527 बीडीबी कॉलेज के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर से एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी। जख्मी महिला के सिर में लगी गम्भीर चोट लगी हुई है।
महिला टेम्पू से अपने घर मेघबाड़ी जयनगर से जा रही थी। टेम्पू में पाँच लोग सवार थे। टेम्पू से सभी लोग घर जाने के लिए सड़क के किनारे खड़े थे, उसी क्रम में दुल्लीपट्टी से आ रही चार पहिया अज्ञात वाहन ने उक्त महिला को ठोकर मार दी। ठोकर लगने से महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक ठोकर मारने वाला चार पहिया वाहन ठोकर मार कर भागने में सफल रहा।
उसके बाद जख्मी महिला को वहाँ मौजूद लोग टेम्पू से ईलाज हेतू जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जख्मी महिला को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बिगड़ती हालत के मद्देनजर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। प्राप्त सूचनानुसार जख्मी महिला जयनगर थाना क्षेत्र के मेघबाड़ी निवासी ललित यादव की पत्नी अनिता देवी बताया गया है।
जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर विजय कुमार ने बताया कि महिला जब यहाँ आयी है, तो हालत काफी खराब है, सर में काफी गंभीर चोटें आई हुई हैं। जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफेर कर दिया गया है।
मिड-डे मील रसोइया संघ ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना
मधुबनी : बिहार राज्य विद्यालय मिड-डे मील रसोइया संघ के बैनर तले जयनगर प्रखंड इकाई ने जयनगर बीआरपी केंद्र बाहर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी ने किया वहीं मंच संचालन जिला संयोजक भगति गोहीवार ने किया।
इस मौके पर जानकारी देते हुए जयनगर प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी ने बताया कि सरकार को ओहले भी हमने पत्राचार के माध्यम से बताया था कि हमारी कुछ जरूरी ओर बुनियादी मांगें है, जिनको ध्यान देकर पूरा करने की जरुरत है। पर सरकार के इस उपेक्षा के कारण हमारी इस्तिथि बद से बदतर होती जा रही है। इसलिए हमलोगों ने आज से अनिश्चितकालीन धरना देने पर विवश होकर बैठ गए हैं। अगर हमारी मांगें अब भी नही मांगी गयी तो सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का कार्य करेंगें।
वहीं, जिला संयोजक भगति गोहीवार ने बताया कि पहले प्रखंड फिर जिला मुख्यालय उसके बाद राज्य में भी धरना-प्रदर्शन का कार्य हम करेंगें। अगर तब भी सरकार हमारी मांगों को नही मानेगी तो हम सदन का ओर सरकार को घेरने का कार्य करेंगें।
समय पर वेतन, मानदेय बढ़ने, वेतन का सही समय पर भुगतान, पक्की नौकरी, एनजीओ से मुक्ति और रसोइयों की पेंशन की मांग को ले धरना शुरू किया गया है।
इस मौके पर जिला संयोजक भगति गोहीवार, प्रखंड अध्यक्ष सीता देवी, भोगेन्द्र यादव, शत्रुघ्न मंडल, राजकुमार राम, लीला देवी, फूलो देवी, सोहगिया देवी, मंजू देवी, रंजू देवी, प्रमीला देवी, सुनीता देवी एवं अन्य सैकड़ों की संख्या में रसोइये मौजूद थे।
सुमित राउत